आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इंसानी बालों के बने विग (Human Hair Wig) थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये निश्चित रूप अपनी इस कीमत के हकदार होते भी हैं। क्योंकि ये असली बालों से बने होते हैं, इसलिए ये स्ट्रेट करने, कर्ल करने और डाइ करने के मामले में सिंथेटिक फाइबर्स से बने विग के मुक़ाबले ज्यादा अच्छे होते हैं। ठीक सिंथेटिक विग की तरह ही, इन्हें भी रेगुलरी धोने की जरूरत होती है। क्योंकि ये इतने नाजुक होते हैं, इसलिए आपको इनके साथ में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विग को धोना (Washing the Wig)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विग को उसके सिरों से शुरू करते हुए ब्रश या कंघी करें: पहले धीरे से विग के सिरों को कंघी करें। जब उसमें मौजूद सारी उलझन या गठानें सुलझ जाएँ, फिर उनकी जड़ों से सिरों तक, तब तक कंघी करें, जब तक आप अपने ब्रश या कंघी को उनमें बिना फंसे नहीं चला पाते। स्ट्रेट या वेवी विग (wavy wigs) के लिए, वायर विग ब्रश और कर्ली विग (नेचुरल /अफ्रीकी-बनावट सहित) के लिए, चौड़े दांतों वाली कंघी या अपनी उँगलियों को यूज करें। [१]
  2. सिंक को ठंडे पानी से भरें, फिर उसमें शैंपू को 1 से 2 बार पंप करके मिलाएँ: अच्छी क्वालिटी के शैम्पू को यूज करें, जो आपके द्वारा धोए जाने वाले बालों के टाइप के लिए उचित हो। उदाहरण के लिए, यदि आप कर्ली विग को धो रहे हैं, तो कर्ली बालों के लिए बने हुए शैम्पू को यूज करें। यदि आप जानते हैं कि विग को डाई किया गया है, तो इसके बजाय कलर सेफ़ शैम्पू को ट्राय करें।
    • आप शैंपू को सीधे विग फाइबर पर नहीं लगाएंगे: इसके बजाय, आप विग को धोने के लिए, साबुन के पानी को यूज करेंगे।
    • ऐसे टू-इन-वन शैम्पू को यूज न करें, जिसमें कंडीशनर होता है। आप अपने विग पर कंडीशनर का उपयोग कर "सकते" हैं, लेकिन आपको इसे जड़ों के बहुत पास नहीं लगाना चाहिए। [२]
  3. विग की अंदर की साइड को बाहर करें और उसे पानी में रखें: अपनी उँगलियों को यूज करके विग कैप को उल्टा करें और विग फाइबर को ढीला लटकता हुआ छोड़ दें। विग को पानी में रखें और फ़ाइबर्स को नीचे दबाकर उन्हें अच्छे से डुबोएँ। शैम्पू को पूरे स्ट्रेंड्स में बांटने में मदद करने के लिए विग को धीरे से घुमाएँ। [३]
    • विग को अंदर की साइड को बाहर मोड़ने से शैंपू को विग कैप तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जहां पर अधिकांश गंदगी, पसीना और तेल इकट्ठा होते हैं।
  4. सुनिश्चित करें कि, विग पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इस दौरान विग को घुमाने या हिलाने की कोशिश न करें। बहुत जोर लगाने, निचोड़ने, और घुमाने की वजह से उसके रेशे उलझ जाएंगे। [४]
  5. विग को ठंडे पानी से तब तक धोएँ, जब तक पूरा शैंपू चला न जाए: आप विग को ठंडे, ताजे पानी से भरी हुई बाल्टी में या सिंक में या शॉवर से धो सकते हैं। विग कितना मोटा है, इसके आधार पर, आपको इसे दो बार धोना पड़ सकता है। [५]
  6. बालों पर थोड़ा सा कंडीशनर लगाएं, फिर इसे धीरे से उँगलियों से कंघी करें। यदि आपके पास एक लेस फ्रंट विग या एक वेंटिलेटेड विग है तो, विग कैप को अवॉइड करने का ध्यान रखें। स्ट्रेंड्स, लेस पर बंधे हुए होते हैं। यदि आप उन पर कंडीशनर लगाते हैं, तो गाँठे खुल जाएंगी और स्ट्रेंड्स बाहर गिर जाएंगे। [६] एक रेगुलर, वेफ़्टेड विग (wefted wig) के साथ यह समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसके बजाय फ़ाइबर्स को इसमें सिल दिया जाता है।
    • अच्छी क्वालिटी के कंडीशनर को यूज करें।
    • यदि आप पसंद करते हैं, तो इसके बजाय आप एक लीव-इन कंडीशनर का यूज भी कर सकते हैं।
  7. कंडीशनर को ठंडे पानी से धोने के पहले, 2 मिनिट इंतजार करें: कुछ मिनट के लिए विग पर कंडीशनर छोड़ने से नरीशिंग ऑयल बालों में अंदर तक जाएंगे और इन्हें हाइड्रेट कर सकेंगे - बिल्कुल आपके सिर से निकले हुए बालों की तरह। एक बार जब 2 मिनिट हो जाते हैं, तो विग को फिर से ठंडे पानी से तब तक धोएँ जब तक उसमें से साफ पानी न बहने लगे। [७]
    • यदि आप लीव-इन कंडीशनर को यूज कर रहे हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विग को सुखाना (Drying the Wig)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विग के सीधे साइड को बाहर मोड़ें और धीरे से पानी को बाहर निचोड़ें: विग को सिंक के ऊपर पकड़ें और फ़ाइबर्स को अपनी मुट्ठी के अंदर दबाकर, धीरे से निचोड़ें। हालांकि, फाइबर को न छेड़ें और न ही मोड़ें, क्योंकि इससे वे उलझ सकते हैं या टूट सकते हैं। [८]
    • जब विग गीला हो तो, उसे ब्रश न करें। ऐसा करने से फाइबर्स को नुकसान पहुंच सकता है और बाल फ्रिजी हो जाएंगे।
  2. एक्स्ट्रा पानी को निकालने के लिए, विग को एक टॉवल में लपेटें: विग को नीचे, एक साफ टॉवल के ऊपर उसके छोर पर रखें। टॉवल के जिस छोर पर विग को रखा है, वहाँ से शुरू करते हुए टॉवल को एक टाइट बंडल में रोल करें। टॉवल पर नीचे की तरफ दबाएँ, फिर धीरे से उसे खोलें और विग को निकालें। [९]
    • यदि विग की लंबाई ज्यादा है, तो सुनिश्चित करें कि, उसकी स्ट्रेंड्स स्मूद हैं और वो कहीं पर भी एक-दूसरे में उलझी नहीं हैं।
  3. विग पर कुछ कंडीशनिंग स्प्रे डालें, ताकि बाद में विग की स्टाइलिंग को आसान बनाने में मदद मिल सके; बॉटल को विग से 10 से 12 inches (25 से 30 cm) दूरी पर ही रखना सुनिश्चित करें। [१०] यदि विग कर्ली है, तो इसके बजाय कुछ स्टाइल मूस लगाने के बारे में सोचें। [११]
  4. विग को एक विग स्टेंड पर सीधी धूप से दूर, हवा में सूखने दें: जब विग गीला है, तो उसे ब्रश न करें, क्योंकि इससे फ़ाइबर्स को नुकसान पहुँच सकता है। [१२] यदि आपका विग कर्ली है, तो अपनी उंगलियों को यूज करके इसे हर बार "स्क्रंच" करें। [१३]
    • जब आप अपना हांथ बालों के सिरों के नीचे रखते हैं, उसे ऊपर उठाते हैं, फिर अपनी उँगलियों को अंदर की तरफ कर्ल करते हैं, तो इसे स्क्रंचिंग कहा जाता है। यह कर्ल के गुच्छे बनने और शेप लेने का कारण बनता है।
    • यदि आप एक स्टायरोफोम विग हैड (Styrofoam wig head) को यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह एक मजबूत विग स्टैंड पर लगाया गया है। यदि जरूरी हो, तो पिन लगाकर, विग को विग हैड पर सिक्योर करें।
  5. यदि आप जल्दी में हैं, तो विग को अपने सिर पर ब्लो ड्राय करें: सबसे पहले विग कैप को सुखाने के लिए, हेयर ड्रायर को यूज करें। एक बार जब कैप सूख जाती है, तो विग को अपने सिर पर रखें और उसे बॉबी पिन लगाकर सुरक्षित करें। विग को अपने सिर पर रहते हुए ब्लो ड्राय को खत्म करें। लो हीट सेटिंग को यूज करना सुनिश्चित करें, ताकि फ़ाइबर्स को कोई नुकसान न पहुंचे। [१४]
    • सुनिश्चित करें कि, विग लगाने से पहले आप अपने असली बालों को पिन अप करें और इन्हें विग कैप से कवर कर लें।
  6. यदि आप अधिक वॉल्यूम चाहते हैं, तो विग को उल्टा करके सूखने दें: विग के ऊपर की साइड को नीचे करें, फिर पैंट हैंगर से विग कैप के नैप वाले हिस्से को क्लिप करें। ऐसा करने के लिए, आपको पैंट हैंगर पर पिन को पास-पास लाना होगा। विग को कुछ घंटों के लिए शॉवर के ऊपर लटकाएँ ताकि यह हवा में सूख सके; इस पॉइंट पर शॉवर को यूज न करें। [१५]
    • यदि शॉवर उपलब्ध नहीं है, तो विग को किसी ऐसी जगह पर टांग दें, जहाँ फ़ाइबर से टपकने वाले पानी से कोई नुकसान न हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विग को स्टाइल करना और मैंटेन रखना (Styling and Maintaining the Wig)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बार विग के पूरी तरह से सूख जाने पर, उसे ब्रश करें: एक बार फिर, यदि विग स्ट्रेट या वेवी है तो वायर विग ब्रश, और यदि वह कर्ली है तो चौड़े दांतों वाली कंघी को यूज करें। सिरों से शुरू करते हुए जड़ों तक अपना काम करें। यदि आपको जरूरत हो, तो एक डिटेंगलिंग प्रॉडक्ट को लगाएँ।
  2. कुछ विग ऐसे बालों से बने होते हैं, जो नेचुरली कर्ली होते हैं। दूसरे विग स्ट्रेट बालों से बने होते हैं, जिन्हें कर्लिंग आयरन से कर्ली किया जाता है। धोये जाने पर, बाद के प्रकार का विग अपना कर्ल खो देगा। इन्हें आसानी से उसी तकनीक का यूज करके फिर से कर्ल किया जा सकता है, जिससे आप अपने बालों को करेंगे। [१६]
    • हेयर रोलर्स ज्यादा सुरक्षित होते हैं, क्योंकि उन्हें हीट की जरूरत नहीं होती है। यदि आप कर्लिंग आयरन को यूज करते हैं, तो लोअर हीट सेटिंग का यूज करें।
  3. जब आप इसे नहीं पहन रहे हों, तो विग को वास (vase) या विग स्टैंड पर रखें: यदि आप एक वास का यूज कर रहे हैं, तो इसके अंदर परफ्यूम छिड़के एक टिशू को रखने का भी विचार करें। [१७]
  4. यदि आप अपने विग को रोज पहनते हैं, तो इसे प्रत्येक 2 से 4 सप्ताह में धोने का प्लान बनाएं। [१८] यदि आप इसे उससे कम पहनते हैं, तो महीने में एक बार धो लें।
  5. यदि आप रोज विग पहनते हैं, तो अपने बालों का ध्यान रखें: सिर्फ इसलिए कि आप अपने असली बालों को विग के साथ कवर करते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने बालों का ध्यान नहीं रखना चाहिए। अपने बालों और स्कैल्प को साफ रखने का मतलब है, कि आपका विग अधिक समय तक साफ रहेगा।
    • यदि आपके बाल ड्राय हैं, तो इन्हें हाइड्रेटेड रखें। इससे आपके विग को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह आपके अपने बालों को हैल्दी रखेगा।

सलाह

  • अपने विग की स्टायलिंग करते समय सख्ती न दिखाएँ। यदि जरूरी हो, तो थोड़े डिटेंगलिंग कंडीशनर को यूज करें। [१९]
  • पहली बार पहनने से पहले अपने विग को धो लें। यहां तक ​​कि अगर विग एकदम नया है, तो भी यह प्रोडक्शन, पैकेजिंग और शिपिंग प्रोसेस के दौरान गंदा हो सकता है। [२०]
  • यदि विग पर ठंडा पानी काम नहीं कर रहा है, तो आप 95 °F (35 °C) तक गरम पानी को यूज कर सकते हैं। [२१]
  • हाई क्वालिटी के प्रॉडक्ट चुनें, जो कि सल्फेट्स, पैराबेंस और मिनरल्स से फ्री हों। इसके बजाय एलोवेरा और/या ग्लिसरीन वाले प्रॉडक्ट्स को देखें। [२२]
  • आप विग स्टैंड और स्टायरोफोम विग हैड ऑनलाइन और विग शॉप से खरीद सकते हैं। कुछ कॉस्टयूम शॉप और क्राफ्ट शॉप भी स्टायरोफोम विग हैड बेचती हैं।
  • यदि आपको स्टायरोफोम विग हैड के लिए एक स्टैंड नहीं मिलता है, तो एक मोटी डॉवेल को क्रिसमस ट्री स्टैंड में चिपकाकर अपना स्टेंड बना लें।
  • आप विग के लिए शैंपू और कंडीशनर का यूज भी कर सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए लेबल को चैक करें कि, वे इंसानी बालों से बने विग के लिए सुरक्षित हैं।

चेतावनी

  • कर्ली विग पर ब्रश को यूज न करें; अपनी उँगलियों या एक चौड़े दांतों वाली कंघी को यूज करें। कर्ल्स पर ब्रश को यूज करने से वे फ्रिजी (frizz) हो जाएंगे।
  • अपने विग पर बहुत हाई टैंपरेचर को यूज करने से बचें। हालांकि, फ़ाइबर्स पिघलेंगे नहीं, लेकिन उन्हें नुकसान पहुँच सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हाई-क्वालिटी का शैंपू और कंडीशनर
  • वायर विग ब्रश (स्ट्रेट या वेवी विग के लिए)
  • चौड़े दांतों वाली कंघी (कर्ली/टेक्स्टर्ड विग के लिए)
  • विग स्टैंड या स्टायरोफोम विग हैड (Styrofoam wig head)
  • सिंक या साफ बाल्टी
  • साफ टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?