आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे कोई एप या फाइल सीधे आपके एंड्राइड के SD कार्ड में डाउनलोड करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एंड्राइड 7.0 (नूगेट)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक गियर जैसा आइकॉन है ( ) जो आम तौर पर एप ड्रावर में दिखता है।
    • जहाँ तक एंड्राइड 6.0 (मार्शमेलो) की बात है, आप अपने SD कार्ड को अपने इंटरनल स्टोरेज के हिस्से के तौर पर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप प्ले स्टोर एप्स सीधे अपने कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इस विधि में SD कार्ड को फॉर्मेट (मिटाना/ erasing) करने की ज़रूरत पड़ेगी।
    • आप अपने SD कार्ड को बाहर निकालकर किसी दुसरे डिवाइस में डालकर उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते (जब तक पहले आप उसका सारा डाटा मिटा नहीं देते)।
  2. यह “External Storage” या “SD Card” ऐसे किसी नाम से होगा।
  3. पर टैप करें: यह स्क्रीन के उपरी-दाहिने कोने में होगा।
  4. पर टैप करें: यह कुछ डिवाइसेस में “Storage Settings” के नाम से हो सकता है। [१]
  5. पर टैप करें।
  6. कुछ डिवाइसेस आपको ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स में से चुनने का मौका देते हैं:
    • अगर आप चाहते हैं कि आपके एप्स अपनी डाटा फाइल्स (जैसे कैश/ cache) आपके SD कार्ड में सेव (save) करे, ठीक वैसे जैसे आपके एप्स भी SD कार्ड में सेव होते हैं, तो Use as an internal storage for both apps and data सेलेक्ट करें।
    • अगर आप चाहते हैं कि कार्ड पर सिर्फ एप्स ही स्टोर हों, तो Use as internal storage for apps only सेलेक्ट करें।
  7. पर टैप करें: कार्ड का सारा डाटा मिट जाएगा (erased) और तब आप डाउनलोड्स Allow करने के लिए सेट अप करें। एक बार जब फॉर्मेट प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज दिखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्राइड 6.0 (मार्शमेलो)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक गियर जैसा आइकॉन है ( ) जो आम तौर पर एप ड्रावर में दिखता है।
    • जहाँ तक एंड्राइड 6.0 (मार्शमेलो) की बात है, आप अपने SD कार्ड को अपने इंटरनल स्टोरेज के हिस्से के तौर पर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप प्ले स्टोर एप्स सीधे अपने कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इस विधि में SD कार्ड को फॉर्मेट (मिटाना/ erasing) करने की ज़रूरत पड़ेगी। इसलिए यह ज़रूर सुनिश्चित करें कि आप कोई ब्लैंक कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं या कोई ऐसा कार्ड जिसका आपने पहले से ही कहीं बैकअप ले रखा हो।
    • इस विधि को पूरा करने पर, आप अपने SD कार्ड को बाहर निकालकर किसी दुसरे डिवाइस में डालकर उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते, (जब तक पहले आप उसका सारा डाटा मिटा नहीं देते) ।
  2. यह “External Storage” या “SD Card” ऐसे किसी नाम से होगा।
  3. पर टैप करें: यह स्क्रीन के उपरी-दाहिने कोने में होगा।
  4. पर टैप करें।
  5. पर टैप करें: अब आपको एक चेतावनी (warning) दिखेगी जो आपको यह बताएगी कि ऐसा करने पर कार्ड पर मौजूद सारा डाटा मिट जाएगा।
  6. पर टैप करें: अब कार्ड एक इंटरनल स्टोरेज की तरह फॉर्मेट होगा। एक बार कार्ड पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाए, फिर आप प्ले स्टोर से जो भी एप्स डाउनलोड करेंगे वो अपने आप (by default) वहीँ सेव होंगे।
    • कुछ एप्स एक्सटर्नल कार्ड पर डाउनलोड नहीं हो सकते। ऐसे एप्स अब भी डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज में ही इंस्टाल होंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) और उससे पहले वाले

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फोल्डर आइकॉन है जो My Files, File Manager, या Files जैसे किसी नाम से होगा।
  2. पर टैप करें या पर टैप करें: यह स्क्रीन के उपरी-दाहिने हिस्से में होगा। मेनू बटन हर डिवाइस में अलग जगह पर होता है, लेकिन जब आपको एक ऐसा मेनू ऑप्शन दिख जाए जिसमें “Settings” ऑप्शन हो, तो समझ लीजियेगा कि आप सही जगह पर हैं।
    • अगर आप कोई और पुराना एंड्राइड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने डिवाइस के मेनू बटन पर टैप करें।
  3. पर टैप करें।
  4. पर टैप करें: यह “Select directories” हैडर के नीचे मेन पैनल में होगा।
  5. पर टैप करें: इसका नाम कुछ अलग हो सकता है, जैसे “extSdCard”।
  6. पर टैप करें: अब आपके डाउनलोड्स अपने आप (by default) आपके SD कार्ड में ही सेव होंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?