आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने एंड्रॉइड पर "Insufficient storage available" मैसेज देख रहे हैं, तो सम्भावना है कि आपने अपने डिवाइस की सारी मेमरी प्रयोग कर ली है। इसको ठीक करने के लिए, आप कुछ ऍप्स या मीडिया डिलीट करके स्पेस बना सकते हैं; और एक्सटर्नल स्टोरेज; जैसे माइक्रो इस डी कार्ड अपने फ़ोन में एड कर सकते हैं। कई बार, स्पेस होने के बावजूद भी एरर दिखाई देता है। अगर ऐसा है तो, अपना फ़ोन रीस्टार्ट करें, ऍप के कैश रीसेट करें, या हल निकालने के लिए गूगल प्ले स्टोर को जाकर रीसेट करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामान्य तरीकों का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पुराने एंड्रॉइड फ़ोन में "Insufficient storage available" एरर अक्सर सिस्टम की गड़बड़ी का नतीजा होता था- ज़रूरी नहीं की स्टोरेज सच में कम हो। आगे बढ़ने से पहले, अपने फ़ोन की मेमरी की सच में जांच कर लें।
    • आप अपने एंड्रॉइड की स्टोरेज, उसकी सेटिंग्स ऍप के "Storage" सेक्शन में जा कर पता कर सकते हैं।
    • अगर आपके फ़ोन में 15 मेगाबाइटस से ज़्यादा स्टोरेज है, तो शायद इस एरर का आपके स्टोरेज से कोई लेना देना नहीं है।
  2. ऐसा करने के लिए, अपने फ़ोन का पावर बटन दबाएँ और फिर Power Off या उसी जैसा कुछ टैप करें। एक बार आपका फ़ोन पूरी तरह से पावर डाउन हो गया है, तो पावर बटन को दबा कर रखें जब तक फ़ोन की स्क्रीन फिर से रोशन नहीं होती है।
    • फ़ोन को रीस्टार्ट करने से आपके सिस्टम का RAM रीसेट हो जाएगी। ऐसा करने से आपके फ़ोन की स्पीड बढ़ जाएगी और हमेशा के लिए ये "insufficient storage available" एरर को ख़तम कर देगा ख़ास तौर से अगर इस एरर का आपके फ़ोन के मेमरी से कोई लेना देना नहीं है।
  3. अगर कोई अनयूज़्ड एप्स हैं तो उन्हें डिलीट कर दें: अगर आपके फ़ोन की मेमरी वाकई में कम है, तो आप उन एप्स को हटा कर जगह बना सकते हैं जिनकी अब आपको ज़रुरत नहीं है।
    • ऍप को डिलीट करने के लिए, उसे टैप करके होल्ड करें, फिर "Remove" फील्ड तक ड्रैग करें (अक्सर आपके फ़ोन के ऊपर होगा) और वहां ड्रॉप कर दें।
  4. इसमें पिक्चर, वीडियो, इत्यादि शामिल हैं। क्योंकि ये फाइल्स काफी स्पेस ले सकती हैं, उनमें से थोड़ी चीज़ें हटाने से आपके फ़ोन की मेमरी काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
  5. अगर आपके एंड्रॉइड में ऐसा एस डी कार्ड स्लॉट है जिसका कोई प्रयोग नहीं कर रहा है, तो आप ऑनलाइन (या किसी रीटेल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से) एक माइक्रो एस डी कार्ड खरीद सकते हैं।
    • अगर आपके पास एस डी कार्ड है पर आप उसे प्रयोग नहीं कर रहे हैं, तो अपने सभी ऍप्स और डाटा उस पर ट्रांसफर करने की सोचें। ऐसा करने के लिए आप एप्लीकेशन मैनेजर में किसी ऍप को टैप कर Move to SD Card को टैप कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने ऐप कैश को रीसेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैप करें।
  2. टैप करें।
  3. टैप करें: ये आपको दिखायेगा की कौनसी ऍप्स सबसे ज़्यादा स्पेस ले रही हैं। [१]
  4. टैप करें: ऐसा करने से ऍप का कैश्ड डाटा रीसेट हो जायेगा, जिससे थोड़ी स्पेस खाली हो जाएगी। आपको ये प्रक्रिया अलग अलग ऍप्स के लिए दोहराना पड़ सकता है।
    • कुछ एंड्रॉइड आपको सेटिंग ऍप के स्टोरेज सेक्शन से कई सारी ऍप्स की कैश एक साथ क्लियर करने देगा। अगर ऐसा ऑप्शन आपके एंड्रॉइड में है तो आपको वहां Cached ऑप्शन दिखेगा; उसे टैप करने से आपको सारा कैश्ड डाटा क्लियर करने का मौका मिल जायेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

गूगल प्ले रीसेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल प्ले स्टोर को रीसेट करने से "insufficient storage available" जैसे फालतू एरर का हल निकल सकता है। [२]
  2. टैप करें।
  3. टैप करें।
  4. टैप करें। आपको अपने फैसले को कन्फर्म करना पड़ेगा।
  5. अगर आपको प्रॉम्प्ट किया जाए, तो स्क्रीन पर आये निर्देशों का पालन करके गूगल पे के लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट कर लें। अब आप ऍप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आपने एक या दो ऍप डाउनलोड करने लायक स्पेस बना लिया है, तो कैश क्लीयरिंग प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए कैश क्लीनर डाउनलोड कर लें। "CCleaner" और "Clean Master" दोनों ही भरोसेमंद विकल्प हैं।

चेतावनी

  • इस समस्या के समाधान के लिए आपको अपने एंड्रॉइड को रुट करने की ज़रुरत नहीं होनी चाहिए।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?