आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्वेटकॉइन (sweatcoin) एक फिटनेस ऐप है जो आपके स्टेप्स और एक्सरसाइज को ट्रैक करता है और उसके बदले आपको रिवार्ड्स देता है। हालांकि स्वेटकॉइन पर अपने कॉइंस निकालने का कोई सीधा तरीका नहीं है, आप इन रिवार्ड्स का इस्तेमाल करके कैश आउट कर सकते हैं। लेकिन आपको पेैपाल या अमेजॉन से असली पैसे देने वाले रिवार्ड्स दुर्लभ हैं।

  1. इस ऐप का आइकन एक नीले बैकग्राउंड पर टूटे हुए S अक्षर की तरह दिखता है। आप इस ऐप को अपनी होमस्क्रीन पर एेप ड्रॉअर सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
  2. यह आपकी स्क्रीन के ऊपरी-दाये कोने में हैं। एक पेज खुल जाएगा, जिस पर आपके सभी शॉपिंग ऑफर्स होंगे।
  3. इससे वह ऑफर और उसे खरीदने के निर्देश खुल जाएंगे।
  4. सभी ऑफर्स में यह सेक्शन होगा और हर ऑफर को क्लेम करने का तरीका अलग-अलग होगा।
    • ऑफर के “How to claim” सेक्शन में लिखे निर्देश पढ़ें।
    • आपको आगे बढ़ने के लिए अपने ईमेल को खोलना होगा।
  5. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर ऑफर की इमेज के नीचे है, और इस पर स्वेटकॉइन मूल्य लिखा हुआ हैं। इससे आपके स्वेटकॉइंस रिडीम (redeem) हो जाएंगे और जब आप “How to claim” के स्टेप्स फॉलो करेंगे, तो आपको कैश मिल जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?