आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी को भी किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टेबलेट पर पॉर्नाग्राफ़ी एक्सेस करने से रोकना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्पिन सेफ ब्राउज़र (SPIN Safe Browser) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए गूगल प्ले स्टोर, जो एक मल्टीकलर ट्राएंगल की तरह दिखता है, पर टैप करें।
    • स्पिन सेफ ब्राउज़र, एक ऐसा एप है, जो किसी भी विशेष रूप से सेक्सुअल कंटेन्ट (साथ ही दूसरे एज-रिस्ट्रिक्टेड कंटेन्ट) को आपके सर्च रिजल्ट्स में आने से रोक देता है।
  2. ये स्क्रीन में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आप एंड्रॉयड के ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड पर पहुँच जाते हैं।
  3. सर्च बार में spin browser टाइप करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में SPIN Safe Browser पर टैप करें।
  4. पर टैप करें: ये टॉप स्क्रीन में ही कहीं पर होता है।
  5. ऐसा करते ही SPIN Safe Browser एप इन्स्टाल होना शुरू हो जाएगा।
  6. गूगल प्ले स्टोर में OPEN पर टैप करें या फिर स्पिन सेफ ब्राउज़र एप आइकॉन पर टैप करें।
  7. अब स्पिन ब्राउज़र में ऐसी कोई भी क्विरी टाइप करना, जिससे अलग तरह के रिजल्ट्स आ सकते हैं, उससे अब सिर्फ SafeSearch-अप्रूव्ड रिजल्ट्स ही सामने आएँगे, इसका मतलब कि अब पॉर्न साइट्स लिंक्स या इमेजेस की तरह भी सामने नहीं आएँगी।
    • एक बात का ख्याल रखें, कि पॉर्न को अभी भी गूगल क्रोम (Google Chrome), फायरफॉक्स (Firefox) और ऐसे ही दूसरे ब्राउज़र्स से एक्सेस किया जा सकता है। इन ब्राउज़र्स को एंड्रॉयड से हटाने की वजह से पॉर्न देखने के आपके ऑप्शन लिमिट हो जाएँगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सेफसर्च एनेबल करना (Enabling SafeSearch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम एप आइकॉन, जो कि एक रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू स्फेयर की तरह दिखता है, पर टैप करें।
  2. पेज में सबसे ऊपर मौजूद क्रोम एड्रेस बार में https://www.google.com/preferences पर जाएँ। [१]
  3. ये स्क्रीन में सबसे ऊपर ही कहीं होगा। ये सेफसर्च (SafeSearch) फिल्टर को एनेबल कर देगा, जो क्रोम में मेच्योर कंटेन्ट को ब्लॉक करता है, जिसमें पॉर्नाग्राफ़ी भी शामिल है।
  4. ये ब्लू बटन पेज में सबसे नीचे होगी। ऐसा करते ही आपकी सेटिंग्स सेव हो जाती हैं और गूगल सर्च पेज रिलोड होता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

गूगल एप में सेफसर्च को एनेबल करना (Enabling SafeSearch in the Google App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल एप आइकॉन, जो एक रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू "G" की तरह दिखता है, पर टैप करें।
  2. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।
  3. टैप करें: आप इसे मेन्यू में सबसे नीचे ही कहीं पर पाएँगे।
  4. टैप करें: ये ऑप्शन स्क्रीन के बीच में ही कहीं पर होता है। इसे सिलेक्ट करते ही एक मेन्यू खुल जाता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

गूगल फ़ैमिली लिंक का इस्तेमाल करना (Using Google Family Link)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें, कि आप फ़ैमिली लिंक इस्तेमाल करने के लिए क्वालिफ़ाई करते हैं: फ़ैमिली लिंक इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इन मापदंडों (criteria) को पूरा करना होगा: [२]
    • आपके बच्चे की उम्र कम से कम 13 वर्ष के अंदर होना चाहिए।
      • अगर आप टीनेजर (किशोर) के लिए फ़ैमिली लिंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप उनके लिए भी एक (sub-13-year-old) अकाउंट बना सकते हैं।
    • आपके बच्चे के फोन पर Android Nougat (Android 7.0) या हायर इस्तेमाल होना चाहिए।
    • आपका एक गूगल अकाउंट (Google Account) होना चाहिए।
    • आपको इसे सपोर्ट करने वाले एरिया में रहना चाहिए।
      • सपोर्टेड एरिया में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, आयरलैंड, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका शामिल हैं।
  2. आपके एंड्रॉयड पर फ़ैमिली लिंक एप डाउनलोड कर लें: इसे उसी एंड्रॉयड डिवाइस के ऊपर करने की पुष्टि करें, जिससे आप दूसरी एंड्रॉयड को कंट्रोल करना चाहते हैं, न कि उस डिवाइस के ऊपर जिस पर आप पॉर्न ब्लॉक करना चाहते हैं। Google Play Store ओपन करें, फिर ऐसा करें:
    • सर्च बार टैप करें।
    • family link टाइप करें
    • Google Family Link टैप करें
    • INSTALL टैप करें
    • पूछे जाने पर ACCEPT टैप करें।
  3. गूगल प्ले स्टोर में OPEN पर टैप करें या फिर फ़ैमिली लिंक एप आइकॉन पर टैप करें। फ़ैमिली लिंक एप इंट्रोडक्शन स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  4. ये आइकॉन स्क्रीन के बॉटम में होता है। ऐसा करते ही आप फ़ैमिली लिंक सेटअप प्रोसेस पर पहुँच जाएँगे।
  5. टैप करें: आप इस ऑप्शन को स्क्रीन में सबसे नीचे पाएँगे।
  6. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
  7. अपने एंड्रॉयड पर फ़ैमिली लिंक सेटअप करने के लिए, आपको स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में ऐसा करके सही जवाब सिलेक्ट करना पड़ेंगे:
    • YES टैप करें
    • YES टैप करें
    • YES, I AGREE टैप करें
  8. ये आपको अकाउंट क्रिएशन सेक्शन पर ले जाएगा।
  9. एक बुरी बात ये है कि, भले ही आपके बच्चों का पहले से ही गूगल अकाउंट क्यों न हो, लेकिन आपको उनके लिए एक नया अकाउंट बनाना ही पड़ेगा। ऐसा करें:
    • अपने बच्चे का नाम एंटर करें और NEXT टैप करें
    • अपने बच्चे की डेट ऑफ बर्थ एंटर करें और NEXT टैप करें
    • अपने बच्चों का ईमेल एड्रेस एंटर करें और फिर NEXT टैप करें
    • अपने बच्चों के लिए एक पासवर्ड एंटर करें और दो बार NEXT टैप करें।
    • "I agree" बॉक्स चेक करें और फिर AGREE टैप करें
    • लगभग Rs.10 के ट्रांजेक्शन के कन्फर्मेशन के लिए अपनी कार्ड डिटेल एंटर करें, फिर ACCEPT टैप करें
  10. अपने बच्चे के फोन को अपने फ़ैमिली लिंक अकाउंट से कनैक्ट करें: दो बार NEXT पर टैप करें, फिर अपने बच्चे के फोन को फ़ैमिली लिंक के साथ सेटअप करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें। अपने बच्चे के फोन को फ़ैमिली लिंक पर एड करने के बाद, आप आगे बढ़ सकते हैं।
  11. हर एक एंड्रॉयड फोन पहले से कुछ इन्स्टाल एप के साथ आता है; फ़ैमिली लिंक के सेटअप को पूरा करने के बाद, आप से हर एक एप को पर्मिशन देने या ब्लॉक करने के बारे में पूछा जाएगा।
    • गूगल प्ले म्यूजिक जैसे एप्स को ब्लॉक करना, उन कंटेन्ट को ब्लॉक करने में मदद करेगा, जिन्हें आपके बच्चे एक्सेस कर सकते हैं।
    • यूट्यूब और एंड्रॉयड पे जैसे एप्स को इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र को 13 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए, इसलिए ये पहले ही ब्लॉक हो जाते हैं। [३]
  12. बाकी के एंड्रॉयड फोंस की तरह ही, संभावना तो यही है, कि आपके बच्चे के फोन पर पहले से ही तीन बिल्ट-इन ब्राउज़र्स: गूगल क्रोम (Google Chrome), गूगल सर्च (Google Search) और "Web" या "Internet" ब्राउज़र का स्टॉक मौजूद होगा। आप चाहें तो SafeSearch—a फिल्टर को एनेबल कर सकते हैं, जो पॉर्नाग्राफ़ी को ब्लॉक करता है-उसके लिए बस आपको हर एक ब्राउज़र पर ऐसा करना होगा:
    • उस एप (जैसे, Google Chrome ) को सिलेक्ट करें।
    • Permissions टैप करें।
    • SafeSearch ऑप्शन को पाएँ और उस पर टैप करें।
  13. सेटअप प्रोसेस करने के बाद, आपके बच्चे के पास में एक ऐसा एंड्रॉयड फोन होगा, जिस पर वो पॉर्नाग्राफ़ी, मेच्योर कंटेन्ट को या कुछ गैर मंजूर किए हुए एप्स को बिना किसी स्वीकृति के एक्सेस नहीं कर सकेगा।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५०,५३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?