आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यूजरनेम (username) ऑनलाइन आपकी पहचान हैं | जब भी आप किसी मंच पर कुछ लिखते हैं या ऑनलाइन कुछ भी करते है, जैसे की wiki पर कुछ संसोधन करना, ऑनलाइन गेम खेलना, और भी बहुत कुछ जिनमे आप शामिल है, तो यूजरनेम ही वही माध्यम जिसके जरिये अन्य लोग आपको जानेगें | आपके दुआरा चुनें हुए नाम को ही देख कर दूसरे लोग आपके बारे में कोई धारणा बनायेगे, इसलिए यूजरनेम बहुत ही बुद्धिमानी से चुनें | नीचे दी गई प्रक्रिया को देख कर आसानी से आप सीख सकते है, की कैसे अपना यूजरनेम बनाये ?

विधि 1
विधि 1 का 1:

यूजरनेम बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको पता हैं यूजरनेम ही आपका प्रतिनिधित्व करता है: यूजरनेम ही वह पहली चीज़ जिसके जरिये ऑनलाइन लोग आप से बातचीत करते है | यह सुनिश्चित कर ले की आपका यूजरनेम आपको पसंद हो क्योकि उस से मिलते जुलते बहुत से यूजरनेम आपको मिले जायेगे |
  2. ऑनलाइन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग यूजरनेम बनाने का बोलते हैं | यदि आप किसी प्रोफेनल वेबसाइट पर रजिस्टर हैं, तो आपको लगातार पोस्ट करने के लिए अलग यूजरनेम का उपयोग करना चाहिये |
    • पेशेवर और निजी वेबसाइट के इस्तेमाल के लिए आपको अलग-अलग यूजरनेम का चुनाव करना चाहिये | आप सभी पेशेवर वेबसाइट के लिए एक यूजरनेम और निजी वेबसाइट के लिए एक यूजरनेम का इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे आपको अपना यूजरनेम याद रखने मैं आसानी होगी |
  3. प्रायः यूजरनेम बनाते समय अपनी निजी जानकारी जैसे की पहला नाम, आखरी नाम और आपका जन्मदिन गोपनीय रखें |
    • आपने नाम में विविधतायों का प्रयोग करे जिससे आपको याद रखने मैं आसानी होगी और दूसरे लोगो को आपके नाम से खोजने में परेशानी होगी | उदाहरण के लिए अपना बोलचाल की भाषा मैं प्रयोग होने वाला नाम अपने यूजरनेम के पीछे इस्तेमाल करे |
  4. बहुत सी बड़ी ऑनलाइन सेवायों पर ज्यादातर और अच्छा यूजरनेम पहले ही ले लेते हैं | यदि आप किसी पुरानी कम्युनिटी मैं शामिल होना चाहते हैं, तो जो यूजरनेम आप चाहते है बहुत से मौके पर वो नहीं मिलेगा | इसलिए उस यूजरनेम की अलवा जो भी यूजरनेम मिले उसको बना ले !
  5. अगर आप ब्राज़ील के लिए पेशनेट (passionate) हैं तो उससे सम्बंधित कुछ नेट पर सर्च करें जैसे वहां पाए जाने वाले फूलों के नाम, वारियर्स, या फिर वहां के अमेज़न जंगल से जुडी कुछ कहानियां। या फिर आहार आपको पुरानी कारों को फिक्स करना अच्छा लगता है तो आप अपना यूजरनेम आपके फेवरिट इंजन या कार मैन्युफैक्चरर के नाम पर रख सकते हैं।
  6. अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग शब्द को जोड़ कर आप एक अनोखा यूजरनेम बना सकते हैं| इस तरह आपका यूजरनेम अलग दिखेगा और इस्तेमाल करने के मौके भी बड़ जायेगे |
  7. अपना यूजरनेम किसी और लैंग्वेज का सेट करने की कोशिश करें। आप काल्पनिक भाषा के भी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की Elvish और Klingon |
  8. यदि आपको रोजाना यूजरनेम टाइप करने की जरुरत पड़े तो आप छोटे यूजरनेम को ही चुने क्योकि छोटे यूजरनेम को याद रखने और टाइप करने मैं आसानी होगी | आप बड़े शब्दों को छोटा भी कर सकते है, जैसे की मिसिसिप्पी का मिस और मिस्सी |
  9. रिक्त स्थान और शब्द के स्थान पर प्रतीकों का इस्तेमाल करें: बहुत सी वेबसाइट मैं आप यूजरनेम के बीच मैं रिक्त स्थान इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसकी जगहा आप “_” प्रतिक का इस्तेमाल कर सकते हैं | आप शब्द की जगहा कुछ नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की “T” के स्थान पर “7”, “E” के स्थान पर “3” | इसको हम “leet speak” के नाम से जानते है, और यह जायदातर ऑनलाइन वीडियो गेमिंग पोर्टल पर मिल जायेगे |
    • समय और साल अक्सर यूजरनेम मैं अलग शब्द के रूप मैं उपयोग होता हैं |
    • अपने यूजरनेम के अंत मैं जन्म का साल इस्तेमाल नहीं करना चाहिये, यदि आप अल्पवयस्क हैं, इस से यह आसानी से पता लग जायेगा की आप कितने साल के हैं |
  10. ऑनलाइन बहुत तरह के नाम जनरेटर उपलब्ध हैं | इन नाम जनरेटर के उपयोग के लिए आप इन मैं कोई भी शब्द डालिए तो आपको उन शब्द से मिलते जुलते यूजरनेम आयेगे जिन मैं से आप कोई एक चुन सकते हैं | लेकिन खुद से बनाये यूजरनेम की तुलना मैं जनरेटर से बनाये यूजरनेम मैं उतना अपना पन नहीं रहेगा, फिर भी यदि आप यूजरनेम बनाते बनाते परेशान हो गये और यूजरनेम नहीं बन रह तो ये काम करेगा |

सलाह

  • यदि आप अपना यूजरनेम दूसरों के साथ बाटना चाहते है तो, यूजरनेम इतना कठिन भी न बनाये की यूजरनेम याद ही न रहें |
  • कुछ वेबसाइट जैसे की AIM मैं एक सुबिधा होती है की यदि आप कोई यूजरनेम डालेगे तो ये आपको 3-5 यूजरनेम देगे जिन मैं से आपको कोई एक चुनना हैं | ये यूजरनेम बहुत ही बास्तविक लगते हैं, यदि आप इनको याद न रख सके तो इनको न चुनें |
  • बहुत सी साईट पर यूजरनेम 6-14 शब्द का होना चाहिये |
  • यदि अलग साईट के लिए अलग यूजरनेम हैं तो बनाये गये यूजरनेम को अपने कंप्यूटर के पास कहीं लिख लें ताकि आप इसको भूल न जाये |

चेतावनी

  • वेबसाइट पर यूजरनेम चुनने के निर्देश पड़ने के बाद उसके अनुसार यूजरनेम चुनें, क्यों की कभी कभी वेबसाइट पर साफ़ लिखा होता है कि यूजरनेम में किसी तरह की असभ्य या अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)
हाइपरलिंक क्रिएट करें (Create a Link or Hyperlink)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?