आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
एक्सेल स्प्रेडशीट में अनचाहे रो और कॉलम को हाइड (hide) करने से आपको एक्सेल स्प्रेडशीट पढ़ने में आसानी होगी, खासकर तब जब वह बहुत बड़ी है। रो को हाइड करने से स्प्रेडशीट अव्यवस्थित नहीं बनेगी और ऐसा करने से न ही किसी फार्मुला में कोई बदलाव आएगा। एक्सेल के किसी भी वर्शन में रो को हाइड और अनहाइड करने के लिए आप इस विकिहाउ गाइड को फॉलो करें।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 2:
सिलेक्ट किए गए रो को हाइड करना (Hiding a Selection of Rows)
-
मनचाहे रो को हाइड करें: जिस रो को आप हाइड करना चाहते हैं, उसे हाइलाइट करने के लिए रो सिलेक्टर का इस्तेमाल करें। आप Ctrl की (Key) का इस्तेमाल करके अनेक रो को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं।
-
हाइलाइट किए गए रो पर राइट-क्लिक करें: राइट-क्लिक करने पर ड्रॉप डाउन मेनु में से हाइड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसपर क्लिक करने से सिलेक्ट किए गए रो (rows) स्प्रेडशीट से हाइड हो जाएंगे।
-
रो को अनहाइड करें: रो को अनहाइड (unhide) करने के लिए, हाइड किए गए रो के ऊपर और नीचे वाले रो को रो सिलेक्टर की मदद से सिलेक्ट करें। उदाहरण के लिए, यदि रो 5 से 7 को हाइड किया गया हैं, तो रो नंबर 4 से 8 तक सिलेक्ट करें।
- हाइलाइट किए गए रो पर राइट-क्लिक करें।
- “Unhide” ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
रो को सिलेक्ट करके उनका एक ग्रुप बनाएं: एक्सेल के 2013 और अन्य वर्शन में, आप रो को सिलेक्ट करके ग्रुप या अनग्रुप कर सकते हैं, जिसे आसानी से हाइड या अनहाइड किया जा सकता हैं।
- आप जिन रो को ग्रुप करना चाहते हैं, उन्हें हाइलाइट करें और "Data" टैब पर क्लिक करें।
- फिर "Outline" ग्रुप में मौजूद "Group" बटन पर क्लिक करें।
-
ग्रुप को हाइड करें: ग्रुप किए गए रो के बगल में एक लाइन और बॉक्स के साथ माइनस (-) साइन दिखाई देगा। "grouped" किए गए रो को हाइड करने के लिए बॉक्स पर क्लिक करें। जब रो हाइड हो जाएंगे, तब (+) साइन वाला एक छोटा बॉक्स दिखाई देगा।
-
रो को अनहाइड करें: यदि आपको रो को अनहाइड करना है, तो (+) लिखें बॉक्स पर क्लिक करें।