आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऊन (wool) एक गर्म और टिकाऊ फेब्रिक है, और यदि आप अपने ऊनी कोट की ठीक से देखभाल करते हैं, तो आप इसे कई सालों तक पहन सकते हैं। एक ऊनी कोट को हर सीजन में एक-दो बार धोना जरूरी होता है, लेकिन फेब्रिक को जमने, सिकुड़ने और उसके शेप को बिगड़ने से बचाने के लिए, आपको उसका खास ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि कुछ ऊनी कोट को मशीन में धोया जा सकता है, लेकिन आमतौर पर इन्हें हाथ से धोना ज्यादा सेफ होता है। ऊनी कोट को सुरक्षित रखने के लिए आपको इसे साफ करते हुए ड्रायर में डालने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे यह सिकुड़ जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक ऊनी कोट को प्री-ट्रीट करना (Pre-Treating a Wool Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़े को धोने से पहले हमेशा उसके केयर लेबल को पढ़ना चाहिए, क्योंकि केयर लेबल यह बताएगा कि आपको आगे कैसे बढ़ना है। केयर लेबल की जाँच यह जानने के लिए करें, कि: [१]
    • क्या आप कोट को मशीन में धो सकते हैं या इसे हाथ से धोना होगा
    • वॉशर में किस साइकिल को इस्तेमाल करें (यदि मशीन में धो सकते हैं)
    • कौन से डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करें
    • इसकी धुलाई और देखभाल के लिए दूसरे जरूरी निर्देश
    • इसे सुखाने के लिए निर्देश
    • क्या कोट को केवल ड्राइ क्लीन करना होगा
  2. गंदगी, धूल, खाना, कीचड़, और दूसरे बारीक टुकड़ों को हटाने के लिए, एक गारमेंट ब्रश का इस्तेमाल करके अपने कोट को हल्के से पोछें। ऊन को फ्लफी (fluffy) बनाने और बंधने से बचाने के लिए, कॉलर से शुरू करके नीचे तक लंबाई में ब्रश करें।
    • यदि आपके पास एक गारमेंट ब्रश नहीं है, तो आप कोट को ब्रश करने के लिए एक नम कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. गारमेंट पर लगी गंदगी, खाना और दूसरे दागों को देखें। दाग को हटाने के लिए, हल्के डिटर्जेंट, जैसे कि वूलाइट (Woolite) की थोड़ी सी मात्रा को दाग वाली जगह पर लगाएँ। डिटर्जेंट को धीरे से अपनी उंगली से तब तक रगड़ें, जब तक कि गंदगी ढीली न हो जाए।
    • यहां तक ​​कि अगर आपको कोई भी गंदगी दिखाई नहीं देती है, तो भी कोट के कॉलर, कफ और बगल को साफ करें।
    • आप एक ऊनी कोट को साफ करने के लिए, एक स्टेन बार (stain bar) या कश्मीरी और वूल शैम्पू (wool shampoo) का इस्तेमाल कर सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

कोट को हाथ से धोना (Handwashing the Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बाथटब को साबुन के पानी और एक स्पंज की मदद से धोएँ। साफ पानी से साबुन को अच्छी तरह से साफ करें। यह सुनिश्चित करेगा कि कोट को धोने के लिए आपका टब साफ है, और यह टब की गंदगी को कोट में लगने से रोक देगा। [३]
    • यदि आपके पास कोई बाथटब नहीं है, तो आप एक साफ किए गए बड़े सिंक या वॉश बेसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. जब टब साफ हो जाता है, तो प्लग लगाएँ और इसे गुनगुने पानी से भरें। जबकि पानी चल रहा है, तो इसमें 1/8 कप (29 ml) वूलाइट या बेबी शैम्पू जैसे हल्के लिक्विड डिटर्जेंट को मिलाएं। टब में कोट को डुबोने के लिए पर्याप्त साबुन के पानी को भरने दें।
    • गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना जरूरी है, क्योंकि गर्म पानी से कोट सिकुड़ सकता है।
  3. कोट को साबुन के पानी में डालें। इसे नीचे दबाएँ, ताकि यह पर्याप्त पानी को सोखकर तैरना बंद कर दे। कोट को भिगोकर, 30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह सुनिश्चित करने के लिए, कि साबुन का पानी सभी फाइबर्स (fibers) में जाता है, पूरे जैकेट को अपने हाथों से दबाएँ। [४]
    • कोट के अच्छी तरह से पानी को सोखने और उसे भिगोने से सिकुड़न को रोकने में मदद मिलेगी।
  4. भिगोने के एक या दो घंटे के बाद, धूल और जमी हुई गंदगी से छुटकारा पाने के लिए, गंदगी वाली जगहों को अपनी उंगलियों से रगड़ें। फिर, धूल और दूसरी गंदगी को हटाने के लिए, कोट को पानी में चारों तरफ घुमाएं।
    • इसे साफ करने के लिए ऊन को आपस में न रगड़ें, क्योंकि इससे फिलिंग निकल सकती है। [५]
  5. बाथटब में से साबुन के पानी को निकालें। कोट को निकालकर एक बड़ी बाल्टी में रखें। टब को धोएँ, और इसे फिर से साफ गुनगुने पानी से भरें। कोट को वापस, साफ पानी से भरे हुए टब में डालें। एक्सट्रा गंदगी और साबुन को हटाने के लिए, कोट को पानी में चारों तरफ घुमाएं। [६]
    • यदि पानी में अभी भी बहुत सारा साबुन निकल रहा है और यदि जरूरत हो, तो कोट को धोने की प्रोसेस को दोहराएं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

ऊनी कोट को मशीन में धोएँ (Washing a Wool Coat in the Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके जैकेट में एक केयर लेबल है जिस पर लिखा है, कि कपड़े को मशीन में धोया जा सकता है। तो कोट को धोने से पहले उल्टा करें और इसे मैश वॉश बैग के अंदर रखें। यह इसे वॉशर में रगड़ने और फंसने से बचाएगा। [७]
    • यदि आपके पास वॉश बैग नहीं है, तो आप एक बड़े पिलो कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोट को इसके अंदर रखें और पिलो कवर के ऊपरी भाग पर एक ढीली गाँठ बाँधें।
    • यदि आपका कोट पिलो कवर से बहुत बड़ा है, तो इसे एक बेड शीट में लपेटें और बेड शीट को कोट के चारों तरफ इकट्ठा करके बाँध दें।
  2. ड्रम को गुनगुने पानी से भरने के लिए, अपनी वॉशिंग मशीन को सेट करें। जब पानी चल रहा है, तब इसमें 1/8 कप (29 ml) वूलाइट या वूल शैम्पू जैसे हल्के या वूल-स्पेसिफिक (wool-specific) डिटर्जेंट को डालें। ड्रम को साबुन के पानी से भरने दें। [८]
    • एक ऊनी कोट को भिगोना, कपड़े धोने की प्रोसेस का एक जरूरी हिस्सा है। यदि आपकी मशीन में एक फ्रंट लोडर (front loader) है और कोट को मशीन में नहीं भिगोया जा सकता है, तो या तो आप इसे हाथ से धो लें या इसे पहले एक टब में भिगोएँ और फिर इसे मशीन में डालें।
  3. कोट को वॉशिंग मशीन के ड्रम के अंदर साबुन के पानी में डालें। इसे पानी में दबाएं ताकि इसके रेशे पानी को अच्छी तरह से सोख लें और कोट पानी में डूब जाए। ढक्कन को खुला रहने दें और कोट को 30 मिनट के लिए साबुन के पानी में भिगोकर छोड़ दें। [९]
    • भिगोने से सिकुड़न को रोकने में और गंदगी को ढीला करने में मदद मिलेगी।
  4. भिगोने के 30 मिनट के बाद, वॉशिंग मशीन के ढक्कन को बंद कर दें। अपने वॉशर को एक डेलीकेट (delicate), हैंड वॉश (hand-wash) या वूल (wool) की सेटिंग में सेट करें। मशीन को चालू करें और इसे कोट को धोने दें। [१०]
    • वूल या डेलिकेट साइकिल का इस्तेमाल करना जरूरी है, क्योंकि इसमें कम घुमाना और रगड़ना शामिल होगा, जिससे इसे बंधने से रोका जा सकता है।
    • सुनिश्चित करें कि वाशिंग मशीन का टेम्परेचर गुनगुने पानी के लिए सेट हो, नहीं तो कोट सिकुड़ सकता है।
    • जब धोने की प्रोसेस पूरी हो जाती है, तो इसे मशीन से बाहर निकालकर, कोट को वॉश बैग से बाहर निकालें और फिर इसे सीधा कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ऊनी कोट को सुखाना (Drying a Wool Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोट को सिंक या टब के ऊपर रखें। अधिक पानी को निकालने के लिए, कोट के ऊपर से शुरू करते हुए इसे नीचे तक धीरे से निचोड़ें। ऊन को ज़ोर से मोड़कर न निचोड़ें, नहीं तो आप इसके शेप को बिगाड़ सकते हैं।
    • जब आप कोट को एक बार निचले हिस्से तक निचोड़ देते हैं, तो वापस ऊपर जाएं और अपने कोट को फिर से ऊपर से नीचे तक निचोड़ें।
  2. एक टेबल पर एक बड़े टॉवल को बिछाएँ। टॉवल के ऊपर कोट को फ्लैट बिछाएँ। जैकेट और टॉवल को एक साथ रोल करें, जैसे कि आप जेली रोल बना रहे हैं। जब आप जैकेट को टॉवल में लपेट लेते हैं, तो टॉवल को निचोड़ें, ताकि कोट से नमी को सोखने में मदद मिल सके। [११]
    • जब आप जैकेट को टॉवल में लपेट लेते हैं, तो उसे ज़ोर से मोड़ें नहीं।
    • टॉवल को खोलें और कोट को इसमें से बाहर निकाल लें।
  3. गीले टॉवल को एक साफ सूखे टॉवल से बदलें। कोट को टॉवल पर फैलाएं और इसे सूखने के लिए फ्लैट छोड़ दें। पहले दिन के बाद, दूसरी तरफ सुखाने के लिए कोट को पलट दें। कोट को सुखाने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
    • गीले ऊन को कभी भी सूखने के लिए न लटकाएं, क्योंकि इससे यह खिंच सकता है और इसका शेप भी बिगड़ सकता है।
    • कभी भी ऊनी कोट को ड्रायर में न सुखाएं, क्योंकि इससे यह सिकुड़ सकता है।

सलाह

  • अपने कोट को हर बार पहनने के बाद यदि जरूरी हो, तो उस पर लगे दागों को तुरंत साफ कर लेने पर, आपको अपने कोट को साफ रखने में मदद मिल सकती है।

चेतावनी

  • हाथ से धोने की सलाह वाले ऊनी कोट को मशीन में न धोएँ। ऐसा करने से आप मटेरियल्स (materials), जैसे कि इंटरफेसिंग (interfacing), पैडिंग (padding) और लाइनिंग (lining), जो कोट को उसका शेप और स्ट्रक्चर देते हैं, उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?