आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका बेडरूम रात को बहुत गर्म रहता है? क्या आप पोर्टेबल AC यूनिट पर 25 से 30 हज़ार रूपए खर्च नहीं करना चाहते ? तो यहाँ पर सस्ता एवं बेसिक एयर कंडीशनिंग यूनिट बनाने के इंस्ट्रक्शन हैं |

  1. एक सामान्य 20"x20" का पंखा खोजें, यदि आपके पास नही है तो लोकल हार्डवेयर स्टोर पर आराम से कम लागत में मिल जायेगा |
  2. ढक्कन खोलें और प्रत्येक बोतल में 2 से 3 चम्मच नमक (सादा नमक ले सकते हैं) मिलाएं |
  3. ढक्कन बंद कर दें और बोतलों को फ्रीजर में रात भर के लिए रख दें |
  4. पंखे को बेडरूम में ऊंचाई पर रख दें, हो सके तो टेबल पर रखना उचित होगा |
  5. अगले दिन ठंडी जमीं हुयी बोतलों को फ्रीजर से बाहर निकालें और सर्विंग ट्रे में रख दें |
  6. ट्रे को जमीं हुयी ठन्डे पानी की बोतलों को पंखे के सामने रख दें |
  7. प्रत्येक सुबह, पानी की बोतलें फ्रीजर में एक दिन तक वापस रखें जब तक कि आप रात को दोबारा एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करना चाहते |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 20"x20" घर में यूज़ होने वाले टेबल फैन
  • 6x पानी की बॉटल
  • सर्विंग ट्रे
  • सादा नमक

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?