आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी सबसे अच्छी शर्ट दिन भर पहनने के बाद फैल जाती है? अपनी पुरानी शर्ट को कसने, या एक नयी शर्ट को श्रिंक करके अपनी साइज़ का बनाने के लिए, आप गर्म पानी इस्तेमाल करें और शर्ट को टम्बल ड्राई करें ताकि उसके फाइबर्स कस जाएँ। यहाँ, शर्ट को श्रिंक या संकुचित करने की तीन विधियाँ बताई गई हैं: एक पुरानी शर्ट को पुनः आकार देने के लिए जेंटल विधि, एक नयी शर्ट को थोड़ा सा या हाफ साइज़ छोटा करने के लिए इंटरमीडिएट विधि, और शर्ट को एक या दो साइज़ छोटा करने के लिए हेवी ड्यूटी विधि।

  1. क्या उस पर "ड्राई क्लीन ओनली" या "मशीन वॉशेबल" लिखा है? फैब्रिक किस चीज से बना है? निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
    • अगर गारमेंट पर "ड्राई क्लीन ओनली" लिखा है तो वह इंटरमीडिएट या हेवी ड्यूटी श्रिंक करने की प्रक्रिया से खराब हो जायेगी। उसके लिए जेंटल विधि इस्तेमाल करें या उसे ड्राई क्लीनर के पास ले जाएँ।
    • कॉटन, डेनिम और पॉलीयेस्टर फैब्रिक्स जल्दी श्रिंक होते हैं। ज्यादातर शर्ट्स पहले से श्रिंक करी हुई (pre-shrunk) होती हैं, इसलिए आप उनको एक या दो साइज़ से ज्यादा छोटा करने की आशा नहीं कर सकते हैं। पर अगर आप उनको उतना ही श्रिंक करना चाहते हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
    • गर्म पानी से धोने से ऊन फेल्ट में परिवर्तित हो जाता है। उसके फाइबर्स कस जाते हैं और साथ में जुड़ जाते हैं। जिससे उसका रूप रंग पूरी तरह से बदल जाता है। फेल्टेड वूल एक लोकप्रिय फैब्रिक है, पर ध्यान रखें कि उसका रूप रंग आपकी पसंद का हो।
    • सिल्क या साटन जैसे नाज़ुक फैब्रिक्स को श्रिंक करना आसान नहीं है, और वे इन श्रिंक करने के तरीकों से खराब हो सकते हैं।
विधि 1
विधि 1 का 3:

जेंटल विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक पुरानी स्प्रे करने की बोतल को दुबारा इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह साफ है और उसमें पहले रखे गए रसायन नहीं हैं।
  2. स्प्रे करने की बोतल से शर्ट पर सब तरफ स्प्रे करें। फाइबर्स को गीला करने से उसे श्रिंक होने में सहायता मिलेगी। शर्ट को पूरी तरह से न भिगोयें नहीं तो वह जरूरत से ज्यादा छोटी हो जायेगी।
  3. Watermark wikiHow to एक शर्ट को श्रिंक (Shrink) करें
    शर्ट को "परमानेंट प्रेस" साइकिल पर ड्रायर में 10 - 15 मिनट सूखने दें। शर्ट को ड्रायर में से निकालें। इस प्रकार जो शर्ट पहले फैली हुई थी अब ठीक हो जायेगी, और पहनने के लिए तैयार होगी।
    • अगर आप उसे और श्रिंक करना चाहें तो प्रक्रिया को दोहराएं और ड्रायर में ज्यादा हाई हीट सेटिंग इस्तेमाल करें।
    • ताज़ी महक के लिए ड्रायर में अपनी शर्ट के साथ एक फैब्रिक सॉफ़्नर शीट रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इंटरमीडिएट विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक शर्ट को श्रिंक (Shrink) करें
    पानी जितना ज्यादा गर्म होगा, शर्ट उतनी ज्यादा श्रिंक होगी। इसलिए अपनी शर्ट के लिए आपको जो तापमान उचित लगे उतना गर्म पानी लें।
    • ज्यादा गर्म पानी इस्तेमाल करने के लिए एक पात्र में पानी उबालें और उसे सिंक में उँडेलें।
    • अगर आप शर्ट को धोना और श्रिंक करना चाहते हैं तो सिंक में एक छोटा चम्मच लौंड्री डिटर्जेंट डालें।
  2. Watermark wikiHow to एक शर्ट को श्रिंक (Shrink) करें
    उसे कम से कम 5 मिनट के लिए भिगोयें। आप शर्ट को गर्म पानी में जितनी ज्यादा देर भिगोकर रखेंगे, वह उतनी ज्यादा श्रिंक होगी।
  3. Watermark wikiHow to एक शर्ट को श्रिंक (Shrink) करें
    उसे संभालकर, हल्के से निचोड़ें ताकि वह फैले नहीं। गीली शर्ट के किनारों को खींचेंगे तो वह श्रिंक होने की जगह और फैल जायेगी।
    • शर्ट को निकालते समय ज्यादा न हिलायें। गर्म पानी से गीली शर्ट को ज्यादा हिलाने से उसका रंग फीका हो सकता है और उसका फैब्रिक देखने में पुराना या घिसा हुआ लग सकता है।
    • अगर आपने पानी में साबुन डाला था तो सिंक में से पानी निकालें और शर्ट को गर्म पानी में रिंस करें।
  4. Watermark wikiHow to एक शर्ट को श्रिंक (Shrink) करें
    शर्ट को ड्राइंग रैक पर बिछाएं और हवा में सूखने दें। अगर आपके पास ड्राइंग रैक नहीं है तो आप उसे एक सूखे, सोखने वाले तौलिये पर फ्लैट बिछाएं।
    • शर्ट को टांगकर न सुखाएं। इससे शर्ट का कंधे का हिस्सा फैल जायेगा।
    • जब शर्ट एक तरफ से सूख जाये तो उसे पलटें और दूसरी तरफ से सूखने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

हेवी ड्यूटी विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "वाइट्स" सेटिंग इस्तेमाल करें ताकि वॉशर शर्ट को गर्म पानी से रिंस करें।
    • अगर आपको चिंता है कि शर्ट का रंग फीका हो जायेगा तो रंग को बनाये रखने के लिए मशीन में एक प्याला सिरका डालें।
    • शर्ट को हिलाने की प्रक्रिया, गर्म पानी के समान, शर्ट को श्रिंक कर देती है। इसलिए अगर आपको शर्ट पर हीट या गरमाहट लगाने के बारे में कोई चिंता है तो आप "परमानेंट प्रेस" या ठंडा पानी (गर्म पानी की जगह) इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. ड्रायर में टम्बल करने के प्रभाव से शर्ट श्रिंक होती है, गर्म हवा के कारण नहीं। गर्म हवा नमी को हटाती है, इसलिए क्योंकि शर्ट वॉशर में से आई है आप हीट की सेटिंग इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • अगर आपको शंका है कि फैब्रिक सहन कर सकेगा या नहीं, तो "जेंटल ड्राई" सेटिंग इस्तेमाल करें।
    • अगर आप शर्ट को जल्दी से जल्दी सुखाना चाहते हैं तो "परमानेंट प्रेस" या "रेगुलर ड्राई" सेटिंग इस्तेमाल करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?