आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

.DOCX फाइल्स एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) डॉक्यूमेंट होती हैं, जिन्हें माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2007 या इसके बाद के वर्जन के साथ में तैयार किया जाता है। ये विकिहाउ गाइड आपको, आपके कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इन्स्टाल न होने के मामले में .DOCX फ़ाइल एक्सटैन्शन वाली फ़ाइल को ओपन करना सिखाएगी। यहाँ तक कि वर्ड इन्स्टाल किए बिना, आप आपके प्रॉडक्ट के फ्री वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गूगल ड्राइव (Google Drive) जैसे किसी दूसरे विकल्प से फ़ाइल को ओपन और एडिट कर सकते हैं। अगर आप फोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर फ्री माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड एप का इस्तेमाल करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कंप्यूटर पर ऑनलाइन माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड इस्तेमाल करना (Using Microsoft Word Online on a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://www.office.com पर जाएँ: अगर आपके पास आपके कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का रीसेंट वर्जन इन्स्टाल नहीं है, तो माइक्रोसॉफ्ट आपको फ्री वर्ड ऑनलाइन (Word Online) एप या वर्ड मोबाइल (Word Mobile) का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट को ओपन और एडिट कर सकते हैं। [१]
  2. अगर आपके पास में पहले से एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है, तो आप https://www.microsoft.com/en-us/account पर जाकर, Create a Microsoft account पर क्लिक करके एक तैयार कर सकते हैं।
    • अगर आपके पास में एक ऐसा ईमेल एड्रेस है, जो @outlook.com, @live.com, या @hotmail.com पर खत्म होता है, तो आप उस एड्रेस से लॉगिन करने के लिए आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. आइकॉन पर क्लिक करें: ये पेपर की एक नीली शीट होती है, जिसकी बाईं किनार पर "W" बना होता है। आप इसे पेज में सबसे ऊपर ही कहीं मौजूद आइकॉन की लाइन में पाएंगे।
  4. क्लिक करें: ये पेज के टॉप-राइट में मौजूद "More templates" के अंतर्गत होता है।
  5. ऐसा करने से .DOCX फ़ाइल अपलोड हो जाएगी और वो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के फ्री वर्जन में दिखना शुरू हो जाती है।
    • डॉक्यूमेंट को देखने के साथ, आप चाहें तो ऑफिस ऑनलाइन का इस्तेमाल करके उसे एडिट भी कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद, एडिट किए वर्जन को अपने कंप्यूटर पर सेव करने के लिए पेज के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद File मेनू पर क्लिक करें, Save As पर क्लिक करें और फिर Download a Copy सिलेक्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव यूज करना (Using Google Drive on a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://drive.google.com पर जाएँ: अगर आप पहले से एक गूगल/जीमेल अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो Go to Google Drive बटन क्लिक करें और फिर अभी अपना अकाउंट तैयार करने के लिए साइन इन करें।
    • गूगल ड्राइव, डॉक्यूमेंट्स को गूगल फ़ारमैट में कन्वर्ट करेगी, जिससे फिर आप उसे ओपन कर सकेंगे। फिर आप इसे अलग-अलग फ़ारमैट में डाउनलोड कर सकेंगे या फिर इसे सीधे ड्राइव में भी एडिट कर सकेंगे।
  2. बटन क्लिक करें: ये पेज के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होता है। एक मेनू एक्सपांड होगा।
  3. क्लिक करें: ऐसा करने से आपके कम्यूटर का फ़ाइल ब्राउज़र ओपन हो जाएगा।
  4. ऐसा करने से फ़ाइल जाकर गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएगी। फ़ाइल का अपलोड होना खत्म करने के बाद, ये आपकी फ़ाइल ड्राइव में दिखना शुरू हो जाएगी।
  5. एक प्रिव्यू देखने के लिए फ़ाइल के नेम पर डबल-क्लिक करें: अगर आपको डॉक्यूमेंट को एडिट करने की जरूरत नहीं है, तो आप इस प्रिव्यू का इस्तेमाल करके फ़ाइल के अंदर मौजूद कंटेन्ट को देख सकते हैं।
  6. ये प्रिव्यू के टॉप-सेंटर पार्ट पर मौजूद एक मेनू होगा। सिलेक्ट करने के बाद, फ़ाइल गूगल डॉक्स एडिटर (Google Docs editor) में ओपन हो जाएगी।
    • अगर आप फ़ाइल को एडिट करना चाहते हैं, तो एडिटर में ही ऐसा करें। आपके द्वारा किए गए बदलाव ऑटोमेटिकली जाकर गूगल ड्राइव में अपलोड हुई फ़ाइल में सेव हो जाएंगे।
    • फ़ाइल के एडिट किए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए, File क्लिक करें, Download सिलेक्ट करें और फिर एक चाहे हुए फ़ारमैट को सिलेक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मोबाइल इस्तेमाल करना (Using Microsoft Word Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप स्टोर या प्ले स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें: अगर आपको आपके ऐसे किसी फोन या टैबलेट पर एक .DOCX फ़ाइल ओपन करना है, जिस पर आपने अभी तक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड इन्स्टाल नहीं किया, तो सबसे पहले उसे इन्स्टाल करें।
    • एंडरोइड (Android): एप ड्रॉअर में मौजूद प्ले स्टोर (Play Store) एप ओपन करें, Microsoft word के लिए सर्च करें और फिर एप पर INSTALL पर टैप करें।
    • आईफोन/आईपैड (iPhone/iPad): एप स्टोर (App Store) ओपन करें, Search पर टैप करें और फिर Microsoft Word के लिए सर्च करें। जब आपको ये मिल जाए, तब इसे इन्स्टाल करने के लिए GET पर टैप करें।
  2. अपने फोन या टैबलेट पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन करें: ये एक नीला-और-सफेद आइकॉन होता है, जिसके बाएँ तरफ एक "W" बना रहता है।
    • अगर आप पहली बार इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर वेल्कम स्क्रीन से नेविगेट करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद एक फोल्डर आइकॉन होता है।
  4. आप जिस डॉक्यूमेंट को ओपन करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: अपने फोन या टैबलेट पर उस फोल्डर को ब्राउज़ करें, जहां आपका डॉक्यूमेंट सेव है या फिर क्लाउड सर्विस (जैसे OneDrive, Dropbox) को एड करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें और फिर वहाँ से इसे सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करते ही डॉक्यूमेंट जाकर वर्ड में ओपन हो जाएगा।
    • अगर आपने एक क्लाउड अकाउंट से एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट किया है, तो फिर ओपन होने से पहले उसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लगेगा।

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
एक्सेल में लिंक्स एड करें (Add Links in Excel)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,५१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?