आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जिम करते समय या जब आपका पसंदीदा गाना चल रहा है, तभी आपके एयरपॉड्स कान से गिर पड़ें तो गुस्सा आना लाज़मी है। अच्छी बात ये है की, कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो आपको उन्हें कानों से फिसलने से रोक सकती हैं। आप इन एयरपॉड्स को ऐसे पोजीशन कर सकते हैं की वो नीचे नहीं गिरें या वाटरप्रूफ टेप की मदद से उन्हें उनके स्थान पर चिपका सकते हैं। कुछ एक्सेसरीज जैसे ईयर हुक्स वाले कवर्स भी आपके एयरपॉड्स को गिरने से रोक सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एयरपॉड्स को ट्विस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एयरपॉड्स के स्पीकर्स को हलके गीले कपड़े से पोंछें: एक साफ़ कपड़ा या पेपर टॉवल लें और उसे हलके से ठन्डे पानी से गीला करें। एयरपॉड्स के टिप्स, जहाँ स्पीकर पोर्ट्स होते हैं वहाँ से तेल, गंदगी और मिटटी पोंछ दें। इसके अलावा कोई चिपका हुआ पदार्थ हो तो उसे भी हटा कर एयरपॉड्स को साफ़ कर लें। [१]
    • तेल और गंदगी इस बात को प्रभावित कर सकते हैं की एयरपॉड्स आपके कानों पर कैसे टिकते हैं।

    चेतावनी निचुड़ता हुआ वाइप या कपड़ा नहीं प्रयोग करें क्योंकि पानी आपके एयरपॉड्स को सदा के लिए ख़राब कर सकता है।

  2. एयरपॉड्स को अपने कानों में दबाएं और देखें की उनका स्टेम नीचे की तरफ को है: हलके से एयरपॉड्स को अपने कानों में दबाएं ताकि स्पीकर्स आपके ईयर कैनाल की तरफ को मुंह करे हों। एयरपॉड्स का स्टेम नीचे को होना चाहिए ताकि वो आपके सर से वर्टिकली अलाइन हों। [२]
    • एयरपॉड्स को अपने ईयर कैनाल में ज़बरदस्ती अंदर तक नहीं डालें।
  3. एयरपॉड्स को ऐसे घुमाएं की वो आपके कानों से हॉरिज़ॉन्टली बाहर को निकलें: इनमें से एक एयरपॉड को स्टेम से पकड़ें और ऊपर को ऐसे ट्विस्ट करें की स्पीकर वाला हिस्सा आपके ईयर कैनाल में घुसा हो। इसे तब तक ट्विस्ट करते रहे जब तक स्टेम आपके कानों से निकल रहा हो और आपके सर से हॉरिज़ॉन्टली अलाइन हो जाए। फिर इसी प्रक्रिया को अपने दूसरे कान में लगे एयरपॉड के साथ दोहराएं। [३]
    • एयरपॉड्स को अपने ईयर कैनाल में घुसाने से वह अपने स्थान पर ही रहेंगे और बाहर को नहीं गिरेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एयरपॉड्स को टेप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एयरपॉड्स को टेप करने के लिए वाटरप्रूफ टेप चुनें: वाटरप्रूफ टेप में एक एडहेसिव साइड होती है जो आपके एयरपॉड्स से चिपक जाती है और नॉन स्टिकी साइड आपके कानों में स्लिप या स्लाइड नहीं करेगा। होम इम्प्रूवमेंट स्टोर या घर के पास वाले डिपार्टमेंट स्टोर से वाटरप्रूफ टेप का रोल खरीदें, या ऑनलाइन इसकी तलाश करें। [४]
    • डक्ट टेप या स्कॉच टेप प्रयोग नहीं करें, क्योंकि उसकी पकड़ मज़बूत नहीं है और वो आपके एयरपॉड्स पर चिप चिपा पदार्थ छोड़ देता है।
  2. होल पंच की मदद से वाटरप्रूफ टेप में से 4 सर्किल काट लें: एक साधारण होल पंच लें और पंच स्लॉट में वाटरप्रूफ टेप की पतली सी स्ट्रिप डाल दें। होल पंच को ज़ोर से दबाएं ताकि टेप की स्ट्रिप से छोटा सा सर्किल निकल आये। चार छोटे सर्किल पंच आउट करें और उन्हें अलग से रख दें। [५]
    • होल पंच को गीले कपड़े से पौंछकर चिपका हुआ पदार्थ हटा दें।
  3. हर एयरपोड के स्पीकर के ऊपर और नीचे टेप का टुकड़ा लगा दें: हर एयरपोड पर टेप के दो सर्किल चिपकाएं, एक स्पीकर की ओपनिंग के पास और एक उसके नीचे, जहाँ एयरपोड आपकी कान की त्वचा से संपर्क में आता है, वहां रखें। ये सुनिश्चित करें की टेप के दोनों सर्किल हर एयरपोड पर एक ही स्थान पर लगाए गए हों। [६]
    • इन टेप के छोटे टुकड़ों की वजह से आप एयरपॉड्स को उनके केस में नहीं रख पाएंगे

    टिप: अगर आपने टेप गलत स्थान पर लगा दी है, उसे तुरंत बाहर निकाल दें और फिर से लगाएं ताकि उसका एडहेसिव एयरपॉड्स पर नहीं लग जाए।

  4. एयरपॉड्स को अपने कानों में दबाएं और देखें की उनका स्टेम नीचे की तरफ को है: हलके से एयरपॉड्स को अपने कानों में दबाएं ताकि स्पीकर्स आपके ईयर कैनाल की तरफ को मुंह करे हों। एयरपॉड्स का स्टेम नीचे को होना चाहिए ताकि वो आपके जबड़े से वर्टिकली अलाइन हों। [७]
    • टेप वो मज़बूती देगी जो आपके एयरपॉड्स को बाहर गिरने से रोकेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अक्सेसरीज़ जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिक स्थिरता के लिए अपने एयरपॉड्स पर ईयरहुक्स वाला कवर चढ़ाएं: ईयरहुक्स वाले कवर्स प्रयोग करें जो खास तौर से एयरपॉड्स के लिए बनाये गए हैं और अपने एयरपॉड्स को उनमें डालें ताकि वो कस जाएँ। ये सुनिश्चित करें कि कवर्स की ओपनिंग्स एयरपॉड्स के स्पीकर ओपनिंग्स से सटी हों। एयरपॉड्स को अपने ईयर कैनाल में फिट करें और हुक्स को अपने कानों पर चढ़ाएं ताकि वो अपने स्थान पर लगे रहे और गिरे नहीं । [८]
    • अपने एयरपॉड्स के लिए ईयरहुक्स वाले कवर्स के लिए आईफोन अक्सेसरी स्टोर पर जाएं या ऑनलाइन खरीदें।
    • ईयरहुक्स वाले कवर्स भागने और साइकिलिंग जैसी गतिविधियों के दौरान आपके एयरपॉड्स को गिरने से रोकने के लिए सर्वोत्तम रहते हैं।
  2. सिलिकॉन ईयर टिप्स कनेक्ट करके अपने कानों पर कसी हुई सील बनाएं: एयरपॉड्स के हिसाब से बने सिलिकॉन ईयर टिप्स प्रयोग करें और उन्हें एयरपॉड्स के स्पीकर वाले हिस्से पर फिट करें। स्पीकर्स को ओपनिंग्स वाले हिस्से की तरफ से लाइन अप करें ताकि संगीत की आवाज़ भर्राये नहीं। एयरपॉड्स को अपने कानों में लगाएं ताकि सिलिकॉन आपके ईयरकैनाल में घुस जाए, और ऐसी मज़बूत सील बना दे जिससे वो आसानी से गिरेंगे नहीं। [९]
    • आप सिलिकॉन टिप्स आईफोन अक्सेसरी स्टोर पर या ऑनलाइन पा सकते हैं।
    • सिलिकॉन टिप्स द्वारा बनी सील बैकग्राउंड शोर को रोक कर आपके संगीत की आवाज़ को साफ़ सुनाएगी।
  3. एयरपॉड्स के ऊपर स्लिप फोम ईयरफोन कवर्स लगा कर उनकी फिटिंग सुधारें: फ़ज़्ज़ी फोम ईयरफोन कवर्स लें और उन्हें अपने दोनों एयरपॉड्स के स्पीकर हिस्से पर चढ़ाएं। एयरपॉड्स को अपने कानों में डालें ताकि उसकी स्टेम नीचे को पॉइंट कर रही हो ताकि फोम का मटेरियल और चौड़ाई उन्हें फिसल कर गिरने से रोकें। [१०]
    • ऑनलाइन ईयर कवर्स की खोज करें।
    • फोम ईयरफोन कवर्स एयरपॉड्स की बास क्वालिटी भी सुधार देते हैं।

    टिप: अगर आपको एयरपोड के फोम ईयरफोन कवर्स नहीं मिलते हैं, तो अन्य ईयरफ़ोन्स के लिए बने कवर्स का प्रयोग करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?