आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ओरिगामी क्रेन एक परफेक्ट गिफ्ट, एक डेकोरेशन की तरह या एक सेनबाजुरु (senbazuru) बनाने का एक परफेक्ट पहला कदम होता है। क्रेन्स बहुत नाजुक होती हैं, लेकिन साथ ही ये आश्चर्यजनक रूप से काफी आसान और मज़ेदार भी हैं, इसलिए एक बार इस क्राफ्ट को बनाने की कोशिश करने से न घबराएँ। अगर आप इसे करने का तरीका सीखना चाहते हैं, तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अगर आप एक स्क्वेर ओरिगामी पेपर के साथ काम कर रहे हैं, तो अच्छी बात है। उसे ऐसे मोड़ें, ताकि उसका कलर बाहर की तरफ दिखे। अगर आपके पास एक ओर्डिनरी प्रिन्टर पेपर पीस है, तो बस पेपर की एक लंबी रेक्टेंगुलर स्ट्रिप या पट्टी छोड़कर, पेपर के ऊपरी कोनों को तब तक मोड़ें, जब तक कि ये शीट की निचली किनार के साथ अलाइन न हो जाए। पेपर स्क्वेर बनाने के लिए स्ट्रिप को काट लें।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    पेपर को आधा मोड़कर, एक रेक्टेंगल बना लें।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    पेपर के ऊपरी हिस्से को तब तक नीचे मोड़ें, जब तक कि ऊपरी किनार, पेपर की निचली किनार से अलाइन (के साथ) नहीं हो जाती और फिर क्रीज़ करें: पेपर को अनफ़ोल्ड करें।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    दूसरी तरफ आधा मोड़ लें।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    दाएँ से लेकर बाएँ तक वर्टीकल मोड़ें।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    अब आपके पास में एक क्रॉस क्रीज़ रह जाएगी।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    ऊपरी दाएँ कोने को नीचे, निचले बाएँ कोने तक मोड़ें।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    क्रीज़ करें, फिर अनफ़ोल्ड करें।
  9. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    ऊपरी बाएँ कोने को नीचे, निचले दाएँ कोने तक मोड़ें।
  10. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    अब आपके पास में एक ऐस्टरिस्क (तारे की तरह दिखने वाली)-जैसी एक क्रीज़ रहेगी।
  11. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    ऊपरी फ्लैप या साइड (मोड़े हुए हिस्से) के निचले दाएँ साइड को मिडिल लाइन तक लेकर आएँ: क्रीज़ करें। ऐसा ही निचले बाएँ साइड पर भी दोहराएँ। अब आपके पास में एक ऐसा ऊपरी हिस्सा रहेगा, जो कि एक पतंग की तरह दिखेगा।
  12. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    टॉप फ्लैप के दाएँ कोने को मिडिल क्रीज़ तक लेकर आएँ: इससे ये ऐसा बन जाएगा, ताकि निचली दाईं किनार, क्रीज़ के साथ लाइन में आ जाएगी।
  13. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    पिछले स्टेप में तैयार की गई हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ में एक क्रीज़ बनाने के लिए टॉप कॉर्नर को नीचे मोड़ें।
  14. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    ऐसा करने के बाद, आप एक ऐसे स्क्वेर को पाएंगे, जिसकी एक ओपनिंग होगी, जो नीचे की तरफ फेस करती हो।
  15. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    अब, स्क्वेर के निचले कोने को ऊपर, इसके पहले वाले स्टेप से बनाई गई हॉरिजॉन्टल क्रीज़ के साथ तक मोड़ें।
  16. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    ऊपरी फ्लैप की दो क्रीज़ को उनके स्वाभाविक रूप से मुड़ने वाली डाइरैक्शन के उल्टी डाइरैक्शन में मोड़कर, उन्हें रिवर्स कर दें।
  17. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    पेपर की बाहरी किनार को बीच में ले आएँ और उसे फ्लेट करें: इससे राइट और लेफ्ट साइड पर बाहर दो फ्लैप्स निकला हुआ एक डायमंड शेप तैयार होगा।
  18. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    पेपर को पलटें और इस साइड पर स्टेप 6-9 दोहराएँ।
  19. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    डायमंड की बाहरी किनारों की मिडिल क्रीज़ तक मोड़ लें।
  20. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    इसे ऐसे करें, जैसे कि आप एक बुक के पेज को पलट रहे हैं।
  21. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    इस साइड पर इसे दोहराएँ। फिर दाईं फ्लैप को एक बार फिर से बाईं तरफ मोड़ें।
  22. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    टॉप फ्लैप की निचली टिप को ऊपर टॉप कॉर्नर तक मोड़ें: पलटें और ऐसा ही दूसरी साइड के ऊपर भी रिपीट करें।
  23. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    फिर से, इसे ऐसे करें, जैसे कि आप एक बुक के पेज को पलट रहे हैं।
  24. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    अब हैड और टेल बीच में ऐसे आ जाएंगे, जो कि विंग्स की तरह बनेंगे।
  25. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    विंग्स को नीचे की तरफ मोड़ें, ताकि ये बॉडी, हैड और टेल के पर्पेंडीकुलर रहें।
  26. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    हैड की टिप को नीचे मोड़ें।
  27. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    हैड और टेल को बाहर खींचें, ताकि वो बॉडी की बाहरी किनार के साथ एक लाइन में हो जाएँ।
  28. Watermark wikiHow to ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें
    अगर आप एक थ्री डाइमैन्शनल बॉडी चाहते हैं, तो बॉडी के अपोजिट कॉर्नर्स को पकड़ें और फिर आपके चाहे हुए वॉल्यूम को तैयार करने के लिए आराम से शेप खींचें। या फिर, आप क्रेन के नीचे के छेद से हवा भी मार सकते हैं।
  29. आप इस क्रेन को किसी को दे सकते हैं, उसे लटका सकते हैं या फिर उसे डेकोरेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

विकीहाउ वीडियो: कैसे ओरिगामी पेपर क्रेन फोल्ड करें

देखें

सलाह

  • क्रेन्स काफी अच्छे गिफ्ट्स की तरह काम करते हैं।
  • जब आप इस पर काम करते हैं और बीच में फ्रस्ट्रेट हो जाएँ, तो कुछ सॉफ्ट म्यूजिक लगा लें या फिर एक ब्रेक ले लें।
  • आप उसे और भी कूल बनाने के लिए एक रिफ्लेक्टिव पेपर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऐसे पेपर का इस्तेमाल न करें, जो कटा या फटा है। क्रेन का अच्छा शेप और एलिगेन्स पाने के लिए, स्ट्रेट किनारें बनाना जरूरी होता है।
  • आप आपके पेपर क्रेन पर स्ट्रिंग या धागे में बनाकर, अपने लिविंग रूम के लिए एक अमेजिंग एडिशन तैयार कर सकते हैं।
  • मेटालिक क्रेन के लिए, इसे फॉइल से बनाकर देखें।
  • रिसाइकिल किए पेपर्स इस्तेमाल करने के बारे में सोचें; ये एनवायरनमेंट के लिए बेहतर होते हैं।
  • अपने फ्रेंड्स को इम्प्रेस करने की ट्रिक के लिए, स्टारबर्स्ट रैपर को स्क्वेर में मोड़ें या काटें। फिर क्रेन बनाने के लिए उसे इस्तेमाल करें।
  • क्रीज़ को अच्छी क्वालिटी का बनाने के लिए एक रूलर का इस्तेमाल करें। ये क्रेन को शार्प और ब्यूटीफुल बनाएगा।
  • बेहतर क्रीज़ पाने के लिए अपने नाखून की किनारों का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर की स्क्वेर शीट
  • एक फ्लेट सर्फ़ेस
  • फोल्ड्स को क्रीज़ करने के लिए एक रूलर या बोन फोल्डर (वैकल्पिक)

वीडियो

संबंधित लेखों

बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
असली तांबे की बॉटल की पहचान करें (Identify an Original Copper Bottle)
साबुन बनाने की विधि 'मेल्ट एंड पोर (Melt and Pour)' से साबुन बनाएँ
टेडी बियर बनाएँ
कपड़ों को ब्लैक डाइ करें (Dye Fabric Black)
बबल्स (बुलबुले) बनायें
फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
स्टिकर बनाएँ
पेपर क्ले बनाएँ (Make Paper Clay)
ग्लास पेंट करें (Paint Glass)
ओरिगामी आर्ट तैयार करें (Make Origami)
पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
एक्टिवेटर के बिना स्लाइम को एक्टिवेट करें (Activate Slime Without Activator)
घर पर ही प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाएँ (Make Plaster of Paris)

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

एक ओरगामी पेपर क्रेन बनाने के लिए, सबसे पहले एक पेपर के चौकोर टुकड़े को वर्टीकली, हॉरिजॉन्टली और डाइगोनली आधे में मोड़कर, हर बार मोड़ने के बाद फ़ोल्ड को खोलकर शुरुआत करें। फिर, ऊपरी कोनो को नीचे मोड़ें और साइड्स को इस तरह से दबाएँ, कि पेपर अब एक छोटे डायमंड की तरह फ़ोल्ड हो जाए। फिर, दाईं तरफ से ऊपर वाली लेयर को लें और उसे बीच वाली क्रीज़ की निचली किनार पर मोड़ दें। ठीक ऐसा ही बाएँ साइड के लिए भी दोहराएँ। डायमंड के ऊपरी हिस्से को इस तरह से नीचे मोड़ें, कि क्रीज़ पिछले दो ट्राएंगल से बनी हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ में आ जाए। फिर, ऊपरी कोने को और पिछले दोनों ट्राएंगल को अनफ़ोल्ड करके वापस आपके द्वारा बनाए छोटे डायमंड के शेप पर आ जाएँ। यहाँ से, नीचे के पॉइंट की सबसे ऊपरी लेयर को इस तरह पूरा ऊपर फ़ोल्ड करें, ताकि बाएँ और दाएँ साइड एक संकरा डायमंड शेप बनाते हुए खुद ही अंदर फ़ोल्ड हो जाएँ। आराम से, पेपर को क्रीज़ और फ्लेट करें। पेपर को पलट लें और फिर एक और दूसरे लंबे, सँकरे डायमंड को बनाने के लिए प्रोसेस को दोहराएँ। इस समय, आपका पेपर नीचे दो पैरों के साथ एक लंबे, सँकरे डायमंड की तरह दिखना चाहिए। फिर, दाईं तरफ की अपर लेयर पर एक पॉइंट पकड़ें और निचली बाहरी किनार को सेंटर लाइन की ओर अंदर फ़ोल्ड कर लें। बाएँ तरफ भी दोहराएँ। पूरे दाएँ भाग को सेंट्रल लाइन के ऊपर ऐसे मोड़ दें, जैसे कि आप एक बुक के पेज को पलट रहे हैं। इस समय, दोनों साइड को लेफ्ट हैंड साइड पर आ जाना चाहिए। शेप को उल्टा पलट लें और प्रोसेस को दोहराएँ। फिर, निचले पॉइंट से एक लेयर को पकड़ें और उसे ऊपर ऐसे फ़ोल्ड करें कि निचला सिरा ऊपरी पॉइंट्स को टच करे। राइट फ्लैप या साइड को लेफ्ट के ऊपर फ़ोल्ड कर दें। ऐसा ही दूसरे साइड के लिए दोहराएँ। फिर, विंग्ज को नीचे मोड़ दें, ताकि आप केवल बॉडी को ही देख सकें। फाइनली, हैड के सिरे को नीचे मोड़ दें और विंग्ज को आराम से बाहर खींच लें। अगर आप और भी कुछ सीखना चाहते हैं, जैसे क्रेन को बड़ा और थ्री डाइमैन्शनल दिखाना, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?