आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिना तराशे हुए हीरे को, 'रफ (rough)' या 'कच्चा (raw)' हीरा कह कर संबोधित किया जाता है। यह पता करने के लिए की जो पत्थर आपके पास है, क्या वह हीरा है, आप जल्दी से एक दृश्य (visual) आंकलन कर सकते हैं, अन्य रत्न के पत्थरों से अलग करने के लिए। उसके पश्चात, आप कोरंडम (corundum) या इलैक्ट्रिक डायमंड टैस्टर से, एक अधिक सूक्ष्म (precise) टेस्ट करना चाहेंगे। आप उस पत्थर की स्पेसिफिक ग्रेविटी पता करने के लिए, उसका ग्रेविटी टेस्ट भी कर सकते हैं, जो आपको बताएगा की क्या वह वास्तव में हीरा है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर में सरल टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रिस्टल के ऊपरी तरफ नीचे देखें और साइड को गिनें: हीरे क्यूबिक होते हैं, जबकि अन्य इसी प्रकार के पत्थर, जैसे क्वार्ट्ज़, हेक्सागोनल (hexagonal) होते हैं। क्रिस्टल के पॉइंट की तरफ नीचे देखें और साइड को गिनें। अगर 4 साइड हैं, तो यह संभावना है की क्रिस्टल हीरा हो सकता है। अगर 6 साइड हैं, तो इसका मतलब है की वह शायद क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल है। [१]
    • दृश्य टेस्ट एक जल्दी का तरीका है, अन्य पत्थर का किसी अन्य रत्न का पत्थर होने की संभावना को समाप्त करने का, लेकिन यह एक निर्णायक टेस्ट नहीं है।
    • अगर आपको क्रिस्टल में 4 साइड दिखाई पड़ें, तो यह सुनिश्चित करने के लिए की वह पत्थर वास्तव में हीरा है, अतिरिक्त तरीकों का प्रयोग करें।
    एक्सपर्ट टिप

    हीरे कई प्रकार में आ सकते हैं, परंतु सबसे आम है द्वादशफ़लक (dodecahedron) है जो कई, आधार (base) पर जुड़े हुए, एक के ऊपर एक रखें हुए पिरमिड, जैसा दिखता है।

    Kennon Young

    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र
    केनन यंग एक जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका (GIA) ग्रेजुएट जेमोलोजिस्ट, एक अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ अप्प्राइसर्स (ASA) मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, और एक ज्वैलर्स ऑफ़ अमेरिका (JA) सर्टिफाइड बेंच ज्वैलर टेक्नीशियन हैं। उन्हें 2016 में ज्वैलरी अप्प्रैसल इंडस्ट्री में सबसे बढ़ी उपाधि, ASA मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, दी गयी थी।
    Kennon Young
    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र
  2. कोरंडम एक अन्य प्रकार का क्रिस्टल होता है, जो हीरे से थोड़ा कम कठोर होता है। कोरंडम के एक सस्ते टुकड़े को खरीदें या फिर एक मिनरल टेस्टिंग किट खरीदें, जो कोरंडम युक्त हो।कोरंडम को मजबूती से किसी टेबल के ऊपर रखें और संभावित हीरे को कोरंडम पर रगड़ें। अगर वह एक दिखने वाली खरोंच बनाता है, तो वह क्रिस्टल हीरा है। अगर वह खरोंच नहीं बनाता है, तब वह कोई अन्य मिनरल है। [२]
    • Mohs Hardness Scale, क्रिस्टल को उनकी कठोरता के आधार पर, वैज्ञानिक तरीके से रेट करता है। हीरे इस स्केल पर 10 होते हैं, जबकि कोरंडम के रेटिंग 9 होती है। इसी कारण से, वह खरोंच पैदा करता है जब आप दो क्रिस्टल को आपस में रगड़ते हैं।
  3. स्क्रैच टेस्ट के स्थान पर, डायमंड टैस्टर का प्रयोग करें: आप एक डायमंड टैस्टर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। डिवाइस में पूरी बैटरी है की नहीं टेस्ट करने के लिए, चेक करें की हरी लाइट जल रही हो। फिर, टैस्टर की टिप को संभावित हीरे पर दबाएँ। अगर वह शोर करती है और लाइट जल जाती है, तब वह मिनरल हीरा है। अगर नहीं, तब वह अन्य प्रकार का रत्न का पत्थर है। [३]
    • डायमंड टैस्टर थर्मल और इलैक्ट्रिक कंडक्टिविटी (conductivity) का प्रयोग करते हैं यह पता करने के लिए की आपका रत्न का पत्थर हीरा है।
    • सस्ते डायमंड टैस्टर डिवाइस उतने सही नहीं हो सकते हैं जितने ज्यादा महंगे मॉडेल।
    • खरीदने के पहले, कस्टमर रिवियू पढ़ें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्पेसिफिक ग्रेविटी टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रिस्टल को एक इलैक्ट्रिक स्केल पर तौलें और वजन को रिकॉर्ड करें: आप एक इलैक्ट्रिक स्केल ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पत्थर को अपने स्केल के ऊपर रखें और एक कागज़ पर उसका वजन रिकॉर्ड करें। [४]
    • कुछ इलैक्ट्रिक स्केल अन्य से अधिक एकूरेट होते हैं। ऐसा स्केल खोजें जो पूर्ण संख्या के बाद, कम से कम 2-3 डेसिमल पॉइंट तक जाता हो।
  2. एक कागज़ या प्लास्टिक का कप लें और उसमे इतना पानी भरें की आपका क्रिस्टल पूरी तरह डूब जाए। फिर पानी समेत कप को स्केल पर रखें और ज़ीरो करने के लिए, “tare” को दबाएँ। [५]
    • स्केल को ज़ीरो करने से, आप हीरे की स्पेसिफिक ग्रेविटी पता कर सकेंगे, बिना कप और पानी के वजन को शामिल किए।
    • अगर आपके पास प्लास्टिक कप नहीं है, तो आप एक हल्के वजन के Tupperware या प्लास्टिक बाउल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें की कंटेनर स्केल के किनारों से बाहर निकला हुआ ना हो।
  3. क्रिस्टल पर एक पेपर क्लिप लपेटें जिससे आप उसे हवा में उठा सकें: पत्थर की स्पेसिफिक ग्रेविटी पता करने के लिए, उसे पानी में लटकाना होता है, बिना नीचे तले पर डूबे हुए या फिर कप की साइड को छूते हुए। एक पेपर क्लिप को पूरी तरह से खोलें, फिर एक सिरे को पत्थर के सबसे चौड़े सिरे पर लपेटें। पेपर क्लिप के दूसरे सिरे से पकड़ कर पत्थर को लटकाएँ। [६]
  4. पूरे क्रिस्टल को पानी में डुबाएँ और वजन को रिकॉर्ड करें: पेपर क्लिप के सिरे को पकड़ें और क्रिस्टल को पानी के कप में डुबाएँ, यह सुनिश्चित करते हुए की आप कप की साइड या तलहटी को ना छूएं। उसी कागज़ पर वजन को रिकॉर्ड करें, जिस पर आपने पहले केवल पत्थर का वजन रिकॉर्ड किया था। [७]
    • अगर आप कप की तलहटी या साइड को छू लें, तो स्केल आपको सही रीडिंग नहीं देगा।
    • पेपर क्लिप की टिप का वजन नगण्य होता है।
  5. क्रिस्टल के वजन को, क्रिस्टल के पानी में वजन से भाग दें: अगर आप रत्न के वजन को, पानी में लटकते रत्न के वजन से भाग देते हैं, तो आपको रत्न का घनत्व (density) पता चलेगा। हीरों का घनत्व 3.5 - 3.53 g/cm3 होता है। अगर परिणाम इस नंबर से कम है, तो आपके पास कोई और रत्न है। अगर नंबर इस संख्या के निकट है, तो इसकी अच्छी संभावना है की आपका पत्थर हीरा हो। [८]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके पत्थर का वजन 12.6 g (0.44 oz) था और पानी में लटकते रत्न का वजन 4.8 g (0.17 oz) था, तब आपको 2.625 मिलेगा, जो क्वार्ट्ज़ के घनत्व के करीब होगा, ना की हीरे के। [९]
  6. यह पता करें की क्या स्पेसिफिक ग्रेविटी 3.5 - 3.53 g/cm3 रेंज के मध्य है: आपके पास हीरा हो सकता है अगर आपका इक्वेशन, 3.5 - 3.53g/cm3 की रेंज के बीच का नंबर देता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पत्थर का वजन 16.84 g (0.594 oz) है और पानी में लटकते हुए पत्थर का वजन 4.8 g (0.17 oz) है, आप केकुलेट करेंगे 16.84 g (0.594 oz) / 4.8 g (0.17 oz)=3.51 g/cm3 । यह पुष्टि करेगा की आपके पत्थर का घनत्व, हीरे के घनत्व से मिलता है।
    • अगर आप पता कर लेते हैं की आपके पास वास्तव में हीरा है, तो आप प्रॉफेश्नल जौहरी (jeweller) से उसका आंकलन करा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य एडवांस्ड (उन्नत) टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें की क्या हीरा किम्बरलाइट पाइप के पास पाया गया था: किम्बरलाइट पाइप आतशी (igneous) पत्थर, या पिघले मैग्मा (magma) से बने पत्थर होते हैं, और ज़मीन के अंदर पाये जा सकते हैं। प्राकृतिक हीरे ज़्यादातर इन्हीं किम्बरलाइट पाइप डिपॉज़िट में पाये जाते हैं। अगर आपका क्रिस्टल मूल रूप में किसी किम्बरलाइट पाइप से निकाला गया था, तब इसकी अधिक संभावना है की वह हीरा होगा बजाय अन्य पत्थर के। [१०]
    एक्सपर्ट टिप

    Kennon Young

    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र
    केनन यंग एक जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका (GIA) ग्रेजुएट जेमोलोजिस्ट, एक अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ अप्प्राइसर्स (ASA) मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, और एक ज्वैलर्स ऑफ़ अमेरिका (JA) सर्टिफाइड बेंच ज्वैलर टेक्नीशियन हैं। उन्हें 2016 में ज्वैलरी अप्प्रैसल इंडस्ट्री में सबसे बढ़ी उपाधि, ASA मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, दी गयी थी।
    Kennon Young
    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र

    हीरों को पानी में भी पाया जा सकता है। हीरों को ज़मीन में क्रेटन्स (cratons) में पाया जाता है, जो पृथ्वी की क्रस्ट (crust) के सबसे पुराने हिस्से हैं। वह क्रेटन्स से आ भी सकते हैं और डाउन स्ट्रीम जा सकते हैं, इसलिए उन्हें या तो पानी की धाराओं (streams) में पाया जा सकता है या फिर धाराओं के अंत में, समुद्र में भी।

  2. पत्थर को नजदीक से जाँचने के लिए, एक टेलेस्कोप या 10x लूप (loupe) का उपयोग करें: लूप एक विशेष मेग्नीफ़ाइंग ग्लास होता है जिसे जौहरी इस्तेमाल करते हैं। हीरे को लूप या टेलेस्कोप के नीचे रखें और गोलाईदार सिरों के लिए देखें, जिनमे छोटे, दाँतेदार (indented) त्रिकोण होते हैं। दूसरी तरफ, क्यूबिक हीरों में पैरालेलोग्राम (parallelograms) या घूमे हुए वर्ग होंगे। एक असली कच्चे हीरे को ऐसा दिखना चाहिए जैसे उसके ऊपर वैसलिन की एक पर्त हो। [११]
    • तराशे हीरों के सिरे धारदार (sharp) होंगे।
  3. अगर आप अब भी निश्चित नहीं हैं, तो हीरे को एक प्रॉफेश्नल के पास आंकलन के लिए ले जाएँ: अगर आपने टेस्ट कर लिए हों और आपको लगता हो की आपके पास एक हीरा है, तो उसकी गुणवत्ता साबित करने के लिए, ग्रेड और पुष्टि करने के लिए, किसी प्रॉफेश्नल जौहरी के पास ले जाएँ। वह जीआईए (GIA) या अन्य डायमंड ग्रेडिंग ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा, गुणवत्ता प्रमाणपत्र और विशिष्ट रिपोर्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। [१२]
    • अपने क्रिस्टल का प्रॉफेश्नल आंकलन कराना, सबसे निश्चित तरीका है यह पता करने का की वह हीरा है अथवा नहीं।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

एक कच्चे हीरे को वेरिफ़ाई करना

  • कोरंडम (corundum)
  • डायमंड टैस्टर

एक स्पेसिफिक ग्रेविटी टेस्ट करना

  • इलैक्ट्रिकल स्केल (Electric scale)
  • कप
  • पानी
  • पेपर
  • पेंसिल या पेन
  • कैलकुलेटर

अधिक एड्वान्स्ड टेस्ट करना

  • टेलेस्कोप या लूपे (loupe)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?