आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक बार फिर से कनवेर्स (Converse) के जूते ट्रेंड में आ गए हैं और ये आपके आउटफिट को एक ट्रेंडी, फ्रेश लुक दे सकते हैं। हालांकि, अपने कनवेर्स के जूतों में लेस डालना थोड़ा बहुत मुश्किल काम जरूर लग सकता है। खासकर अगर आप पहली बार लेस डाल रहे हैं, तो इसे सीखने में आपको थोड़ा समय जरूर लग जाएगा और ऐसे कितने ही पैटर्न मौजूद हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। अच्छी बात ये है कि अपने जूते में लेस डालने के तीन बेसिक तरीके: स्ट्रेट बार (straight bar), क्रिस क्रॉस (criss-cross) और डबल साइडेड (double-sided) मौजूद हैं। भले ही ये सभी तरीके बहुत आसान हैं, लेकिन ये लेस डालने के बेसिक्स को सीखने काफी अच्छे तरीके हैं। इनमें आपको तीन ऐसे शानदार पैटर्न भी मिल जाते हैं, जो आपस में बदले जा सकते हैं और ये किसी भी पुराने कनवेर्स की जोड़ी को थोड़ा नया सा भी दिखा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्रिस-क्रॉस शूलेस पैटर्न (Criss-Cross Shoelace Pattern) तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शूलेस को सीधे नीचे वाले आइलेट्स (या छेद) में से सीधा निकाल लें: लेस के दोनों सिरों को आइलेट्स के सेट से निकालते हुए, लेस को कनवेर्स के अंदर के साइड के साथ निकालें। इसके बाद आपको वहाँ पर नीचे की आइलेट्स को जोड़ती हुई एक स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल बार या लाइन जैसी दिखाई देना चाहिए। दोनों सिरों की लंबाई को जितना हो सके, उतना समान रखने की कोशिश करें।
    • ये लगभग सभी शूज में लेस डालने की एक सबसे ज्यादा ट्रेडीशनल और कॉमन स्टाइल है। ये सिम्पल होने के साथ ही कम्फ़र्टेबल भी है।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side A, " जो अभी शू के बाएँ तरफ पर मौजूद है, को बाएँ निचले आइलेट से लें और फिर उसे दाएँ तरफ की नीचे से दूसरी आइलेट में डाल दें। ऐसा करने से दो आइलेट्स एक डाइगोनल लाइन के साथ जुड़ जाएंगी। शूलेस को बाएँ निचले छेद में से खींचा जाना चाहिए, लेकिन अब उसे दाएँ तरफ के नीचे से दूसरे छेद में अंदर डाल देना चाहिए। लेस को दाएँ आइलेट के अंदर से खींचें, ताकि ये बाहर निकल आए और एक बार फिर से ऊपर आ जाए।
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side B, " जो अभी शूज के दाएँ साइड पर है, उसे निचले दाएँ आइलेट से खींचें और साइड ले जाकर उसे नीचे से दूसरी बाईं आइलेट में डाल दें। इसके बाद दो आइलेट्स या छेद को जोड़ती हुई एक और दूसरी डाइगोनल लाइन तैयार हो जाएगी। शूलेस को दाएँ आइलेट के ऊपर से खींचें, लेकिन उसे नीचे से दूसरी, बाईं आइलेट में अंदर से या नीचे से डाल दें। लेस के सिरे को बाएँ छेद से खींचें, ताकि ये उसमें से बाहर निकले और एक बार फिर से ऊपर आ जाए।
  4. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    अब जब तक कि आप आइलेट्स के सबसे आखिरी पेयर तक नहीं पहुँच जाते, तब तक "Side A" और "Side B" को इसी तरह से दो लेस के बीच में क्रिस-क्रॉस करते हुए, पीछे और सामने बदलना जारी रखें। हर एक सिरे को उसके आइलेट में से निकाला जाना चाहिए और उसे आइलेट्स की लाइन में एक-दूसरे के अपोजिट साइड पर डाला जाना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    सिरों को आइलेट्स के सबसे ऊपर के पेयर से खींचकर बाहर निकाल लें: दोनों सिरे जब आपके कनवेर्स शूज के सबसे आखिरी आइलेट्स या छेद पर से बाहर और ऊपर निकल आएँ, फिर उन्हें एक-साथ खींचें। ऐसा करने के बाद, ठीक सबसे शुरुआती लाइन की तरह ही एक और दूसरा हॉरिजॉन्टल पाथवे तैयार होना चाहिए। जूते को पहनने के बाद उसमें एक नॉर्मल शूलेस बांध लें। अगर आप लेस को निकला हुआ नहीं रखना चाहते हैं, तो आप जूते के कुशन के नीचे भी लेस को दबा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक स्ट्रेट बार पैटर्न में लेस डालना (Lacing a Straight Bar Pattern)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side A" या आपके जूते पर अभी बाएँ तरफ मौजूद लेस को नीचे से दूसरे आइलेट में से निकाला जाना होगा। शूलेस को ऊपर कर्ल होने से रोकना मत भूलें, खासकर तब तो बिलकुल भी नहीं, जब आप फ्लेट लेस इस्तेमाल कर रहे हैं। [१]
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    शूलेस को अपने जूते के सामने से और अपोजिट साइड पर मौजूद ठीक उसी के सामने वाले दाएँ छेद में से खींच लें। आपको अब आपके जूते के सामने से एक हॉरिजॉन्टल बार या लाइन जैसी दिखाई देगी। इस साइड के सिरे को एक बार फिर से आपके कनवेर्स के अंदर दबा देना चाहिए। [२]
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    अब आइलेट्स के एक सेट को छोड़ते हुए (मतलब एक छेद से आगे), "Side B" को ऊपर से ले आएँ: "Side B, " जो अभी शूज के दाएँ साइड पर मौजूद है, को दाएँ तरफ की नीचे से तीसरी आइलेट में से निकाला जाना होगा। जैसे कि दाएँ साइड का नीचे से दूसरे छेद में से पहले ही "Side A" को निकाल लिया गया है। एक बार फिर से याद रखें, कि आपको लेस को कर्ल नहीं होने देना है, खासतौर से तब तो बिलकुल भी नहीं, जब आप एक फ्लेट लेस इस्तेमाल कर रहे हैं। अब जब तक कि ये फिर से वापस फ्लेट नहीं हो जाती, तब तक इसी तरह से अपने हाथों को लेस पर चलाते रहें। [३]
  4. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    शूलेस के सिरे को जूते के सामने से लेकर आएँ और उसे उसके अपोजिट मौजूद आइलेट्स की साइड में बाएँ, नीचे से तीसरे आइलेट में से निकाल लें। ऐसा करने से आपके शूज के सामने एक और दूसरा हॉरिजॉन्टल बार तैयार हो जाना चाहिए और उसका सिरा सामने नजर नहीं आना चाहिए, वो छिपा ही रहना चाहिए। [४]
  5. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    इसी पैटर्न में ऑल्टर्नेट आइलेट्स में लेस डालते रहें: "Side A" को नीचे से दूसरे, चौथे और छटे आइलेट पेयर में जाना चाहिए। "Side B" को नीचे से तीसरे, पांचवे और सात नंबर के आइलेट में से जाना चाहिए। इसके बाद में आपके पास में बिना एक भी डाइगोनल के हॉरिजॉन्टल बार के कॉलम रह जाना चाहिए। [५]
  6. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side A" को सबसे आखिर वाले दाएँ तरफ के आइलेट से खींचें और "Side B" को सबसे आखिरी बाएँ तरह के आइलेट से खींचें। पूरा करने के लिए आखिर में एक स्टैंडर्ड शूलेस बो (bow) बांध लें। आप चाहें तो लेस को अपने जूते के अंदर के कुशन में भी दबा सकते हैं, ताकि आपके जूते की शूलेस लटकती न रहें। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

डबल साइडेड लेस पैटर्न तैयार करना (Threading a Double-Sided Lace Pattern)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शूलेस की लंबाई आपके जूते में मौजूद आइलेट्स पेयर के नंबर के ऊपर डिपेंड करती है। इस स्टाइल के लिए आपको दो अलग कलर की शूलेस की जरूरत पड़ेगी, लेकिन दोनों ही लेस की लंबाई एक-समान रहना चाहिए। आप ऐसी फ्लेट शूलेस चुन सकते हैं, जो थोड़ी पतली हों। हर एक आइलेट में शूलेस की दोनों लेयर जाने वाली हैं, इसलिए जरूरी है कि आप जिस भी शूलेस को चुनें, उसकी लंबाई एक-समान होने के साथ, वो पतली और फ्लेट रहना चाहिए।
    • लेस डालने के इस तरीके को ऑड (विषम) नंबर के आइलेट पेयर वाले कनवेर्स में यूज किया जा सकता है, लेकिन ये उन जूतों पर ज्यादा सिमिट्रिकल या एक-समान नजर आती है, जिनके आइलेट्स की संख्या ईवन या सम हो।
    • अगर आइलेट्स की दो पेयर का यूज कर रहे हैं, तो फिर 28 inches (71 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर तीन पेयर के आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 32 inches (81 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर चार पेयर वाले आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 36 inches (92 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर पाँच पेयर वाले आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 40 inches (102 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर छह पेयर वाले आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 44 inches (113 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर सात पेयर वाले आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 48 inches (123 cm) लंबी लेस चुनें।
    • अगर आठ पेयर वाले आइलेट्स का यूज कर रहे हैं, तो 53 inches (134 cm) लंबी लेस चुनें।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    दो शूलेस को ऐसे पकड़ें, ताकि वो एक-दूसरे के बराबर एक-साथ सीधे लाइन हों और एक के पीछे एक रहे। आपको ऐसा दिखना चाहिए जैसे आपके पास में दो साइड्स वाली और डबल मोटाई वाली एक लेस है। ध्यान रखें कि ये तरीका लगभग क्रिस क्रॉस तरीके से लेस डालने के जैसा ही है और इसमें भी वैसा ही एक जनरल पैटर्न यूज होता है। ये कनवेर्स के लिए लेस करने का एक पॉपुलर तरीका है, क्योंकि ये एक तो मजेदार, डेकोरेटिव है और साथ में इसे आसानी से अपने अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है। हालांकि, इसे टाइट करना और बांधना शायद सिंगल लेस मेथड से थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए इस तरीके को चुनने से पहले एक बार आपको इस बात के ऊपर गौर कर लेना चाहिए। [७]
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    लेस को आइलेट्स (लेस डालने के छेद) के नीचे मौजूद पेयर में डालें: डबल लेस को आइलेट्स के एक सेट से खींचें ताकि अब ऊपर से केवल "पहला कलर" नजर आए। इस समय "दूसरे कलर" को ऊपर की लेस के पीछे छिपा रहना चाहिए। शूलेस को आइलेट्स पर नीचे से डाला जाना चाहिए, ताकि उसके सिरे आइलेट्स में से ऊपर बाहर निकलें। इस स्टेप के पूरे होने के बाद, सिरों को आइलेट्स साइड्स पर ऊपर आ जाएंगी।
  4. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side A" को डाइगोनली या तिरछा करके ऊपर की तरफ क्रॉस करें: "Side A" को नीचे की बाईं आइलेट से बाएँ तरफ से नीचे की दूसरी आइलेट में ले आएँ। ध्यान रखें कि शूलेस घूमी रहना चाहिए ताकि "दूसरा कलर" अब ऊपर आ जाए, जबकि "पहला कलर" नीचे छिपा रहना चाहिए। कनवेर्स शूज के निचले और अपोजिट साइड के नीचे से दूसरे छेद को जोड़ती हुई एक डाइगोनल लाइन बन जाएगी। लेस को दाएँ, नीचे से दूसरे छेद से अंदर की तरफ से और ऊपर की ओर खींचें।
  5. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    "Side B" को निचली दाईं आइलेट से ऊपर और बाएँ तरफ नीचे से दूसरी आइलेट में से बाहर निकालें। शूलेस को घूमकर, क्रिस-क्रॉस के बाकी के आधे भाग से मेल खाना चाहिए। "दूसरा कलर" अब ऊपर से दिखना चाहिए और "पहले कलर" को अब छिपा होना चाहिए। दो आइलेट्स को अब एक डाइगोनल लाइन से जुड़ा रहना चाहिए। शूलेस को बाएँ आइलेट से अंदर की तरफ से खींचकर, जब आप उन्हें एक-साथ खींचें, तब बाएँ आइलेट के ऊपर से उसे आने दें।
  6. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    फिर क्रॉस करने की प्रोसीजर को रिपीट करें। क्रिस-क्रॉस पैटर्न को रिपीट करें, लेकिन शूलेस को ट्विस्ट कर दें, ताकि "पहला कलर" अब ऊपर आ जाए और "दूसरा कलर" नीचे छिपा रहे। "Side A" और "Side B" को पीछे और सामने, आइलेट्स पर क्रिस-क्रॉस पैटर्न में बदलते रहें, ताकि हर एक सिरा अब उसके आइलेट पर से और अपोजिट साइड के एक लाइन ऊपर व्वले सिरे से निकल आए।
  7. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    जब तक कि आप ऊपर नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसे ही ट्विस्ट और क्रॉस करते रहें: शूलेस को ऐसे ही ट्विस्ट और क्रॉस करते रहना जारी रखें। आपके शूज के ऊपर बना हर एक "x" एक अकेले कलर में रहना चाहिए, लेकिन हर एक "x" के नीचे और उसके ऊपर बने "x" का कलर दूसरा रहना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to कनवेर्स के जूते में लेस डालें (Lace Converse)
    लेस को ऊपर से खींचें और जब तैयार हो जाएँ, तब उन्हें बांध लें: आप जब शूलेस को आइलेट्स के ऊपर के या आखिरी सेट से बाहर निकालें, उस समय कोई फर्क नहीं पड़ता कि डबल लेस का कौन सा साइड दिख रहा है। वैकल्पिक रूप से, आप पहले कलर के शूलेस को अपने जूते के ऊपरी भाग में दबाकर और फिर केवल एक ही कलर के लेस को जूते के सामने बांधकर, लेस का बांधना आसान बना सकते हैं। नहीं तो आप दोनों लेस का यूज करके भी आपके शूज को बांध सकते हैं।

सलाह

  • जब तक आप इसे सही न करने लग जाएँ, तब तक इसे ट्राय करते रहें। अक्सर ऐसा होता है कि लेस डालने के बाद आप जब उसे बांधने जाते हैं, तब आपके पास में एक साइड पर लेस का बड़ा सिरा आ जाता है, तो दूसरे साइड पर छोटा। लेस को बाहर निकाल लें और दोबारा डालें।
  • अलग-अलग कलर के लेस की तलाश करें। आजकल आपको हर तरह के कलर की लेस मिल जाती हैं, जिनमें नियोन ग्रीन और हॉट पिंक भी शामिल हैं।
  • अपनी लेस को कर्ल न होने दें। जब भी आप एक आइलेट पर लेस को डालें, अपने हाथ को उस पर फेर लें। आपको शायद कई बार लेस को वापस निकालने और उसे दोबारा फिर से डालने की भी जरूरत पड़ेगी।
  • हर हफ्ते या महीने में एपने लेस पैटर्न को बदलते रहें। एक अलग ही लुक चुनें, जो हमेशा ही फ्रेश और अप टु डेट लगता हो।

चेतावनी

  • लेस डालने के दौरान धैर्य रखें। अगर आप पहली बार जूते की लेस डाल रहे हैं, टु शायद लेस डालने के आखिर में आपको आखिर में एक गठान मिल जाए या फिर वो बिखरी हुई मिल जाएँ। अपना पूरा टाइम लें और शांत रहें।
  • हमेशा ऐसी लेस खरीदें, जिन्हें कठोर केमिकल एजेंट्स से ट्रीट न किया गया हो। ज्यादा जानकारी के लिए उनके पैकेजिंग लेबल को चेक कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कनवेर्स शूज
  • शूलेस

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?