PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सफ़ेद कनवेर्स जूते बहुत सुंदर दिखते है जब वह एकदम नए होते हैं, लेकिन जब आप उन्हें पहनने लगते हैं, तब बड़ी आसानी से आपकी सफ़ेद जूतों पर भूरे रंग के दाग नज़र आने लगते हैं क्योंकि धूल-मिट्टी जूतों के किनारों पर और ऊपरी तरफ जमने लगती हैं। सफ़ेद जूतों को साफ़ करना काफी आसान है, जिससे आप अपने जूतों को काफी समय तक चमका सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करके जूतों की पूरी सफ़ाई करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    अपने जूतों के फीतों को अलग कर दें ताकि जूतों का सफेद कैनवास जितना संभव हो उतना सफ़ाई के लिए खुल जाएं, और आप आसानी से अच्छी तरह से स्नीकर्स को साफ़ कर सकें।
    • आप जूतों के फीतों को अलग से एक बाल्टी या बर्तन में गुनगुना, साबुन वाले पानी में भिगोकर साफ़ कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि धोने के बाद फीते पहले जितने उजले नहीं होंगे। इसका पुराने फीतों को नए फीतों से बदलना एक उचित विकल्प है।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    अपने जूतों को ठंडे पानी से गीला करें। आप चाहे तो जूतों को नल के पानी से धो सकते हैं या जूतों को पानी से भरे एक बड़ी बाल्टी या टब में डुबो दें।
    • गुनगुने पानी के बजाय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें ताकि किसी भी तरह के दागो को जमने से रोका जा सकें या किसी भी दूसरे रंग को निकलकर आपके सफ़ेद कैनवास जूतों पर लगने से रोका जा सकें।
    • आप जूतों को साफ करने की प्रक्रिया को सिंक में कर सकते हैं, या अपने कांउटर या फर्श पर वैक्स पेपर या प्लास्टिक पेपर का शीट बिछाकर जूतों को साफ करने का कार्य कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान गंदगी फैल सकती है और क्लिनींग सोलूशन आपके काउंटर या फर्श को गंदा कर सकता है, इसलिए सोलूशन को फर्श पर गिरने से बचाएं ताकि इससे फर्श को कोई नुकसान न पहुंच सकें।
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    एक कांच या प्लास्टिक के कटोरे में पर्याप्त मात्रा में बेकिंग सोडा और सफ़ेद विनेगर लें और दोनों को मिलाएं ताकि झागदार, पतला पेस्ट तैयार हो जाएं।
    • धातु के कटोरे या चम्मच का इस्तेमाल न करें। क्योंकि धातु और विनेगर मिलने से नकारात्मक प्रतिक्रिया हो सकती है।
    • आप बेकिंग सोडा के बदले वाशिंग पाउडर या विनेगर के बदले लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, और किस सामग्री का इस्तेमाल करें यह उपलब्धता पर निर्भर करता है। इस मिश्रण को मिलाते ही शायद अधिक झाग न निकलें, लेकिन फिर भी यह मिश्रण प्रभावशाली रूप से कार्य करता है। [१] [२]
    • पेस्ट में दो भाग बेकिंग सोडा और तीन भाग विनेगर होना चाहिए। आमतौर पर, हर एक सामग्री की सिर्फ उतनी ही मात्रा इस्तेमाल करें जिसकी पेस्ट बनाने के लिए जरूरत हो।
  4. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    एक साफ़ टूथब्रश या नाखून साफ करने वाले ब्रश को घर पर तैयार किए गए क्लिनज़र में डुबोए। फिर जूतों के पूरे हिस्से पर उसी ब्रश से मलें, जूतों के सभी हिस्सों को साफ करें और खासकर दाग वाले हिस्से पर विशेष ध्यान दें।
    • जब ब्रश से रगड़ना हो जाएगा, तब जूतों को फिर से ठंडे पानी से धो लें। यह वास्तव में जरूरी नहीं है, लेकिन जूतों को धोकर आप अपने कार्य की जांच कर सकते हैं और बेकिंग सोडा या विनेगर को अपनी वाशिंग मशीन में लगने से रोक सकते हैं।
  5. अपने सफ़ेद कैनवास जूतों को वाशिंग मशीन में डालें और साथ में थोड़ा साधारण डिटर्जेंट डालें। वाशिंग मशीन में ठंडा पानी डालकर उसे फुल-साइकल मोड पर चलाएं।
    • क्लोरीनेटेड ब्लीच या डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
    • वाशिंग मशीन के अंदर से तेज़ी से आने वाली कट-कट की आवाज़ को रोकने के लिए, जूतों को वाशिंग मशीन में डालने से पहले उन्हें जाली वाले या फैब्रिक लॉन्ड्री बैग में लपेटें।
  6. कैनवास जूतों को हवा में ही सुखाना चाहिए। जूतों को जल्दी सुखाने के लिए और अधिक सफ़ेदी लाने के लिए, अपने जूतों को उष्म, धूप वाली और सूखी जगह पर सूखने के लिए रखें।
    • सूरज की सूखी गरमाहट से जूतों को तेजी से सूखने में मदद मिलती है, और सूरज की किरणों में थोड़ी ब्लीच करने की क्षमता होती है।
    • जूतों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करें। मशीन में सफेद कैनवास जूतों को सुखाने से जूतों का आकार बदल जाने का खतरा होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खरोंच के निशान मिटाने के विभिन्न तरीके

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    साधारणतः, स्पंज को साबुन वाले पानी में भिगोकर खरोंच के निशान पर घिसने से आपका काम हो जाएगा।
    • सौम्य साबुन का इस्तेमाल करें, जैसे कि हाथ धोने का साबुन या लिक्विड डिश डिटर्जेंट जिसमें कोई सुगंध या केमिकल न हो। एक कप गुनगुने पानी में कुछ बुंदे साबुन को मिलाएं और झाग आने तक इसे अच्छे से हिलाएं।
    • खरोंच के दागो को घिसते समय, अपने जूतों को स्पंज से मजबूती के साथ, गोलाकार घुमाते हुए रगड़े।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    थोड़ा सा WD-40 को सीधे खरोंच के दाग पर स्प्रे करें और जिद्दी दागो को स्पंज या पुराने कपड़े से रगड़ दें।
    • दूसरी चीज़ों के मुकाबले, WD-40 स्प्रे का इस्तेमाल भी अक्सर नमी को निकालने के लिए और गंदगी और धूल-मिट्टी को जूतों की सतह से निकालने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ जूतों के रबर वाले हिस्से पर करें, न कि कैनवास पर। क्योंकि WD-40 एक ऑयल-बेस्ड उत्पाद है, जो आपके जूतों के कैनवास पर तेल के धब्बे छोड़ देते है।
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    कॉटन बॉल या कॉटन पैड को थोड़े से एसिटोन नेल-पॉलिश रिमूवर में भिगोए और दाग निकलकर जूते साफ होने तक रिमूवर वाले कॉटन से जूतों को घिसें।
    • जूतों पर से दागों को पूरी तरह से निकालने के लिए, नेल-पॉलिश रिमूवर से जूतों को अच्छी तरह से रगड़ें। जूतों पर मौजूद खरोंच के दाग लगभग तुरंत ही फीके पड़ने चाहिए।
    • नेल-पॉलिश रिमूवर जिसमें एसिटोन मौजूद होता है, सबसे अच्छी तरह से कार्य करता है।
  4. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    पानी में थोड़ी मात्रा में ब्लीच को मिलाएं। एक साफ़ टूथब्रश को इस ब्लीच मिश्रण में डुबोएं और जूतों पर मौजूद खरोंच के निशान पर रगड़ने के लिए इस टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
    • ब्लीच एक जाना माना व्हाइटनर है, लेकिन यह तेज केमिकल भी है। इसलिए, अपने जूतों को नुकसान से बचाने के लिए इसका उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितने की आपको इसकी जरूरत है। इसका इस्तेमाल आपको सिर्फ जूतों के रबर वाले हिस्से पर करना चाहिए और न कि कैनवास वाले हिस्से पर।
  5. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    अपने जूतों पर बनें खरोंच के निशानों पर वाइटनिंग टूथपेस्ट लगाकर घिसें: टूथपेस्ट को सीधे खरोंच के निशानों पर लगाएं और टूथब्रश का इस्तेमाल करके उसे घिसें।
    • टूथपेस्ट जिसमें बेकिंग सोडा मौजूद होता है, वह अन्य टूथपेस्ट के मुकाबले में बेहतर कार्य करता है। बेकिंग सोडा एक क्लिनज़र के रूप में अधिक फायदेमंद होता है, और हल्के से घिसने के लिए इसका इस्तेमाल करने पर यह खरोंच के निशान और दागो को दूर कर देता है।
    • अगर आपको बेकिंग सोडा युक्त टूथपेस्ट नहीं मिल रहा है, तो आप अन्य कोई भी टूथपेस्ट जिसमें वाइटनिंग एजेंट है उसका इस्तेमाल करें, यह भी अच्छे से कार्य करेगा।
  6. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    नींबू को आधे में काटे और काटे हुए हिस्से में से एक हिस्से को सीधे अपने जूते के दाग पर लगाएं। थोड़ी मजबूती के साथ घिसें ताकि दाग निकल जाएं।
    • नींबू के रस अक्सर ब्लीच के मुकाबले एक प्राकृतिक विकल्प की तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
    • नींबू के रस को दाग पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक वैसे ही रहने दें, फिर उसे ठंडे साधे पानी से धो लें।
    • अगर आपके पास पूरा नींबू नहीं है, तो आप बस थोड़े से नींबू के रस को भी दाग वाले हिस्से पर टूथब्रश या पुराने कपड़े का टुकड़ा इस्तेमाल करके घिस सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    जूतों पर लगे दागो पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। उसे पांच मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर नम कपड़े का इस्तेमाल करके उसे पोंछ लें।
    • पेट्रोलियम जेली जूते के दाग वाले हिस्से पर चिपक जाती है और मैल को निकाल देती है।
    • पेट्रोलियम जेली को जूते के रबर वाले हिस्से में लगाएं और जितना संभव हो ध्यान रखें कि वह कैनवास वाले हिस्से पर न लगे। पेट्रोलियम जेली में मौजूद तेल कभी-कभी कपड़े पर छोटा सा दाग छोड़ देता है।
  8. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    कॉटन बॉल या कॉटन पैड का इस्तेमाल करके शल्यक स्पिरिट को जूतों पर लगे दागों पर रगड़ें। अच्छे से घिसे, और फिर नम कपड़े के टुकड़े से बचे हुए स्पिरिट को साफ करें।
    • शल्यक स्पिरिट एक तेज़ घरेलू पदार्थ है जो जिद्दी दाग और जमे हुए मैल को निकाल देता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैजिक इरेज़र (Magic Eraser)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    जूतों से फीतों को निकाल लें, ताकि जितना संभव हो उतने आपके जूते खुल जाएं, और स्नीकर्स को अच्छी तरह से साफ करने में आसानी हो।
    • आप फीतों (shoelaces) को अलग से साफ करें। इसके लिए उन्हें गुनगुने, साबुन वाले पानी की बाल्टी या बर्तन में भिगोएं, लेकिन जान लें कि वह पहले जितने उजले नहीं बनेंगे। इसके लिए विकल्प के तौर पर आप पुराने फीतों की जगह नए फीतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    अपने कैनवास जूतों को ठंडे पानी में भिगोएं। आप चाहे तो उन्हें नल के पानी से धो लें या उन्हें बड़ी बाल्टी में पानी लेकर या पानी के बर्तन में डुबो दें।
    • आप जूतों के बदले मैजिक इरेज़र को भी पानी में भिगो सकते हैं लेकिन जूतों को गीला करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि पूरी सफाई की प्रक्रिया के दौरान जूते पर्याप्त गीले रहेंगे।
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    “मैजिक इरेज़र” सफाई का एक उत्पाद है, जिसे हल्के से अपने कैनवास जूतों पर पैरो के अंगूठे से लेकर एड़ी तक रगड़े, ताकि जितना हो सके उतना मैल निकल जाएं।
    • अगर मैजिक इरेज़र के स्पंज का एक हिस्सा गंदा हो गया, तो इरेज़र को पलट दें और दूसरी तरफ से रगड़ें।
    • मैजिक इरेज़र में कोई भी कठोर केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करना एक उत्तम विचार है, खासकर अगर आपके यहां पालतू जानवर या छोटे बच्चे है, या अगर आप केमिकल को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं।
    • इस इरेज़र में मेलामाइन पॉलीमर (melamine polymer) मौजूद है। [३] यह बड़ा ही लचीला और छूने पर कुछ हद तक नरम होता है, लेकिन यह पॉलीमर वास्तव में एक प्रभावशाली खुरदरा फ़ोम है। जब आप इस इरेज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो सचमुच में आप मजबूती से जूतों पर इसे रगड़कर सारा मैल निकाल सकते हैं।
  4. जूतों को उष्ण, धूप वाली, और सुखी जगह पर सूखने के लिए रख दें। ऐसा करने से जूते तेज़ी से सुख जाएंगे और जूतों की सफेदी बढ़ाने में मदद करता है।
    • सूरज की सूखी उष्णता की मदद से जूतों को जल्दी सूखने में मदद मिल सकती है, क्योंकि सूरज की रोशनी में हल्का ब्लीच करने का असर है।
    • ड्रायर का इस्तेमाल न करें। सफेद कैनवास को वॉशिंग मशीन में सुखाने पर उनके आकार बदल जाएंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

स्पॉट क्लिनिंग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    जूतों से फीतों को निकाल लें, ताकि जितना संभव हो उतने आपके जूते खुल जाएं, और स्नीकर्स को अच्छी तरह से साफ करने में आसानी हो।
    • आप फीतों (shoelaces) को अलग से साफ करें। इसके लिए उन्हें गुनगुने, साबुन वाले पानी की बाल्टी या बर्तन में भिगोएं, लेकिन जान लें कि वह पहले जितने उजले नहीं बनेंगे। इसके लिए विकल्प के तौर पर आप पुराने फीतों की जगह नए फीतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    जूतों पर लगे कोई भी दाग जो आप साफ करना चाहते हैं, उसपर स्टेन स्टिक का इस्तेमाल करें। उत्पाद पर लिखें निर्देश का पालन करें जब आप स्टेन स्टिक का इस्तेमाल दाग पर लगाने के लिए करेंगे।
    • ध्यान रखें कि जूतों को पहले से गीला करने की जरूरत नहीं हैं, जब तक उत्पाद के लेबल में इस बारे में ल लिखा गया हो। अगर लेबल में ऐसा कुछ नहीं दिया गया है, तो जो निर्देशन उसपर दिए गए हैं उसके अनुसार ही पानी कितना इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी लें।
    • जब कि विशेष जानकारी भिन्न-भिन्न हो सकती है, आमतौर पर, आपको स्टेन स्टिक के नम नोक को अपने जूतों के दाग वाले हिस्से पर मजबूती से, गोलाकार घुमाते हुए घिसने की जरूरत होगी। दाग के थोड़ा बाहर वाले हिस्से पर भी क्लिनज़र लगाएं, ताकि दाग अन्य सफेद जगह पर न फैलें।
  3. Watermark wikiHow to कनवेर्स के सफ़ेद जूते (White Converse Shoes) साफ़ करें
    अपने सफ़ेद कैनवास जूतों को वाशिंग मशीन में डालें और साथ में थोड़ा साधारण डिटर्जेंट डालें। वाशिंग मशीन में ठंडा पानी डालकर उसे फुल-साइकल मोड पर चलाएं।
    • क्लोरीनेटेड ब्लीच या डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
    • अगर आप वाशिंग मशीन के अंदर से तेज़ी से आने वाली कट-कट की आवाज़ को रोकना चाहते हैं, तो जूतों को वाशिंग मशीन में डालने से पहले उन्हें जाली वाले या फैब्रिक लॉन्ड्री बैग में लपेटें।
  4. कैनवास जूतों को हवा में ही सुखाने चाहिए। जूतों को जल्दी सुखाने के लिए और अधिक सफ़ेदी लाने के लिए, अपने जूतों को उष्म, धूप वाली और सूखी जगह पर सूखने के लिए रखें।
    • सूरज की सूखी गरमाहट से जूतों को तेजी से सूखने में मदद मिलती है, और सूरज की किरणों में थोड़ी ब्लीच करने की क्षमता होती है।
    • जूतों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करें। मशीन में सफेद कैनवास जूतों को ड्रायर करने से जूतों का आकार बदल जाने का खतरा होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जूतों का फीता (Shoelaces) (अगर आप चाहे तो)
  • कटोरा, बर्तन, या बाल्टी
  • पानी
  • साफ कपड़े का टुकड़ा
  • स्पंज
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • स्टेन स्टिक
  • मिलाने के लिए कटोरा और चम्मच
  • जालीदार या कपड़े का लॉन्ड्री बैग
  • नॉन-क्लोरिनेटेड डिटर्जेंट
  • मैजिक इरेज़र
  • सौम्य साबुन
  • WD-40
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • ब्लीच
  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट
  • पेट्रोलियम जेली
  • नींबू
  • शल्यक स्पिरिट

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

व्हाइट कनवेर्स शूज़ साफ करने के लिए, सबसे पहले अपने शूज को खोल लें और उनके लेस निकाल दें। फिर, एक टूथब्रश या कपड़े की मदद से उनके ऊपर जमी धूल या मिट्टी को साफ कर लें। एक बाउल में 2 छोटे चम्मच या 10 ml डिश सोप और 1 कप या 235 ml गुनगुना पानी डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। इस मिक्स्चर में एक ब्रश या कपड़ा डुबोएँ और फिर उससे आपके शूज के दोनों साइड्स को एक पीछे और सामने वाले मोशन का इस्तेमाल करके स्क्रब करें। गंदे हिस्सों पर लगे निशानों पर, उनके पूरे साफ होने तक ब्रश चलाएँ। फिर, अपने शूज के ऊपर रह गए झाग को साफ करने के लिए उन्हें एक गीले कपड़े से पोंछ लें। शूज को सुखाने के लिए, न्यूज़पेपर को सिकोड़ लें और उसे शूज के अंदर रख दें। न्यूज़पेपर आपके शूज को हवा में सूखने के दौरान उनके शेप को बनाए रखने में मदद करेगा। जिद्दी दागों के लिए, आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले, एक बाउल में 1 चम्मच या 14 ग्राम बेकिंग सोडा ½ चम्मच या 15 ml पानी और ½ चम्मच 15 ml हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड डालें और उन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर, इस पेस्ट को एक टूथब्रश या कपड़े की मदद से शूज के ऊपर फैला लें। शूज को करीब 4 से 5 घंटे के लिए बाहर धूप में रखा रहने दें, फिर एक साफ ब्रश या कपड़े की मदद से सूखे हुए पेस्ट को साफ कर लें। अपने शूज के व्हाइट लेस को साफ करने के लिए, उन्हें साबुन के पानी से भरे एक बाउल में 10 मिनट के लिए रख दें। फिर, उन्हें सूखने के लिए बाहर हवा में रख दें। आपके कनवेर्स शूज़ पर लगे खरोंच के निशानों को हटाने या उन्हें मैजिक इरेज़र, एक नींबू, पेट्रोलियम जेली या रबिंग अल्कोहल से साफ करना सीखने के लिए आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,९२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?