आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कपड़ों पर लगे हुए खून के दाग अनचाहे होते हैं और इन्हें हटाना सच में बहुत हताशा भरा काम हो सकता है। कपड़े पर किसी तरह का डैमेज न होने पाए, इसलिए खून के धब्बे को बहुत सावधानी के साथ निकाला जाना चाहिए। गरम पानी या ऐसे केमिकल्स, जो नाजुक कपड़ों के लिए सही नहीं होते हैं, उन्हें अवॉइड ही किया जाना चाहिए। जितना जल्दी हो सके, उतना, धब्बे को साफ करना शुरू कर देने और साबुन, नमक, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, या अमोनिया का यूज करने से आपके कपड़े को इसकी ओरिजिनल कंडीशन में बनाए रखने में मदद मिलेगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

साबुन और पानी का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये बह नहीं रहा है, ये पता करने के लिए, धब्बे के छोटे से हिस्से को ठंडे पानी में डुबोएँ। आप चाहें तो इसे ठंडे पानी के नल की धार के नीचे भी लगा सकते हैं। अगर धब्बा बहुत बड़ा है, तो इसे एक बाउल या बेसिन में ठंडे पानी में डुबोकर रख दें। [१]
    • गरम या गुनगुना पानी बिल्कुल भी न यूज करें। इसकी वजह से वो धब्बा और भी बदतर बन जाएगा।
    • अगर वो दाग बहने लगता है, तो आपको उसे भी धब्बे के ही एक हिस्से के तौर पर ट्रीट करना होगा।
  2. इस काम के लिए आप एक रेगुलर हैंड सोप का या एक बार सोप का यूज भी कर सकते हैं। उस दाग के ऊपर स्पंज से रब करते हुए सोप लगा दें। फिर, साबुन को ठंडे पानी से धो लें। अगर जरूरत हो, तो साबुन को फिर से लगाएँ और प्रोसेस को फिर से रिपीट करें। [२]
  3. अगर आपको ऐसा लगने लगा है, कि कपड़े ने दाग छोड़ दिया है, तो आप इसे नॉर्मल की तरह ही धो सकते हैं। बस इसे सिर्फ अकेले ही धोने की पुष्टि कर लें। आप नॉर्मली जिस डिटर्जेंट का यूज करते हैं, उसे ही अभी भी यूज करें। हालाँकि, वॉशिंग मशीन में भी गरम पानी का यूज न करें। [३]
  4. टम्ब्लर ड्रायर से आने वाली हीट धब्बे को पूरी तरह से हल्का होने से रोक सकती है, तो इसलिए कपड़ों को ड्रायर में न सुखाएँ। इसकी बजाय, इन्हें लटका दें, ताकि ये हवा में ही सूखते रहें। एक बार जब ये सूख जाएँ, फिर आप उसे अलग रख सकते हैं या पहन सकते हैं। अगर दाग पूरी तरह से हल्का न हुआ हो, तो इस प्रोसेस को फिर से रिपीट कर लें या फिर और दूसरी मेथड ट्राइ करके देख लें। [४]
    • अगर खून का दाग अभी भी नजर आ रहा हो, तो कपड़े पर आयरन (प्रेस) बिल्कुल न करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

नमक के घोल का इस्तेमाल करके साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठंडे पानी से धोते हुए दाग को कुछ हल्का करने की कोशिश करें। ठंडे पानी और एक टॉवल की मदद से धब्बे को गीला कर लें। या फिर, दाग को ठंडे पानी के नीचे भी लगाया जा सकता है। [५]
  2. पेस्ट बनाने के लिए एक भाग ठंडा पानी और दो भाग नमक को मिलाएँ। आपको कितने नमक और पानी की जरूरत पड़ने वाली है, ये तो पूरी तरह से उस धब्बे के आकार पर निर्भर करेगा। नमक के साथ में बहुत ज्यादा पानी भी न मिलाएँ, नहीं तो ये लिक्विड बन जाएगा। पेस्ट फैलाने लायक गाढ़ा होना चाहिए। [६]
  3. आप चाहें तो पेस्ट को दाग पर लगाने के लिए अपने हाँथ का या एक साफ कपड़े का यूज भी कर सकते हैं। पेस्ट को बहुत आराम से धब्बे के ऊपर रगड़ लें। अब आपको वो दाग हल्का होता हुआ नजर आना चाहिए। [७]
  4. जैसे ही, ज़्यादातर या पूरा धब्बा निकल आए, कपड़े को ठंडे पानी के नीचे लगा दें। पेस्ट के पूरे साफ होने तक इसे धोते रहें। अगर दाग अभी तक पूरा नहीं निकल पाया है, तो पेस्ट को फिर से लगा दें। [८]
  5. उस कपड़े को धोने के लिए भी उसी साबुन का यूज करें, जिसे आप नॉर्मली यूज किया करते हैं। हालाँकि, कपड़े को धोने के लिए ठंडे पानी के अलावा और किसी चीज़ का यूज बिल्कुल न करें। कपड़े को धो लेने के बाद, इसे हवा में सूखने के लिए लटका दें। [९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाइड्रोजन पेरोक्साइड को कपड़े के छोटे से हिस्से पर लगाकर टेस्ट करें: हाइड्रोजन पेरोक्साइड कुछ फेब्रिक्स को ब्लीच कर सकता है, इसलिए इसे यूज करने से पहले, जरा से हिस्से पर, छिपे हुए किसी दाग पर लगाकर इस को टेस्ट करना जरूरी होता है। एक क्यू-टिप (Q-tip) का यूज करें या फिर एक जरा से अमाउंट का यूज करें। और अगर आपको कपड़े के कलर में जरा सा फर्क भी आता दिखे, तो दूसरी मेथड यूज कर लें। [१०]
  2. कोमल फेब्रिक्स के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिला लें: एक कंटेनर में 50% हाइड्रोजन पेरोक्साइड और 50% पानी डाल लें। अगर आपको इसके सही मात्रा में मिले होने को लेकर कोई भी डाउट है, तो आप इसे कपड़े के छोटे से हिस्से पर यूज करके भी देख सकते हैं। [११]
  3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड को डाइरेक्टली उस दाग के ऊपर डाल दें: हाइड्रोजन पेरोक्साइड के उस धब्बे के अलावा, फेब्रिक पर किसी और जगह पर न होने की पुष्टि करें। इसके काम करना शुरू करते ही, आप इसे फ़ोम में बदलते हुए देखेंगे। हाइड्रोजन पेरोक्साइड के दाग के ऊपर पूरी तरह से भरे हुए होने की पुष्टि करने के लिए इसे अपने हाँथों से घिस लें। [१२] .
  4. हो सकता है, कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बार लगाने पर अपना काम न करे, खासकर अगर दाग बहुत ज्यादा गहरा हो। हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पहली बार लगाने पर अगर दाग में कोई फर्क न पड़ा हो, तो इसे एक बार फिर से लगा लें। हर बार लगाने के बाद दाग को साफ करते जाएँ। [१३]
  5. एक बार जैसे ही दाग निकल जाए, इसे ठंडे पानी के नीचे लगाकर धो लें। फिर आप चाहें तो इसे वॉशिंग मशीन में धोने डाल सकते हैं या फिर इसे ऐसा भी रहने दे सकते हैं। आप चाहे जो भी चुनें, बस ध्यान से इसे हवा में ही सूखने दें। [१४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अमोनिया से दाग निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक टेबलस्पून भर के अमोनिया को आधा कप (120 mL) पानी में मिला लें: अमोनिया एक बहुत स्ट्रॉंग केमिकल होता है और इसे सिर्फ जिद्दी दागों पर ही यूज किया जाना चाहिए। सिल्क, लिनेन या ऊनी कपड़ों के ऊपर इस मेथड का यूज न करें। [१५]
  2. अमोनिया को कुछ मिनट के लिए धब्बे के ऊपर ही लगा रहने दें: घुली हुई अमोनिया को धब्बे के ऊपर डाल दें। अमोनिया के सिर्फ उस धब्बे के ऊपर और कपड़े पर किसी और जगह पर न होने की पुष्टि कर लें। इसे कुछ मिनट के लिए ऐसा ही रहने दें। [१६]
    • अगर आप से गलती से फेब्रिक की बिना दाग वाली जगह पर अमोनिया चला जाता है, तो उसे धो लें और प्रोसेस को जारी रखें।
  3. कुछ मिनट के बाद ही आप दाग को गायब होता हुआ पाएंगे। इसके बाद से, दाग को ठंडे पानी से धो लें। दाग अब चला गया होना चाहिए, लेकिन अगर ये नहीं निकला है, तो प्रोसेस को फिर से रिपीट करें। [१७]
  4. कपड़े को वॉशिंग मशीन में ठीक वैसे ही धो लें, जैसे आप नॉर्मली धोते हैं। हालाँकि, बस ठंडा पानी यूज करने की पुष्टि कर लें। अगर दाग अभी भी पूरी तरह से नहीं निकल पाया है, तो फिर आप आपके रेगुलर डिटर्जेंट की जगह पर एक ऐसे एंजाइम डिटर्जेंट का यूज कर सकते हैं, जो धब्बों को हटाने के लिए ही बना हो। [१८]
  5. हीट धब्बे को जमा देती है, तो इसलिए कपड़े को धोने के बाद ड्रायर में न डालें। इसे हवा में ही सूखने दें। अगर दाग अभी भी वहीं पर है, तो इस प्रोसेस को फिर से रिपीट कर लें या फिर और कोई मेथड यूज करके देखें।

सलाह

  • ज़्यादातर स्टैंडर्ड वॉशिंग पाउडर्स में एंजाइम मौजूद होता है, जो खून के धब्बे को निकालने में मदद कर सकता है।
  • सूखे धब्बों के लिए, धब्बे के ऊपर टूथपेस्ट लगाएँ। इसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। [१९]
  • सलाइवा (लार) में मौजूद एंजाइम भी खून को अलग कर सकता है। सलाइवा को धब्बे के ऊपर लगा दें, इसे कुछ देर लगे रहने दें और फिर इसे रगड़ दें। [२०]

चेतावनी

  • एक बात याद रखें, कि किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किए जाने के बाद भी खून के दाग पर ब्लैक लाइट में दिखाई दे सकते हैं।
  • किसी भी कीमत पर गरम पानी का इस्तेमाल न करें। कपड़े के ऊपर हीट अप्लाई करने की वजह से, दाग हमेशा के लिए भी कपड़े के ऊपर ही जमा रह सकता है।
  • ऊनी या सिल्की कपड़ों के ऊपर टेंडराइजर (tenderizer) या और किसी एंजाइम का यूज न करें, क्योंकि ये प्रोडक्ट्स फाइबर्स को खराब भी कर सकते हैं।
  • हमेशा ग्लव्स पहनकर ही ऐसे खून के दाग वाले हिस्से को हैंडल करें। इस तरह से सावधानी बरतने से, खून की वजह से होने वाले किसी भी इन्फेक्शन से आप खुद को बचाए रख सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

साबुन और पानी

  • कपड़ा (दाग निकालने के लिए)
  • साबुन का बार
  • ठंडा पानी
  • लौंड्री डिटर्जेंट

नमक का सोल्यूशन

  • नमक
  • ठंडा पानी
  • टॉवल
  • लौंड्री डिटर्जेंट

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • ठंडा पानी
  • लौंड्री डिटर्जेंट

अमोनिया

  • अमोनिया
  • ठंडा पानी
  • लौंड्री डिटर्जेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५०,७३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?