आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

छी ! आपके कपड़ों पर गम लगा है। जितना हटाना संभव था उतना आपने हटाया फिर भी वह चिपका हुआ है। अब गुस्सा करने और शोर मचाने की जगह क्यों न कपड़ों पर से गम हटाने के कुछ उपाय करके देखें ?

विधि 1
विधि 1 का 15:

लिक्विड लॉंड्री सोप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गम लगे हुए हिस्से को लिक्विड लॉंड्री सोप से ढकें।
  2. इससे वह विघटित हो जायेगा।
  3. किसी चाकू से जिसमे बहुत ज्यादा धार न हो उससे गम को हलके से निकालें।
  4. अंत में कपड़े पर बचे हुए गम को अपने नाखून से निकालें।
  5. सामान्य रूप से धोएं।
विधि 2
विधि 2 का 15:

इस्तरी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पोशाक या कपड़े को एक गत्ते पर रखें ताकि गम कपड़े और गत्ते के बीच में हो।
  2. गम को पोशाक या कपड़े पर से गत्ते पर अंतरित हो जाना चाहिए।
  3. इसे दोहराएं जबतक करीब करीब सारा गम कपड़े पर से गत्ते पर अंतरित हो जाये।
  4. अब गम को पूरी तरह से निकल जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 15:

रबिंग ऐलकोहल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    नाज़ुक कपड़ों के लिए रबिंग ऐलकोहल का उपयोग करें: रबिंग ऐलकोहल कपड़ों पर दाग नहीं लगाता है और न ही उनका रंग निकालता है।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    एक रैग या स्पंज लें और उसके ऊपर जरा सा रबिंग ऐलकोहल उँडेलें।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    ऐलकोहल को असर करने के लिए एक दो मिनट का समय दें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    एक स्पैचुला या लकड़ी के स्पंज से हलके से गम को हटाने की कोशिश करें: उसे आसानी से निकल जाना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    आप चाहें तो उस जगह को सुगंधित फैब्रिक सॉफ़्नर (scented fabric softener) से भिगोयें और साबुन व पानी से धोएं: रिंस करें और सुखाएं।
विधि 4
विधि 4 का 15:

फ्रीज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पोशाक या कपड़े को तह करें और गम को बाहर की ओर रखें: आपको गम दिखाई देना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    यह पक्का कर लें कि गम बैग पर न चिपके। मान लीजिये आप गम को बैग पर चिपकने से रोकने के लिए कोई तरीका नहीं सोच पाते हैं तो उसे बैग के ऊपर रखें।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    बैग को सील करें और कई घंटों के लिए फ्रीज़र में रखें: आप गम को फ्रीज़ करना चाहते हैं। गम और पोशाक की नाप के अनुसार इसमें करीब दो या तीन घंटे लगने चाहिए।
    • अगर आप कपड़े को प्लास्टिक बैग के अंदर रखने की जगह बैग के ऊपर रखते हैं तो यह पक्का कर लें कि उसके लिए फ्रीज़र में पर्याप्त स्थान है और वह प्लास्टिक बैग के अलावा फ्रीज़र में किसी और चीज को न छूए। संपर्कविकार को सिमित रखने की कोशिश करें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    बैग खोलें और अंदर का सामान निकालें।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    इसके लिए आप एक पुराना, कुंठित चाकू या बटर नाइफ (ताकि कपड़ा न कट जाये) इस्तेमाल करें। गम को गलने न दें क्योंकि फ्रीज़ करने से गम ठोस हो जाता है और उसे आसानी से छीलकर निकाल सकते हैं।
    • मान लीजिये गम को पूरी तरह से निकालने के पहले वह गल जाता है तो आप पोशाक को फिर से फ्रीज़ करें या आइस क्यूब इस्तेमाल करें (नीचे दी गयी सलाह देखें)।
विधि 5
विधि 5 का 15:

उबालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    गम लगे हुए हिस्से को तेज़ गर्म पानी में डुबोएं।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    उसको डुबोकर रखें और एक टूथब्रश, चाकू या पुट्टी नाइफ से गम को निकालें।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    जब कपड़ा उबलते हुए पानी में डूबा हुआ हो तब उसे रगड़ें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    पोशाक को सूख जाने दें और आवश्यकता के अनुसार दोहराएं।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    गम को उबाल कर हटाने के लिए आप उसकी जगह केतली का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं: एक केतली में गर्म पानी उबालें। गम लगे हुए हिस्से को सीधे केतली के मुँह के ऊपर (उसके अंदर नहीं) रखें ताकि उसपर सीधी भाप लगे। उसे करीब एक मिनट के लिए छोड़ें ताकि गम भाप से नरम हो जाये। फिर गम को हटाने के लिए एक टूथब्रश से एक दिशा में रगड़ें।
विधि 6
विधि 6 का 15:

लेबल रिमूवर (Label Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    एक लेबल रिमूवर स्प्रे, जैसे सेर्विसोल लेबल रिमूवर 130 (Servisol Label Remover 130) से उस जगह को स्प्रे करें।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    गोंद को हटाने वाले स्प्रे को काम करने में समय लगेगा।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    एक फाइन ब्रास वायर ब्रश (fine brass wire brush) से गम को ब्रश करके निकालें: इस तरह गम को आसानी से निकल जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों पर से गम (Gum) हटायें
    उस जगह पर थोड़ा साबुन लगायें और रिंस करके लेबल रिमूवर को हटायें: लेबल रिमूवर को आसानी से कपड़ों पर से हटा सकते हैं पर अगर आपको कोई शंका हो तो पहले उसे एक रैग पर लगाकर परखें।
विधि 7
विधि 7 का 15:

पीनट बटर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गम के जितने ज्यादा हिस्से को पीनट बटर से ढकना संभव हो उतना ढकें।
    • ध्यान रखें कि पीनट बटर में बहुत तेल होता है और उससे दाग लग सकता है । मान लीजिये पीनट बटर से दाग लग जाता है तो कपड़े को धोने से पहले तेल के दाग को हटाने के लिए एक लिक्विड स्टेन रिमूवर इस्तेमाल करें।
  2. अगर आप गम के जितने ज्यादा हिस्से में संभव हो उतना पीनट बटर लगायेंगे तो वह गम पर चिपक जायेगा और गम कपड़े पर नहीं चिपका रहेगा।
  3. इंतज़ार करें, जबतक गम नरम हो जाये और चिपचिपा न रहे।
  4. प्रभावित जगह पर एक स्टेन रिमुवर लगायें, रगड़ें और सामान्य रूप से धोएं।
विधि 8
विधि 8 का 15:

सिरका (Vinegar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइक्रोवेव या स्टोव पर एक प्याला सिरका गर्म करें: उबलने से पहले तक गर्म करें।
  2. एक टूथब्रश को गर्म सिरके में भिगोयें और उससे गम को मलें: आप यह काम जल्दी करें क्योंकि सिरका जब गर्म होता है तब वह सबसे अच्छा काम करता है।
  3. बार बार भिगोयें और मलें जबतक गम पूरी तरह निकल जाये: आवश्यकता के अनुसार सिरके को फिर से गर्म करें।
विधि 9
विधि 9 का 15:

गूफ ऑफ (Goof Off)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूफ ऑफ एक हेवी ड्यूटी स्टेन और स्पॉट रिमूवर है जो गम पर अच्छा काम करता है। वह करीब करीब सब हार्डवेयर स्टोर्स में मिलता है।
    • गू गॉन (Goo Gone) भी बहुत अच्छा काम करता है। उसे आसानी से धोकर कपड़ों पर से निकाल सकते हैं। आप उसे किसी ग्रोसरी, ड्रग या डिपार्टमेंट स्टोर्स से, या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  2. पोशाक या कपड़े के एक छिपे हुए हिस्से में जरा सा गूफ ऑफ डालकर सुनिश्चित करें कि उससे रंग नहीं निकलेगा: नहीं तो उसी तरह का एक फालतू कपड़ा लेकर गूफ ऑफ को परखें।
  3. तुरंत एक बटर नाइफ से निकालें।
  4. पूरी तरह से हटाने के लिए आपको अवशेष पर थोड़ा और गूफ ऑफ डालना पड़ सकता है।
  5. पोशाक को बाहर रहने दें ताकि गूफ ऑफ पूरी तरह से लुप्त हो जाये।
विधि 10
विधि 10 का 15:

हेयर स्प्रे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे हेयर स्प्रे के कारण सख्त हो जाना चाहिए।
  2. सख्त गम को काफी आसानी से अलग हो जाना चाहिए।
  3. सामान्य रूप से धोएं।
विधि 11
विधि 11 का 15:

डक्ट टेप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. संभव हो तो गम के पूरे हिस्से को उससे ढकें। संभालकर काम करें और डक्ट टेप की पूरी पट्टी को पोशाक या कपड़े पर न चिपकाएं नहीं तो उसे निकालना और भी मुश्किल हो जायेगा।
  2. उस पर लगे हुए गम को हाथ से हटायें और उसे फिर से चिपकाएं या एक नयी पट्टी काटकर दोहराएं।
विधि 12
विधि 12 का 15:

लैनकेन विधि (Lanacane Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गम कम जगह पर लगा होगा तो आपको कम गम हटाना पड़ेगा।
  2. गम पर थोड़ा लैनकेन लगायें और 30 सेकंड्स या उससे कम इंतज़ार करें: लैनकेन ड्रग स्टोर्स या ग्रोसरी स्टोर्स में मिलता है।
    • लैनकेन में इथनॉल (Ethanol), आइसोब्यूटेन (Isobutane), ग्लायकॉल (Glycol) और ऐसीटेट (Acetate) होते हैं जिनसे गम जल्दी निकल जाता है।
  3. एक तेज़ चाकू ज्यादा अच्छा काम करेगा पर उससे कपड़ा कट सकता है।
विधि 13
विधि 13 का 15:

गैसोलीन (पेट्रोल) या लाइटर फ्लूइड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे गम विघटित हो जाता है। गैसोलीन को संभालकर इस्तेमाल करें उससे आग लग सकती है और खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। इसलिए काम करने के लिए जितना जरुरी हो सिर्फ उतना उपयोग करें।
  2. बचे हुए गम को एक चाकू, टूथब्रश, या पुट्टी नाइफ से हटायें।
  3. कपड़े को भिगोयें, फिर उसे सामान्य रूप से धोने के लिए दिए गये निर्देशों के अनुसार धोएं: इससे गैसोलीन लगाने की वजह से जो महक या रंग आ गया होगा वह निकल जायेगा।
  4. अगर आपके पास गैसोलीन न हो तो लाइटर फ्लूइड (lighter fluid) इस्तेमाल करें: जिस जगह पर गम चिपका है उसके पीछे के हिस्से को पुराने ढंग के लाइटर फ्लूइड में भिगोयें - जो पुराने स्टाइल के सिगरेट लाइटर्स में भरने के लिए कैन में मिलता है।
    • कपड़े को सीधा करें। अब आप आसानी से गम को निकाल सकते हैं।
    • काम को पूरा करने के लिए थोड़ा और लगायें। कपड़े को सामान्य रूप से धोने या साफ करने से पहले अच्छी तरह रिंस करें। घरेलू या बाज़ार के वॉशर्स और (खास तौर से) ड्रायर्स आग लगने वाले द्रवों को धोने के लिए नहीं बने हैं।
विधि 14
विधि 14 का 15:

ऑरेंज ऑयल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप बाज़ार में बिकने वाला संतरे के छिलके से बना हुआ ऑरेंज ऑयल एक्सट्रैक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. जरूरत हो तो एक कुंठित चाकू या स्पैचुला इस्तेमाल करें।
विधि 15
विधि 15 का 15:

WD-40

आर्टिकल डाउनलोड करें

सलाह

  • पीनट बटर और ऑरेंज ऑयल से स्थायी दाग लग सकते हैं। इसके बारे में आप सावधान रहें और उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर इस्तेमाल करें।
  • मान लीजिये आपके सब प्रयत्न असफल होते हैं या आप एक नाज़ुक या कीमती कपड़े को खराब नहीं करना चाहते हैं तो उसे किसी अच्छे क्लीनर के पास ले जाएँ। वह खास सॉल्वेंट्स इस्तेमाल करेगा जिनसे कपड़े पर दाग नहीं लगेगा और कपड़ा खराब नहीं होगा। आपको उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे पर आपकी कीमती पोशाक बच जाएगी।
  • अगर कपड़े पर सिर्फ एक छोटा गम का टुकड़ा लगा हो तो उसके ऊपर एक आइस क्यूब मलकर उसे फ्रीज़ करने की कोशिश करें। कपड़े को गीला होने से बचाने के लिए उसके और आइस के बीच में प्लास्टिक (जैसे प्लास्टिक रैप) रखें। जब गम पूरी तरह से फ्रीज़ हो जाये उसे जल्दी एक बटर नाइफ से छीलकर निकालें।
  • गम को छीलकर निकालने के लिए खुरदरे किनारे वाला स्पंज अच्छा है। पर वह पतले और नाज़ुक कपड़ों में छेद कर सकता है इसलिए उसे संभालकर इस्तेमाल करें।
  • बर्फ को कपड़े में पिघलने दें। उसके बाद गम हटायें और कपड़े को सुखाएं। आपका कपड़ा देखने में नया लगेगा !

चेतावनी

  • आग लगने वाले साफ करने के तरल या क्लीनिंग फ्लुइड्स को गरमाई, चिनगारी ("स्थैतिक" भी) या अन्य खुले हुए बिजली के तारों के पास न इस्तेमाल करें।
  • एक टूथब्रश से मलने, कुंठित चाकू से छीलने, या गरमाई लगाने की वजह से पोशाक स्थायी रूप से खराब हो सकती है।
  • पेट्रोल (गैसोलीन) एक कैन्सरजन है। प्रयोगशाला में जानवरों को उससे कैंसर हुआ है। उसे त्वचा पर न लगने दें और उसकी धूम को साँस के साथ अंदर न लें।
  • सिरका, पीनट बटर, और अन्य कोई पदार्थ जो इस काम के लिए नहीं बनाया गया है उससे कपड़ा खराब हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३४,१६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?