आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या अपनी गाड़ी के नीचे काम करते करते आपकी कमीज़ पर ग्रीस लग गई है? क्या आपने अपनी पैंट की जेब में लिप बाम भूलकर उसे धो दिया है? या शायद पकोड़े तलते वक्त आप थोड़े लापरवाह हो गए। ग्रीस या तेल का दाग जैसा भी हो, नीचे दिए गए तरीकों से उसे पक्का निकाला जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेबी पाउडर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगले कदम पर जाने से पहले, जितना हो सके उतने ग्रीस या तेल को निकालने की कोशिश करें।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    ग्रीस या तेल के दाग पर बहुत सारा बेबी पाउडर डालें: आप चाहें तो जेनेरिक बेबी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपके पास बेबी पाउडर नहीं है, तो नीचे दी गई अन्य सोखने वाली चीज़ों का इस्तेमाल करें:
    • कॉर्नस्टार्च
    • नमक
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    बेबी पाउडर को पेपर टॉवल या चम्मच का इस्तेमाल करके कपड़ों से हटाएँ: यह ध्यान से करें। कपड़े के किसी और भाग पर बेबी पाउडर न गिराएँ।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    थोड़े से बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट और पानी को अपने अंगूठे से दाग पर मलें: डिटर्जेंट की झाग बनने तक इंतेज़ार करें। फ़िर एक टूथब्रश लें और दाग को उससे मलें।
    • दाग पर कपड़े की दोनों तरफ से काम करें (उदाहरण के लिए, कमीज़ के अंदर से और बाहर से)।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    कपड़े को, अकेले, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से धोएँ: कपड़े के लेबल पर दिए गए आदेशों का पालन करें।
    • कपड़े को हवा में सूखने दें। ड्रायर में सुखाने से कोई भी बचा हुआ ग्रीस या तेल का दाग कपड़े में जम सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बर्तन माँजने वाला डिटर्जेंट या शैम्पू या साबुन की टिकिया

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    ग्रीस लगे पूरे हिस्से पर बर्तन माँजने वाला डिटर्जेंट डाल दें: ग्रीस से लड़ने वाले डिटर्जेंट लाभदायक हो सकते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं हैं। आप इसी तरह से शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, किसी भी साबुन की टिकिया का इस्तेमाल करें [सुनिश्चित करें कि उसमें सफाई में अड़चन डालने वाली कोई चीज़ न हो। डव (Dove) जैसे साबुन उचित नहीं होंगे]। बहुत कठोर ग्रीस के लिए ऐसे साबुन लें जिन पर लॉन्ड्री साबुन का लेबल हो। पानी के साथ गीला करें (ज़्यादा ग्रीस के लिए अमोनिया का इस्तेमाल करें), फिर साबुन को दाग पर मलें। ऐसा तब तक करें जब तक झाग बनने लायक साबुन लग न जाए। आप साबुन की टिकिया को घिसकर भी लगा सकते हैं।
    • अगर आप रंगीन डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे पतला कर लें वरना वह कपड़े पर दाग छोड़ जाएगा।
    • कठिन दागों के लिए, एक पुराना टूथब्रश आपके हाथ से बेहतर काम करेगा। पुराने पैर के ब्रश, नाखून के ब्रश और छोटे स्क्रब भी अच्छा काम करते हैं।
  2. साबुन, डिटर्जेंट या शैम्पू से बनी झाग को दाग पर मलें: वह घुल जानी चाहिए। इन सभी चीज़ों में स्पेशल एजेंट्स होते हैं जो ग्रीस से लड़ते हैं।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    दाग लगी जगह को पहले पानी से धोएँ, फिर एच्छिक (optional) रूप से, सिरके से: सिरका एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट होता है जिसका कई जगह इस्तेमाल होता है। लेकिन, यह साबुन और डिटर्जेंट के खारेपन को कम करता है जिससे वे कम प्रभानशाली हो जाते हैं। इसलिए साबुन या डिटर्जेंट के साथ सिरके का इस्तेमाल न करें। अगर आप चाहते हैं, तो एक भाग सिरके को दो भाग पानी के साथ मिलाएँ और कपड़े को पानी और सिरके में सोखें, फ़िर सिरके को निकालें और ऊपर दिए गए साबुन/डिटर्जेंट/शैम्पू वाले तरीके का इस्तेमाल करें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    कपड़े को, अकेले, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से धोएँ: कपड़े के लेबल पर दिए गए आदेशों का पालन करें।
    • जब सुखाने का समय आए, तब कपड़े को हवा में सूखने दें। ड्रायर में सुखाने से कोई भी बचा हुआ ग्रीस या तेल का दाग कपड़े में जम सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्पॉट रिमोवर (spot remover) और गर्म पानी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    ग्रीस या तेल के दाग हटाने के लिए वैनिश (vanish) जैसे स्पॉट रिमोवर का इस्तेमाल करें: स्पॉट रिमोवर को प्रभावित हिस्से पर उदारतापूर्वक छिड़कें और एक टूथब्रश से स्क्रब करें।
  2. इस कदम से पहले स्पॉट रिमोवर को सेट होने दें।
  3. उबलते पानी को आँच से हटाएँ और ध्यान से, ऊपर उठाकर, दाग पर डालें: यह कार्य करते हुए इन चीज़ों का ख्याल रखें:
    • अपने कपड़े को एक टब, वॉशबेसिन या किसी दूसरी सुरक्षित जगह में रखें। कपड़े को ज़मीन पर रखकर, उस पर गर्म पानी डालना उचित नहीं है।
    • पानी के पतीले को जितना हो सके उतना ऊपर उठाएँ। यह तरीका दो वजहों से काम करता है:
      • पानी बहुत गर्म है, जिससे ग्रीस या तेल के बॉन्ड को तोड़ने में मदद मिलती है।
      • पानी बल के साथ ग्रीस या तेल के दाग पर गिरता है। दाग पर पानी डालते हुए पतीला जितना ऊपर होगा, पानी उतने ज़्यादा बल के साथ कपड़े पर गिरेगा।
    • ध्यान रखें! आप बहुत ग्रम पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पानी को केवल कपड़े पर ही डालने की कोशिश करें। छींटें उछालने से बचें, वह आपके ऊपर भी आ सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    ग्रीस या तेल लगे हर हिस्से के लिए इन चरणों को दोहराएँ: अगर यह तरीका पहली बार में काम नहीं करता, तो कपड़े को उलटा करें और फ़िर से इस तरीके का प्रयोग करें।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    कपड़े को, अकेले, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से धोएँ: कपड़े के लेबल पर दिए गए आदेशों का पालन करें।
    • जब सुखाने का समय आए, तब कपड़े को हवा में सूखने दें। ड्रायर में सुखाने से कोई भी बचा हुआ ग्रीस या तेल का दाग कपड़े में जम सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

WD-40 या लाइटर फ्लूइड (Lighter Fluid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    डिटर्जेंट की बजाय, कपड़े पर थोड़ा-सा WD-40 या लाइटर फ्लूइड छिड़कें: WD-40 और लाइटर फ्लूइड, कुछ सतहों से ग्रीस निकालने में प्रभावशाली होते हैं। [१]
    • दाग पर WD-40 या लाइटर फ्लूइड डालने से पहले, कपड़े के किसी साफ हिस्से पर उसे टेस्ट कर लें। दुखी होने से बेहतर है कि आप अपनी सुरक्षा बनाए रखें।
  2. WD-40 या लाइटर फ्लूइड को 20 मिनटों के लिए कपड़े में सेट होने दें।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    WD-40 या लाइटर फ्लूइड को कपड़े से निकालने के लिए, उसे गर्म पानी में भिगो लें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
    कपड़े को, अकेले, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से धोएँ: कपड़े के लेबल पर दिए गए आदेशों का पालन करें।
    • जब सुखाने का समय आए, तब कपड़े को हवा में सूखने दें। ड्रायर में सुखाने से कोई भी बचा हुआ ग्रीस या तेल का दाग कपड़े में जम सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बर्तन माँजने वाला लिक्विड डिटर्जेंट
  • सफेद सिरका
  • पुराना टूथब्रश (एच्छिक)

वीडियो

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

कपड़ों पर लगे तेल के ताजे दाग को निकालने के लिए, सबसे पहले एक कपड़े या पेपर टॉवल को दाग के ऊपर रखकर, जितना हो सके उतने तेल को सोख लें। फिर, दाग के ऊपर डिश सोप लगाएँ और उसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, ये बाकी के बचे हुए तेल को लूज करने में मदद करेगा, जिसके बाद वो धोने में आसानी से निकल जाएगा। फाइनली, एक लौंड्री डिटर्जेंट के साथ कपड़े को मशीन में धो लें। अगर वो दाग अभी भी वहीं पर है, तो इस प्रोसेस को एक बार फिर से दोहराएँ। जब तक दाग पूरा न निकल जाए, तब तक कपड़े को सुखाएँ नहीं, क्योंकि गर्माहट की वजह से दाग और अच्छे से जम जाएगा। पहले से जम चुके ग्रीस या तेल दागों के लिए, आप उन्हें WD-40, बेकिंग सोडा और डिश सोप से निकाल सकते हैं। सबसे पहले, दाग के नीचे एक कार्डबोर्ड रख दें, ताकि वो कपड़े के दूसरे हिस्से पर न लग सके। फिर, दाग निकालना आसान बनाने के लिए हर एक दाग पर WD-40 से स्प्रे कर दें। फिर, दागों के ऊपर अच्छे से बेकिंग सोडा डाल दें, और उसे एक पुराने टूथब्रश से स्क्रब करें। बेकिंग सोडा तेल को सोख लेगा, जिससे दाग को निकालना आसान बन जाएगा। बेकिंग सोडा का जमना बंद होने तक ऊपर से और बेकिंग सोडा डालते रहें और दाग को स्क्रब करते रहें। अब, एक्सट्रा बेकिंग सोडा को ब्रश से साफ कर दें और दाग के ऊपर डिश सोप डाल दें। डिश सोप को टूथब्रश से रगड़ें, फिर उसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फाइनली, आपके कपड़े को एक लौंड्री डिटर्जेंट के साथ मशीन में नॉर्मल मोड पर धो लें। ग्रीस के जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए बेबी पाउडर या फिर एक स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८२,९६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?