आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

समय के साथ, आपके तकियों में धूल, पसीने और तेल के टुकड़े जम जायेंगे, जिनको अगर हटाया नहीं गया तो वो उन्हें पीला और इस्तेमाल के लिए असहज बना सकते हैं | इसे होने से रोकने के लिए, आपको अपने तकियों को हाथ से या वाशिंग मशीन से नियमित तौर पर धोना चाहिए |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कॉटन, डाउन (down) और सिंथेटिक तकियों को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने अपने तकिये पर गिलाफ चढ़ाया है, तो उसे अभी के लिए निकाल दें | कुछ तकियों के साथ अलग से ज़िप ओन केसेस (Zip on cases) आते हैं जिन्हें भी तकिये से अलग निकाल कर धोना ज़रूरी है |
  2. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    चिंता मत करें- वाशिंग मशीन में तकिये (डाउन तकिये भी) धोने बिलकुल सुरक्षित है | कम से कम दो तकियों को धोएं ताकि वॉशर संतुलित रहे और तकिये ज्यादा इधर उधर टकराएं नहीं | [१]
  3. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    सामान्य धुलाई के लिए, अपने साधारण वाशिंग डिटर्जेंट की एक चम्मच या स्कूप इसमें डालें | अगर तकियों को बहुत ज्यादा सफ़ेद कारण है, तो डिटर्जेंट के साथ इन्हें भी डालें: 1 कप पाउडरड डिशवाशर डिटर्जेंट, ब्लीच की सुझावित सामग्री, और ½ कप बोरैक्स | [२]
  4. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    अपने वॉशर की सेटिंग्स एडजस्ट करें ताकि वो गरम पानी से धोये और दो बार रिंस साईकल चलाये | अगर आपके वॉशर पर उपलब्ध हो तो "bulky/large" साईकल को चालू करें | उसके बाद, उसे अपना जादू बिखेरने दें!
  5. अपने तकियों को ड्रायर में डालें और सेटिंग्स को एडजस्ट करें | अगर आपके तकिये फेदर से भरे हैं, तो अपने ड्रायर को "air"/"fluff"/"no heat" सेटिंग पर डालें | सिंथेटिक तकियों के लिए, ड्रायर को कम हीट पर सेट कर दें |
  6. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    दो टेनिस बॉल्स लें और उन्हें अलग अलग, दो साफ़ सफ़ेद मोजों में डालें | इनको अपने ड्रायर में तकियों के साथ डालें ताकि उनका सूखने का समय कम हो और उनका उभार पहले जैसे बना रहे | फिर अपने ड्रायर को शुरू कर दें! [३]
  7. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    जब आपके ड्रायर ने अपनी साईकल को ख़तम कर लिया हो, तकियों को बाहर निकल कर उन्हें महसूस करें, और ये देखें की वो अभी कितने गीले हैं | तकियों को सूंघ कर बीच में मोजूद गीलेपन को जांचें | अगर आपके तकिये सूखा महसूस नहीं कर रहे हैं, तो सूखने की प्रक्रिया को दोहराएं और उन्हे एक और बार जांचें | नहीं तो, आपके तकिये साफ़ और इस्तेमाल के लिए तैयार हैं! [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

मेमरी फोम (Memory Foam) तकियों की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    अगर आपके तकिये पर गिलाफ है, तो धोने से पहले उसे निकाल लें | अधिकतर मेमरी फोम तकियों के ऊपर एक ज़िप ओन प्रोटेक्टिव कवर (zip on protective cover) भी होता है जिसको निकालना भी ज़रूरी होता है | इनको अलग से आप वाशिंग मशीन में धो सकते हैं |
  2. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    वाशिंग मशीन नाज़ुक मेमरी फोम के लिए कठोर साबित होती हैं, तो इस मटेरियल के तकियों को हाथ से धोयें | अपने टब या सिंक में गरम पानी डालें | आपको बस इतना पानी चाहिए जिससे तकिया पूर्ण रूप से ढक जाए | [५]
  3. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    हर तकिये के लिए एक टेबलस्पून लिक्विड क्लोथ्स डिटर्जेंट पानी में डालें | इसे अपने हाथों से ऐसे मिलाएं की बुलबुले बनें और डिटर्जेंट समान रूप से मिल जाए |
  4. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    अपने तकिए को पानी में डालें, और थोड़ा आगे पीछे करें ताकि डिटर्जेंट का असर हो सके | अपने तकिये को अपने हाथों से निचोडें और मलें ताकि बाहर की सतह से गंदगी निकले और ताजगी वापस आ जाए |
  5. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    तकिये को ताज़े पानी के नीचे धोएं | ये ज़रूरी है की आप ज्यादा से ज्यादा साबुन बाहर निकालें इसलिए पानी निकालते समय साबुन की मोजूदगी देखते रहे | तकिये में से साबुन निकालना उसे धोने से ज्यादा वक़्त ले सकता है |
  6. ज्यादा गर्माहट से मेमरी फोम ख़राब हो सकता है और टूट भी सकता है, तो अपने मेमरी फोम तकिये को ड्रायर में नहीं डालें | इसके बजाय, उसे साफ़ सफ़ेद और सूखी तौलिये पर रखें | अगर हो सके तो उसे सूरज में सूखने दें | [६]
  7. Watermark wikiHow to तकिये धोएं (wash pillows)
    मेमरी फोम खास तौर से पानी को ज्यादा देर तक सोखता है, क्योंकि वो स्पंज जैसे पदार्थ का बना होता है | ध्यान से देख लें के इस्तेमाल से पहले उसमें से सारा पानी निकल गया हो, नहीं तो उसमें मोल्ड और मिलडीऊ जम सकता है |

सलाह

  • तकियों को हर साल 2-3 बार धुलना चाहिए ताकि पसीना, शरीर के तेल, गंदगी का जमाव और रूसी हटाई जा सके |
  • अपने तकिये की जांच कर के देखें की क्या उसे पूरी तरह से बदले जाने की ज़रुरत है | अगर आप तकिये को बीच से मोड़ते हैं और वह वहीँ रह जाता है, तो वो बहुत पुराना हो चुका है और उसे बदलाव की ज़रुरत है | अगर आपका तकिया वापस से उस स्थान पर आ जाता है, तो वो सही है और उसे बस एक धुलाई की ज़रुरत है | सामान्य तौर पर, आपको अपने तकिये हर दो साल बाद बदल देने चाहिए |
  • काउच पर पड़ी गद्दियाँ भी बिस्तर पर पड़े तकियों की तरह साफ़ की जा सकती है | उन्हें सुरक्षित रखने के लिए जब हो उनके कवर निकाल लें |
  • पुराने बिस्तर, तकिये, या तौलिये फेंके नहीं; उन्हें एनिमल शेल्टर में दे दें | अपने स्थानीय शेल्टर को फ़ोन कर के पूछें की क्या वह इनका इस्तेमाल अपने जानवरों के लिए कर सकते हैं |

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?