आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्लिटर (glitter) आपके कपड़ों को बहुत अच्छे तरीके से डेकोरेट कर सकता है, लेकिन इसे कपड़ों पर लगाने से यह फैलता जरूर है | ग्लिटर को कपड़ों पर चिपकाए रखने के लिए हेयरस्प्रे या ग्लू (glue) का उपयोग कर सकते हैं | कपड़ों को पहनते और उन्हें धोते समय सावधानी रखें जिससे ग्लिटर रगड़ने से या ग्लू फैलने या पिघलने से बचाव होता रहे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

हेयरस्प्रे के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इनके बहुत-से ब्राण्ड्स, ग्लिटर को अच्छे से चिपका देते हैं | ध्यान रखें कि हेयर स्प्रे आपके कपड़ों पर ग्लिटर को सेट तो कर सकता है, लेकिन यह उसे हमेशा चिपकाए नहीं रखेगा | आपको फेब्रिक ग्लू का उपयोग करना पड़ेगा या फिर ग्लिटर को लंबे समय तक स्थायी करने के लिए उसके ऊपर ट्रांसपेरेंट आयरन (transparent iron) करें | [१]
  2. झड़ने वाले ग्लिटर को निकालें और कपड़े को स्प्रे के लिए तैयार करें: ढीले हो चुके ग्लिटर को झड़ाने के लिए कपड़े को जोर से हिलाएँ | किसी सूखी जगह पर एक टॉवल को फैलाएँ | फिर उस पर कपड़े को अच्छे से फैला दें |
    • यदि कपड़े में कोई क्रीज (crease) हुई तो हेयरस्प्रे उसे वैसा ही चिपका सकता है | इसलिए यदि कपड़े में ज्यादा सलवटें हैं तो उसे पहले ही आयरन कर लें |
  3. बहुत अच्छी तरह से कपड़े पर हेयरस्प्रे की मोटी लेयर स्प्रे करें, और देख लें कि कोई जगह छूट तो नहीं गयी है | यदि आपको लगता है कि किसी जगह पर ग्लिटर लूज हो रहा है, तो वहाँ आप ज्यादा ध्यान देकर स्प्रे करें | [२]
  4. हेयरस्प्रे की बोतल पर दिये गए निर्देशों को देख लें कि वह कितनी देर में सूखता है | उसके अनुसार ही कपड़े को आराम से सूखने दें, क्योंकि हेयरस्प्रे बालों पर सूखने में और कपड़ों पर सूखने में अलग-अलग समय लेगा | जब कपड़ों पर किया गया हेयरस्प्रे और ग्लिटर सूख चुके तो उसे उठा कर धीरे से हिलाएँ | यदि कहीं से थोड़ा बहुत ग्लिटर निकल जाए, तो उसे फिर से हेयरस्प्रे कर के सेट करें | यदि ग्लिटर नहीं झड़ता है और अच्छे से सूख चुका है, तो अपनी ड्रेस को उठाएँ और उसे आराम से पहन लें | [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

फेब्रिक ग्लू (fabric glu) का उपयोग कर के

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्लिटर को जगह पर बनाए रखने के लिए फेब्रिक ग्लू का उपयोग करें: आप कपड़ों पर फेब्रिक ग्लू लगाकर उस पर ग्लिटर को छिड़क दें जिससे वह चिपकी रहेगी, और पानी और ग्लू को मिलाकर एक मिश्रण बनाएँ, और ग्लिटर को सुरक्षित करने के लिए इस मिश्रण की एक परत उस पर लगा दें | ग्लिटर अक्सर किसी भी चीज से रगड़कर झड़ जाता है, इसलिए उसके ऊपर की गयी ग्लू की कोटिंग से वह जम जाएगा और उसके दाने अपनी जगह पर चिपके रहेंगे | [४]
  2. फेब्रिक ग्लू को पतला करने के लिए उसमें थोड़ा पानी मिलाएँ | ग्लू और पानी कितना मिलाना है, यह सुनिश्चित नहीं है; बस यह इतना पतला हो कि इसे पेंटब्रश से आसानी से लगा सकें | मिश्रण न तो ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला हो |
  3. आप जहाँ पर भी यह काम करें वहाँ एक न्यूजपेपर बिछा लें, और उस के ऊपर अपना गारमेंट फैलाएँ | अब एक सिंथेटिक पेंटिंग ब्रश से ग्लिटर वाली जगह पर बूंद टपकाएँ, या उसे डुबाकर फैलाएँ | सावधानी रखें कि जब आप ब्रश से ग्लू लगा रहे हों तब ग्लिटर निकले नहीं | यह भी सुनिश्चित कर लें कि ग्लिटर पूरी तरह से ग्लू के मिश्रण से कवर हो गयी है |
  4. गारमेंट को ऐसी जगह पर बिछाकर सुखाएँ, जहाँ पर गरम हवा आती हो | ध्यान से देख लें कि कपड़े मे कोई सलवटें तो नहीं हैं, नहीं तो ग्लू उन्हें बहुत समय तक ऐसी ही चिपकाए रखेगा | जब एक बार मिश्रण की परत सूख जाए, तो आप अपने गारमेंट को पहन सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्लिटर वाले कपड़ों की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि हो सके तो ग्लिटर वाले कपड़ों को हाथ से ही धोएँ, इससे वह ज्यादा स्थायी बनी रहती है | ग्लू सिंथेटिक होती है, इसलिए कपड़े धोने से यह बहती नहीं है, जबकि हेयरस्प्रे वाली मेथड अपनाने से वह ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है | इसका मतलब यह है कि आप हाथों से कपड़े धोने से वह ग्लू, ग्लिटर और फेब्रिक तीनों के लिए हल्का और सही होगा | ऐसे कपड़ों को सावधानी से धोएँ और उन्हें जोर से नहीं निचोड़ें | इन्हें वॉशिंग मशीन में भी नहीं धोएँ | [५]
    • कपड़े धोने के लिए गुनगुना या ठंडा पानी उपयोग करें, गर्म पानी से धोने से ग्लू निकल निकल सकता है |
  2. गारमेंट को एक हैंगर में लटका दें, या फिर समतल जगह में बिछा दें | इन्हें वॉशिंग मशीन ड्रायर में सुखाने से ग्लिटर दूसरे कपड़ों से रगड़कर निकल सकती है | कपड़े जल्दी सुखाने के कई तरीके और भी ज्यादा हीट वाले होते हैं (टंबल-ड्रायर, ब्लो ड्रायर) यह ग्लू को गला सकते हैं और इससे ग्लिटर झड़ सकती है |
  3. कोशिश करें कि कपड़ों को रगड़ने के कारण ग्लिटर न निकले; इसलिए ध्यान रखें कि कपड़े कहीं भी बहुत जोर से रगड़ नहीं पाएँ | ग्लिटर वाले कपड़े बहुत ज्यादा भी न पहनें; इन्हें विशेष मौकों पर ही पहनें | यदि आप इन्हें बार-बार पहनेंगे, तो आपको इन्हें उतनी ही बार धोना पड़ेगा; और फिर उतनी ज्यादा बार यह इधर-उधर रगड़ता रहेगा |
    • ग्लिटर निकल जाने पर उन्हें दोबारा लगाने के लिए ग्लिटर का एक जार खरीद कर रख लें | इसके साथ ही आप फेब्रिक ग्लू भी ज्यादा ले आयें | आपके पास वाली आर्ट एंड क्राफ्ट की स्टोर पर यह चीजें मिल जाएंगी |

सलाह

  • ग्लिटर वाले कपड़े कभी-कभी पहनें |

चेतावनी

  • हेयरस्प्रे को आग के नजदीक स्प्रे न करें | बहुत सारे हेयरस्प्रे ज्वलनशील होते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?