PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

एयर कंडीशनर आपके घर और ऑफिस को गरम मौसम में ठंडा बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं। स्प्लिट एसी अपने कॉम्पैक्ट, डकलेस फ़ारमैट के लिए पहचाने जाने वाले कॉमन टाइप के कूलिंग सिस्टम हैं। इनर यूनिट एक ऐसे लंबे रेक्टेंगल की तरह दिखती है, जो आपके घर की दीवार में बिल्ट इन होती है, जबकि एक कंडेंसर या कंप्रेसर की तरह पहचानी जाने वाली एक आउटडोर यूनिट एक बड़े मेटल बॉक्स की तरह दिखती है। कोई भी एयर कंडीशनर ठीक अपनी इनर वर्किंग के लिए ही अच्छा होता है, इसलिए जरूरी है कि अप स्प्लिट A/C को अक्सर जांचते और साफ करते रहा करें। इसके पहले कि आप कंडेंसर को साफ करने के लिए बाहर की तरफ बढ़ें, अपने इंडोर A/C यूनिट को परखने और साफ करने के साथ में आगे बढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

इंडोर यूनिट को धोना (Washing the Indoor Unit)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पूरे स्प्लिट A/C सिस्टम के चारों तरफ एक क्लीनिंग बैग रखें: किसी भी धूल या मिट्टी को फर्श तक पहुँचने से रोकने के लिए अपने पूरे अप्लायन्स को एक नए क्लीनिंग बैग से घेर लें। इन्हें ऑनलाइन Rs.150 के अंदर खरीदा जा सकता है। [१]
    • एक ऐसे बैग को खरीद लें, जिसमें दबाने के लायक एक बेल्ट हो, ताकि आप उसके सर्कम्फ़रेंस को लूज और टाइट कर सकें।
    • आप चाहें तो एक स्पेशिलिटी क्लीनिंग बैग की जगह पर एक खाली ट्रेश बैग भी यूज कर सकते हैं।
  2. अपने घर में एक उचित सर्किट ब्रेकर या पॉवर सोर्स पर जाएँ और फ्रंट पैनल को ओपन करने के पहले अपने स्प्लिट A/C को पॉवर ऑफ कर दें। [२] A/C के सामने के पार्ट पर मौजूद लैचेस को हटा दें, ताकि इसे उठाकर आपको यूनिट की अंदर की तरफ एक्सेस मिल सके। [३]
  3. लंबा, रेक्टेंगुलर पीस, जो अप्लायन्स के सामने रहते हैं, एयर फिल्टर होते हैं और इन्हें टॉप कंडीशन में बने रहने के लिए निकाला और धोया जाना जरूरी होता है। इन्हें लूज करने और निकालने के लिए, हर एयर फिल्टर के साइड के साथ में टैब को दबाएँ। क्लीनिंग प्रोसेस स्टार्ट करने से पहले, फिल्टर से किसी भी मौजूद धूल और गंदगी को निकालने के लिए शेक करके निकाल लें। [५]
    • अगर वहाँ पर ऐसे कोई स्पष्ट टैब नहीं हैं, जो आपके स्प्लिट A/C के सामने ओपन होते हैं, तो हेल्प के लिए मेनुफ़ेक्चरर की गाइड चेक कर लें।
  4. एयर फिल्टर को एक सिंक या बड़े बेसिन तक ले जाएँ और उनके ऊपर से ठंडा पानी डालें। अगर आपके फिल्टर ज्यादा गंदे नहीं हैं, तो उन्हें केवल पानी से धोना मात्र भी धूल को हटाने के लिए काफी होगा। अगर बहते पानी से आपका काम होते नहीं दिखता है, तो एक माइल्ड क्लीनिंग डिटर्जेंट को आराम से घिसने के लिए एक स्पंज या क्लीनिंग पैड का इस्तेमाल करें। फिर, उन्हें धोएँ और हवा में सुखाएँ। [६]
  5. अपने एयर ब्लोअर में एक पतला, केनिस्टर अटेचमेंट एड करें और आपके स्प्लिट A/C से धूल हटाने के लिए उसे ही यूज करें। कूलिंग फिन्स मेटालिक लाइंस की एक सीरीज की तरह नजर आएंगे, जो A/C के पीछे टाइट चिपके होते हैं। सुनिश्चित करें कि आप कूलिंग फिन्स के पूरे एरिया के ऊपर साफ करते हैं। [८]
    • एक ब्रश या कनिस्टर वेक्यूम अटेचमेंट भी प्रोसेस के इस पार्ट में मदद कर सकता है। [९]
  6. कॉईल को नो-रिंज एवेपोरेटर स्प्रे की मदद से साफ करें और उसे सूखने दें: एक नो-रिंज एवेपोरेटर वाले स्पेशिलिटी कैन को लें और उसे कॉईल पर लगाएँ। फिर, प्रॉडक्ट को कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। [१०] कॉईल कनेक्टेड, राउंडेड पीस की तरह दिखेगा और इन्हें इंडोर यूनिट के सेंटर पार्ट में पाया जा सकता है।
    • एवेपोरेटिंग क्लीनर्स को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  7. फफूंदी रोकने के लिए कॉईल पर एंटीफंगल स्प्रे करें: अपने एयर कंडीशनर के पीछे के भाग को, जहां पर टॉक्सिन के फैलने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है, सैनिटाइज़ करने के लिए एंटीफंगल क्लीनिंग स्प्रे के एक कैन का इस्तेमाल करें। ये क्लीनर टॉक्सिक पार्टिकल को और कणों को आपके अप्लायन्स पर बढ़ने से रोकने में मदद करता है। सिर फिल्टर को वापस लगाने से पहले स्प्रे को कम से कम 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। [११]
    • अगर आपको हार्डवेयर स्टोर पर इस स्प्रे को ढूँढने में मुश्किल हो रही है। तो ऑनलाइन चेक करें।
  8. एयर फिल्टर के साफ और सूखा होने की पुष्टि के साथ आप उन्हें वापस उनकी ओरिजिनल पोजीशन में सिक्योर कर दें। इन्हें आसानी से अपनी जगह पर स्लाइड हो जाना चाहिए, लेकिन अगर आपको इन्हें लगाने की प्रोसेस में मुश्किल हो रही है, तो आपके ऑनर्स मैनुअल को चेक कर लें। ये फ्रेश एयर फिल्टर सुनिश्चित कर देंगे कि आपको एयर कंडीशनर से केवल साफ, ठंडी हवा ही मिलेगी। [१२]
  9. ड्रेन लाइन को फ्लश करके A/C में मौजूद किसी भी कचरे को साफ कर दें: इंडोर या आउटडोर यूनिट को अलग करने वाले होज या पाइप को डिस्कनेक्ट करके ड्रेन लाइन के क्लोग को अवॉइड करें। पानी और क्लीनर को ड्रेनपाइप में से फोर्स करने के लिए एक प्रैशराइज़ फ्लश किट का इस्तेमाल करें। सारे पानी या क्लीनिंग फ्लुइड के बाष्प बन के उड़ने की पुष्टि के लिए ड्रेन लाइन को कम से कम एक घंटे के लिए हवा में सूखने दें। A/C को चालू करने के पहले होज को फिर से कनेक्ट करें।
    • अगर जरूरत पड़े, तो पानी को या एक क्लीनिंग एजेंट को ड्रेन लाइन से दोनों ही रास्ते से बहाएँ।
    • प्रैशराइज़ नोजल वाले फ्लश किट्स को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  10. सभी चीजों के ठीक से काम कर रहे होने की पुष्टि करने के लिए A/C को वापस चालू करें: अपने A/C के लिए सर्किट ब्रेकर पर या पॉवर सोर्स पर जाएँ और इलेक्ट्रिसिटी को वापस चालू कर दें। जैसे ही पॉवर ऑन और रन होने लग जाए, अपने स्प्लिट A/C को चेक करके देखें कि उसमें से ठंडी हवा आ रही है या नहीं। रिफ्रेशिंग और क्लीन एयर में साँस लेने का आनंद लें! [१३]
    • आप चाहें तो पाइप में से किसी भी क्लोग को हटाने के लिए मेटल के एक लंबे पीस का या एक वायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१४]
    • अगर आपके स्प्लिट A/C में अभी भी कोई परेशानी हो रही है, तो हेल्प के लिए प्रोफेशनल टेक्निशियन को कांटैक्ट करें।
    • A/C को चालू करने के बाद क्लीनिंग बैग को उसकी जगह पर रख दें—ऐसा भी हो सकता है कि मशीन से थोड़ा गंदा पानी बाहर निकले। जब तक कि एयर कंडीशनर से बैग निकल नहीं जाता, तब तक बैग को निकालने और फेंकने का इंतज़ार करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आउटडोर यूनिट को साफ करना (Cleaning the Outdoor Unit)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आउटडोर A/C यूनिट को स्विच ऑफ कर दें या अनप्लग करें, ताकि उसमें से इलेक्ट्रिसिस्टी फ़्लो होना बंद हो जाए। क्योंकि आप एयर कंडीशनर के फिन्स को ठंडे पानी से धोएँगे, इसलिए आपको इसे निश्चित रूप से प्लग लगाकर नहीं रखना है। आपका पॉवर सिस्टम एक ब्रेकर से जुड़ा रह सकता है, या इसस्का अपना खुद का एक पॉवर सोर्स हो सकता है, जो भी हो, बाद इस सोर्स को पलटें और अनप्लग करें, ताकि पॉवर पूरी तरह से बंद हो जाए। [१५]
    • अगर आपको पता नहीं कि पॉवर सोर्स कहाँ पर है, तो अपने घर के इलेक्ट्रिक सर्किट को चेक करें। आमतौर पर, इसे बाहर के यूनिट से कुछ फीट की दूरी पर पाया जा सकता है।
  2. कंडेंसर फिन्स को वेक्यूम करने के लिए एक ब्रश अटेचमेंट यूज करें: वेक्यूम को बाहर जोड़ें और वेक्यूम के नोजल पर एक ब्रश अटेचमेंट एड करें। कंडेंसर फिन्स पतले, वर्टिकल मेटल पीस होते हैं, जो मेटल यूनिट के अंदर की साइड पर जुड़ती है। लॉन्ग मूवमेंट का इस्तेमाल करके वेक्यूम को चालू करें और दिखाई देने वाली धूल और कचरे को आउटडोर यूनिट से खींचकर निकाल लें। जब तक कि आपके कंडेंसर पर कोई भी ढील या पत्ती नहीं बची रह जाती, तब तक हॉरिजॉन्टली और वर्टिकली एक स्ट्रेट लाइन में ले जाएँ। [१६]
  3. अगर जरूरत पड़े, तो एक लंबे चाकू की मदद से मेटल फिन्स को स्ट्रेट करें: एक लंबा डिनर नाइफ लें और उसे मुड़े हुए नजर आने वाले इंडेंटेशन ले बीच में से स्लाइड करते जाएँ। अगर आप चाहते हैं कि कंडेंसर उसकी टॉप क्वालिटी पर काम करे, तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि सारे फिन्स स्ट्रेट हैं और ठीक से फंक्शन कर रहे हैं। [१८]
    • आप चाहें तो होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खासतौर पर A/C कंडेंसर फिन्स को स्ट्रेट करने के लिए बने टूल्स को खरीद सकते हैं।
  4. आउटडोर यूनिट की लिड को अनस्क्रू करें, ताकि आप फैन को बाहर निकाल सकें: एक स्क्रूड्राईवर या और किसी दूसरे नुकीले टूल का इस्तेमाल करके कंडेंसर के टॉप पर मौजूद ग्रिल को निकाल लें। इसके पहले कि आप फिन्स को साफ करें, आपको किसी भी इलेक्ट्रिकल यूनिट्स को, खासतौर फैन को निकालने की जरूरत पड़ेगी। मेटल यूनिट को उठाने से पहले फैन को सिक्योर कर रहे किसी भी बोल्ट या स्क्रू को निकालने के लिए एक रिंच या स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। फैन कंडेंसर से जुड़ा होता है, इसलिए आप इसे पूरी तरह से नहीं निकाल पाएंगे। [१९]
    • आउटडोर कंडेंसर फैन को निकालने के सबसे सुरक्षित तरीके को जानने के लिए एक बार फिर से मेनुफ़ेक्चरर की गाइड को डबल चेक करें।
  5. गार्डन होज को चालू करें और मेटल यूनिट के बाहर से A/C कंडेंसर फिन्स को धो लें। रिंज करने की प्रोसेस से फिन्स क्लियर और ज्यादा से ज्यादा साफ हो जाएंगे, जिससे आपका कंडेंसर और भी प्रभावी ढंग से चल पाएगा। इसके बाद में और कोई काम करने के पहले आउटडोर यूनिट के अंदर के भाग को पूरा सूख जाने दें। [२०]
    • अगर आप होज से एक पतला या स्ट्रॉंग मिस्ट पाना चाहते हैं, तो एक स्प्रेयर अटेचमेंट का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि फिन्स पर ज्यादा वॉटर प्रैशर न अप्लाई करें।
  6. पॉवर वापस ऑन करने के पहले हटे हुए पार्ट्स को वापस अटेच कर दें: अपने फैन को वापस कंडेंसर यूनिट में जोड़ने के लिए प्रोपर टूल्स का इस्तेमाल करें और टॉप ग्रिल को आउटडोर यूनिट से वापस कनेक्ट करने के लिए एक स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। जब सिक्योर हो जाए, सर्किट ब्रेकर या पॉवर सोर्स पर जाएँ और इलेक्ट्रिसिटी को फिर से (या यूनिट पर प्लग इन करें) ऑन कर दें। [२१]
    • अगर आपकी आउटडोर यूनिट में कोई प्रॉब्लम नजर आ रही है, तो मदद के लिए किसी प्रोफेशनल को कांटैक्ट करने से न घबराएँ।

सलाह

  • अगर आप किसी पार्ट को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो आपके A/C के साथ में ऑनर्स मैनुअल को चेक कर लें।
  • इसके पहले कि आप शुरुआत करें, तब आप सारे कचरे को वॉश बैग में ड्रेन करने के लिए ड्रेन प्लग को आपके A/C यूनिट में ड्रिप ट्रे से हटा सकते हैं। ये ड्रेनपाइप में बहुत ज्यादा डर्ट फ़्लो होने से बचा सकता है।
  • एक यूज्ड टूथब्रश कॉईल पर या बाकी की सभी जगह, खासतौर पर एयरफ़्लो आउटलेट के नजदीक के जिद्दी दागों को हटाने में और स्क्रब करने में मददगार होता है।

चेतावनी

  • स्प्लिट एयर कंडीशनर को साफ करते समय एक बार फिर से चेक करके देख लें कि उसमें से कोई पॉवर सप्लाई नहीं हो रहा है। जब आप एवेपोरेटेड क्लीनर को स्प्रे करें, तो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट को हिट करने से बचने की कोशिश करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

इंटरनल स्प्लिट एयर कंडीशनर यूनिट को सेफली धोना

  • क्लीनिंग बैग
  • ट्रेश बैग (ऑप्शनल)
  • जेंटल डिटर्जेंट
  • एयर ब्लोअर
  • नो-रिंज एवेपोरेटर स्प्रे
  • एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे
  • फ्लश किट

स्प्लिट एयर कंडीशनर को धोना

  • वेक्यूम
  • ब्रश अटेचमेंट्स
  • चाकू
  • स्क्रूड्राईवर
  • फिन कॉम्ब किट (ऑप्शनल)
  • होज

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,०६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?