आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी सबसे पहली कान की बालियों को 6 से 8 हफ्ते तक के लिए पहने रहने के बाद, आप शायद ऐसा सोच सकते हैं कि अब उन्हें उतारना बहुत मुश्किल होने वाला है। लेकिन, असल में आप शायद बेवजह ही परेशान हो रहे हैं। अगर आपने अपने कानों को साफ रखा है, तो आप अपनी पहली बालियों को बड़ी आसानी से उतार सकते हैं और फिर उनकी जगह पर अपनी पसंद की कोई भी दूसरी बाली भी पहन सकते हैं। अगर किसी भी वजह से आपको अपनी पहली बालियों को उतारने में मुश्किल हो रही है, तो ऐसे कई उपाय हैं, जिनके जरिए आप उन्हें ढीला कर सकते हैं और फिर उन्हें उतार सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बाली को बाहर निकालना (Taking Out the Earrings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन और साफ पानी से अपने हाथों को धोएँ। अपने हाथों को एक साफ कपड़े से सुखाएँ और फिर एक हैंड डिसइन्फेक्टेंट लगाएँ। डिसइन्फेक्टेंट को अपने हाथों पर रगड़ें और उसे हवा में सूखने दें। [१]
    • आपके कानों को छिदवाने के समय बताए गए टाइम, आमतौर पर कम से कम छह हफ्ते के बाद ही अपनी बालियों को उतारने की कोशिश करें। अगर आप बहुत जल्दी अपनी बालियों को उतार लेंगे, तो फिर इसके छेद या तो बंद हो जाएंगे या फिर उनमें इन्फेक्शन हो जाएगा। [२]
    • अगर आपके बाल काफी लंबे हैं, तो उन्हें पीछे बांध लें, ताकि आप आसानी से अपने कान तक पहुँच सकें।
  2. एक कॉटन बॉल लें और उसे रबिंग अल्कोहल में या फिर आपको दिए क्लींजिंग सलुशन डुबोएँ। आराम से बालियों के आसपास इससे वाइप करें, ताकि आप अपने कानों को उन पर जमी गंदगी और स्किन सेल्स को हटा दें। [३] [४]
    • अगर आपको लगता है कि कॉटन बॉल आपकी बाली को खींच सकती है, तो आप चाहें तो एक कॉटन स्वेब भी यूज कर सकते हैं।
    • जब तक कि आप अपनी बालियों को उतारने के लिए तैयार नहीं हो जाते, तब तक आपको अपने कानो को इसी तरह से साफ करना चाहिए।
  3. अपने एक हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का यूज करके बालियों के सामने के हिस्से को पकड़ें। अपने दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करके, बाली को पीछे से पकड़ें। [५] [६]
    • बाली के ऊपर एक मजबूत पकड़ रखें, ताकि जब आप बाली को पीछे से खींचें और उसे बाहर निकालें, तब वो गिरे नहीं। अगर आप सिंक के ऊपर सिर किए खड़े हैं, तो खासतौर पर सावधानी रखें।
  4. अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके आराम से बाली को पीछे की तरफ हिलाएँ, ताकि ये पीछे और सामने मूव हो जाए, जिससे कि ये लूज हो जाए और निकल जाए। दूसरे हाथ से अभी भी सामने से बाली को उसकी जगह पर रोके रखें। अगर आप इसे हिला नहीं पा रहे हैं, तो आप चाहें तो पोस्ट से इसे पीछे से भी निकाल सकते हैं। [७] [८]
    • अपनी बालियों को शुरुआत में पहनते या उतारते समय उसे घुमाने की कोशिश न करें। घुमाने और ट्विस्ट करने की वजह से आपके कान के ठीक हुए हिस्से पर फिर से खरोंच आ सकती है। अपनी बालियों को लगातार छूने और घुमाने की वजह से इन्फेक्शन भी हो सकता है। [९]
  5. जैसे ही बाली के पीछे का हिस्सा निकल जाता है, फिर आप ज्वेलरी या हुक के ऊपर मजबूत पकड़ बनाए रखकर धीरे से पोस्ट को खींचकर अपने कान से बाहर निकाल सकते हैं। इसी प्रोसेस को दूसरी बाली के लिए भी दोहराएँ। [१०]
    • पोस्ट को पीछे से बाहर निकालने के लिए उसे अपने कान में से कभी न धकेलें, फिर चाहे ज्वेलरी या स्टड कितना भी छोटा क्यों न हो।
  6. अपने हाथों को डिसइन्फेक्ट कर लें और उन्हें हवा में सुखाएँ। आपको अपनी नई बाली की जोड़ी को भी डिसइन्फेक्ट कर लेना चाहिए। क्योंकि आपके कान अभी भी बालियों की आदत में ढल रहे होते हैं, इसलिए ऐसी बालियाँ चुनें, जो सोने की बनी हो, सर्जिकल स्टील से बनी हो या फिर हाइपो-एलर्जिक मटेरियल से बनी हो। अपनी दूसरी बालियों की तरह हूप्स, लटकने वाली बालियाँ या फिश-हुक स्टाइल को पहनने से बचें। ये शायद हैवी हो सकती हैं और शायद आपके ईयर लोब्स को खींच सकते हैं या फिर आपके बालों में अटक सकते हैं। इस तरह की बालियों को पहनने से पहले अपने कान के छेद को और कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हील होने दें। [११]
    • अगर आप अपने कान के छेद को बंद करना चाहते हैं, तो बाली को रिकमेंड किए 6 हफ्तों के लिए पहने रखें, ताकि आपके कान हील हो सकें। फिर, बालियों को निकाल दें और कान के बंद होने तक हर दिन अपने कानों को इसी तरह से धोएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

परेशानियों को हल जारना (Troubleshooting Problems)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जब बालियों को बाहर निकालें, तब आपके कानों से खून नहीं निकलना चाहिए। लेकिन, अगर आप बालियाँ निकालते समय ब्लीडिंग नोटिस करते हैं, तो शायद छेद के पूरे भरने से पहले ही आपने थोड़ी स्किन को खींच लिया है। ब्लीडिंग रोकने के लिए कानों के ऊपर प्रैशर डालें। आप चाहें तो कान के लोब या नीचे के हिस्से को 10 मिनट के लिए दबाने के लिए आप पट्टी या साफ टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर 10 मिनट के बाद भी ब्लीडिंग बंद नहीं होती, तो डॉक्टर को कॉल करें।
  2. अगर आपको जरा भी रेडनेस, सूजन या डिस्चार्ज नजर आता है, तो आपको शायद एक इन्फेक्शन हो सकता है। आपको शायद अपने कान पर थोड़ी एंटीबायोटिक्स भी लगाना चाहिए। अगर एक दिन के बाद इन लक्षणों में सुधार नहीं आता है, या फिर आपको फीवर आ रहा है या फिर रेडनेस फैल रही है, तो तुरंत मेडिकल अटेन्शन की तलाश करें। [१२]
    • सुनिश्चित करें कि आप अपनी बालियों को पहने ही रखते हैं और अपने कानों को एक एंटीसेप्टिक सलुशन से साफ कर सकते हैं। अगर आप बाली को निकाल लेते हैं, तो इन्फेक्शन फैल भी सकता है। [१३]
  3. अगर आपको आपके कान में अजीब सी बदबू महसूस होती है या फिर बाली को निकालने के बाद उसमें अजीब सी महक आ रही है, तो सफाई करते समय आपको और भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी। जैसे ही आपके कान पूरी तरह से ठीक हो जाएँ, बाली को बाहर निकालें और अपने कान को क्लियर ग्लिसरीन सोप और गरम पानी से धोएँ। आपको अपनी बालियों को भी क्लियर ग्लिसरीन सोप और गरम पानी से धोना चाहिए। महक को हटाने के लिए रेगुलर बेसिस पर (हर कुछ दिन में) धोएँ। [१४]
    • स्किन सेल्स, ऑयल और बैक्टीरिया का जमाव आपके कानों और बालियों को अजीब सी बदबू दे सकता है।
  4. अगर बालियाँ निकालते समय आपके कान में दर्द होता है, तो आपको उसे थोड़े और समय के लिए हील होने देना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप अपनी आँखों को भी अच्छी तरह से साफ कर रहे हैं, क्योंकि स्किन का जमाव छेद को भरना शुरू कर सकता है। इसके साथ ही आपको ये भी चेक करना होगा कि आपकी बालियाँ सोने, सर्जिकल स्टील या हाइपो-एलर्जिक मटेरियल से ही बनी हैं। अगर नहीं, आपके कान शायद निकेल (nickel) या और किसी दूसरे मटेरियल के लिए रिएक्ट कर सकता है।
    • अगर आपको बाली को बदलने और कान को साफ करने के बाद भी दर्द महसूस हो रहा है, तो अपने डॉक्टर को कांटैक्ट करें।
  5. अगर आप अभी भी अपनी बाली को नहीं निकाल पा रहे हैं, तो अपने किसी फ्रेंड से उसे निकालने में आपकी मदद करने का कहें। हो सकता है कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे देख पाने में आपको मुश्किल हो रही है और किसी और की मदद आपकी बाली निकालने में आपकी मदद कर सकेगा। अगर आप और फ्रेंड को अभी भी उसे निकालने में मुश्किल हो रही है, तो वापस उसी जगह जाएँ, जहां से आपने अपने कान छिदवाए हैं।
    • वो इंसान, जिसने आपके कान छेदे हैं, उनके पास में बाली को निकालने के लायक जरूरी टूल्स भी होंगे।

सलाह

  • अपनी पहली बालियों को निकालने का बाद ऐसी बालियाँ पहनने का ध्यान रखें, जो आपके कानों के लिए बड़ी हो। बहुत छोटी बालियाँ शायद कान के छेद में फंस भी सकती हैं।

चेतावनी

  • अपनी बालियों को बहुत ज्यादा लंबे समय के लिए निकालकर, अपने कान को खुला न रखें, क्योंकि इससे शायद आपके कान बंद भी हो सकते हैं।
  • अपने कान को 6 से 8 हफ्ते के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन से साफ करना न भूलें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?