आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके जीन्स का गैप कमर के ऊपर थोड़ा सा या फिर बहुत ज्यादा बड़ा है, तो शायद आप खुद भी आपकी कमर का सही नाप लेकर, उसे अपने साइज के अनुसार दबाकर इस परेशानी को हल कर सकते हैं। अगर आपको सिलाई के काम का ज्यादा अनुभव नहीं है, तो फिर एक प्रोफेशनल लुक पाने के लिए पीछे एक वेस्टबैंड लगा लें। सिलाई के काम को आसान बनाने के लिए, इसकी जगह पर कमर के साइड्स को दबाने की कोशिश करें। फिर भले आपके पास में सिलाई करने के लिए जरूरी स्किल्स या धैर्य न भी हो, तब भी आप एक इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करके, सिलाई के बिना भी अपने वेस्टबैंड को टाइट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जीन्स के पिछले हिस्से को एडजस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    वेस्टबैंड (waistband) को पीछे से टाइट खींच लें और पिन से उसे उसकी जगह पर बनाकर रखें: अपने जीन्स को पहनें और अपने साइज को एडजस्ट करने के लिए उसे एक हाथ से पीछे टाइट खींचकर रखें। अपने दूसरे हाथ से वेस्टबैंड के कपड़े को दबाएँ और एक बड़ी सेफ़्टी पिन की मदद से उसे सिक्योर कर दें। एक्सट्रा कपड़े को खींचने के लिए सेफ़्टी पिन के ठीक नीचे खींचें और एक स्ट्रेट पिन से उसे सिक्योर कर लें। अब जब तक कि वहाँ पर एक्सट्रा पिन नहीं रह जाती और आपका जीन्स कमर और हिप्स के ऊपर अच्छी तरह से फिट नहीं आ जाता, तब तक ऐसे ही दबाना और पिन लगाना जारी रखें। [१]
    • पिन लगाते समय ध्यान रखें कि आप आपके अंडरवियर (या आपकी स्किन) को पिन में नहीं दबा रहे हैं।
    • जीन्स के सीट के साथ में जितना हो सके, उतना नीचे तक पिन लगाने की कोशिश करें। आप जितना नीचे तक जाएंगे, आपके द्वारा इस्तेमाल किए नए धागे और जीन्स के ओरिजिनल धागे के बीच का अंतर उतना ही कम नजर आएगा। [२]
  2. 2
    जीन्स के अंदर के हिस्से को पिन की हुई सिलाई के साथ में मार्क कर दें और पिन को बाहर निकाल लें: जीन्स को आराम से उतार लें। एक फ्लेट सर्फ़ेस पर उसे सीधा रखें और सामने के वेस्टबैंड को नीचे खींचें, ताकि आपको पीछे के वेस्टबैंड का वो वाला हिस्सा दिखना शुरू हो जाए, जिसमें आपने पिन लगाई है। एक फेब्रिक चॉक की मदद से पिन किए सीम के सेंटर के साथ में मार्क कर लें, बस इतना ध्यान रखें कि इससे सीम के दोनों साइड्स पर एक लाइन छूट रही है। फिर, पिन को बाहर निकाल लें।
    • अगर आपके पास में फेब्रिक चॉक नहीं है, तो आप एक हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [३]
  3. 3
    आपकी मार्किंग के बीच से वेस्टलाइन स्टिचिंग या टाँकों को काट लें, साथ में दोनों साइड्स पर 1 2 inch (1.3 cm) भी काटें: वेस्टबैंड के साथ में ऊपर और नीचे के टाँकों को खोलने के लिए एक सीम रिपर (seam ripper) का यूज करें। वेस्टबैंड के ऊपर चॉक मार्क के बीच की दोनों लाइंस के टाँकों को निकाल लें, साथ में दोनों साइड्स से 1 2 inch (1.3 cm) भी निकालें। वेस्टबैंड की ऊपरी किनार और जीन्स की सीट के साथ की सिलाई को अभी के लिए छोड़ दें।
    • आप बहुत ज्यादा टाँकों को नहीं खोल रहे हैं, इसकी पुष्टि के लिए, उसमें से सबसे पहली और आखिरी स्टिच को खोल लें, जिसे आप खोलने वाले हैं। फिर, उसके बीच के सभी टाँकों को निकालने के लिए, लूज धागे को खींच लें। [४]
  4. 4
    बेल्ट लूप्स निकाल लें: दोनों चॉक लाइन के बीच में मौजूद किसी भी बेल्ट लूप को निकालें। इसे करने के लिए, बेल्ट लूप को वेस्टबैंड से जोड़ने वाले धागे को आराम से काटकर अलग कर दें।
    • अगर बेल्ट लूप को निकालने के बाद भी वहाँ पर धागे बचे हुए दिख रहे हैं, तो उन्हें वहीं पर रहने दें। बाद में उन्हें दोबारा जोड़ते समय, उनके ऊपर से सिलाई करना इस आल्टरेशन को छिपाने में मदद करता है। [५]
  5. 5
    वेस्टबैंड की ऊपरी किनार से और सीट के सेंटर से टाँकों को खोल लें: आराम से वेस्टबैंड की ऊपरी किनार के टाँकों को ठीक उतनी ही लंबाई के साथ में निकाल लें, जितने में आपने वेस्टबैंड के टाँकों की दो लाइन को निकाला था। वेस्टबैंड की दो लेयर्स को अलग करें। एक सीम रिपर की मदद से अपने जीन्स के अंदर के वेस्टबैंड से आपके चॉक लाइन के करीब 1 inch (2.5 cm) नीचे से टाँकों को निकालने के लिए एक सीम रिपर का यूज करें। इसके साथ ही जीन्स की सीट को पूरा अलग करने के लिए इसी के साथ वाले, जीन्स में बाहर मौजूद टाँकों को भी खोल लें।
    • ज्यादा अच्छा रहेगा अगर आप खोलने लायक टाँकों से पहले और आखिरी टाँके को काट लेंगे, और फिर उनके बीच के अभी टाँकों को निकालने के लिए, लूज धागों को खींच लेते हैं। [६]
  6. 6
    वेस्टबैंड की अंदर की लेयर को मोड़ें और फिर एक स्ट्रेट स्टिच में उसके ऊपर पूरी सिलाई कर दें: वेस्टबैंड को सेंटर बैक लाइन, दोनों चॉक लाइन के मिडपॉइंट के साथ मोड़ दें। राइट साइड्स (जीन्स को बाहर की ओर फेस करने वाली साइड्स) के साथ में एक-दूसरे को फेस करता हुआ फ़ोल्ड कर दें, ताकि फ़ोल्ड की हुई किनार आपको फेस किए रहे। नया आल्टर किया वेस्टबैंड को जहां पर वेस्टबैंड के ऊपर से नीचे तक मिलता हो, वहाँ पर एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच में सिलाई कर दें। [७]
    • वेस्टबैंड पर मौजूद बल्क या भराव को कम करने के लिए, आप आपके टाँकों के बाहर निकले एक्सट्रा फेब्रिक को काटकर अलग कर सकते हैं। टाँकों के बाहर करीब 1 4 inch (0.64 cm) तक कपड़े को छोड़ दें। आयरन की मदद से कपड़े के कटे हुए सिरों को प्रैस करें, ताकि वो सीम की हर एक साइड पर खुले रह सकें। [८]
    • आप जहां सिलाई करना चाहते हैं, वहाँ पर पिन लगाना और फिर ट्रेक बनाए रखने में मदद पाने के लिए चॉक से एक लाइन बनाने में मदद पाएंगे। [९]
  7. 7
    बाहरी वेस्टबैंड के साथ में आल्टरेशन को दोहराएँ: अंदर के वेस्टबैंड को एक गाइड की तरह यूज करके, बाहरी वेस्टबैंड को लें। उसे बीच में फ़ोल्ड कर दें, सिलाई करें और किनारों पर प्रैस करें।
  8. 8
    जींस की सीट को एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच के साथ वापस फिर से एक-साथ सिल लें: राइट साइड्स (जींस की बाहरी साइड) को टर्न करके, एक-दूसरे से फेस किया रखकर पिन कर दें। आपके द्वारा बनाई हुई चॉक लाइन के साथ में पिन लगा दें। एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच में सीट को पिन तक एक-साथ सिल लें।
    • अगर इससे आपको मदद मिले, तो एक हथौड़ी लें और इस स्टेप में आप जिस सीम को सिल रहे हैं, उसे दबाएँ। ये वहाँ पर कपड़े की लेयर्स को फ्लेट कर देगा और आपके लिए उसके ऊपर सिलाई करना आसान बना देगा। [१०]
    • सीट की सिलाई करने के बाद अपने जींस को पहनकर देखें कि सीम स्ट्रेट और सही तरह से पोजीशन की हुई नजर आ रही है या नहीं। अगर कुछ भी अजीब लग रहा है, तो फिर सीम रिपर की मदद से उस सीम को खोल दें और उस सेक्शन को दोबारा सिल लें। [११]
  9. 9
    टॉपस्टिचिंग को आपके जीन्स के बाहर एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच में सिल लें: आपके आल्टर किए जीन्स को बाहर से फिर से पहले जैसा अपीयरेंस देने के लिए, मौजूदा टाँकों की लाइन को वेस्टबैंड तक दो लाइन में सिलकर, आपके जीन्स के बाकी के टाँकों के साथ मिलाने के लिए टॉपस्टिचिंग थ्रेड का इस्तेमाल करें। इसे एक-दूसरे में समाने के लिए, कुछ टाँकों को पहले वाले टाँकों की ऊपर से ओवरलेप कर दें। [१२]
    • अपनी सिलाई मशीन में सबसे लंबी स्टिच लेंथ का यूज करके आप टॉपस्टिचिंग को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हैं। 3.5 millimetres (0.14 in) स्टिच लेंथ ट्राय करें। [१३]
    • अगर आपकी सिलाई मशीन के लिए आपके पास में एक डबल नीडल है, तो आप टॉपस्टिचिंग की दोनों लाइन को अलग-अलग करके सिलने की बजाय, उन्हें एक-साथ सिलने के लिए उसे भी यूज कर सकते हैं।
    • अगर आपको टॉपस्टिचिंग थ्रेड (धागा) नहीं मिल रही है, तो आप ऑल-पर्पस थ्रेड की दो स्ट्रेंड का यूज करके, ठीक वैसा ही लुक पा सकते हैं, जो आपकी टॉपस्टिचिंग के साथ में बेहतर तरीके से मैच कर सके। [१४]
    • अगर आपका जीन्स सीट एरिया पर काफी पुराना हो चुका है और आपकी बनाई हुई टॉपस्टिचिंग वहाँ पर काफी नई जैसी दिख रही है, तो फिर एक नेल फ़ाइल की मदद से उन्हें थोड़ सा रफ करके देखें। [१५]
  10. 10
    बेल्ट लूप को वापस सिंगल स्ट्रेट स्टिच के साथ में सिल दें: बेल्ट लूप के ऊपरी और निचले भाग को फिर से वेस्टबैंड के सेंटर में सिल लें। बस इतना ख्याल रखें कि सिलाई के लिए यूज किए जाने वाले धागे का कलर बेल्ट लूप्स से मैच करना चाहिए।
    • क्योंकि आप डेनिम की कई लेयर की सिलाई कर रहे होंगे, इसलिए आप जहां पर सिलाई करने वाले हैं, उस जगह पर पहले हथौड़ी मारने से मदद मिलेगी। [१६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

जीन्स के साइड्स को दबाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने जीन्स को उल्टा करके पहन लें और कमर के दोनों ही साइड्स पर तब तक दबाएँ, जब तक कि वो आपको फिट नहीं आ जाता: अपने जीन्स को उल्टा कर लें और उसे पहने लें। अब जब तक कि आपकी कमर के ऊपर सही फिट नहीं हो जाता, तब तक दोनों ही साइड्स पर वेस्टबैंड को दबाएँ। दोनों साइड्स से एक-बराबर हिस्से को दबाने की कोशिश करें, ताकि आपका जीन्स आल्टरेशन के बाद में एक-बराबर फिट आए।
    • आप चाहें तो अगले स्टेप में मदद पाने के लिए कपड़े के दबाए हुए हिस्से को एक बड़ी सेफ़्टी पिन की मदद से सिक्योर कर सकते हैं। [१७]
  2. 2
    स्ट्रेट पिन की मदद से दोनों साइड्स पर एक्सट्रा फेब्रिक को सिक्योर कर दें: जीन्स को ज्यादा टाइट बनाए रखने के लिए, वेस्ट के ज्यादा से ज्यादा करीब, आराम से वेस्टबैंड के दोनों साइड्स पर, उस जगह पर पिन लगा दें, जहां पर आपने कपड़े को दबाया है। अपनी उंगली पर पिन नहीं लगाने का ध्यान रखें। आपको जहां भी लूज कपड़ा पकड़ में आ रहा हो, जीन्स के उन साइड्स पर पिन लगाना जारी रखें। आप अपने जीन्स को किस तरह से फिट करना चाहते हैं, उसके हिसाब से, आप से जितना हो सके, उतने नीचे तक पिन करें।
    • आप चाहें तो कमर के साथ में मिड-थाई तक नीचे या फिर अगर आप एक्सट्रा स्किनी फिट चाहते हैं, तो सीधे अपने घुटने तक नीचे भी दबाकर और पिन लगा सकते हैं। [१८]
  3. 3
    एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच में पिन के ठीक सामने से सिलाई करें: आराम से अपने जीन्स को लें। जीन्स की हर एक साइड को आपके द्वारा पिन की हुई लाइन के साथ में सिल लें। एक मजबूत डेनिम नीडल (सुई) का यूज करें, नॉर्मल से थोड़े लंबे टाँके करें और तनाव को भी ज्यादा रखें। बैकस्टिच (अपने टाँकों के ऊपर एक बार फिर से सिलाई करके) के साथ एक बार फिर से अपने स्टिच के ऊपर से शुरुआत से लेकर आखिर तक जाएँ, और सभी टाँकों को उनकी जगह पर सिक्योर कर दें। [१९]
    • शुरुआत में स्टिच लेंथ को 2 और थ्रेड टेंशन को 4 रखकर देखें। अगर इससे कुछ नहीं हो रहा है, तो आप आराम से सीम रिपर की मदद से टाँकों को खोल सकते हैं और फिर दूसरी सेटिंग के साथ में एक बार फिर से ट्राय कर सकते हैं। जब तक कि आप टाँकों के दिखाई देने के तरीके को लेकर खुश नहीं हो जाते, तब तक सेटिंग्स को बदल-बदल कर देखने में न हिचकिचाएँ।
  4. 4
    अपने जीन्स को वापस सीधा कर लें और एक बार उसे पहनकर देखें: अपने जीन्स को एक बार फिर से ट्राय करें और उसकी फिटिंग को चेक करें। अगर आपको कुछ ठीक न लगे, तो आप जब चाहें तब आपके टाँकों को वापस खोल सकते हैं और फिर से ट्राय कर सकते हैं। अगर आप फिटिंग को लेकर खुश हैं, लेकिन जीन्स के अंदर का एक्सट्रा फेब्रिक काफी भरा-भरा दिख रहा है, तो आप उसे काट सकते हैं। कपड़े को खुलने से रोके रखने के लिए स्टिचिंग के बाहर तकरीबन 1 4 inch (0.64 cm) बॉर्डर छोड़ दें। नहीं तो, आप फेब्रिक कों अंदर भी रहने दे सकते हैं।
    • आप चाहें तो एक्सट्रा फेब्रिक को एक साइड पर मोड़ सकते हैं और फिर उसके सिरों को सिल सकते हैं, ताकि जब आप जीन्स को पहनें, तब ये फेब्रिक जीन्स के अंदर अपनी जगह पर सीधा बना रहे। [२०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इलास्टिक बैंड यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    वेस्टबैंड के पीछे बीच के हिस्से पर एक्सट्रा कपड़े को दबाएँ: अपने जीन्स को पहन लें, वेस्टबैंड के पीछे एक्सट्रा कपड़े को दबाकर रखें, ताकि जीन्स अच्छी तरह से फिट आ जाए।
    • जीन्स को पहनने के पहले, उस पर आयरन करना, अपने मेजरमेंट्स को सही रखने में और ज्यादा बेहतर फिटिंग देने में मदद कर सकता है। [२१]
  2. 2
    दबे हुए कपड़े के हर एक साइड के ऊपर, जीन्स के अंदर से निशान बना लें: कपड़े को दबा ही रहने दें। फेब्रिक चॉक या हाइलाइटर की मदद से जीन्स के अंदर दोनों ही साइड के दबे हुए कपड़े के ऊपर उस जगह पर निशान बना लें, जहां से आप एक नए, छोटे वेस्टबैंड को टच करना चाहते हैं।
  3. 3
    अंदरूनी वेस्टबैंड में दो लंबे, सँकरे कट (slits) बनाएँ, जिनमें से इलास्टिक अंदर जा सके: जीन्स को उतार लें और उसे उसके सामने वाले हिस्से को ऊपर रखकर फैला लें। जीन्स के सामने के हिस्से को नीचे खींचें, ताकि आपको वेस्टबैंड का पीछे वाला हिस्से दिखने लग जाए। वेस्टबैंड के नीचे से, आपके हाइलाइटर मार्क्स के ठीक नीचे से कुछ स्टिचेस को काट लें। कैंची की मदद से टूटी हुई सीम से लेकर वेस्टबैंड के ऊपर के ठीक पहले, सँकरे कट कर लें। वेस्टबैंड की केवल अंदर वाली लेयर के ऊपर ही कट करें। अब दूसरी साइड पर भी ठीक इसी तरह से दूसरा संकरा छेद कर लें। [२२]
    • इलास्टिक को अंदर डालने के लिए, इस सँकरे छेद को कम से कम 3 4 inch (1.9 cm) तक लंबा रहना चाहिए।
  4. 4
    एक 3 4 inch (1.9 cm) इलास्टिक बैंड तैयार करें: इलास्टिक बैंड का माप लें और उसे वेस्टबैंड पर दोनों सँकरे छेद के बराबर लंबाई से थोड़ा सा कम लंबा काटें। बैंड के दोनों सिरों के ऊपर एक सेफ़्टी पिन लगा दें।
    • आपका इलास्टिक बैंड जितना छोटा होगा, ये वेस्टबैंड को उतना ही टाइट खींचेगा।
  5. 5
    इलास्टिक बैंड को छेद में अंदर डाल दें और उसे जीन्स पर जोड़ दें: ऐसा करने के लिए, इलास्टिक बैंड के एक सिरे को वेस्टबैंड के ऊपर किसी एक कट पर सेफ़्टी पिन से जोड़ दें। फिर इलास्टिक को अंदर से डालकर, वेस्टबैंड के दूसरे छेद में से बाहर निकाल लें। इसे एक और दूसरी पिन की मदद से दूसरे स्लिट के ऊपर बाहर से जोड़ दें। [२३]
    • अगर आप इसे आराम से अंदर नहीं डाल पा रहे हैं, तो आपको जीन्स पर से उसके टैग को काटने की जरूरत पड़ेगी।
    • सेफ़्टी पिन को केवल वेस्टबैंड के अंदर की लेयर पर ही जोड़ें, ताकि ये बाहर से नजर न आए।
    • अगर आप बाद में फिर से वेस्टबैंड को आल्टर करना चाहते हैं, तो आप कभी भी इलास्टिक बैंड को लूज या टाइट कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो अगर आप एक परमानेंट सलुशन चाहते हैं, तो फिर सेफ़्टी पिन की बजाय, इलास्टिक बैंड को एक सिंगल स्ट्रेट स्टिच की मदद से जगह पर सिल भी सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

जीन्स के पीछे से एडजस्ट करने के लिए

  • हैवी ड्यूटी सेफ़्टी पिन
  • स्ट्रेट पिन
  • स्ट्रॉंग डेनिम नीडल वाली सिलाई मशीन
  • सीम रिपर
  • मार्किंग चॉक
  • मेजरिंग टूल
  • हथौड़ी या रबर मैलेट
  • ऑल-पर्पस थ्रेड
  • टॉपस्टिचिंग थ्रेड, आपके वेस्टबैंड के कलर से मैच होते हुए कलर में।
  • आयरन

जीन्स के साइड्स को एडजस्ट करने के लिए

  • स्ट्रेट पिन
  • स्ट्रॉंग डेनिम नीडल वाली सिलाई मशीन
  • ऑल-पर्पस थ्रेड
  • आयरन

इलास्टिक बैंड यूज करने के लिए

  • 2 सेफ़्टी पिन
  • 3 4 inch (1.9 cm) इलास्टिक बैंड
  • कपड़े काटने वाली कैंची
  • हाइलाइटर
  • सीम रिपर
  • आयरन

सलाह

  • तुरंत के धोए या सुखाए जीन्स को आल्टर करना ज्यादा अच्छा रहता है। दिनभर पहने रहने वाला जीन्स थोड़ा ढीला हो जाता है और इसकी वजह से आपके आल्टरेशन में गड़बड़ हो सकती है। [२४]

चेतावनी

  • कमर को 1.5 inches (3.8 cm) से ज्यादा अंदर दबाना अच्छा नहीं होता, क्योंकि इसकी वजह से पॉकेट्स की पोजीशनिंग चेंज हो सकती है और आपके हिप्स के ऊपर जीन्स की फिटिंग भी प्रभावित हो सकती है। [२५]
  • जब तक कि आप कुछ पुराने या दूसरे जीन्स के ऊपर फिट करने की प्रैक्टिस नहीं कर लेते, तब तक अपने फेवरिट जीन्स को इस तरह से आल्टर करने के बारे में न सोचें। [२६]

संबंधित लेखों

काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें
कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)
कपड़े तह करें
अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)
कपड़े की इलास्टिक के खिंचाव को कम करें
अपने चाँदी के जेवर साफ़ करें
जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)
एक शर्ट को तह करें
नकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करें
असली कश्मीरी पशमीना शॉल पहचानें (Pure Kashmiri Pashmina Shawls ko Pahchane in Hindi)
बिना इस्तरी (आयरन) के कपड़ों की सिलवटें निकालें
क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
अपने जीन्स के क्रॉच होल को ठीक करें (Fix the Crotch Hole in Your Jeans)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?