आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

निश्चित रूप से आपको अपने दोस्तों और हमउम्र लोगों के सामने अपने शानदार टैटू का प्रदर्शन करने में आनंद आता होगा, लेकिन कहीं आपकी परनानी या परदादी ने आपके टैटू को देख लिया तो हो सकता है कि आप उन्हें ये बता सकें कि आपका टैटू अस्थायी है, उससे पहले ही उनके हृदय की गति रूक जाए | चाहे आप अपने टैटू को अपने संकुचित विचार वाले रिश्तेदारों से छुपाना चाहते/चाहती हों या अपने अगले जॉब इंटरव्यू के समय ज्यादा प्रोफेशनल दिखना चाहते/चाहती हों, अगर आपको सही तरीका पता हो तो आप आसानी से किसी भी टैटू को मेकअप से छुपा सकते/सकती हैं | सिर्फ कुछ मिनटों में आपके शरीर को टैटुओं से पूरी तरह मुक्त किया जा सकता है | शुरुआत करने के लिए नीचे दिए गए चरण 1 को देखें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

सामान्य मेकअप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप शुरुआत करने से पहले किसी वाइप से या थोड़े से फेसिअल वाश से अपनी त्वचा जिसपर टैटू बनाया गया हो, उसे साफ़ कर लें तो बहुत अच्छा है | ऐसा करने से आपकी त्वचा मेकअप लगाने के लिए बिलकुल तैयार हो जायेगी |
    • यह हमेशा ध्यान रखें कि आपको किसी भी टैटू को मेकअप से ढंकने की कोशिश तबतक बिलकुल नहीं करनी चाहिए जबतक यह पूरी तरह ठीक (healed) नहीं हो चुका हो, नहीं तो हो सकता है कि आप इंक बर्बाद कर दें या आपको कोई इन्फेक्शन हो जाए |
    • पूरी तरह ठीक होने में टैटुओं को 45 दिन भी लग सकते हैं |
  2. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    कोई हैवी कवरेज लिक्विड या क्रीम कंसीलर लें जो आपके प्राकृतिक स्किन टोन से कुछ शेड हल्का हो |
    • टैटू के ऊपर कंसीलर का प्रयोग करने के लिए किसी मेकअप स्पंज या स्टिपलिंग ब्रश का प्रयोग करें | कंसीलर को त्वचा पर रगड़ने की बजाय इसे हल्के हाथों से थोड़ी मात्रा में त्वचा पर लगायें या किसी कपड़े या रूई के सहारे लगायें | रगड़ने से कंसीलर अच्छी तरह टैटू को ढंकने की बजाय सिर्फ इधर-उधर फ़ैल सा जाता है |
    • अगर आप किसी कपड़े, कागज, या रूई की सहायता से कंसीलर त्वचा पर लगायें तो इससे ज्यादा कंसीलर बर्बाद भी नही होगा | जब आप टैटू को एकसमान परत से पूरी तरह ढँक दें तो एक या दो मिनट के लिए इसके सूखने की प्रतीक्षा करें | अगर टैटू अभी भी नजर आ रहा हो तो चिंता ना करें |
  3. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    ऐसे फाउंडेशन का चयन करें जो आपके स्किन टोन से पूरी तरह मेल खा रहा हो | स्प्रे फाउंडेशन सबसे अच्छे होते हैं और टैटू को पूरी तरह से ढँक देते हैं, लेकिन आप लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन का भी प्रयोग कर सकते/सकती हैं |
    • अगर आप किसी स्प्रे फाउंडेशन का प्रयोग कर रहे/रही हों तो इसे अच्छी तरह हिलाएं और टैटू से करीब-करीब 6 से 8 इंच की दूरी पर पकड़ के रखें, और लगातार स्प्रे करने की बजाय थोड़ा-थोड़ा स्प्रे करें | ऐसा करने से आप इस स्प्रे का प्रयोग सही तरीके से, बिना ज्यादा जोर डाले कर सकेंगे/सकेंगी | तबतक स्प्रे करें जबतक आपने टैटू को एकसमान रूप से ढँक ना लिया हो, और इसके बाद टैटू पर स्प्रे का असर होने के लिए 60 सेकंड का समय दें | [१]
    • अगर आप लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन का प्रयोग कर रहे/रही हों तो फाउंडेशन को लगाने के लिए किसी मेकअप स्पंज या स्टिपलिंग ब्रश का प्रयोग करें | फाउंडेशन को कपड़े, कागज, या रूई की सहायता से उसी तरह लगायें जैसे आपने कंसीलर को लगाया था | अगर जरूरी हो तो अपनी उँगलियों के सहारे सबसे ऊपरी सतह को चिकना करें और किनारों के पास भी फाउंडेशन को अच्छी तरह मिला लें |
  4. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    किसी बड़े पाउडर ब्रश का प्रयोग करके पारभासी पाउडर की एक परत फाउंडेशन के ऊपर लगायें | इससे मेकअप ज्यादा चमकीला नहीं दिखता है | [२]
  5. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    जब आप मेकअप की परत बना चुके/चुकी हों तो इसके बाद हेयरस्प्रे की हल्की फुहार टैटू पर डालें | ऐसा करने से मेकअप टैटू की जगह पर सेट हो जाएगा और रगड़ होने के कारण कपड़ों या फर्नीचर पर नहीं फैलेगा | हेयरस्प्रे जहाँ लगाया है उस जगह को छूने या उसे कपड़े से ढँकने से पहले हेयरस्प्रे को अच्छी तरह सूख जाने दें | [३]
  6. किसी खास मौके से पहले अपने मेकअप का पूर्व परीक्षण (trial run) जरूर करें: अगर आप किसी खास अवसर के लिए अपने टैटू को ढंकना चाहते/चाहती हों, जैसे कोई जॉब इंटरव्यू, या शादी, या कोई दूसरा अवसर, तो मेकअप का पूर्व परीक्षण कर लेना सही रहता है | ऐसा करने से आपको अपने मेकअप करने के तरीके का अभ्यास करने और मेकअप को सही करने का समय मिल जाएगा, और इसके साथ-साथ आप ये भी सुनिश्चित कर सकेंगे/सकेंगी कि आपका मेकअप आपके स्किन टोन के हिसाब से सही रंग का है या नहीं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

विशेष उत्पाद (Specialized Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो विशेष रूप से टैटुओं को ढँकने के लिए ही डिजाईन किये गए हैं | हैवी कवरेज देने और बहुत सारे रंगों में उपलब्ध होने के कारण ये उत्पाद काफी असरदार हैं | ये प्रोडक्ट किसी भी स्किन टोन से मेल खा सकते हैं | इन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने में एकमात्र जो समस्या है, वो है इनका काफी मंहगा होना | इनमें से जो सबसे अच्छे है वो हैं:
    • टैटू कैमो (Tattoo Camo): यह टैटू कैमोफ्लास ब्रांड (tattoo camouflage brand) टैटू को ढँकने के लिए पूरा किट देता है | ये प्रोडक्ट ट्यूब में आता है जिसे टैटू वाली त्वचा पर सीधे-सीधे रगड़ा जा सकता है | आपको किसी ब्रश या स्पंज की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी | इस प्रोडक्ट को साफ़ करने के लिए किट में एक खास क्लीनजर भी आता है | यह किट इस ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध है |
    • डर्माब्लेंड (Dermablend): यह एक लाजवाब प्रोडक्ट है जिसे मूल रूप से त्वचा रोगों से खराब हो चुकी त्वचा और दाग-धब्बों को ढँकने के लिए त्वचा विशेषज्ञों ने बनाया था | यह हाइपोएलर्जेनिक है और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए बहुत असरदार प्रोडक्ट है | यह 16 घंटों तक काम कर सकता है और ऑनलाइन उपलब्ध है |
    • कवरमार्क (Covermark): कवरमार्क टैटू रिमूवल (Covermark Tattoo Removal) भी एक असरदार टैटू रिमूवल किट है जो कई रंगों में उपलब्ध है | इस किट में एक स्किन प्राइमर, एक लिक्विड फाउंडेशन, एक चमकरहित (matte) पाउडर, और एक स्पेशल एप्लीकेटर होता है | [४]
  2. Watermark wikiHow to किसी टैटू को मेकअप से ढंके
    स्टेज मेकअप से काफी हैवी और लॉन्ग-लास्टिंग कवरेज मिलता है, और जो टैटू त्वचा के बड़े हिस्सों पर फैले हों, स्टेज मेकअप के प्रयोग से उन्हें अच्छी तरह ढँका जा सकता है |
    • स्टेज मेकअप भी कई सारे रंगों में उपलब्ध है, लेकिन टैटू को ढँकने के लिए आप प्लेन वाइट मेकअप का भी प्रयोग कर सकते/सकती हैं और इसके ऊपर आप जिस फाउंडेशन का सामान्यतया प्रयोग करते/करती हों, उसे लगा सकते/सकती हैं ताकि यह आपके स्किन टोन से मेल खा जाए |
    • सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले और आसानी से उपलब्ध मेकअप ब्रांडों में से कुछ मेकअप ब्रांड हैं किलर कवर (Killer Cover), बेन नाय (Ben Nye), और मेहरोन (Mehron) |
  3. अगर आपका टैटू बहुत छोटा है या हल्के रंग का है तो ये संभव है कि आप इसे एयरब्रश स्प्रे टैन से ढँक सकें | ये स्प्रे टैन ना सिर्फ त्वचा को गहरे रंग का बनाते हैं बल्कि स्किन टोन को भी एकसमान बना देते हैं, और त्वचा की खामियों को भी छुपा देते हैं |
    • अपने लोकल टैनिंग सैलून से पता करें कि वो एयरब्रशिंग सर्विस देते हैं या नहीं | उनको अपना टैटू दिखाएँ और पूछें कि उनके विचार से इस ट्रीटमेंट से आपका टैटू पूरी तरह से ढँक सकता है या नही |
    • आप घर पर भी स्प्रे टैन प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते/सकती हैं जैसे सैली हैंसेन एयरब्रश लेग्स (Sally Hansen airbrush legs) | इन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके आप छोटे, हल्के रंग के टैटुओं को ढँक सकते/सकती हैं | [४]

चेतावनी

  • जबतक टैटू पूरी तरह ठीक नहीं हो चुका हो, इसे मेकअप से ढँकने की कोशिश ना करें | कोई टैटू अगर बिलकुल नया हो, या एक या दो हफ्ते पुराना हो, तो उसे अच्छी देखभाल और साफ़-सफाई (hygiene) की जरूरत होती है | अगर आप नये टैटू पर मेकअप का प्रयोग करें या इसे बार-बार छुएँ तो हो सकता है कि टैटू वाली जगह पर इतना असर पड़ जाये कि बहुत मेहनत से बना हुआ आपका आर्टवर्क बर्बाद हो जाए, और आपकी त्वचा में इन्फेक्शन हो जाए |
  • अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू ना बनवाएं क्योंकि अगर आपका ब्रेकअप हो जाए तो भी ये टैटू तो आपके शरीर पर ही रहेगा |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?