आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि कैसे आप ऑनलाइन गेम कुकी क्लिकर को चीट कर सकते हैं |

  1. आपके ब्राउज़र में http://orteil.dashnet.org/cookieclicker/ पर जाइए | यह आपके सामने कुकी क्लिकर गेम को खोल देगा |
  2. आपके ब्राउज़र के आधार पर यह प्रक्रिया अलग–अलग होगी:
    • क्रोम में : Ctrl + Shift + J (Windows) या + Option + J (Mac) दबाएँ |
    • फ़ायरफ़ॉक्स में : दबाएँ Ctrl + Shift + K (Windows) या Ctrl + Option + K (Mac) |
    • एज (Edge) में : दबाएँ F12 या क्लिक से पेज पर ब्लैंक राइट स्पेस दें और क्लिक करें “इंस्पेक्ट एलीमेंट” |
    • आएइ (IE) में : दबाएँ F12 या क्लिक से पेज पर ब्लैंक राइट स्पेस दें और क्लिक करें “इंस्पेक्ट एलीमेंट” |
    • सफारी में : दबाएँ + Option + C |
  3. को दबाएँ: आप इसको सोर्स इंस्पेक्टर विंडो के टॉप पर खोजें |
  4. कंसोल के अंदर Game.Earn(number) टाइप करें, यह सुनिश्चित करें कि जितने कुकीज़ आप जनरेट करना चाहते हैं उतने “नंबर” के स्थान पर डालें |
    • उदाहरण के लिए, यदि आप वास्तव में अनंत कुकीज़ जनरेट करना चाहते हैं तो आप टाइप कर सकते हैं Game.Earn(999999999999999999999999999999) |
  5. यह करने से कमांड होगी और आपकी कुकीज़ की संख्या है वह गेम में जुड़ जाएगी | |
  6. अपने जनरेट किए कुकीज़ से कोई भी भवन या वस्तु खरीदें: एकबार आपके पास पर्याप्त कुकीज़ आ जाएँ तो उनको बढ़ाने के लिए आप गेम में कुछ भी खरीद सकते हैं जो आप प्रतिपल कमा रहे हैं | |
    • एंटिमेटर कंडेंसर (Antimatter Condenser) जैसी चीजें खरीदने से, जो कुकीज़ आप हर पल जनरेट करते हैं उनमें काफी वृद्धि होगी |
  7. आप निम्नलिखित चीट्स में से कोई भी कांबिनेशन कंसोल में डाल सकते हैं: [१]
    • Game.RuinTheFun(); – यह गेम को अनलॉक करता है और उसकी बिल्डिंग और अपग्रेड को बढ़ाता है, और 999,999,999,999,999,999 कुकीज़ आपके बैंक में डालता है | यह कमांड कई बार दोहराया जा सकता है |
    • Game.cookies=number – यह आपके कुकी बैलेंस को जो भी ‘’नंबर’’ आप डालते है उसमें चेंज कर देगा | यह कमांड कुकीज़ के नंबर कम करने और बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं |
    • Game.cookies=Infinity; – यह आपके कुकीज़ बैलेंस को अनगिनत कर देता है | यह एकमात्र तरीका है इसको नष्ट करने का कि कंसोल (console) में Game.cookies=0 एंटर करें |
    • Game.cookiesPs=number – आपने प्रतिपल जो कुकीज़ जनरेट किए हैं उनको उस संख्या से बदल देता है जितनी ‘’नंबर’’ में डाली है |
  8. कुकी क्लिकर गेम की प्रोग्रेस (progress) को अपने कंप्यूटर में सेव करने के लिए पेज के टॉप पर जाएँ, और Options पर क्लिक करें, फिर गेम के डाटा का लिखित रूप डाउनलोड करने के लिए Save to File पर क्लिक करें |
    • आप सेव डाटा को इम्पोर्ट (Import) करने के लिए, डाउनलोड टेक्स्ट (text) को कॉपी करें, Options पर क्लिक करें, Import Save पर क्लिक करें और कापी किए जा चुके टेक्स्ट में पेस्ट (pest) करें |

सलाह

  • इसके कोड संवेदनशील (case-sensitive) हैं |
  • एक बार आपके पास बहुत सारी बिल्डिंग्स और आटो क्लिकिंग आइटम आ गए हैं, कुकी क्लिकर गेम को रात भर खुला छोड़ने के बारे में सोचें |
  • यह निर्देशित है कि चीटिंग करने के पहले आप गेम को सेव करलें | अगर आप चाहते हैं तो यह आपको गेम की वास्तविक स्थिति में लौटने की अनुमति देता है |

चेतावनी

  • सुनिश्चित करें कि आप कोड्स वैसे ही डालें जैसे दिखाई दे रहे हों | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप असफल हो जाएंगे और कोड्स के नतीजे काम नहीं करेंगे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?