आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कैटफिश फ्रैशवॉटर फिश होती है जो टेम्प्रेट (temperate) मौसम में तालाबों, झीलों और नदियों में पनपती हैं। कैटफिश पकड़ने में अच्छा होने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि वे क्या खाती हैं, कहाँ रहती हैं और किन तरीकों से वे जाल में फँसती हैं। कैटफिश पकड़ने की टिप्स के लिए आगे पड़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उपकरण और चारा चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रॉड की लंबाई आपके क्षेत्र में मौजूद कैटफिश के आकार पर निर्भर करेगी।
    • 20 पाउंड से कम फिश के लिए 6 फुट की रॉड का इस्तेमाल करें, जिसमें कम से कम 10 पाउंड की टेस्ट लाइन लगी हो।
    • 20 पाउंड से भारी फिश के लिए 7 फुट की रॉड का इस्तेमाल करें, जिसमें कम से कम 20 पाउंड की टेस्ट लाइन लगी हो।
      • तट से फिशिंग करते समय, लंबी रॉड बेहतर रहती है।
  2. ज़्यादातर स्पोर्टस की दुकानों में आपको ऐसे बाक्स मिल जाएँगे जिनमें शुरुआत करने के लिए आपको सभी चीज़ें मिल जाएँगी। अगर हम असल में देखें, तो आपको केवल तेज़ धार वाले फिश-हुक्स की ही ज़रूरत होती है। लेकिन कुछ दूसरी एक्सेसरीज़ होना भी अच्छा लगता है।
    • रात में फिशिंग करते समय, अँधेरे में चमकने वाले बॉबर्स काफी मददगार साबित होते हैं।
    • स्थिर तालाब में फिशिंग करते समय अन्य प्रकार के बॉबर्स मददगार साबित हो सकते हैं।
    • आपको चारा और कैटफिश रखने के लिए बालटियों और कूलर्स की ज़रूरत भी पड़ेगी।
  3. कैटफिश के कुछ शौकीन चारे के एक ही प्रकार का गुणगान करेंगे। लेकिन वास्तव में, कैटफिश कई चीज़ें खाती हैं। शुरुआत में अपने साथ कई प्रकार के चारे ले जाएँ। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके क्षेत्र की कैटफिश को क्या खाना पसंद है। इनमें से किसी का इस्तेमाल करें:
    • कटे हुए चारे का इस्तेमाल करें। शाड (Shad), हेरिंग (herring), गोल्डआई (goldeye) और अन्य चारे वाली मछलियों में ऐसे तेल होते हैं जो कैटफिश को आकर्षित करते हैं।
      • आप साबुत चारे वाली मछलियों को इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इनमें से कटे हुए चारे जितना तेल तो नहीं निकलेगा, लेकिन यह जिंदा होने के कारण कैटफिश को शायद ज़्यादा पसंद आएँ। प्रयोग करके देखें कि कौन-सी बेहतर है।
    • क्रॉफिश (crawfish)।
    • नाइटक्रॉलर्स (nightcrawlers) का प्रयोग करें। यह कीड़े मछलियों को बहुत पसंद आते हैं।
    • अगर आप चारे की दुकान तक नहीं जाना चाहते, तो चिकन लिवर या मकई के टुकड़ों का इस्तेमाल करें।
    • नकली चारे का इस्तेमाल करें। कई लोग दावा करते हैं कि नकली चारे में ऐसा पदार्थ होता है जिसकी तरफ़ कैटफिश आकर्षित होती हैं। हालाँकि, कई माहिर मछुआरों के मुताबिक सबसे अच्छी फिश असली और जिंदा चारे से ही पकड़ी जाती है।
  4. आप जिस आकार की फिश पकड़ना चाहते हैं, उतने ही आकार का चारा चुनें: आपको 50 पाउंड की फिश पकड़ने के लिए, चारे का बहुत बड़ा टुकड़ा चाहिए होगा। नाइटक्रॉलर्स जैसा छोटा चारा आसानी से खींच लिया जाएगा।
  5. अच्छी फिश पकड़ने के लिए, चारे को कूलर में रखें ताकि वह ताज़ा रहे।
    • नाइटक्रॉलर्स को किसी डिब्बे में डालकर कूलर में रखें।
    • कटी हुई मछलियों को बर्फ पर रखें।
    • ज़िंदा मछलियों को ठंडे पानी की बालटी में रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सक्रिय कैटफिश ढूँढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठंडे पानी में कैटफिश ज़्यादा सक्रिय नहीं होतीं। इसलिए फिशिंग चालू करने के लिए स्प्रिंग सबसे अच्छा समय होता है, जब पानी का स्तर बढ़ जाता है और 50 डिग्री तक पहुँच जाता है। आप सर्दी आने तक फिशिंग कर सकते हैं।
    • अपने क्षेत्र में फिशिंग का सबसे अच्छा समय ढूँढें। कुछ जगह मौसम जल्दी शुरु हो जाता है, वहीं दूसरी जगह गर्मी आने तक पानी गर्म नहीं होता।
    • ब्लू कैटफ़िश, जो दक्षिणी संयुक्त राज्य में रहती है, पूरे सर्दियों में सक्रिय रहती है, इसलिए यदि आप उस क्षेत्र में मछली पकड़ रहे हैं तो आपको ठंडे महीनों के दौरान रुकने की ज़रूरत नहीं है।
  2. कैटफिश सुबह सुबह ज़्यादा सक्रिय होती हैं। इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए सूर्योदय होने से पहले जाएँ। वह उस समय खाना खा रही होती हैं।
    • रात में फिशिंग करने से आप ज़्यादा फिश भी पकड़ पाएँगे। अगर आपको पूरी रात पानी के पास रहना अच्छा लगता है, तो आप सुबह 1 या 2 बजे भी फिशिंग करने जा सकते हैं।
    • अगर आसमान में बादल हों या फ़िर बारिश हो रही हो, तो आप थोड़ी-सी कैटफिश बाद में भी पकड़ सकते हैं। लेकिन अगर पूरा सूरज होगा, तो कैटफिश कम सक्रिय होंगी।
  3. कैटफिश ऐसी जगह पर रहना पसंद करती हैं जहाँ करंट (current) एक स्थिर क्षेत्र से मिलता हो। ऐसे, वे बिना करंट से जूझे आराम कर पाती हैं। आपको ढके हुए स्थान वहाँ मिलेंगे जहाँ करंट एक बड़े पत्थर या लॉग (log) से टकराता है। ऐसा ज़्यादातर नदी के तट के पास ही होता है। ऐसे अन्य स्थान आपको डैम या पानी में निर्मित मानव संरचनाओं के पास भी मिल सकते हैं।
    • छोटी नदियों में, पत्थर व लॉग्स से पानी के बीच में ऐड्डीस (eddies) बन जाते हैं। उन्हें खोजें।
    • अगर आप तालाब में फिशिंग कर रहे हैं, तो बहुत गेहरे स्थानों और गिरे हुए लॉग्स के पास देखें।
  4. जगह चुनने का बाद, अपना ऐंकर गिराएँ, सामान सेट करें, लाइन डालें और एक बाइट (bite) का इंतेज़ार करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फिश को पानी से बाहर खींचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कैटफिश बाइट करे, तब लाइन को हल्का-सा छोड़ें और फ़िर जल्दी से अंदर रील करना शुरु करें। रील करने की सही तकनीक के लिए उससे संबंधित लेख पढ़ें।
  2. सुनिश्चित करें कि फिश का आकार आपके क्षेत्रे के नियम अनुसार ही हो।
    • अगर फिश बहुत छोटी है, तो आपको उसे छोड़ना पड़ेगा।
    • अगर आप फिश को रखना चाहते हैं, तो उसे एक पानी की बाल्टी में डाल दें ताकि आप उसे बाद में साफ कर सकें।

सलाह

  • इस लेख में लाइन फिशिंग तरीकों के बारे में बताया गया है। आप कैटफिश के लिए एक जाल बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं।
  • बड़ी मछली पकड़ने के लिए, चौड़ी बीम वाली नाव का इस्तेमाल करें। वरना, आप अंदर गिर सकते हैं। तट से फिशिंग करने में यह दिक्कत नहीं आती।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?