आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपकी कोई तारीफ़ करता है या आपको कॉम्प्लिमेन्ट्स देता है तो उनका का जवाब देना कठिन हो सकता है। कई बार सीधे तारीफ़ को स्वीकारने से आप घमंडी भी लग सकते या सकती हैं। लेकिन, कॉम्प्लिमेन्ट्स का उल्टा जवाब देने या उनको ख़ारिज करने के बजाय विनम्रता से स्वीकार कर लेने से आप शालीन नज़र आयेंगे | इसके इलावा आपको ये भी पता होना चाहिए की बेइज्ज़ती करने के इरादे से दिये गये कॉम्पलिमेंट का जवाब कैसे देना चाहिए | आगे पढ़ते हुए जानिए की कॉम्प्लिमेन्ट्स का जवाब कैसे देना चाहिए |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कॉम्पलिमेन्ट् का जवाब देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई बार कोई हमें कॉम्पलिमेन्ट् करता है तो हमारा मन करता है की हम भी जवाब में बहुत कुछ कहें, लेकिन अक्सर एक कॉम्पलिमेन्ट् का जवाब देना का सर्वोत्तम तरीका है जिसने आपसे कहा हो उसे धन्यवाद कह देना | [१]
    • कुछ ऐसा कहना, "शुक्रिया! मुझे ये जानकार अच्छा लगा की तुम इस तरह से सोचते हो," या “धन्यवाद, मैं इस कॉम्पलिमेन्ट् की सराहना करती हूँ,” जवाब देने का सबसे बेहतरीन और सटीक तरीका होता है |
    • याद रहे की जब आप उस व्यक्ति को धन्यवाद कह रहे हों तो आप उससे मुस्कुराते हुए और नज़र मिला कर बात कर रहे हों |
  2. कॉम्पलिमेन्ट् का उल्टा जवाब देने या उसको ख़ारिज करने के की इच्छा को मार दें: कई बार लोगों का मन करता है की वह अपनी खूबियों और क़ाबलियत को कमतर दिखाते हुए कॉम्पलिमेन्ट् का उल्टा जवाब दें या उसको ख़ारिज कर दें | ऐसी स्थिति में, आपका ये कहने का मन करेगा की , “शुक्रिया, पर असलियत में ये तो कुछ नहीं है |” वैसे तो आपको लगेगा की ऐसा कहने से आप घमंडी नहीं लगेंगे लेकिन, ये भी लग सकता है की आप असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जैसे आप और कॉम्प्लिमेन्ट्स पाना चाहते हों | [२]
    • कॉम्पलिमेन्ट् का उल्टा जवाब देने या उसको ख़ारिज करने के बजाय, अपनी उपलब्धि पर खुश हों और बस "शुक्रिया" कह दें |
    • इस बात पर ध्यान दें की जब कोई आपको कॉम्पलिमेन्ट् करता है तो आपको कैसा महसूस होता है: कॉम्पलिमेन्ट् का उल्टा जवाब देने या उसको ख़ारिज करने से ऐसा भी लग सकता है की आप खुद को लेकर ज्यादा खुश नहीं है और आप में स्वाभिमान की कमी है | [३]
  3. अगर कोई और भी इस उपलब्धि का श्रेय पाने योग्य है तो उनका नाम लें: अगर आपको किसी ऐसी चीज़ के लिए कॉम्पलिमेन्ट किया गया है जिसमें और लोगों का भी योगदान भी है, तो ध्यान से उन लोगों को भी श्रेय दें | इस उपलब्धि का सारा श्रेय खुद नहीं लें | [४]
    • कुछ ऐसा कहना, “हम सब लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है, इसकी सराहना करने के लिए शुक्रिया,” उन बाकी लोगों तक भी इस तरीफ को पहुंचाएगा जिन्होंने इस में अपना योगदान किया है |
  4. कॉम्प्लिमेन्ट्स का जवाब प्रतिस्पर्धा के इरादा के बजाय, निष्ठा से दें: कई बार आपका मन करेगा की आप अपनी उपलब्धि को कम दिखाते हुए इस कॉम्पलिमेन्ट को वापस उसी व्यक्ति को पेश कर दें जिसने आपको पहले कॉम्पलिमेन्ट किया है, पर आपको ऐसा करने से साफ़ बचना चाहिए | [५]
    • कुछ ऐसा कहना, “धन्यवाद, पर में आपके जितना काबिल नहीं हूँ,” ये छवि पेश करेगा की आप असुरक्षित हैं और उसी व्यक्ति को पीछे छोड़ना चाहते हैं | इस प्रकार के जवाब से ये भी लग सकता है की आप उस व्यक्ति की चमचागिरी कर रहे हैं |
    • उसी कॉम्पलिमेन्ट को पेश करने के बजाय कुछ अलग सा कॉम्पलिमेन्ट् देने की कोशिश करें | उदाहरण के तौर पर आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “शुक्रिया! मेरे लिए ये बहुत बढ़ी बात है | मुझे ऐसा लगता है की तुमने भी आज एक बहुत बढ़िया प्रेजेंटेशन दी थी!”
  5. कॉम्प्लिमेन्ट्स का जवाब और स्वीकृति पहली बार सुनते ही दें: उस कॉम्पलिमेन्ट् की सफाई या दोबारा दोहराने को नहीं कहें | बोलने वाले को वही बात विस्तार से दोहराने के लिए कहने से, आप घमंडी और नकारात्मक व्यक्ति लगेंगे | उस कॉम्पलिमेन्ट् को उस प्रकार से ही स्वीकारें और ज्यादा सफाई या विस्तार की मांग नहीं करें | [६]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बेइज्ज़ती करने के लिए दिये जाने वाले कॉम्पलिमेन्ट को नज़रंदाज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. याद रखें की बेइज्ज़ती करने के लिए दिये जाने वाले कॉम्पलिमेन्ट आपके ऊपर आधारित नहीं है: ऐसे कॉम्पलिमेन्ट अक्सर दुःख पहुँचाने या बेइज्ज़ती करने के लिए दिए जाते है | अगर कोई आपको ऐसा कॉम्पलिमेन्ट देता है तो ये समझें की वो इसलिए क्योंकि वह खुद असुरक्षित या अस्वीकृत महसूस कर रहे हैं | आप से ऐसी बात करने के लिए नाराज़ होने के बजाय, ये समझने की कोशिश करें की वह आपसे नाराज़ क्यूँ है | ये समझना की दुःख देने वाले कॉम्पलिमेन्ट का आपसे कोई लेना देना नहीं है आपको उनका सामना करके उनसे छुटकारा पाने में अवश्य मदद करेगा | [७]
    • उदाहरण के तौर पर, कोई आपको ऐसा कॉम्पलिमेन्ट दें, “काश में भी इस गंदगी को देख तुम्हारी तरह सुकून से रह पाताI!” ये टिप्पणी है तो कॉम्पलिमेंट, लेकिन इसका इरादा आपको अपने घर को अव्यवस्थित रखने के लिए बैइज्ज़त करना है | इस टिप्पणी का इरादा आपके घर की मोजूदा स्थिति को देखकर अनदेखा करने के बजाय उसके बारे में कुछ अशिष्ट कहने की है |
  2. बेइज्ज़ती करने के इरादे से दिए गए कॉम्प्लिमेन्ट्स का जवाब दें: ऐसे कॉम्प्लिमेन्ट्स को नज़रंदाज़ नहीं करें जो बेइज्ज़ती करने के इरादे से दिए गए हैं | अगर कोई आपको बेइज्ज़ती करने के इरादे से कॉम्पलिमेन्ट देता है, तो उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं की आप समझ गए हैं की वो सिर्फ कॉम्पलिमेन्ट नही था | [८]
    • कुछ ऐसे कहें, “मैं जानता हूँ की तुमने ये कॉम्पलिमेन्ट की तरह कहा है, पर ये वैसा लग नहीं रहा है | क्या कुछ ऐसा है जिसके बारे में तुम मुझसे बात करना चाहते हो? इस तरह के जवाब से ऐसे कॉम्पलिमेन्ट् का जवाब भी दे पाएंगे और अगर बीच में कोई मन मुटाव है तो वो भी कुछ हद तक दूर हो सकता है |
  3. ऐसे कॉम्प्लिमेन्ट्स जो आपकी अंदरूनी खूबियाँ को गलत आंकते हैं उनको नज़रंदाज़ कर दें: अगर कोई आपकी उपलब्धि पर आपको कहे की आप किस्मत वाले हैं, तो उन्हें धन्यवाद नहीं कहें | उनको ऐसे कॉम्पलिमेन्ट् के लिए धन्यवाद कह कर, आप एक तरह से उनकी इस बात से सहमत हो रहे हैं की आपने इस उपलब्धि के लिए काम नहीं किया है | [९]
    • आपको अपने जवाब में गुस्सा या अशिष्ट होने की ज़रुरत नहीं है, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “शायद मैं किस्मत वाला हूँ, पर इस प्रोजेक्ट में मेरी सफलता किस्मत से ज्यादा मेरी मेहनत का नतीजा है |”

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?