आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्वार्ट्ज़ के रिच नेचुरल कलर पैटर्न, ड्यूरेबिलिटी और आसान मेंटेनेंस के लिए, किचन काउंटर टॉप के लिए इनकी काफी ज्यादा माँग रहती है। इन्स्टाल होने के बाद, इस शानदार मटेरियल को क्लीन करने और इसके खूबसूरत अपीयरेंस को बनाए रखने के लिए केवल एक बार साफ करने की जरूरत होती है। हालांकि, क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप को साफ करने के लिए किस तरह के प्रॉडक्ट्स और क्लीनिंग मेथड्स का यूज नहीं करना चाहिए, ये जानना भी, इस्तेमाल करने लायक मटेरियल के बारे में जानने के बराबर जरूरी होता है। एक माइल्ड सोप सलुशन और एक सॉफ्ट कपड़ा या स्पंज का इस्तेमाल करके, डेली क्लीनिंग टास्क परफ़ोर्म करें और ऐसे कठोर स्क्रबर और क्लीनर्स, जो क्वार्ट्ज़ की सील सर्फ़ेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं, उनसे दूर रहें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चीजों के गिरने और नॉर्मल गंदगी की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप को साफ रखने के लिए, आपको वैसे तो एक जेंटल सोप सलुशन के अलावा और भी किसी दूसरी नई तरह की चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आमतौर पर, एक ऐसे माइल्ड डिश डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना अच्छा होता है, जिसमें किसी भी तरह के एस्ट्रिन्जेन्ट और कठोर केमिकल्स न हों। इस तरह के सब्सटेन्स बार-बार यूज किए जाने पर क्वार्ट्ज़ को खराब कर सकते हैं।
    • क्वार्ट्ज़ को सील करने के लिए इस्तेमाल होने वाले रेजिन्स (resins), फिनिश को हर रोज वाली धूल, गंदगी, निशान और फफूंदी को रोकने लायक बना देती है। [१]
    • गरम पानी लचीली गंदगी को निकालने में ठंडे पानी के मुक़ाबले ज्यादा प्रभावी होता है।
  2. स्मूद, सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करके, काउंटरटॉप के सर्फ़ेस पर सफाई करें। ज़्यादातर गंदगी को बस जरा सी ही कोशिश करके निकाला जा सकता है। सूखे या चिपचिपे अवशेषों के लिए, जरूरत के अनुसार और भी सलुशन लगाते जाएँ।
    • हर बार जब भी कुछ पकाएँ, बेक करें या खाने की तैयारी करें, तब अपने काउंटरटॉप्स को हमेशा स्क्रब करके साफ करने की आदत बना लें।
  3. कपड़े या स्पंज को निचोड़ें और दोबारा गीला करें, फिर साबुन के बचे हुए आखिरी निशानों को साफ करने के लिए, एक बार फिर से काउंटरटॉप्स के ऊपर एक और बार साफ करें। पेपर टॉवल से जमे हुए पानी को सोख लें और क्वार्ट्ज़ को हवा में सूखने दें।
    • साबुन को अगर सही तरीके से धोकर निकाला न जाए, तो उससे सूखकर एक झाग वाला अवशेष जम जाएगा।
    • जैसे ही काउंटरटॉप सूख जाए, फिर उस पर खाने के कोई भी अवशेष नहीं जमे होने की पुष्टि करने के लिए उसे अपने हाथों से पोंछ लें।
  4. कमर्शियल क्वार्ट्ज़ नॉन-पोरस होता है, जिसका मतलब कि वो निशानों को सोखता और जमा नहीं करता है। हालांकि, फिर भी किसी भी चीज, खाने के टुकड़े और दूसरी किसी भी तरह की गंदगी के गिरने के बाद, उसके काउंटरटॉप पर जमने के चांस को खत्म करने के लिए, उसे तुरंत साफ कर देना अच्छा विचार होता है। इस तरह से आपको बाद में जाकर और भी बड़े उपाय करने की मशक्कत से बच जाएंगे। [२]
    • काउंटरटॉप का नेचुरल ग्रेन और कलर पैटर्न ऐसा होता है, जिसके ऊपर कई तरह की गंदगी नजर भी नहीं आती हैं।
    • बस जरा सा मेंटेनेन्स करके, अप आपके क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप को कई सालों तक नया जैसा दिखता हुआ बना सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्वार्ट्ज़ की डीप क्लीनिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आपको जमे हुए, सूखे निशानों को केवल साबुन और पानी से निकालने में मुश्किल हो। इन परिस्थितियों में, आप एक प्लास्टिक स्क्रेपर का यूज करके उस स्पॉट पर जमी परत को निकाल सकते हैं। सॉफ्ट करने के लिए उस गंदगी को गुनगुने पानी से स्प्रे करना और बस थोड़ी से मेहनत करके उसे निकालना आसान आपके लिए मददगार रहेगा।
    • केवल फ्लेक्सिबल प्लास्टिक स्क्रेपर्स (मेटल नहीं) या नॉन-अब्रेसिव स्पंज का ही यूज करें और बहुत ज्यादा भी प्रैशर नहीं डालने के प्रति भी सावधानी रखें। ऐसा करना छोटे स्क्रेच या अब्रेशन (घर्षण) भी पैदा कर सकता है, जो धीरे-धीरे समय के साथ और भी बदतर हो सकता है। [३]
    • पेपर टॉवल्स को गरम पानी में सोखें और फिर उन्हें बड़े हिस्से पर फैली गंदगी को ढंकने के लिए इस्तेमाल करें।
  2. विनेगर सलुशन का यूज करके, जिद्दी दागों को तोड़ लें: समय के साथ, खाने के टुकड़े और हार्ड वॉटर के मिनरल डिपॉजिट्स काउंटरटॉप के ऊपर एक परत जमा करना शुरू कर देते हैं, जिन्हें केवल नॉर्मल हल्का सा पोंछकर भी साफ किया जा सकता है। बस जरा सा डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर भी इस परत को तोड़ सकता है। एक स्प्रे बॉटल में एक बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिला लें, पूरे काउंटर सर्फ़ेस को उससे गीला करें और फिर एक बिना किसी निशान की चमक पाने के लिए उसके ऊपर सॉफ्ट किचन स्पंज से पोंछ दें।
    • अगर आपके पास में विनेगर नहीं है, तो आप एक बराबर मात्रा में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • विनेगर एक यूजफुल नेचुरल क्लीनर होता है, लेकिन इसकी खट्टी महक शायद बहुत ज्यादा हो सकती है। उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की या आपके फेवरिट एशेन्सियल ऑइल की मिलाने से आपका कमरा एक दिल खुश करने वाली महक से भर जाएगा।
  3. जिद्दी दागों को खास तरह के क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स से ट्रीट करें: क्या आपको कभी भी च्युइंग गम, इंक या ग्लू जैसे जिद्दी दागों को हटाने की जरूरत हुई है, तो फिर Goo Gone जैसे ऑइल-बेस्ड स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें। क्लीनर को हल्के से काउंटरटॉप के ऊपर लगाएँ और उसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर गंदगी को और फिर एक गीले कपड़े से क्लीनर के बचे हुए अवशेषों को पोंछकर साफ कर दें।
    • ऑर्डिनरी रबिंग अल्कोहल भी अनचाहे सब्सटेन्स को लूज करने में मददगार हो सकता है। [४]
  4. काउंटरटॉप को कभी-कभी ग्लास क्लीनर से स्प्रे करें: क्वार्ट्ज़ की उम्र बढ़ने के साथ, क्लियर रेजिन सीलेंट धीरे-धीरे क्लाउडी दिखना शुरू कर सकते हैं। ग्लास क्लीनर का एक स्प्रे इस तरह की बर्बादी को कम करने में मदद करेगा, जो फिनिश को पॉलिश्ड और स्पार्कलिंग बनाए रखेगा। ऐसा करना महीने में एक बार ठीक रहता है या फिर जब भी आपको काउंटरटॉप पर पहले जैसी चमक दिखना कम हो जाए, तभी ऐसा करें। [५]
    • Windex, Clorox Multi-Surface और 3M Glass Cleaner जैसे कॉमन हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट्स क्वार्ट्ज़ के लिए सुरक्षित होते हैं।
    • ग्लास क्लीनर यूज करने के बाद, छोटे-छोटे फाइबर्स के अवशेष रह जाने से रोकने के लिए, स्पंज या कपड़े की बजाय, काउंटरटॉप को एक कपड़े या स्पंज से पोंछ दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप की फिनिश को बनाए रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केवल नॉन-अब्रेसिव टूल्स और क्लीनर्स का यूज करें: क्वार्ट्ज़ थोड़े लचीले होते हैं, लेकिन ये अटूट नहीं होते। अब्रेसिव एजेंट्स सॉफ्ट रेजिन्स पर या अंदर के स्टोन के ऊपर छोटे-छोटे स्क्रेचेस बनाने के लिए काफी होते हैं, जो अक्सर परमानेंट होते हैं। इसी तरह से, ब्लीच और अवन क्लीनर जैसे कठोर केमिकल्स की वजह से बबल बनना, निशान रह जाना या डिस्कलरेशन होना मुमकिन होता है। पहले से ही सावधानी बरतना और हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट और विनेगर जैसे कठोर क्लीनिंग सलुशन का इस्तेमाल करना ठीक रहता है।
    • क्वार्ट्ज़ को स्टील वूल, सैंडपेपर, पमिस स्टोन या और किसी तरह के कड़क ब्रिसल ब्रश से साफ करना कभी भी अच्छा विचार नहीं होता। [६]
    • खाना बनाते समय गलती से स्क्रेचेस पड़ने और कटने से रोकने के लिए एक दूसरे कटिंग बोर्ड का यूज करें।
  2. क्वार्ट्ज़ पर हाइ टेम्परेचर का सामना न होने दें: क्वार्ट्ज़ तेज गर्माहट के सामने रहने के लायक नहीं होते हैं। जब भी कभी अवन से सीधे निकालकर किसी डिश को परोसें, तब हमेशा एक हॉट पैड या ट्रिवेट रखना मत भूलें। अगर आपको गरम बर्तन और तवे को नीचे रखना पड़े,तो फिर काउंटर पर रखने की बजाय, उन्हें कुकटॉप पर रखें।
    • ज़्यादातर टाइप के क्वार्ट्ज़ को केवल 300-400°F (150-200°C) तक का टेम्परेचर सहन करने के लिए डिजाइन किया जाता है। इससे ज्यादा टेम्परेचर उसमें अचानक और बहुत गंभीर क्रेक दे सकता है। [७]
    • एक क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप शायद टोस्टर अवन्स या मेटल राइस कुकर्स जैसे ऐसे अप्लायन्स को रखने के लिए अच्छी जगह नहीं होती हैं, जो बहुत ज्यादा हीट जनरेट करते हैं।
  3. क्वार्ट्ज़ को इंडोर काउंटरटॉप्स के लिए रिजर्व रखें: जब लगातार धूप, नमी और टेम्परेचर के बदलाव के सामने आए, क्वार्ट्ज़ के फेड होने या क्रेक होने का रिस्क बहुत रहता है। इसी वजह से, ये एक फिनिश है, जो आपके किचन्स और बाथरूम्स जैसी घर के अंदर की जगह के लिए बेहतर होता है। घर के बाहर क्वार्ट्ज़ सर्फ़ेस में गंदगी और मिट्टी बगैरह के जमने की संभावना भी ज्यादा रहती है, जिसका मतलब कि फिर इन्हें ज्यादा बार साफ करने की जरूरत पड़ेगी। [८]
    • आपकी आउटडोर फर्निशिंग के लिए, आपको स्टेनलेस स्टील, एल्यूमिनयम, सिंथेटिक प्लास्टिक और सागौन (teak) और सीडर (cedar) जैसी वॉटर रजिस्टेंस वुड्स जैसे मटेरियल्स का यूज करना अच्छा रहता है। [९]
    • अगर आप किसी आउटडोर एरिया (उदाहरण के लिए, पूलसाइड गार्डन या पेश्यो किचन) में क्वार्ट्ज़ यूज करने का फैसला करते हैं, तो ध्यान रखें कि उन्हें डाइरैक्ट यूवी लाइट्स और तेज गति से बचाए रखने के लिए अच्छी तरह से ढंका गया है। [१०]

सलाह

  • क्वार्ट्ज़ अक्सर कई तरह के शेड्स, ग्रेन पैटर्न और स्टाइल्स में उपलब्ध होते हैं, जो आपके लिए एक ऐसी फिनिश चुनने का मौका दे देता है, जो आपके घर के लिए परफेक्ट फिट हो सके।
  • सुनिश्चित करें कि आपने आपके काउंटरटॉप्स को किसी ऐसे प्रोफेशनल से इन्स्टाल और सर्विस कराया है, जिसे इस मटेरियल के ऊपर काम करने का एक्सपीरियंस है।
  • सारे नेचुरल क्वार्ट्ज़ को उनकी स्टोन की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए साल में एक या दो बार सील किया जाना जरूरी होता है।

चेतावनी

  • जब भी आपके क्वार्ट्ज़ काउंटरटॉप पर हैवी, शार्प या फिर किसी अजीब शेप वाली चीज को रख रहे हों, तब खासतौर पर ज्यादा सावधानी बरतने का ख्याल रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी
  • माइल्ड लिक्विड डिश डिटर्जेंट
  • सॉफ्ट कपड़ा या स्पंज
  • डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
  • ग्लास क्लीनर
  • खास क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स
  • प्लास्टिक स्क्रेपर
  • स्प्रे बॉटल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?