आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सेक्शनल सोफ़ा फर्नीचर का प्रकार होते हैं जो की हुक और लैच से जुड़े होते हैं। इन्हें आसानी से हटाने और फिर से लगाने के लिए बनाया जाता है। इन टुकड़ों को अलग करने के लिए आपको वो क्लास्प ढूंढने होंगे जो सोफे को जोड़ते हैं और फिर काउच के हिस्से को अटैचमेंट से बाहर निकालना होगा। इसके बाद आप जहाँ चाहें सोफे को हिला कर फिर से जोड़ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सेक्शंस को अलग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप काउच के सेक्शंस हटा रहे होंगे ये कुशन्स आपके रास्ते में आएंगे। इसके अलावा हो सकता है ये उन हैंडल्स को ढक दें जिन्हें आपको हिस्सों को अलग करते समय पकड़ने की ज़रुरत होगी। सबसे पहले कुशन्स हटाएं ताकि आप सभी हैंडल्स तक पहुँच सकें। [१]
    • अगर आप काउच को हटा रहे हैं, तो सभी कुशन्स को किसी सुरक्षित स्थान में हटा कर रख दें। अगर वो पास में रखे होंगे तो कोई उन की वजह से गिर सकता है।
    • कुछ सोफ़ा में, ख़ास कुशन्स काउच के कुछ हिस्सों के लिए बने होते हैं। अगर ऐसा है तो, इस बात का हिसाब रखें की कौन से कुशन्स किस हिस्से के लिए हैं।
    • कुछ काउच में ऐसे कुशन्स होते हैं जिन्हें हटाना मुमकिन नहीं है: ऐसे में, बस वो कार्नर ढूंढें जहां से आप सेक्शंस को अलग कर सकते हैं। अगर वहां पर कोई हैंडल हैं तो जितना हो सके कुशन्स को हटा कर देखें।
  2. वो चौकोर कार्नर ढूंढें जहाँ काउच के सेक्शन जुड़े होते हैं: सेक्शनल काउच अक्सर एक ऐसे चौकोर कार्नर पीस पर आकर मिलते हैं जिसे आप उनका मुख्य बिंदु भी मान सकते हैं। दोनों ही सेक्शंस इस चौकोर हिस्से से जुड़े होते हैं। जब आप इस कार्नर को अलग करेंगे तो बाकी का काउच भी अलग हो जायेगा। [२]
  3. कार्नर के हिस्से में मौजूद लिप या हैंडल को पकड़ें और सीधा ऊपर कर दें: कई सेक्शनल सोफे में एक हिस्सा होता है जिसे पकड़ कर आप उठा सकते हैं। अगर इस चौकोर कार्नर के रिम में प्लास्टिक का लिप है, तो उसके नीचे अपनी उँगलियाँ डालें। फिर सीधा उठा कर उस पीस को अन्य सेक्शंस से अलग कर दें। [३]
    • अगर आपके काउच में हैंडल नहीं है, तो कोई मज़बूत सा स्थान पकड़ कर उठाएं।
    • अलग अलग सोफों के जुड़ने के तरीके अलग होते हैं: कुछ में ऐसे क्लास्प होते हैं जो आपस में स्लाइड करते हैं, जबकि औरों में ऐसे हुक्स होते हैं जो अनक्लिप हो जाते हैं। अधिकतर स्थितियों में, लेकिन, सीधे से उठाना ही पीस को अलग करने का सबसे सही तरीका है।
    • हिलाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें की कार्नर दोनों सेक्शन से अलग हो गया है। अगर आप ऐसे सेक्शन को खीचेंगे जो अभी भी सोफे से जुड़ा है तो उससे सोफे फट सकता है।
  4. अधिकतर सेक्शनल सोफे में सिर्फ तीन हिस्से होते हैं —कार्नर और दो अटैचमेंट्स। पर बड़े सोफों में, सिटिंग सेक्शन भी कई हिस्सों में अलग हो सकता है। इन सभी सेक्शन के आस पास देख कर ऐसे गैप्स ढूंढें जहाँ से वो अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा है, तो इन सेक्शन को सीधा उठा कर अलग कर दें। [४]
    • अगर आप ये नहीं पता की काउच और हिस्सों में अलग किया जा सकता है कि नहीं, तो काउच के साथ आये मैन्युअल को देखें। अगर आपने ये मैन्युअल अपने पास नहीं रखा है, तो इंटरनेट पर इस काउच ब्रैंड और मॉडल के नाम से सर्च करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सोफा को फिर से अरेंज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये फैसला लें की आप फिर से पीस को जोड़ना चाहते हैं या अलग ही रखना चाहते हैं: आपका फैसला इस बात पर निर्भर है की आप अपने घर में कैसा डेकोर रखना चाहते हैं। अगर आपके कमरे में पूरे जुड़े सोफे के लिए जगह है तो, सारे सेक्शन को फिर से पूरा जोड़ लें। अगर आप अपने कमरे को और बड़ा दिखाना चाहते हैं, तो सभी सेक्शंस को अलग रखने का विचार करें। कुछ लोग इसलिए भी सेक्शंस को अलग रखते हैं क्योंकि चौकोर कार्नर में सोफ़ा रखना देखने में अजीब लग रहा है। [५]
    • अगर आप सोफे को अलग रख रहे हैं, तो सोफे के लम्बे हिस्से को काउच की तरह प्रयोग करें। फिर, छोटे सेक्शंस को लव सीट्स या कोने में रखने के लिए प्रयोग करें।
    • सभी हिस्सों को एक कॉफ़ी टेबल के आस पास लगा कर एक खूबसूरत माहौल पैदा करें।
  2. सेक्शनल सोफे दो तरीकों से जुड़ सकते हैं। वैसे तो उन्हें अलग करने का तरीका एक ही है, उन्हें जोड़ने का तरीका अलग होता है। अपने सोफे पर कनेक्टर्स ढूंढ कर जानें की आपको उन्हें कैसे जोड़ना है।
    • स्लाइडिंग कनेक्टर पिंस काउच के साइड में होती हैं और जब आप सेक्शंस को अलग करते हैं तो आप उन्हें देख सकते हैं। एक साइड पर मौजूद हुक दूसरे साइड पर मौजूद सॉकेट में घुस जाता है। [६]
    • स्नैप कनेक्टर्स सोफे के नीचे लगे होते हैं: एक साइड पर फोर्क होता है और दूसरे साइड पर पिन। सिर्फ फोर्क दिखता है क्योंकि वो काउच के नीचे से निकल रहा होता है। फोर्क दूसरी साइड पर मौजूद पिन के ऊपर स्नैप कर जाता है। [७]
  3. सॉकेट में मौजूद हुक को उठा कर स्लाइडिंग कनेक्टर पिंस पर जाएँ: स्लाइडिंग कनेक्टर पिंस के लिए, हुक को सॉकेट में ऊपर से स्लाइड करना चाहिए। देखें की कौनसे तरफ हुक है और कौन से तरफ सॉकेट । फिर हुक सेक्शन को उठाएं और दोबारा से सॉकेट की तरफ नीचे ले जाएँ। [८]
    • अधिकतर समय उठाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, हुक के साथ वाले सेक्शन को कार्नर का पीस बनाया जाता है।
    • ये काम एक व्यक्ति अकेले ही खत्म कर सकता है, लेकिन अगर आपको उठाने में तकलीफ हो रही है, तो आप किसी से मदद मांग सकते हैं। आप एक साथ ही सेक्शंस को उठा कर बदल सकते हैं जिससे आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी।
  4. स्नैप कनेक्टर्स के लिए फोर्क को पिन में स्लाइड करें: स्नैप कनेक्टर्स में, पिन को फोर्क सेक्शन में स्लाइड करना चाहिए। सबसे पहले फोर्क सेक्शन को ढूंढें। फिर दोनों काउच सेक्शंस को साइड बाय साइड रखें और पीछे की साइड से आपस में सटा दें। फोर्क सेक्शन को पिन सेक्शन में धकेलें जब तक आपको स्नैप की आवाज़ नहीं सुनाई दे। इससे पता चलता है की दोनों सेक्शन कनेक्ट हो गए हैं। [९]
    • सोफों के पिछले हिस्से को इसलिए सटाना पड़ता है क्योंकि पिन दिखाई नहीं देती है, तो ऐसा करके ही आप ये सुनिश्चित कर सकते हैं की सेक्शंस आपस में मिल रहे हैं।
    • अगर आप धक्का दें और कोई आवाज़ नहीं सुनाई दे, तो इसका मतलब ये है की फोर्क ने पिन मिस कर है। फिर से फोर्क सेक्शन को बाहर निकाल कर कोशिश करें, और ये सुनिश्चित करें की सोफों के पीछे का हिस्सा आपस में सटा हुआ हो।
    • अगर आप को विश्वास है की काउच सेक्शंस सटे हैं, पर फोर्क फिर भी कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो शायद फोर्क और पिन एक दूसरे की लाइन में इनस्टॉल नहीं किये गए थे। फ्लैशलाइट की मदद से काउच के नीचे देखें और पिन ढूंढ कर दोनों सेक्शंस कैसे जोड़ने है अपने दिमाग में सोचें।
  5. एक बार आपने सारे काउच के सेक्शंस जोड़ दिए हों, सारे कुशन्स को वापस रख दें। अब आप अपने सेक्शनल सोफे का फिर आनंद ले सकते हैं!
    • कुछ सोफों में एक खास कुशन ही चौकोर कार्नर के साथ सही लगता है। वह बाकी कुशन्स से अलग आकार का होगा। अगर आपका एक कुशन बाकियों से अलग है, तो उसे कॉर्नर पीस में रख दें।

सलाह

  • सुरक्षा के लिए, काउच को जोड़ते समय दरवाज़ों का रास्ता नहीं रोकें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?