आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप नए परदे टांग रहे हैं या आपने स्टॉर्म विंडो लगाए हुए हैं तब यह जानना जरुरी है कि खिड़कियों के लिए कौन सी माप लें | किसी भी उद्देश्य के लिए खिड़कियों की माप कैसे लें, यह जानने के लिए आगे लिखे हुए निर्देशों को पढ़ें और अपने पास एक मेज़रमेंट टेप या एक्सटेंडेबल स्लाइड रूल रखें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिप्लेसमेंट विंडोज, स्टॉर्म विंडोज, या बाहरी शटरों के लिए माप लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चौड़ाई को तीन बिन्दुओं पर मापें और सबसे छोटी माप का प्रयोग करें: एक मेज़रमेंट टेप या एक्सटेंडेबल स्लाइड रूल का प्रयोग विंडो ओपनिंग के आधार, मध्य भाग, और ऊपरी भाग की चौड़ाई मापने के लिए करें | इन सब मापों में सबसे छोटी माप को चौड़ाई के रूप में लिख लें | यह निश्चित कर लें कि माप खिड़की की बाजू या फ्रेम की सतह से ली गयी है, ना कि खिड़की के छोटे-छोटे एक्सटेंशनों से जो खिड़की को उसकी सही जगह पर पकड़े हुए रहते हैं | [१]
    • एक एक्सटेंशन स्लाइड रूल ज्यादा एक्यूरेट आंतरिक माप दे सकता है | [२] अगर आप एक मेज़रमेंट टेप का प्रयोग कर रहे हैं तब यह सुनिश्चित कर लें कि आपने मेज़रमेंट टेप की चौड़ाई का पता कर लिया है जो सामान्यतया इसके लेबल पर छपी रहती है |
  2. अगर खिड़की के आसपास लाइनिंग दी हुई हो तो उसका भी पता कर लें: आपकी खिड़की प्लास्टिक या एल्युमीनियम के जैम्ब लाइनर से घिरी हो सकती है जिसके उर्ध्व किनारों पर स्लॉट बने हों | इसे रिप्लेसमेंट विंडो को लगाने से पहले हटा देना होगा, इसलिए इसकी चौड़ाई को माप लें और इसे विंडो ओपनिंग की चौड़ाई में जोड़ दें | अगर आप लाइनर की चौड़ाई को मापने के लिए इसे एक्सेस नहीं कर सकते हैं तब अनुमान से आधा इंच (1.25 cm) का प्रयोग करें | [३]
  3. विंडोसिल सरफेस जो खिड़की के सबसे पास में हो, वहां से ऊंचाई विंडो ओपनिंग के शीर्ष तक मापें | ये आप बाएं, मध्य, और दायें किनारों पर करें, और सबसे छोटी माप को ऊंचाई के तौर पर लिख लें | [४]
    • अगर आपकी विंडोसिल ढलान लिए हुई हो तब सबसे ऊँची जगह से माप लें जो सामान्यतया आपकी खिड़की से ठीक विपरीत में स्थित होता है | [५]
  4. अगर आप रिप्लेसमेंट विंडो लगा रहे हैं तो खिड़की की गहराई को माप लें: विंडोफ्रेम के सामने तक बढ़ने वाले दो ठहरावों (stops) के बीच की गहराई को मापें | सबसे छोटे बिंदु पर माप लेने की कोशिश करें, लेकिन ये जरुरी नहीं है कि आप तीन जगहों की माप लें जैसा आपने वजन और ऊंचाई मापने में किया है |
    • अगर आप खिड़की खोल नहीं सकते हैं तब दोनों तरफ गहराई की माप लें और दोनों को साथ में जोड़ दें | वैकल्पिक तौर पर, अंदर की तरफ गहराई की माप ले लें और इसे 2 से मल्टीप्लाई करके इसके आधार पर गहराई का अनुमान लगायें | इन दोनों तरीकों से जो रिजल्ट मिले, उसमें अपने ग्लास पेन की मोटाई भी जोड़ें अगर आपको ये पता हो | एक सिंगल ग्लास पेन की मोटाई बदल सकती है, लेकिन 1/8" (3mm) एक तर्कसंगत अनुमान है |
    • किसी खास रिप्लेसमेंट विंडो या स्टॉर्म विंडो को इनस्टॉल करने के लिए एक मिनिमम डेप्थ की जरूरत होती है, लेकिन जबतक गहराई मिनिमम से ज्यादा है, आपको एकदम सही माप की जरूरत नहीं होगी |
  5. यह चेक करें कि विंडो ओपनिंग रेक्टांगुलर है या नहीं: विंडो ओपनिंग को टॉप लेफ्ट कार्नर से बॉटम राईट कार्नर तक मापें और माप को लिख लें | विपरीत कोनों (टॉप राईट से बॉटम लेफ्ट) से दूरी को को मापें और पहली माप से तुलना करें | अगर ये लम्बाईयां बराबर नहीं हैं तो इसका मतलब है कि आपकी विंडो ओपनिंग वर्गाकार या आयताकार नहीं है | ऐसी अवस्था में, आपको नयी खिड़कियों और शटरों के मैन्युफैक्चरर से शिकायत करनी चाहिए और उन्हें ये माप दिखाना चाहिए | [६]
  6. जब आप खिड़कियों और शटरों का आर्डर दें तो आपने कहाँ-कहाँ माप ली हैं, इस बात को ठीक से ध्यान में रखें: रिप्लेसमेंट विंडोज, स्टॉर्म विंडोज, या बाहरी शटरों के कुछ निर्माता आपसे ये रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि आप अपने ओपनिंग के साइज़ से थोड़े कम साइज़ के आइटम आर्डर करें ताकि वो निश्चित रूप से फिट आ सकें | आप चाहें तो मैन्युफैक्चरर के निर्देशों का पालन कर सकते हैं और साइज़ को उचित मात्रा तक कम कर सकते हैं या आइटम एकदम अपने विंडो ओपनिंग के बराबर साइज़ का भी बनवा सकते हैं | यहाँ याद रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप कौन सा तरीका अपना रहे हैं उसके बारे में आप एकदम स्पष्ट मत रखें, नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप और मैन्युफैक्चरर दोनों ही विंडो साइज़ को कम कर दें और तैयार आइटम बिलकुल ही फिट नही आ सके |
विधि 2
विधि 2 का 2:

परदों के लिए माप लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये निर्णय लें कि आपका प्रोडक्ट विंडो ओपनिंग के अंदर या बाहर, किस तरफ जोड़ा जाएगा: ज्यादातर परदे (curtains) टॉप फ्रेम पर या फ्रेम के ऊपर की दीवार पर लगाए जाते हैं, जबकि शेड्स (shades) और ब्लाइंड्स (blinds) शीशे के नजदीक ओपनिंग के अंदर की तरफ जोड़े जाते हैं |
  2. अगर फ्रेम के अंदर जोड़ें तो अपनी विंडो ओपनिंग की गहराई माप लें: जब आप ये मापें कि आपकी खिड़की कितनी गहरी है तो ये जरूरी है कि आप किसी भी ऐसी बाधा के सामने से मापें जो आपके ब्लाइंड्स के रास्ते में आती है | उदाहरण के लिए, अगर आपकी खिड़की दोनों तरफ की (double hung) है, तो धंसे हुए विंडो पेन (सामान्यतया यह खिड़की का बॉटम हाफ होता है) के सामने मापने की बजाय सबसे बाहरी खिड़की के सामने से मापें | अगर आपके पास कोई भी लैच या हैंडल हों तो आप शायद उसके सामने से भी मापना चाहें |
    • अगर आप आधी लम्बाई के परदे या ऐसे ही दूसरे छोटे आइटम टांगते हैं तो आप उन अवरोधों को नजरअंदाज कर सकते हैं जो आपकी खिड़की के परदे से ढंके हुए हिस्से में नहीं आते हैं |
  3. अंदर की तरफ की चौड़ाई की माप के लिए 3 माप लेने की विधि का प्रयोग करें और सबसे छोटी माप को चुनें: अगर आप अपने आइटम को खिड़की के अंदर की तरफ लटका रहे हों तो अंदर की चौड़ाई विंडो ओपनिंग के शीर्ष, मध्य, और नीचे के बिन्दुओं पर माप लें | खिड़कियाँ चाहे नयी हों या पुरानी लेकिन हमेशा एकसमान नहीं होती हैं | तीन मापों में सबसे छोटी माप लेकर यह सुनिश्चित करें कि आपके ब्लाइंड्स या दूसरी चीजें फिट हैं |
  4. तीन मापों से अंदर की ऊंचाई मापें और सबसे बड़ी माप को चुनें: अंदर के किनारे से ओपनिंग के अंदर के किनारे तक अंदर की ऊंचाई (टॉप से बॉटम) मापें | ऊंचाई तीन बिन्दुओं मतलब खिड़की के बाएं, मध्य, और दायें बिन्दुओं पर मापें | तीनों मापों में से सबसे बड़ी माप को लेकर यह सुनिश्चित करें कि हैंगिंग मैटेरिअल खिड़की के बॉटम तक पहुंच सके |
    • अगर आप खिड़की के शीर्ष पर एक छोटी लम्बाई के आइटम को लटका रहे हों और इसे एकदम नीचे तक पहुंचाने का आपका कोई इरादा नहीं है तो आप इस चरण को स्किप भी कर सकते हैं | अगर आप अपने छोटे आइटम को खिड़की पर आधी ऊंचाई तक ढंकने के लिए ही लटकाने वाले हैं तो आपको खिड़की के शीर्ष को मापने की बजाय उस हाइट को मापना चाहिए जो आप माउंट करने वाले हैं |
  5. बाहरी चौड़ाई और उंचाई को सबसे बड़े बिन्दुओं पर मापें: अगर आप अपनी खिड़की के बाहरी भाग में कोई ऑब्जेक्ट लटकाने वाले हैं तो ओपनिंग की ऊंचाई और चौड़ाई को बाहर से मापें | आप तीन बराबर स्पेस कि मापें ले सकते हैं और उनमे से हरेक के लिए सबसे बड़ी माप का चयन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप पूरी खिड़की को ढंकना चाहते हैं तो आप सीधे-सीधे वहां से माप लें जो सबसे बड़ा बिंदु लग रहा हो | अगर आप ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप खिड़की को पूरी तरह ढँक रहे हैं तो 0.5–1" (1.25–2.5cm) चौड़ाई और ऊंचाई दोनों में जोड़ें |
    • अगर आप ऑब्जेक्ट को विंडो फ्रेम से ऊपर माउंट कर रहे हों तो जिस पोजीशन पर माउंट करने सोचा हो, उस पोजीशन से विंडो फ्रेम तक की ऊंचाई को माप लें | यह ओपनिंग की ऊंचाई होगी |

सलाह

  • अगर आप सबसे जायदा एक्यूरेट रिजल्ट चाहते हैं तो एक टेप मेजर लें जिसमे 8 इंच के या उससे छोटे इन्क्रीमेंट चिन्हित हों |
  • किसी रूलर या यार्डस्टिक (मीटर स्टिक) का प्रयोग करने की बजाय किसी टेप मेजर या एक्सटेंडेबल स्लाइड रूल का प्रयोग करें |
  • अगर आप खिड़की के दोनों तरफ खुद नहीं पहुँच सकें तो किसी असिस्टेंट से मदद लेकर टेप मेजर का प्रयोग करें |

चेतावनी

  • अगर अपनी खिड़कियों को मापने के लिए आपको किसी सीढ़ी पर चढ़ना पड़े तो यह सुनिश्चित कर लें कि ये सीढ़ी मजबूत है | इसके अलावा हमेशा किसी को अपने साथ खुद की निगरानी करने के लिए भी रखें | आख़िरकार सुरक्षा सबसे पहली जरूरत है!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,७५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?