आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गिटारिस्ट्स का म्यूजिक नोटेशन का अपना खुद का एक सिस्टम होता है, जिसे गिटार टैबलेचर (guitar tablature) या शॉर्ट में "गिटार टैब्स (guitar tabs)" बोला जाता है। गिटार टैब्स का इस्तेमाल करके, एक गिटारिस्ट एक स्टैंडर्ड म्यूजिक शीट को पढ़ना सीखने की जरूरत के बिना भी कई तरह की म्यूजिक प्ले कर सकता है। भले ही गिटार टैब्स म्यूजिक को डिस्क्राइब करने का एक परफेक्ट तरीका तो नहीं होते, ये गिटारिस्ट्स की नई जनरेशन्स को दुनिया के किसी भी कोने में इन्टरनेट के जरिए सॉन्ग्स प्ले करने की इन्फोर्मेशन को आसानी से शेयर करने देते हैं। हर एक गिटारिस्ट के पास में टैबलेचर को पढ़ सकने की एक बेसिक समझ तो होनी ही चाहिए - असल में ये ज़्यादातर गिटार म्यूजिक के लिए एक शार्ट-हैंड है, जिसे आप ऑनलाइन लिखा हुआ पाएंगे। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रेट नोट्स और कॉर्ड्स के टैब्स का इस्तेमाल करना (Using Tabs to Fret Notes and Chords)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गिटार टैब्स पढ़ना सीखें (Read Guitar Tabs)
    नोटेशन को गिटार के स्ट्रिंग्स के रिप्रेजेंटेशन की तरह देखें: एक टैब को आमतौर पर छह हॉरिजॉन्टल लाइंस लिखकर दर्शाया जाता है, जो कि हर एक, गिटार की हर एक स्ट्रिंग के अनुरूप होते हैं। नीचे वाली लाइन सबसे निचली, मोटी स्ट्रिंग को दर्शाती है, जबकि टॉप स्ट्रिंग सबसे हाइ, पतली स्ट्रिंग को दर्शाती है। स्टैंडर्ड ट्यूनिंग के लिए, इसका मतलब ये है कि लाइंस नीचे से लेकर ऊपर तक, लो (low) E, A, D, G, B और हाइ E स्ट्रिंग्स दर्शाएंगी। [२]
    • E----------------------------||(सबसे पतली स्ट्रिंग)
      B----------------------------||
      G----------------------------||
      D----------------------------||
      A----------------------------||
      E----------------------------||(सबसे मोटी स्ट्रिंग)
  2. Watermark wikiHow to गिटार टैब्स पढ़ना सीखें (Read Guitar Tabs)
    टैब पर मौजूद इन नंबर्स को गिटार नेक के फ्रेट स्पेस के लिए इस्तेमाल करें: नॉर्मल म्यूजिकल नोटेशन के विपरीत, गिटार टैब्स आपको ये नहीं बताएँगे कि कौन से नोट्स को प्ले करना है। इसकी बजाय, वो आपको ये बताएँगे कि आपको अपनी उँगलियों को कहाँ पर रखना है। हर एक नंबर उस लाइन पर एक खास फ्रेट का रिप्रेजेंट करती है जिस पर इसे लिखा गया है। उदाहरण के लिए, नीचे की लाइन पर लिखे "1" का मतलब लोवेस्ट स्ट्रिंग के पहले फ्रेट को फ्रेट करने से और उस नोट को प्ले करने से है। [३]
    • अगर वो नंबर 0, (1, 2, 3, 4, बगैरह) से बड़ा है, तो जब आप प्ले करें, तब आपकी उंगली को जैसे-जैसे आप गिटार की बॉडी की ओर बढ़ाएँ, स्टॉक और फ्रेट नंबर्स "1" के सबसे करीब आते जाने के साथ प्रेस करें। अगर नंबर 0 है, तो फिर किसी भी नोट्स को फ्रेट किए बिना ओपन स्ट्रिंग को प्लक करें।
  3. Watermark wikiHow to गिटार टैब्स पढ़ना सीखें (Read Guitar Tabs)
    जब टैब्स रीड करें, कई बार आपके सामने ऐसे नंबर्स आ जाते हैं, जो वर्टीकली अलाइन होते हैं। ये कॉर्ड्स हैं। कॉर्ड में लिखे हर एक नोट को जैसा लिखा है, वैसा ही फ्रेट करें, फिर सभी नोट्स को एक ही समय पर एक-साथ प्ले करें। आप कॉर्ड नेम को भी लिखा हुआ पाएंगे, और अभी आपको एक ज्यादा फुल साउंड मिलेगा। नीचे दिए गए उदाहरण 2 को देखें।
  4. Watermark wikiHow to गिटार टैब्स पढ़ना सीखें (Read Guitar Tabs)
    टैब्स को बुक में दिए हुए सेंटेन्स की तरह पढ़ा जाता है - उन्हें पूरे पेज पर, पहली लाइन के आखिर में पहुँचने के बाद ही अगली लाइन पर जाकर, नीचे की तरफ जाते हुए बाएँ से दाएँ पढ़ें। जब आप नोट्स और कॉर्ड्स सीक्वेंस में बाएँ से दाएँ पढ़ें, तब उन्हें प्ले भी करते जाएँ।
    • ध्यान रखें ज़्यादातर टैब्स (लेकिन सभी नहीं) रिदम (rhythm) डिस्प्ले नहीं करते हैं, जिनके साथ में आपको टैब्स में नोट्स प्ले करना चाहिए। उन्हें टैब्स को मेजर्स (measures) में तोड़ना होगा (आमतौर पर मेजर्स की बीच में मौजूद वर्टीकल लाइंस से दर्शाए जाते हैं), लेकिन ये आपको मेजर्स के अंदर के रिदम के नोट्स को नहीं बताएँगे। इस मामले में, बीट पाने के लिए, टैब को रीड करते हुए सॉन्ग को सुनना ठीक रहता है। [४]
    • कुछ एडवांस्ड टैब्स आपके लिए बीट काउंट करते हैं - ऐसा आमतौर पर टैब नोटेशन के ऊपर, साथ में रिदमेटिक मार्किंग को शामिल करके किया जाता है। आपको ये समझ देने के लिए, कि एक नोट या रेस्ट (rest) कितनी देर के लिए रहने वाला है, हर एक मार्किंग नोट या रेस्ट (rest) के साथ वर्टीकली अलाइन होती है। टिपिकल रिदमेटिक मार्किंग्स में, ये शामिल हैं:
      • w = होल नोट h = हाफ नोट q = क्वार्टर नोट। e = 8th नोट (eighth note) s = सिक्सटीन्थ नोट (sixteenth note)। कभी-कभी किसी खास बीट के "एंड (and)" पर नोट या रेस्ट के होने का पता लगाने के लिए & मार्किंग्स को भी शामिल किया जाता है
      • रिदम मार्किंग्स के बाद, एक डॉट का मतलब कि उसका कॉरस्पान्डिंग नोट या रेस्ट डॉटेड है। जैसे कि, q = एक डॉटेड क्वार्टर नोट है।
      • रिदम बेसिक्स के लिए म्यूजिक पढ़ें देखें।
  5. Watermark wikiHow to गिटार टैब्स पढ़ना सीखें (Read Guitar Tabs)
    कई सारे सॉन्ग्स में गिटार पार्ट्स होते हैं, जिन्हें पूरी तरह से (या ज़्यादातर) कॉर्ड्स से बनाया गया होता है। ये खासतौर पर रिदम गिटार टैब्स के लिए सच होता है। इस मामले में, टैब कॉर्ड चेंजेस की सिम्प्लिफ़ाई किए हुए लिस्ट के फ़ेवर में टिपिकल टैब नोटेशन से गुजर सकता है। इन कॉर्ड्स को लगभग हमेशा ही स्टैंडर्ड कॉर्ड नोटेशन (Amin = A minor, E7 = E dominant 7, बगैरह) में लिखा जाता है। बस कॉर्ड्स को उन्हें लिस्ट किए हुए ऑर्डर में प्ले करें - अगर उन्हें किसी और तरीके से नोट नहीं किया गया है, तो एक मेजर के लिए एक कॉर्ड प्ले करके देखें, लेकिन अगर चेंजेस सही साउंड नहीं हो रहे हैं, तो फिर सॉन्ग को स्ट्रमिंग पैटर्न (strumming pattern) में सुनें।
    • कभी-कभी, ये कॉर्ड चेंजेस, कॉर्ड को कब प्ले किया जाना चाहिए, का एक सेंस देने के लिए सॉन्ग लिरिक्स के ऊपर ही लिखे होते हैं, जैसे कि बीटल्स (Beatles) के "ट्विस्ट एंड शाऊट (Twist and Shout)" सॉन्ग की तरह,
    • (A7)...................(D)...............(G)............(A)
    • वेल शेक इट अप बेबी (shake it up baby)
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्पेशल सिंबल्स रीड करना (Reading Special Symbols)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे कि आप ऊपर दिए हुए उदाहरण में दिया हुआ है, कई टैब्स केवल लाइंस और नोट्स का ही कलेक्शन नहीं होते हैं। टैब्स में कई तरह के स्पेशल सिंबल्स का इस्तेमाल होता है, जो आपको टैब में मौजूद नोट्स को कैसे प्ले करना है, सिखाते हैं। ज़्यादातर सिंबल्स - सॉन्ग को जितना मुमकिन हो, उतना रिकॉर्डिंग की तरह साउंड करने के लिए, खास प्लेइंग टेक्निक्स को रेफर करते हैं, इन स्पेशल मार्किंग्स पर खास ध्यान दें। [५]
  2. एक टैब में, एक "h" को दो नोट्स के बीच में इन्सर्ट किया जाता है, जिसका मतलब (जैसे कि, 7h9) एक हैमर ऑन परफ़ोर्म करना है। हैमर ऑन के लिए, पहले नोट को नॉर्मली प्ले करें, फिर अपने फ्रेटिंग हैंड की एक उंगली की मदद से, अपने स्ट्रमिंग हैंड को इस्तेमाल किए बिना, नोट प्लक करने के लिए सेकंड नोट पर इस्तेमाल करें।
    • कभी-कभी इसकी जगह पर एक "^" (जैसे कि, 7^9) भी इस्तेमाल होता है।
  3. - दो नोट्स के बीच में एक "p" इन्सर्ट करना (जैसे कि, 9p7) मतलब एक पुल ऑफ परफ़ोर्म करना होता है, जो कि असल में, हैमर ऑन का विपरीत होता है। दूसरी उंगली का इस्तेमाल करके दूसरे नोट को फ्रेट करते हुए, पहले नोट को प्लक करें। फिर, जल्दी से पहले नोट को फ्रेट कर रही उंगली को उठा लें। दूसरी नोट साउंड करेगी।
    • हैमर ऑन की तरह ही, कभी-कभी "^" (जैसे कि, 9^7) भी इस्तेमाल किया जाता है। इस मामले में, अगर सेकंड नोट लोअर है, तो एक पुल ऑफ परफ़ोर्म करें और अगर सेकंड नोट हायर है, तो एक हैमर ऑन करें।
  4. अगर दो फ्रेट नंबर्स के बीच में एक "b" इन्सर्ट (जैसे कि, 7b9) किया जाता है, तो फर्स्ट नोट को फ्रेट करें और जब तक कि ये सेकंड की तरह साउंड न करने लग जाए, तब तक उसे ऊपर बेंड करें।
    • कभी-कभी सेकंड जैमर नंबर एक ब्रैकेट (parentheses) में होता है और कभी-कभी "b" को पूरी तरह से छोड़ दिया जाता है। अगर वहाँ पर एक "r" है (जैसे कि, 7b9r7), ये दर्शाता है कि नोट को कैसे रिलीज करना है।
  5. एक नोट को स्ट्राइक करके, अपनी उँगलियों को फ्रेटबोर्ड से उठाए बिना, स्ट्रिंग को ऊपर या नीचे मूव करके, फिर एक दूसरा नोट स्ट्राइक करके, एक बेसिक स्लाइड परफ़ोर्म करें। एक असेंडिंग स्लाइड को एक फॉरवर्ड स्लेश "/" से दर्शाया जाता है और एक डिसेंडिंग स्लाइड को बैकवर्ड स्लेश "\" (जैसे, 7/9\7) से दर्शाया जाता है।
  6. ट्रेमलो बार टेक्निक्स (tremolo bar techniques) के लिए सिंबल सीखें: अगर आपकी गिटार में ट्रेमलो बार नहीं है (जिसे "वैमी बार" या "वाइब्रेटो बार" के नाम से भी जाना जाता है) तो कुछ उल्लेखनीय रूप से तीन इफ़ेक्ट्स पा ने के लिए इन सिंबल्स को फॉलो करें।
  7. "~" या "v" के लिए तलाश करें। अगर आप इन सिंबल्स को देखते हैं, तो एक प्रीसीडिंग नोट पर वाइब्रेटो परफ़ोर्म करें। नोट स्ट्राइक करें, फिर नोट के पिच को वाइब्रेट करते हुए, स्ट्रिंग को लगातार बेंड और अनबेंड करने के लिए अपने फ्रेटिंग हैंड का यूज करें।
  8. कई सारे टैब सिंबल्स नोट्स को एक "म्यूट किया" साउंड देने के लिए अलग-अलग मेथड्स को इंडिकेट करते हैं।
  9. टैपिंग को आमतौर पर एक "t" से रिपरजेंट किया जाता है। अगर आपको नोट्स के स्ट्रिंग में एक "t" दिखता है (जैसे, 2h5t12p5p2), तो फिर दर्शाए हुए फ्रेट पर ज़ोर से टैप करने के लिए, अपने पिकिंग हैंड (आमतौर पर आपका दाएँ हाथ) की उँगलियों का इस्तेमाल करें। ये एक बहुत रैपिड, फास्ट चेंज पिच बनाने की एक बहुत यूजफुल टेक्निक है।
  10. हार्मोनिक टेक्निक्स (harmonic techniques) के लिए सिंबल्स सीखें: हार्मोनिक्स प्ले करने के लिए गिटार टैब्स कई अलग-अलग टेक्निक्स के बीच में इस्तेमाल होते हैं - एक बैल की जैसी टोन को स्पेशल फ्रेटिंग टेक्निक्स से तैयार किया जाता है।
  11. जब भी आप तब में या ऊपर "tr" लिखा देखें, ये आमतौर पर दो नोट्स के बीच में (या ऊपर) होता है। अक्सर, इसे टिल्ड्स स्ट्रिंग ("~'s") के साथ रखा जाता है। इसका सीधा मतलब फर्स्ट नोट को स्ट्राइक करना, फिर लगातार सेकंड नोट पर हैमर करना और फर्स्ट नोट को बार-बार, लगातार पुल ऑफ करना होता है।
  12. "TP" का मतलब आपको नोट को ट्रेमलो पिक करना है - असल में, किसी एक नोट को जितना हो सके, उतनी बार, बार-बार लगातार पिक करें। कभी-कभी, ट्रेमलो पिक को कितनी देर तक करना है, इसके बारे में एक अनुमान देने के लिए एक TP सिंबल को टिल्ड्स स्ट्रिंग या डैश से फॉलो किया जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उदाहरण टैब पढ़ना (Reading an Example Tab)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    नीचे दी हुई टैब्स पर नजर डालें: ध्यान दें, इसमें कई सारी थ्री-नोट कॉर्ड्स को, साथ में हायर स्ट्रिंग्स पर कुछ अलग डिसेंडिंग नोट्स को दिखाया है। इन स्टेप्स में, हम एक-एक बीट करके, इस टैब पर जाएंगे।
    • E---------------3-0--------------------||
      B-------------------3-0----------------||
      G---7-7-7---------------2-0------------||
      D-2-7-7-7-7-7-7------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7------------------------||
      E-0-------5-5-5------------------------||

  2. 2
    बाईं ओर के आखिरी कॉर्ड के साथ शुरू करें: इस मामले में, सबसे पहले आप उन पहली 3 स्ट्रिंग्स (E,A,D) को स्ट्रम करते हुए E (मिडिल फिंगर/फिंगर 2 A स्ट्रिंग के सेकंड फ्रेट पर, रिंग फिंगर/फिंगर 3 D स्ट्रिंग के सेकंड फ्रेट पर और लो E स्ट्रिंग पर कोई फिंगर नहीं) में एक पावर कॉर्ड प्ले करेंगे। नीचे ब्रैकेट्स के साथ हाइलाइट की हुई कॉर्ड्स को प्ले करें:

    • E-------------3-0-----------------||
      B----------------3-0--------------||
      G-----777-----------2-0-----------||
      D-(2)-777--777--------------------||
      A-(2)-555--777--------------------||
      E-(0)------555--------------------||
  3. 3
    अगली दो कॉर्ड्स के साथ आगे बढ़ें: अगली दो कॉर्ड, जिन्हें आप प्ले करेंगे, ये A के थ्री टाइम्स फ़िफ्थ फ्रेट का एक पावर कॉर्ड होगी। इसलिए आप अब आपकी इंडेक्स फिंगर के साथ A की फ़िफ्थ फ्रेट पर प्ले करेंगे, D की सेवन्थ फ्रेट पर आपकी मिडिल फिंगर से प्ले करेंगे और आपकी रिंग फिंगर होगी G के सेवन्थ फ्रेट के ऊपर। फिर इस फिंगर शेप को एक स्ट्रिंग नीचे शिफ्ट कर दें, ताकि आपकी इंडेक्स फिंगर अब E स्ट्रिंग के फ़िफ्थ फ्रेट के ऊपर, बाकी की फिंगर्स A और D स्ट्रिंग्स के सेवन्थ फ्रेट के ऊपर होंगी। नीचे ब्रैकेट्स में हाइलाइट की हुई कॉर्ड्स को सीक्वेंस में प्ले करें:
    • E-------------3-0-----------------||
      B----------------3-0--------------||
      G----(7)77-----------2-0----------||
      D-2--(7)77--777-------------------||
      A-2--(5)55--777-------------------||
      E-0---------555-------------------||

      E---------------3-0---------------||
      B------------------3-0------------||
      G----7(7)7------------2-0---------||
      D-2--7(7)7--777-------------------||
      A-2--5(5)5--777-------------------||
      E-0---------555-------------------||

      E---------------3-0---------------||
      B------------------3-0------------||
      G----77(7)------------2-0---------||
      D-2--77(7)--777-------------------||
      A-2--55(5)--777-------------------||
      E-0---------555-------------------||

      E---------------3-0---------------||
      B------------------3-0------------||
      G----777--------------2-0---------||
      D-2--777--(7)77-------------------||
      A-2--555--(7)77-------------------||
      E-0-------(5)55-------------------||

      E---------------3-0---------------||
      B------------------3-0------------||
      G----777--------------2-0---------||
      D-2--777--7(7)7-------------------||
      A-2--555--7(7)7-------------------||
      E-0-------5(5)5-------------------||

      E---------------3-0---------------||
      B------------------3-0------------||
      G----777--------------2-0---------||
      D-2--777--77(7)-------------------||
      A-2--555--77(7)-------------------||
      E-0-------55(5)-------------------||

  4. 4
    दाईं तरफ अलग नोट्स प्ले करें: उदाहरण में दी हुई पहली 3 कॉर्ड्स के होने के बाद, दाईं तरफ बढ़ें और सिंगल नोट्स प्ले करें। हाइ E स्ट्रिंग के थर्ड फ्रेट पर कोई भी फिंगर रखें, फिर ओपन हाइ E स्ट्रिंग प्ले करें और ऐसे ही छह डिसेंडिंग नोट्स प्ले करें। नीचे दी हुई नोट्स को, ब्रैकेट्स में उन्हें हाइलाइट किए जाने के ऑर्डर में प्ले करें:
    • E---------------(3)-0-------------------||
      B--------------------3-0----------------||
      G---7-7-7----------------2-0------------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

      E---------------3-(0)-------------------||
      B--------------------3-0----------------||
      G---7-7-7----------------2-0------------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

      E---------------3-0---------------------||
      B--------------------(3)-0--------------||
      G---7-7-7------------------2-0----------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

      E---------------3-0---------------------||
      B--------------------3-(0)--------------||
      G---7-7-7------------------2-0----------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

      E---------------3-0---------------------||
      B--------------------3-0----------------||
      G---7-7-7----------------(2)-0----------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

      E---------------3-0---------------------||
      B--------------------3-0----------------||
      G---7-7-7----------------2-(0)----------||
      D-2-7-7-7-7-7-7-------------------------||
      A-2-5-5-5-7-7-7-------------------------||
      E-0-------5-5-5-------------------------||

  5. 5
    इन सभी को एक-साथ रखें: बिना रुके कॉर्ड्स को बाएँ से दाएँ प्ले करें। अपने पैर को टैप करें, अपने पैर के हर एक टैप के साथ हर एक नोट या कॉर्ड को प्ले करें। धीमे-धीमे और सावधानी के साथ आगे बढ़ें, केवल टैब को धीमे से प्ले करने में मास्टर करने के बाद ही अपनी स्पीड को बढ़ाएँ।

सलाह

  • पहले किसी ऐसे सिम्पल सॉन्ग के साथ में गिटार टैब्स पढ़ना शुरू करें, जिसे आपने पहले ही सुना है, ताकि आपको मालूम हो कि उनसे आपको कैसा साउंड मिलना चाहिए।
  • सारे टैबलेचर को सावधानी से पढ़ें। कुछ लोगों के स्लाइड्स, बेंड्स, पुल-ऑफ़्स और ऐसे ही कुछ स्पेशल सिंबल्स होते हैं। हालांकि, ये आमतौर पर आपको पेज के ऊपर ही पता चल जाते हैं।
  • कुछ कॉर्ड शेप्स शुरुआत में थोड़ अजीब लग सकते हैं। ऐसे कॉर्ड को पकड़ने की कोशिश करें, जो आपके लिए कम्फ़र्टेबल और आसान हैं।

चेतावनी

  • इन्टरनेट पर मिलने वाले कुछ कॉर्ड्स यूजर्स के द्वारा दिए हुए होते हैं और जरूरी नहीं कि वो सही ही हों।
  • इन्टरनेट पर मिलने वाली ज़्यादातर आर्टिस्ट्स की साइट बिना पर्मिशन के काम करती हैं। लीगल टैब साइट यूज करना (जैसे कि MxTabs.net या GuitarWorld.com) सुनिश्चित करेगा कि आप आर्टिस्ट की पर्मिशन से होस्ट की जा रही साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। आर्टिस्ट अक्सर ऐड रिवेन्यू पाने के लिए, साइट्स के साथ डील करते हैं।
  • कुछ म्यूजिशियन उनके काम को पर्मिशन के बिना पब्लिश नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए आप इन्टरनेट पर क्या लिखते हैं और क्या पोस्ट करते हैं, उसे लेकर सावधान रहें।
  • कोई रिदमेटिक इन्फोर्मेशन नहीं देने के साथ, टैब्स स्टैंडर्ड म्यूजिक नोटेशन के मुक़ाबले लिमिटेड भी होते हैं, इनमें ये म्यूजिकल इन्फोर्मेशन जैसे कि कॉर्ड वॉइसिंग, मेलोड़ी को अलग करना, मेलोडिक कॉन्टोर दिखाना या और कोई मुश्किल म्यूजिकल डिटेल नहीं बताते हैं।
  • गिटार टैब्स के साथ में एक और कमी ये रहती है कि ये आपको निश्चित रूप से कब कौन से नोट्स कॉ प्ले करना है, नहीं बताते हैं। अगर आपको अच्छे रिदम में म्यूजिक प्ले करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर कोई दूसरा पीस ट्राय करें या फिर स्टैंडर्ड म्यूजिक नोटेशन सीखने के बारे में सोचें।
  • गिटार टैब्स आपको म्यूजिक थ्योरी सीखने और समझने की प्रोसेस नहीं सिखाएँगे, क्योंकि ये केवल आपको ये बताते हैं कि आपको आपकी उँगलियों को कहाँ रखना है। कई सारी प्रिंटेड बुक्स में आप गिटार टैब्स के साथ स्टैंडर्ड नोटेशन को देखेंगे। भले ही ये किसी भी एक्सपीरियंस लेवल के गिटारिस्ट्स के लिए यूजफुल होते हैं, गिटार टैब्स केजूअल प्लेयर के लिए भी परफेक्ट होते हैं। [८]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक गिटार
  • एक पिक (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?