आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ गाइड आपको, 30 दिनों के फ्री ट्रायल का यूज करके फ्री में स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम का टेस्ट करना सिखाएगी, साथ ही इसके बाद के चार्ज लगने से बचने के लिए प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन कैन्सल करना भी सिखाएगी। हालांकि इसके सब्स्क्रिप्शन के लिए पेमेंट किए बिना, फ्री में स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम का यूज करने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन इसका फ्री ट्रायल आपको ये तय करने का भरपूर टाइम दे देगा कि आपको स्पॉटिफ़ाइ के सब्स्क्रिप्शन के लिए पेमेंट करना चाहिए या नहीं। ध्यान रखें कि स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम फ्री ट्रायल का यूज करने के लिए, आपको एक ऐसे स्पॉटिफ़ाइ अकाउंट की जरूरत होगी, जिसके ऊपर अभी तक फ्री प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन का यूज नहीं किया गया है; इसके अलावा, आप स्पॉटिफ़ाइ डेस्कटॉप प्रोग्राम या स्पॉटिफ़ाइ ऐप के आइफोन वर्जन का यूज करके प्रीमियम के लिए साइन अप नहीं कर सकते।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डेस्कटॉप पर एक फ्री प्रीमियम ट्रायल प्राप्त करना (Getting a Free Premium Trial on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउजर में https://www.spotify.com/premium/ पर जाएं। इससे स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम पेज खुल जाएगा।
  2. पर क्लिक करें: यह स्पॉटिफ़ाइ पेज के बीच में एक ग्रीन बटन है।
  3. प्रॉम्प्ट होने पर अपनी अकाउंट इन्फोर्मेशन एंटर करें: यदि आप स्पॉटिफ़ाइ वेबसाइट में लॉग इन नहीं थे, तो आपको अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा और फिर जारी रखने से पहले LOG IN पर क्लिक करें।
    • यदि आप लॉग इन थे, तो अगले स्टेप पर जाएं।
    • यदि आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो आप पेज के नीचे Sign Up पर क्लिक कर सकते हैं और एक नया स्पॉटिफ़ाइ अकाउंट बनाने के लिए फ़ॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम पेज पर वापस जाने की जरूरत होगी।
  4. हालांकि, आप से पहले महीने के लिए Rs.650-700 मंथली चार्ज नहीं लिया जाएगा, फिर भी आपको पेमेंट पेज पर अपना कार्ड नाम, नंबर, एक्स्पाइरेशन डेट, और सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा।
    • स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम अब पेपल को पेमेंट मेथड के रूप में स्वीकार नहीं करता है, इसलिए आपको इस स्टेप के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
  5. पर क्लिक करें: यह पेमेंट जानकारी सेक्शन के नीचे एक ग्रीन बटन है। इससे आपकी प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन तुरंत शुरू हो जाएगी; आपके पास 30 दिनों के लिए फ्री में स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम सुविधाएं होगी, जिसके बाद आपसे तब तक हर महीने Rs.650-700 की फीस ली जाएगी, जब तक कि आप सब्स्क्रिप्शन को कैन्सल नहीं कर देते।
    • यदि आप रीन्यू की सेट डेट से एक दिन पहले या उससे अधिक समय के लिए सब्स्क्रिप्शन कैन्सल करते हैं, तो आपको अगले महीने के लिए बिल नहीं दिया जाएगा।
  6. हालांकि हमेशा के लिए स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम पाने का कोई तरीका नहीं है, आप हमेशा एक अलग ईमेल एड्रैस (या फेसबुक अकाउंट) का यूज करके और फिर चार्ज होने से पहले अपनी सब्स्क्रिप्शन कैन्सल करके एक नया स्पॉटिफ़ाइ खाता बना सकते हैं। यह मुश्किल है, लेकिन यह आपको Rs.650-700 के बिना हर महीने स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम का यूज जारी रखने देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रोइड पर एक निशुल्क प्रीमियम ट्रायल प्राप्त करना (Getting a Free Premium Trial on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्पॉटिफ़ाइ ऐप स्पॉटिफ़ाइ पर टैप करें, जो ग्रीन कलर के बैकग्राउंड पर काले, घूमी हुई लाइंस की एक सीरीज जैसा दिखाई देता है। यदि आप अपने अकाउंट में लॉग इन करते हैं तो यह आपका स्पॉटिफ़ाइ मेन पेज खोल देगा।
    • यदि आप स्पॉटिफ़ाइ में साइन इन नहीं हैं, तो LOG IN पर टैप करें, अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें, और LOGIN पर टैप करें।
    • आप आइफोन, आइपैड या आइपॉड पर स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम फ्री ट्रायल के लिए साइन अप नहीं कर सकते हैं,
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है।
  3. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में गियर के साइज़ का आइकन टैप करें। ऐसा करने से सेटिंग्स मेनू खुल जाता है।
  4. पर टैप करें: आपको यह बड़ा बटन स्क्रीन के ऊपर ही कहीं मिलेगा।
  5. पर टैप करें: यह "Subscribe now and get 30 days free" हैडिंग के नीचे स्क्रीन के ऊपर के पास है। इससे पेमेंट पेज खुल जाएगा।
  6. सुनिश्चित करें कि आपके पास में एक क्रेडिट या डेबिट कार्ड है: स्पॉटिफ़ाइ ने अब पेपल (PayPal) के द्वारा पेमेंट लेना बंद कर दिया है, इसलिए आपको प्रीमियम अकाउंट पर साइन अप करने के लिए पेमेंट कार्ड की जरूरत होगी।
  7. "Please enter your zip code" टेक्स्ट फील्ड में, अपने बिलिंग एड्रैस के ज़िप कोड में टाइप करें।
    • यह आपके हाल ही के ज़िप कोड से अलग हो सकता है।
  8. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे ग्रीन कलर का बटन है।
  9. लेबल किए गए फ़ील्ड में, अपना कार्ड नंबर, नाम, एक्स्पाइरेशन डेट, और सिक्योरिटी कोड को एड करें।
  10. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे होता है। ऐसा करने से आपका अकाउंट फ्री 30-डे प्रीमियम ट्रायल के लिए रजिस्टर हो जाएगा, जिसके बाद से स्पॉटिफ़ाइ आप से हर महीने तब तक Rs.650-700 तक चार्ज करेगा, जब तक कि आप सब्स्क्रिप्शन को कैन्सल नहीं कर देते।
    • यदि आप रीन्यू को सेट करने से एक दिन पहले या उससे अधिक समय के लिए सब्स्क्रिप्शन कैन्सल करते हैं, तो आपको अगले महीने के लिए बिल नहीं दिया जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चार्ज होने से पहले प्रीमियम कैन्सल करना (Cancelling Premium Before Being Charged)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउजर में https://www.spotify.com/premium/ पर जाएं। यदि आप लॉग इन हैं, तो यह आपका कस्टमाइज्ड स्पॉटिफ़ाइ डैशबोर्ड पेज खोल देगा।
    • यदि आपका ब्राउज़र आपके लॉगिन डिटेल्स को याद नहीं रखता है, तो पेज के अपर-राइट साइड में Log In पर क्लिक करें, अपने स्पॉटिफ़ाइ अकाउंट के लिए ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें, और LOG IN पर क्लिक करें।
    • आपके ट्रायल के खत्म होने पर प्रीमियम के लिए फीस न लेने के लिए, आपको प्रीमियम के लिए साइन अप करने के बाद 30 दिनों के अंदर स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम को कैन्सल करना होगा। आप अपने 30 दिन के ट्रायल के एक्सैस को खोए बिना किसी भी समय कैन्सल कर सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। इसे क्लिक करने से ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देने का प्रॉम्प्ट होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाऊन मेनू में होता है। ऐसा करने से आपका स्पॉटिफ़ाइ अकाउंट पेज खुल जाता है।
  4. पर क्लिक करें: आपको पेज के दाएँ तरफ "Spotify Premium" हैडिंग के नीचे यह काला बटन मिलेगा।
    • यदि आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो पेज के अपर-लेफ्ट साइड में Account overview टैब पर क्लिक करके पहले सुनिश्चित करें कि आप सही पेज पर है।
  5. पर क्लिक करें: यह हरा बटन पेज के बीच के पास होता है।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के दाएँ तरफ "Change plans" हैडिंग के बिलकुल नीचे, एक ग्रे बटन है
  7. पर क्लिक करें: यह बटन पेज के ऊपर के पास होता है। ऐसा करने से आपका स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम फ्री ट्रायल 30 दिन की पीरियड पूरे होने के बाद खत्म हो जाएगा, जो आपको चार्ज लगने से रोकेगा।
    • आप इसे बनाने के बाद, तुरंत अपने स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम फ्री ट्रायल को कैन्सल कर सकते हैं।

सलाह

  • भले स्पॉटिफ़ाइ डेस्कटॉप ऐप में एक "UPGRADE ACCOUNT" नाम का से सेक्शन होता है, इसे सिलैक्ट करने से इसके बजाय स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम वेब पेज खुल जाता है।
  • जिस पर आप अपने स्पॉटिफ़ाइ अकाउंट में साइन इन हैं, वह भी एक फ्री प्रीमियम ट्रायल है, जो कि सभी प्लैटफ़ार्म पर अप्लाई होगा। इसमें मोबाइल आइटम, कंसोल, स्मार्ट टीवी और अन्य कंप्यूटर शामिल हैं।

चेतावनी

  • जब आप कार्ड जानकारी एंटर करते है, तो सुनिश्चित करें कि आप सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • गैर कानूनी होने के अलावा, कोई भी साइट या सर्विस, जो आपको फ्री में अनलिमिटेड स्पॉटिफ़ाइ प्रीमियम देने का क्लैम करती है, यह आपके कंप्यूटर पर मैलवेयर डाउनलोड करने के लिए एक स्केम या एक धोखा हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?