आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गुलाब ऐसे खूबसूरत, ट्रेडीशनल और खुशबूदार फूलों में से एक है, जिसे आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं। बेशक, "हर गुलाब में अपने कांटे भी हुआ करते हैं," लेकिन असल में इन खूबसूरत फूलों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। उन्हें अगर किसी चीज़ की जरूरत होती है, तो वो है बस जरा से ध्यान और अच्छे ड्रेनेज वाले सनी स्पॉट (धूप वाली जगह) की। यदि आप जानना चाहते हैं, कि गुलाब को कैसे लगाया जाए और किस तरह से उन्हें अपनी पूरी क्षमता से खिलने दिया जाए, और किस तरह से अपने घर में इन से खुशियाँ लाई जाएँ, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

गुलाब लगाने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुलाब की कोई भी वेराइटी आपके गार्डन के लिए एक खूबसूरत एडिशन होगा, लेकिन फिर भी एक रीज़नल गाइड में देखकर, आपके एरिया में अच्छी तरह से उगने वाली वेराइटी के बारे में जानकारी जुटाना आपके लिए जरूरी होता है। आप गुलाब के साइज़ के साथ-साथ, उसके अपीयरेंस के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यहाँ पर गुलाब की कुछ सबसे पॉपुलर और ब्युटीफूल वेराइटी दी हुई हैं:
    • फ्लोरिबंडा (Floribunda) ये गुलाब के सबसे कलरफुल टाइप हैं, और ये जंगली झाड़ियाँ हैं, जो एकदम स्वतंत्र रूप से खिलते हैं, जो सिर्फ एक फूल देने के बजाय, तीन से पंद्रह फूल के गुच्छे में आते हैं। इन झाड़ियों को अकेले भी उगाया जा सकता है, लेकिन ये तब सबसे ज्यादा प्रभावशाली दिखते हैं, जब आप इनकी कई सारी लाइन्स को एक-दूसरे के साइड में लगाते हैं।
    • हाइब्रिड टी (Hybrid Tea) ये गुलाब के सबसे पॉपुलर टाइप में से एक हैं, जो एकदम सीधी झड़ियों में उगते हैं, जो एक स्टेम में एक फूल देती है। ये शायद वही गुलाब हो सकते हैं, जिन्हें आप अक्सर फूलवाले के पास देखा करते हैं।
    • ग्रैंडीफ्लोरा (Grandiflora) ये गुलाब की एक खूबसूरत वेराइटी है, जो फ्लोरिबंडा और हाइब्रिड टी के बीच का एक मिक्स है। ये करीब छह फीट लंबा तक बढ़ता है और क्लासिक हाइब्रिड टी फ्लावर क्लस्टर्स तैयार करता है।
    • श्रब एंड लैंडस्केप रोज ये गुलाब कई तरह के शेप्स और साइज़ की वेराइटी में आया करते हैं और ये किसी भी लैंडस्केप में सूट हो सकते हैं। ये जमीन के करीब बढ़ा करते हैं और नेचुरली डिसीज-रिजिस्टेंट होते हैं, और इन्हें लंबे सीजन तक गुलाबों को उगाने के साथ-साथ, दूसरे गुलाबों के मुक़ाबले जरा कम देखभाल की भी जरूरत पड़ती है।
    • क्लाइम्बर रोज (Climber roses) ये गुलाब किसी भी गार्डन में फ्लेवर एड कर देते हैं और ये आमतौर पर फ़ेन्स या एक जाली (trellis) पर बढ़ा करते हैं। इनमें लंबी, मुड़ी हुई केन्स (झाड़ियाँ) होती है, जिनमें कई फूल होते हैं, जो पिलर्स, दीवारों या किसी भी स्ट्रक्चर को कवर कर सकते हैं, जो उन्हें सपोर्ट देता है।
    • मिनिएचर रोज (Miniature roses) ये गुलाब के पौधों में से सबसे छोटे होते हैं और ये छह इंच से लेकर 2 फीट तक लंबे बढ़ सकते हैं। इनमें लगातार गुलाब के फूल आया करते हैं और ये आमतौर पर कंटेनर गार्डनिंग, बॉर्डर्स बनाने और छोटी जगह पर बढ़ने के लिए अच्छे होते हैं।
    • ट्री रोज (Tree roses) इन गुलाबों में हार्डी रूटस्टॉक होता है और इसे एक लंबे तने के लिए तैयार किया जाता है, जिसे फिर बाद में इसके ऊपर गुलाब की झाड़ी के लिए ग्राफ्ट किया जाता है। ट्री रोज देखने में तो बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन सर्दियों के दिनों में इसे सर्वाइव करने के लिए ज्यादा केयर की जरूरत होती है।
  2. तय करें, कि आप सीधे रूट से या कंटेनर रोज प्लांट करना चाहते हैं: क्योंकि आपको जड़ से आए गुलाब को लगाने के लिए या फिर कंटेनर में आने वाले गुलाबों को लगाने के लिए अलग तरह से काम करना होगा, इसलिए आपके लिए इस अंतर को तय करना बहुत जरूरी होता है। जड़ों को जमीन में बढ़ने देने के लिए, इन दोनों को ही जमीन में लगाना होता है, लेकिन आप किस तरह के गुलाब को उगाना चाहते हैं, इसे तय करने के लिए, आपको नीचे दिए हुए दो पार्ट्स के बीच में से चुनना होगा। दोनों तरह के गुलाबों के बारे में आपको क्या-क्या जानने की जरूरत है, वो सब यहाँ पर दिया हुआ है: [१]
    • सीधे जड़ वाले गुलाब (Bare-root roses)। इन गुलाबों के साथ में उन पर गुलाब लगे हुए नहीं आएंगे, लेकिन उसमें कुछ गलत नहीं है। इसका मतलब झाड़ी अपनी एनर्जी को फूलों के ऊपर नहीं, बल्कि इसके रूट्स को बनाने में खर्च कर सकती है। आप इन्हें ग्रोइंग सीजन में पहले जल्दी प्लांट कर सकते हैं, जैसे कि स्प्रिंग में ठंड पड़ने की आखिरी डेट के छह हफ्ते पहले और इस डेट के दो हफ्ते बाद नहीं। अगर आप उन्हें सही वक़्त पर और सही मेथड यूज करते हुए प्लांट करते हैं, तो ये गुलाब कंटेनर वाले गुलाब के मुक़ाबले ज्यादा तेज़ी से बढ़ेंगे।
    • कंटेनर में बढ़े गुलाब (Container-grown roses) इस तरह के गुलाब में पहले से ही फूल होने का लाभ मिल जाता है और इसलिए आप जब इन्हें अपने गार्डन में लगाते हैं, तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। ये आमतौर पर 1 gallon (3.8 L) या इससे भी बड़े साइज में बेचे जाते हैं और स्प्रिंगटाइम में इन्हें लगाते वक़्त और ज्यादा सावधानी बरतें, क्योंकि इनके अक्सर फ़्रोस्ट (ओस) की चपेट में आने की संभावना होती है।
  3. आपकी प्लांटिंग साइट ही आपके गुलाबों का भविष्य तय करती है, फिर चाहे शुरुआती गुलाब कितना ही खूबसूरत और पक्का क्यों न हो। आपको एक ऐसी जगह तलाशना चाहिए, जहां पर रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की धूप आती हो, खासकर कि मॉर्निंग में। इसके साथ ही अगर आपके गुलाब किसी बहुत जोरदार हवा वाले एरिया में हैं, तो ऐसे में आपको आपके गुलाबों की एक दीवार या एक फ़ेन्स जैसी किसी शेल्टर के करीब प्लांट करना चाहिए। यहाँ पर आपके गुलाब के लिए परफेक्ट जगह की तलाश करते वक़्त ध्यान में रखी जाने लायक कुछ दूसरी बातें दी हुई हैं: [२] [३]
    • गर्मी के दिनों में आपके गुलाब को एकदम गरम धूप से बचाने के लिए, जरा सी छाँव होनी चाहिए। अपने गुलाब को एक ऐसी जगह पर लगाने की कोशिश करें, जहां पर सुबह की धूप और दोपहर को छाँव मिलती हो। ठंड के मौसम में, ऐसी कोई गरम दीवार या फ़ेन्स (बाड़ी) होनी चाहिए, जो आपके गुलाब को बहुत ज्यादा ठंडा होने से बचाए रख सके।
    • आपकी मिट्टी में अच्छा ड्रेनेज भी होना चाहिए। आप आपके गुलाबों को लगाएँ, उसके पहले, एक गड्ढा खोद लें और फिर इसके कुछ घंटों केन अंदर अच्छी तरह से ड्रेन (खाली) होने की पुष्टि करने के लिए, उसमें पानी भर दें। अगर आपकी मिट्टी बहुत ज्यादा गीली है, तो आपके गुलाब की जड़ें सड़ जाएंगी। अगर ऐसा ही है, तो ऐसे में आपको आपके गुलाब को रेज्ड बेड्स (ऊँची क्यारियाँ) में प्लांट करने के बारे में सोचना चाहिए।
    • आपकी मिट्टी के बहुत ज्यादा भी मोटे या सैंड वाली नहीं होने की पुष्टि कर लें। डिहाइड्रेड काऊ मेन्योर (खाद), कटी हुई छाल, या कम्पोस्ट जैसी जैविक सामग्री एड करने से मिट्टी को सही स्थिरता तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
    • अपने पौधे को पेड़ या झड़ियों के नीचे प्लांट करने से बचें। इनके बीच में न्यूट्रीएंट्स, पानी और लाइट के लिए मुक़ाबला चलता रहेगा और ये उन से कभी नहीं जीत पाएंगे।
    • मिट्टी को सिर्फ मॉइस्चर को ही आसानी से नहीं सोखना चाहिए, बल्कि इसका pH भी 6.5 और 7 के बीच में होना चाहिए।
  4. गुलाब लगाने के लिए जरूरी मटेरियल्स इकट्ठे कर लें: अपने गुलाब रखना और एक सही जगह चुन लेना एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन अगर आप गुलाब लगाना चाहते हैं, तो आपको सारे मटेरियल्स को अपने पास में तैयार रखना होगा। यहाँ पर आपके गुलाब को लगाने के लिए जरूरी चीज़ें बताई गई हैं:
    • फर्टिलाइजर (Fertilizer)
    • मल्च (Mulch)
    • पौधा काटने की कैंची (Pruning shears)
    • गार्डनिंग ग्लव्स (Gardening gloves)
    • कम्पोस्ट या रोज प्लांटिंग मिक्स
    • एक स्पेड (फावड़ा)
    • एक शोवेल (shovel)
    • एक भरा हुए पानी का पॉट
विधि 2
विधि 2 का 4:

सीधे जड़ से गुलाब लगाना (Planting Bare Root Roses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके एरिया की लास्ट एवरेज फ़्रोस्ट डेट (ओस पड़ने के वक़्त) के छह हफ्ते पहले और इसके दो हफ्ते बाद के वक़्त के बीच में प्लांट करें: ये सीधे जड़ वाले गुलाब को लगाने का सबसे अच्छा वक़्त होता है। भले फिर आप एक कंटेनर रोज खरीदकर और फिर उन्हें कंटेनर में ही रखकर पानी देते रहना जारी रख सकते हैं, लेकिन बात जब सीधे जड़ वाले गुलाब की आती है, तो आपको उन्हें खरीदने के फौरन बाद प्लांट करना होता है, ताकि आप आपके पास में सारी जरूरी चीज़ें होने की पुष्टि कर सकें।
  2. इस गड्ढे को गुलाब जड़ों से बड़ा होना चाहिए और उन से जमीन से जुड़ा हुआ होना चाहिए, ताकि जड़ों के पास में बढ़ते वक़्त, अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए कुछ रह सके। एक जड़ वाला गुलाब लगाने के लिए, आपको यही सब करना होगा। हालांकि, काफी सारे प्लांट्स को ग्रुप्स में बेचा जाता है और उन्हें इसी तरह से बढ़ाना, एक अच्छा प्लान दे सकता है। अगर आप एक से ज्यादा गुलाब लगा रहे हैं, तो फिर आपको सुनिश्चित करना होगा, कि आपने उन्हें कम से कम 2–3 feet (0.6–0.9 m) की दूरी पर लगाया है, ताकि उनकी जड़ों के पास में बढ़ने के लिए जगह रह सके। [४]
  3. इसे तब तक अच्छी तरह से मिक्स करते रहें, जब तक कि आप आपके द्वारा खोदे हुए गड्ढे में नीचे, पूरे मिक्स्चर से एक टीला न बना लें।
  4. गुलाब की जड़ को मिट्टी के बने हुए इस टीले में लगा दें: अगर आप गरम मौसम में प्लांट कर रहे हैं, तो आपको गुलाब को कुछ इस तरह से पोजीशन करना होगा, कि गुलाब का बड यूनियन ठीक जमीन के ऊपर के लेवल में हो। अगर मौसम ठंडा है, तो बड यूनियन को जमीन से कम से कम 1 to 2 inches (2.5 to 5.1 cm) नीचे होना चाहिए। रूट को पूरा ढंका हुआ होना चाहिए, लेकिन स्टेम को जमीन से बाहर होना चाहिए।
  5. ये आपके पौधे को नुकसान पहुंचा सकने वाले एयर पॉकेट्स को दूर रखेगा। फिर, जड़ों के आसपास मिट्टी को, जरा ज़ोर से दबा दें। गड्ढे को तब तक मिक्स्चर से भरते रहना जारी रखें, जब तक कि ये करीब 3/4 तक न भर जाए। अगर आप हाँथ से ही भर रहे हैं, तो बस काँटों के प्रति सावधान रहें।
  6. पानी को पूरी मिट्टी में सोखने दें और फिर गड्ढे को फिर से भर दें। गुलाब की डंडियों को ट्रिम कर लें, ताकि ये करीब 8 inches (20.3 cm) रह जाएँ। एंगल्ड कट्स, जो कि बाहर की ओर रुख की हुई बड्स से करीब 1 4 inch (0.6 cm) ऊपर हो, करते हुए ऐसा करें।
  7. ये गुलाब की डंडियों को सूखने से बचाए रखेगा। करीब दो हफ्ते के अंदर, बड्स बढ़ जाएंगी और फिर आप टीले को हटा सकते हैं।
  8. ये एक पुरानी बागवानों वाली ट्रिक है, जो आपके पौधे को जरा बेहतर तरीके से पानी सोखने में मदद करती है और जो पौधे को पहले तूफान से गिरने से भी बचाए रखते हैं। [५]
विधि 3
विधि 3 का 4:

कंटेनर वाले गुलाब को लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुलाब को लेट स्प्रिंग (बसंत के आखिर) या अर्ली समर (गर्मियों की शुरुआत) में लगाएँ: ये आमतौर पर वही वक़्त होता है, जब आप गुलाब को बिकते हुए पाते हैं और जब फ़्रोस्ट (कोहरे) के खत्म होने की गारंटी मिल जाती है। इस तरह के गुलाब में फ़्रोस्ट लगने का रिस्क ज्यादा रहता है, इसलिए आपको इन्हें एक सही सीजन में प्लांट करना होगा, ताकि आप इस रिस्क से बचे रहें। [६]
  2. अगर आपने प्लांट्स को कुछ वक़्त के लिए कंटेनर में रखा है या फिर वो बस बहुत ज्यादा गीले हो चुके हैं, तो मॉइस्चर के जरा कम होने का इंतज़ार करें, ताकि आप उन्हें आसानी से प्लांट कर सकें। अगर गुलाब बहुत ज्यादा गीले हैं, तो जड़ें ज्यादा नहीं बढ़ पाएँगी और जब आप गुलाब को कंटेनर में ट्रांसफर करेंगे, तब आप शायद कुछ गुलाब खो भी सकते हैं।
  3. गड्ढे को ठीक पॉट के बराबर गहरा और उसकी चौड़ाई से करीब दोगुना होना चाहिए। इससे ये सुनिश्चित हो जाएगा, कि गड्ढा गुलाब की जड़ों से बड़ा है और उन से जमीन जुड़ी हुई है, ताकि वो अच्छी तरह से फैल सकें। इस गड्ढे को खोदने के लिए एक स्पेड या एक शोवेल का यूज करें।
  4. आपका पौधा शायद एक प्लास्टिक कंटेनर में या फिर एक कार्डबोर्ड कंटेनर में आया होगा। इन्हें निकालने के लिए आपको अलग-अलग मेथड यूज करना होगी।
    • अगर आपके पास एक प्लास्टिक कंटेनर है, तो पौधे की मेन स्टेम को अपने हाँथ से निकाल लें। कंटेनर को उसकी साइड पर टर्न कर दें और फिर कंटेनर को धीरे से दबाएँ। पौधे को स्लाइड करके निकाल लें।
    • अगर आपके पास में एक कार्डबोर्ड कंटेनर है, तो पहले कंटेनर के निचले हिस्से को निकाल लें और फिर जब आप कंटेनर को गड्ढे में सेट कर दें, तब साइड्स को निकाल दें। कंटेनर को ठीक उसी तरह से निकालें, जैसे कि आप ऑरेंज को पील करते हैं। [७]
  5. ये रूट्स को हल्का सा एक्सपोज कर देगा और ये सॉइल बेड में उन्हें मिट्टी में बढ़ना आसान बना देगा। इसके साथ ही ये छोटे रोज कंटेनर में बढ़ते हुए मुड़ी हुई किसी भी जड़ को सीधा करने में भी मदद करेगा। रूट्स को तब तक आराम से “टिकल” करते हुए स्क्रेच करें, जब तक कि ये लूज न हो जाएँ।
  6. काम पूरा हो जाने के बाद, गड्ढे को सिम्पल पॉट वाली मिट्टी से भर दें।
  7. जड़ों के आसपास मिट्टी के मिक्स्चर के ऊपर काम करें: गड्ढा भरते वक़्त मिट्टी को थपथपाते जाएँ। ये एयर पॉकेट्स को निकाल देगा और कंटेनर के गुलाब को मजबूत उगने में मदद करेगा।
  8. पौधे में पानी डालें, पानी के ड्रेन होने तक इंतज़ार करें और एक अच्छी शुरुआत पाने के लिए इसे एक बार और पानी दें। अगर आपके पास में बार्क, पाइन नीडल्स या वुड चिप्स जैसी मल्च है, तो फिर आप मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए, ऊपर उसकी एक लेयर एड कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने गुलाब की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुलाब लगाने के बाद, पहले 3 से 4 हफ्तों तक बार-बार पानी दें: आमतौर पर ये मिट्टी के ऊपरी 2 inches (5.1 cm) हिस्से के सूखने पर किया जाना चाहिए। हैल्दी बने रहने के लिए, आपके गुलाबों को हाइड्रेशन और फूड की जरूरत होती है। [८]
  2. पौधा लगाने के चार हफ्तों के बाद, आपको हर 2 या और ज्यादा हफ्ते के लिए बेड को सोखना होगा। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए इसे मॉर्निंग में करें।
  3. मॉइस्चर, टेम्परेचर को कंट्रोल करने और वीड्स (खरपतवार) को बाहर आने से रोकने के लिए 3–6 inches (7.6–15.2 cm) मल्च यूज करें। इसके साथ ही इसके गुलाब के लिए हैल्दी रहने के लिए जरूरी न्यूट्रीएंट्स को को लॉक करने में मदद करता है। गुलाब लगाने के बाद, उनकी देखभाल करने के तरीके जानने लिए गुलाब उगाएँ पढ़ें।
  4. अपने गुलाब की कलम करते रहना, उन्हें बहुत ज्यादा भीड़ भरा बनने से रोक देता है और उन्हें हैल्दी और स्ट्रॉंग बना देता है। इसके लिए आपको सिर्फ प्रुनिंग शियर्स की और छँटाई करने लायक जगह को देखने लायक पारखी नजर की जरूरत पड़ेगी। आप किसी भी रूटस्टॉक्स (सकर्स) को काट सकते हैं, जो किस पुराने प्लांट की रूट से निकले हुए नए प्लांट्स होते हैं, साथ ही पेंसिल से भी पतली किसी भी डंडी को, जो एक-दूसरे को रब या क्रॉस करती है या फिर जो आपके द्वारा चाहे हुए गुलाब के शेप के हिसाब से फिट नहीं आ रहे हैं, को भी काट सकते हैं।
  5. सर्दियों के दिनों में, या फिर सिर्फ जरा से ठंडे मौसम में, आपको ठंड में भी अपने गुलाब को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाने पड़ेंगे। आपको अपने गुलाब के पौधे को लगभग 24 inches (61.0 cm) में काट देना चाहिए, ताकि उन पर ठंड और हवा से कोई नुकसान न पहुँचे। अपने गुलाब को हवा से बचाए रखने के लिए, आपको आपके गुलाब के डंठल को एक-साथ धागे से बांधना होगा।
    • हर एक गुलाब के पौधे के बेस में फ्रेश, लूज कपोस्ट या मिट्टी का एक अच्छा टीला होना चाहिए।
    • आप चाहें तो और ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए टीले के ऊपर घास या स्ट्रॉ की एक और परत एड कर सकते हैं।
    • जब स्प्रिंग आ जाए, फिर आप एड की हुई प्रोटेक्शन को हटा सकते हैं।

सलाह

  • फंगल डिसीज से बचाए रखने के लिए, अपने गुलाब को दिन में देर से पानी मत दें।
  • कुछ गुलाब उगाने वाले लोग एफ़िड्स होने से रोके रखने के लिए, गुलाब की पत्ती को पानी से स्प्रे करने की सलाह देते हैं।
  • गुलाब को स्प्रिंग में लगाना बेस्ट रहता है। प्लांट करने के लिए ऐसे एरिया को चुनें, जहां पर हवा का सर्क्युलेशन अच्छा हो। आपके गुलाब किसी बंद या टाइट एरिया में नहीं बढ़ सकेंगे।
  • गुलाब को पानी बहुत पसंद होता है, लेकिन अगर उन्हें अपनी पत्तियों और पंखुड़ियों को सुखाने के लिए भरपूर सनलाइट (धूप) नहीं मिलती, तो ये कई तरह की फंगल और बैक्टीरियल डिसीज की चपेट में आ जाते हैं। अपने गुलाब की दिन की रौशनी में लगाएँ और इनके लिए कम से कम 6 घंटे की धूप होने की पुष्टि कर लें।
  • कुछ गुलाब उगाने वाले लोग एफ़िड्स होने से रोके रखने के लिए, सोप वाले पानी के मिक्स्चर का यूज किया करते हैं। और ज्यादा सलाह पाने के लिए अपने लोकल गार्डनर से भी चेक कर लें।
  • गुलाब रेगिस्तान में भी हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए अच्छी तरह से पानी देने की जरूरत होती है।
  • मदद के ले एक मास्टर गार्डनर पाने के लिए अपने लोकल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिस के साथ चेक कर ले।
  • आप देखेंगे, कि बॉक्स या पैक किए हुए गुलाब को सीजन की शुरुआत में हैंडल कर पाना आसान रहता है। मौसम के हल्के से गरम होने पर पॉट वाले गुलाब मिलना शुरू हो जाते हैं और इसलिए ये बाद में प्लांट करने के लिए बेहतर होते हैं।
  • मास्टर गार्डनर प्रोग्राम आमतौर पर लोकल यूनिवर्सिटी में उपलब्ध होते हैं।

चेतावनी

  • अपने गुलाब के पौधों में बीमारियों बगैरह की जांच करना मत भूलें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?