आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाऊ आपको सिखाता है कि, गूगल मैप्स पर अनुपलब्ध किसी भी स्थान (missing place) का ऐड्रेस कैसे जोड़ें। आप इसे गूगल मैप्स के मोबाइल वर्जन और डेस्कटॉप वर्जन, दोनों पर ही कर सकते हैं। यदि आपके पास ऐसा व्यवसाय है जिसे आप गूगल मैप्स में जोड़ना चाहते हैं, तो उस व्यवसाय का गूगल के साथ रजिस्ट्रेशन करने से आपको ऐसा करने में मदद मिलेगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल मैप्स ऐप के आइकन, जो किसी मैप पर एक लोकेशन पिन की तरह दिखता है, पर टैप करें। ऐसा करने से मैप व्यू खुल जाएगा।
    • यदि प्रॉम्प्ट मिलता है, तो आगे बढ़ने से पहले एक अकाउंट सेलेक्ट करें या अपना ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने में स्थित होता है। टैप करने से एक पॉप-आउट मेन्यू दिखने लगेगा।
  3. आपको यह मेन्यू के बॉटम के पास स्थित मिलेगा। ऐसा करने से यह आपको "ऐड अ प्लेस (Add a place)" पेज पर ले जाता है।
  4. स्क्रीन के शीर्ष के पास स्थित "नेम Name" टेक्स्ट-फ़ील्ड पर टैप करें, फिर उसमें स्थान का नाम टाइप करें।
    • आपको अपने स्थान के नाम के स्पेलिंग को ठीक उसी तरह लिखने की आवश्यकता होगी जैसा आप इसे दिखाना चाहते हैं।
  5. "ऐड्रेस" नामक टेक्स्ट-फ़ील्ड पर टैप करें, फिर उस स्थान के सड़क का पता टाइप करें। आप सिटी, स्टेट और यदि आवश्यक हो, तो पिन कोड को भी शामिल करना सुनिश्चित करें।
    • जितनी अधिक जानकारी आप इसमें शामिल करेंगे, उतनी ही जल्दी गूगल उस स्थान के अस्तित्व का वेरिफिकेशन करने में सक्षम होगा।
  6. "कैटेगरी Category" नामक टेक्स्ट-फ़ील्ड पर टैप करें, फिर उस कैटेगरी पर टैप करें जो उस स्थान से सह-संबंधित (correlated) है।
    • आप टेक्स्ट-बॉक्स में टाइप करके, ज्यादा स्पेसिफिक कैटेगरी के लिए सर्च कर सकते हैं।
  7. आप अपने स्थान के बारे में निम्नलिखित अनावश्यक जानकारी जोड़ सकते हैं:
    • फोन नंबर - फोन Phone टेक्स्ट-बॉक्स पर टैप करें, फिर अपने स्थान का फोन नंबर टाइप करें।
    • वेबसाइट - वेबसाइट Website टेक्स्ट-बॉक्स पर टैप करें, फिर उस स्थान का वेबसाइट ऐड्रेस एंटर करें।
    • आवर्स - ऐड आवर्स Add hours बॉक्स को टैप करें, डेज़ ऑफ ऑपरेशन (days of operation) सेलेक्ट करें, और सेट ओपन एंड क्लोज़ आवर्स SET OPEN AND CLOSE HOURS पर टैप करके अपने स्थान के ओपन टाइम और क्लोज़ टाइम को, एकदम सही समय सेलेक्ट करते हुए, जोड़ें। एक बार जब आप सप्ताह के कम से कम एक दिन के लिए आवर्स जोड़ देते हैं, तो आप ऐड आवर्स ADD HOURS लिंक को टैप करके विभिन्न दिनों के लिए भी आवर्स जोड़ सकते हैं।
  8. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में स्थित होता है। ऐसा करने से आपका रिक्वेस्ट गूगल को सबमिट हो जाएगा। आपका सबमिशन स्वीकार कर लिया गया है या नहीं, इसके बारे में आपको दो सप्ताह के भीतर एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए।
    • कुछ ऐंड्रॉयड फोन्स में, आप सेंड SEND पर टैप करने के बजाय टॉप-राइट-कार्नर में स्थित एक पेपर-प्लेन के आकार के आइकन पर टैप करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेस्कटॉप में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउजर में https://www.google.com/maps लिंक पर जाएँ। यदि आप गूगल मैप्स में साइन्ड-इन (signed in) हैं, तो आप किसी भी स्थान को इस वेबसाइट से जोड़ सकते हैं।
    • अगर आप अभी तक साइन्ड-इन नहीं हैं, तो पेज के टॉप-राइट-कार्नर में स्थित साइन इन Sign in पर क्लिक करें और आगे बढ़ने से पहले अपना गूगल ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. यह पेज के टॉप-लेफ्ट-कार्नर में स्थित होता है। विंडो के बाईं ओर से एक मेन्यू पॉप-अप होगा।
  3. यह लिंक पॉप-आउट मेन्यू के बॉटम पर स्थित होता है। इस पर क्लिक करने से पेज के अपर-लेफ्ट-साइड पर, "ऐड ए प्लेस Add a place" विंडो आ जाता है।
  4. "ऐड ए प्लेस Add a place" विंडो के टॉप पर स्थित "नेम Name" टेक्स्ट-फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर उस स्थान का नाम टाइप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
  5. "ऐड्रेस Address" टेक्स्ट-फ़ील्ड में, उस स्थान के सड़क के पता टाइप करें। इसमें सिटी, स्टेट और यदि लागू हो तो पिन कोड भी शामिल होना चाहिए।
  6. "केटेगरी Category" टेक्स्ट-फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में स्थित उस स्थान की केटेगरी (उदाहरण के लिए, रेस्टोरेंट Restaurant ) पर क्लिक करें।
    • आप टेक्स्ट-बॉक्स में टाइप करके, ज्यादा स्पेसिफिक कैटेगरी के लिए सर्च कर सकते हैं।
  7. आप निम्नलिखित अनावश्यक जानकारी जोड़ सकते हैं:
    • फोन नंबर - फोन Phone टेक्स्ट-बॉक्स पर क्लिक करें, फिर अपने स्थान का फोन नंबर टाइप करें।
    • वेबसाइट - वेबसाइट Website टेक्स्ट-बॉक्स पर टैप करें, फिर उस स्थान का वेबसाइट ऐड्रेस एंटर करें।
    • आवर्स - ऐड आवर्स Add hours लिंक पर क्लिक करें, डेज़ ऑफ ऑपरेशन (days of operation) सेलेक्ट करें, और उसके बाद ओपन टाइम और क्लोज़ टाइम को जोड़ें। यदि आवश्यक हो, तो आप ऐड आवर्स Add hours लिंक पर दुबारा क्लिक करके विभिन्न दिनों के लिए भी भिन्न-भिन्न सेट ऑफ आवर्स (set of hours) जोड़ सकते हैं।
  8. यह "ऐड अ प्लेस" विंडो के बाटम-राइट-कार्नर में स्थित एक नीला बटन है। यदि आपके द्वारा एंटर किया गया स्थान, गूगल मैप्स में पहले से ही उपलब्ध नहीं है, तो उपरोक्त बटन पर क्लिक करने से उस स्थान को गूगल में जोड़ने की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी। आपकी दी हुई जगह जोड़ दी गई है या नहीं, इसके कन्फर्मेशन के लिए आपको दो हफ्तों के भीतर एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए। [१]
    • यदि जोड़ने के लिए आप द्वारा प्रस्तावित स्थान पहले से अस्तित्व में है, तो आपको एक पॉप-अप विंडो प्राप्त होगा जिसमें उस स्थान का वर्तमान पता भी होगा।
    • यदि पॉप-अप विंडो आपको सूचित करता है कि जो स्थान तो अस्तित्व में है परंतु उसका ऐड्रेस गलत है, तो आप सबमिट एनी वे SUBMIT ANYWAY पर क्लिक कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?