आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्रेनाइट के काउंटरटॉप (Granite Countertops) पर सीलर (sealer) का इस्तेमाल करने से पहले एक बार हमेशा ग्रेनाइट के सोखने की क्षमता (absorbency) की जांच जरूर करें। जैसे कि अगर ग्रेनाइट ऑइल या पानी को तेजी से एब्जोर्ब नहीं करता, तो एक अंदर तक पहुँचने वाले सीलर उसके मेंटेनेंस को और भी ज्यादा आसान बना देगा। ग्रेनाइट के लिए एक सेफ, स्टेन-प्रूफ सीलर के जैसी कोई चीज नहीं होती, लेकिन एक अच्छा सीलर आपको काउंटर पर गिरी हुई चीजों के अंदर तक सोखने से पहले उसे साफ करने का टाइम जरूर दे सकेगा। ध्यान रखें कि सील करने का, आपके काउंटरटॉप की चमक के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा; पॉलिश करने से जरूर इस पर असर पड़ेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    टेस्ट करें कि ग्रेनाइट को सील करने की जरूरत है भी कि नहीं: हालांकि, ऐसा हो सकता है कि आपको पता चले कि ज़्यादातर काउंटरटॉप को सील करने की जरूरत ही नहीं, लेकिन फिर भी उसे सील करना एक अच्छा विचार हो सकता है। [१] सर्फ़ेस को चेक करने के लिए, ग्रेनाइट के ऊपर पानी की कुछ बूंदें या एक गीले टॉवल को 10 से 15 मिनट के लिए रखा रहने दें, ऐसा किसी छिपे हुए हिस्से पर करें। अगर पानी सोखना शुरू हो जाए और काउंटरटॉप को डार्क कर दे, तो फिर उसे सील करने के अगले स्टेप पर पहुँच जाएँ। [२] अगर सर्फ़ेस पर पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं, तो समझ जाएँ कि काउंटरटॉप पहले से ही स्टेन-रजिस्टेंट (stain-resistant) है और उसे सील करने की कोई जरूरत नहीं।
    • अगर ग्रेनाइट पर पेट्रोलियम-बेस्ड प्रॉडक्ट पर यूज होने वाला है, तो फिर मिनरल ऑइल की बस कुछ बूंदों के साथ इसी स्टेप को रिपीट करें। [३] अगर इस टेस्ट में ग्रेनाइट डार्क हो जाता है, तो उसे सील करें।
    • अगर काउंटरटॉप के अंदर पानी सोख ही नहीं रहा है, तो फिर इसे सील न करें। प्रभावी ढंग से काम करने के लिए जरूरी है कि सीलर पत्थर में अंदर से सोखे और अगर ये नहीं हो सकता, तो ये जमा हो जाएगा और अपने पीछे एक्सट्रा अवशेष भी छोड़ेगा।
  2. इन्टरनेट ब्लॉग्स में "नींबू के रस वाले टेस्ट" को बहुत कॉमनली बताया जाता है; हालांकि नेचुरल स्टोन इंस्टिट्यूट (Natural Stone Institute) के मुताबिक, विनेगर और नींबू के रस के जैसे एसिडिक प्रॉडक्ट्स आपकी सर्फ़ेस को डल कर देते और एक परत बना देते हैं। ग्रेनाइट इस तरह के एसिडिक या एल्केलाइन-बेस्ड (alkaline-based) प्रॉडक्ट्स से खराब हो जाता है और नींबू का रस और विनेगर के जैसे प्रॉडक्ट आपकी सर्फ़ेस को और उसके नीचे के रेजिन (resins) को केमिकली बर्बाद करने में भी सक्षम होते हैं। [४]
  3. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    नेचुरल स्टोन के लिए एक पेनेट्रेटिंग सीलर (penetrating sealer) को चुनें: केवल उन्हीं प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिन्हें नेचुरल स्टोन के लिए और खासतौर से ग्रेनाइट के लिए बनाया गया हो। एक पेनेट्रेटिंग या "इंप्रेग्नेटिन (impregnating) या भरने वाला" सीलर काउंटर टॉप पर सोख जाएगा और फिर उसके सोखने की क्षमता को कम कर देगा। ये सर्फ़ेस को लंबे समय तक दाग लगने से बचाए रखने में काफी प्रभावी रूप से काम करता है। ये गाइडलाइंस आपके काउंटरटॉप को नुकसान होने से बचाने के लिए काफी हैं, लेकिन अगर आप इंटरेस्टेड हैं, तो आप कुछ ज्यादा स्पेसिफिक टिप्स, लिमिटेशन बगैरह का भी पता लगा सकते हैं:
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक कार्बन रेजिन सीलर (carbon resin sealer) चुनें। एक ऐसे सीलर की तलाश करें, जिसके लेबल पर "फ़्लोरोकार्बन एलिफ़ैटिक रेजिन (fluorocarbon aliphatic resin)" लिखा हो। ये कई सालों तक अच्छी प्रोटेक्शन दे सकते हैं, लेकिन ये थोड़े महंगे भी होते हैं।
    • इसके बाद एक दूसरा अच्छा ऑप्शन है, "सिलोक्सेन (siloxane)" या "सिलेन (silane)" का इस्तेमाल करना, जो ऑइल को हटाने में ज्यादा अच्छे नहीं या यूं कहें कि खराब ही होते हैं।
    • सिलिकॉन-बेस्ड सीलर्स या लिन्सीड-बेस्ड सीलर्स (linseed-based sealers) का इस्तेमाल करने से बचें। ये ज्यादा ड्यूरेबल नहीं होते हैं और इनेन हर आठ महीने या और समय के अंदर रिलीज किया जाना जरूरी होता है, और साथ ही कभी-कभी इनसे कलर भी खराब होने की संभावना रहती है।
    • कुछ सीलेंट केमिकल या तो वॉटर-बेस्ड या फिर सॉल्वेन्ट बेस्ड होते हैं। एक्सपर्ट इनमें से सबसे अच्छे के बारे में सहमति कोई नहीं जताते हैं; दोनों ही ठीक हैं, लेकिन वॉटर-बेस्ड सीलर को लगाना आसान होता है और ये एनवायरनमेंट के लिए भी बेहतर होते हैं। [५]
    • इसके बाद में एक आईओसील प्रोटेक्टेंट (ioSeal Protectants) वाले सलुशन से सफाई करने की कोशिश करें, क्योंकि ये जमे बिना, इंप्रेग्नेटिंग सीलर्स के प्रभाव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते और उसे मेंटेन करने में मदद देने का काम करते हैं।
  4. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    मार्केट में कई सारे सीलर मौजूद हैं और अच्छा होगा आगे आप उनके ऊपर दिए हुए स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन (अगर दिए हैं, तो) को फॉलो करके ही उनका इस्तेमाल करें। नीचे दी हुई मेथड आपको लेबल्स पर दी हुई डिटेल से भी ज्यादा डिटेल प्रोवाइड करेगी, लेकिन फिर भी अगर कभी भी आपको दिए हुए दो इन्सट्रक्शन के बीच में बड़ा फर्क या टकराव नजर आए, तो हमेशा लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन को ही फॉलो करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ग्रेनाइट काउंटरटॉप को सील करना (Sealing the Granite Countertop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    ग्रेनाइट को पानी और डिश सोप से या फिर टेनेक्स (Tenax) के जैसे किसी स्पेशल स्टोन क्लीनर (stone cleaner) से साफ करें, फिर उसे एक टॉवल या कपड़े से, अच्छा होगा अगर ये लिंट-फ्री हो, पोंछकर सुखाएँ। एक डिग्रीजिंग प्रॉडक्ट (degreasing product) का इस्तेमाल करें, फिर एक डिनेचर्ड अल्कोहल (denatured alcohol) से उसे फ़ाइनल क्लीन करें। 24 घंटे देकर ग्रेनाइट को पूरी तरह से सूखने का और आगे बढ़ने से पहले उसके ओरिजिनल कलर पर लौटने का इंतज़ार करें या अगर अच्छी हवा चल रही है, तो केवल 8 घंटे के लिए छोड़ दें। [६]
    • अगर काउंटर को अभी इन्स्टाल ही किया है या फिर उसी कमरे में कंस्ट्रक्शन का दूसरा काम चल रहा है, तो पहले उसके पूरे होने तक का इंतज़ार करना ही ठीक रहेगा। कंस्ट्रक्शन के काम से आ रही धूल की वजह से सीलर की प्रोटेक्शन के ऊपर गलत असर पड़ सकता है।
  2. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    ग्लव्स पहनें और जहां काम कर रहे हैं, उस एरिया को वेंटिलेट करें: सॉल्वेन्ट-बेस्ड सीलर इस्तेमाल किए जाने पर शायद अजीब या नुकसानदायक भाप या गैस छोड़ सकते हैं, इसलिए खिड़कियाँ खोलें और ग्लव्स पहनकर काम करें। घबराएँ नहीं; सीलर आपके किचन में कोई भी नुकसानदेह केमिकल नहीं छोड़ेगा।
  3. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    ग्रेनाइट का एक ऐसा कोना चुनें, जो ज्यादा नजर न आता हो, ये शायद माइक्रोवेव या दूसरे किसी किचन अप्लायन्स की जगह हो सकता है। नीचे दिए स्टेप्स को पहले एक छोटे एरिया पर फॉलो करके चेक कर लें कि सीलर ग्रेनाइट के साथ में कंपेटिबल रहेगा या नहीं। अगर सीलर से ग्रेनाइट के ऊपर अजीब से अवशेष रह जाते हैं या उसका रंग उड़ जाता है, तो फिर इस काम के लिए एक दूसरे प्रॉडक्ट की तलाश करें।
    • भले ही इसे करने की तैयारी किए जाने वाले सेक्शन में दी हुई सलाह से ज़्यादातर परेशानियाँ हल हो जाएंगी, लेकिन ग्रेनाइट सर्फ़ेस में उपलब्ध कुछ वेराइटी इसके चांस या खतरे को कम करके बहुत कम या जीरो पर ले आएगी।
  4. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    स्प्रे बॉटल से या फिर अगर सीलर स्प्रे बॉटल में नहीं आया है, तो एक साफ, सीलर से भीगे, लिंट-फ्री कपड़े का इस्तेमाल करके सर्फ़ेस को एक-समान रूप से कवर करें। पूरी सर्फ़ेस को हल्का नम होना चाहिए, लेकिन एकदम भीगा हुआ नहीं।
  5. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    सीलर को पत्थर में अच्छी तरह से एब्जोर्ब हो जाने दें: क्योंकि सीलर को ज्यादा समय के लिए पत्थर के ऊपर छोड़ने की वजह से पत्थर का कलर निकल सकता है, इसलिए इसमें लगने वाले टाइम का पता लगाने के लिए, प्रॉडक्ट पर दिए इन्सट्रक्शन को को चेक करें। आमतौर पर सीलर को 20 मिनट के लिए पत्थर पर रखा जाना होता है, लेकिन फिर भी लेबल पर दिए अनुसार ही अगर बढ़ें।
  6. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    अगर लेबल पर आपको दूसरा कोट लगाने की सलाह दी हो, तो ऐसा आमतौर पर तब किस जाता है, जब पहला कोट लगभग, लेकिन पूरा भी न सूखा हो। एक-समान लगाने की पुष्टि के लिए इसे पूरी सर्फ़ेस के ऊपर वाइप करें।
  7. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    सीलर को 20 मिनट के लिए या लेबल पर दिए अनुसार समय तक लगाए रखने के बाद, बचे हुए सीलर को एक साफ कपड़े से साफ कर लें। काउंटर के ऊपर बहुत ज्यादा सीलर के रहने की वजह से ऊपर एक परत जैसी बन जाती है, जो जरा भी अच्छी नहीं लगती।
  8. Watermark wikiHow to ग्रेनाइट के काउंटरटॉप को सील करें (Seal Granite Countertops)
    ये एक और दूसरा नंबर है, जो भी प्रॉडक्ट के अनुसार अलग हो सकता है, लेकिन सीलर को असरदार होने के लिए पहले लंबे समय के लिए "छोड़ा" जाना जरूरी होता है। कुछ प्रॉडक्ट को शायद एक-दूसरे से एक या दो घंटे ज्यादा समय के लिए भी रखना पड़ सकते है, लेकिन फिर भी लगाने के बाद के पहले 24 घंटे तक काउंटर को धोने बगैरह से बचना ही ठीक रहता है।
  9. 9
    फ्यूचर मेंटेनेंस और सीलिंग के बारे में विचार करें: ग्रेनाइट काउंटरटॉप इन्स्टाल करने वाले ज़्यादातर लोग इसे हर साल सील करने की सलाह देते हैं; हालांकि, अक्सर इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ती है। अलग-अलग टाइप के पत्थर को अलग-अलग टाइम पर सील किए जाने की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही, आईओसील प्रोटेक्टेंट (ioSeal Protectants) से सर्फ़ेस को साफ करके सर्फ़ेस को दोबारा सील करने की जरूरत को कम किया जा सकता है, जो आगे तक सील को बेहतर बनाएगा और आपके सर्फ़ेस की प्रोटेक्शन को भी मेंटेन रखेगा।
    • कई सारी स्थितियाँ सर्फ़ेस को सील किए जाने की जरूरत को प्रभावित करती हैं। सबसे ज्यादा कॉमन कंडीशन हैं, सीलर का कलर, पोरोसिटी, क्वालिटी और आईओसील का इस्तेमाल किया गया है या नहीं।

सलाह

  • सीलर के कलर और आपके ग्रेनाइट के कलर के आधार पर, प्रोटेक्शन लगभग 15 सालों तक भी बनी रह सकती है। [७] बस एक बार फिर से पानी वाला टेस्ट रिपीट करके चेक करें कि सर्फ़ेस पर और सीलर लगाने की जरूरत है या नहीं या फिर जब भी आपको ऊपर पड़े पानी की वजह से ग्रेनाइट का कलर डार्क होता नजर आए, तब इसे फिर से लगा लें। एक बार पानी वाला टेस्ट किए बिना कभी भी सीलर को दोबारा न लगाएँ।
  • अगर सीलर आपके ग्रेनाइट के ऊपर जम जाता है, तो सूखे, जमे सीलर को फिर से पतला करने के लिए उस जगह पर थोड़ा सा और सॉल्वेन्ट डालकर, फिर उसे तुरंत साफ करके देखें। अगर इसे कुछ फायदा न हो, तो आपको एक माइक्रो-अब्रेसिव क्लीनर की जरूरत पड़ेगी या फिर ग्रेनाइट की सर्फ़ेस पर सॉल्वेन्ट से घिसना होगा। [८]

चेतावनी

  • कोई भी इंप्रेग्नेटिंग या पेनट्रेटिंग सीलर "स्टेन-प्रूफ" नहीं होता। इनसे आपको बस काउंटर के ऊपर कुछ गिरने पर, उसके द्वारा काउंटर को कोई भी नुकसान पहुंचाने से पहले ही उसे साफ करना का मौका मिल जाता है। एक असली, स्टेन-प्रूफ टॉप सीलर ग्रेनाइट काउंटर के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं होता, क्योंकि पत्थर क्कों भी चटकने और दूसरे डैमेज से बचने के लिए "हवा" की जरूरत होती है।
  • सीलर पत्थर और एसिडिक लिक्विड की वजह से होने वाली केमिकल रिएक्शन एचिंग (etching) से पत्थर को प्रोटेक्ट नहीं करेगा। [९] इस तरह के डैमेज को रिपेयर करने के लिए आपको एक स्पेशल एच रिमूवल प्रॉडक्ट (etch removal product) की जरूरत होगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक साफ सफेद कपड़ा
  • एक हाइ क्वालिटी पेनेट्रेटिंग/इंप्रेग्नेटिंग सीलर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?