आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपको आपके लिए परफेक्ट घड़ी मिल जाती है, तब जरूरी है कि वो आपको परफेक्टली फिट आए। कभी-कभी, घड़ी को अच्छे से फिट करने के लिए उसके बैंड की कुछ लिंक्स को निकालना जरूरी होता है। किसी भी घड़ी को अपनी कलाई के लिए फिट बनाने के लिए इस आर्टिकल में दिए हुए तरीकों को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप घड़ी की लिंक को निकालने की तैयारी करें, जरूरी है कि आप आपकी घड़ी के बैंड का माप कर लें, ताकि आपको पता हो जाए कि आपको कितने लिंक को निकालने की जरूरत है। इसे करने के लिए:
    • घड़ी को ठीक उसी तरह से अपनी कलाई पर बाँधें, जैसे आप उसे हमेशा बांधने वाले हैं। [१] जब आप घड़ी की पोजीशन को लेकर सैटिस्फाइ हो जाएँ, फिर अपनी कलाई को पलटें, ताकि घड़ी के बैंड का हुक वाला साइड आपकी तरफ रहे।
    • अपनी कलाई पर वॉच बैंड के साथ, बैंड में स्लैक या ढीली कड़ियों को इकट्ठा करें और उनमें से हटाई जाने वाली लिंक को एक साथ पकड़ें। जैसे ही घड़ी का बैंड आपके हाथ में उस तरह से फिट आ जाए, जैसा आप चाहते हैं, तब लिंक्स को इकट्ठा करना बंद कर दें।
    • देखें, आपकी कलाई पर किस जगह पर लिंक्स एक-साथ इकट्ठी हो रही हैं – इतना ध्यान रखें कि वॉच बैंड की डिजाइन की वजह से शायद वो टच नहीं होंगे। ढीले लटक रहे लिंक्स आपको बता देंगे कि आपको पहले कितनी लिंक निकालने की जरूरत है।
    • अगर आप निकालने लायक लिंक की संख्या को सही तरीके से जज नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपको जितनी की उम्मीद है, उससे कम को निकाल लें - एक और लिंक को निकालना, किसी को फिर से लगाने से तो आसान ही होगा।
    • इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको वॉच लिंक्स के ईवन (सम) नंबर को ही निकालना बेहतर होता है। [२] इस तरह से, आप दोनों ही साइड्स से एक बराबर मात्रा में लिंक्स निकाल सकते हैं और ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि उसका हुक या क्लेस्प अभी भी वॉच स्ट्रेप के सेंटर में लगा है। [३]
  2. लिंक को सही तरीके से निकालने के लिए, आपको कुछ खास तरह के टूल्स की जरूरत पड़ेगी। इसमें, ये शामिल हैं: [४]
    • एक पतली, नुकीली चीज, जैसे एक स्प्रिंग बार रिमूवल टूल या पिन पुशर।
    • एक लंबी-नोज वाला पाइलर
    • एक छोटा हथोड़ा
    • एक स्क्रूड्राईवर
    • एक पार्ट्स ट्रे (parts tray)
  3. सुनिश्चित कर लें कि उस जगह में ज्यादा कुछ फैला नहीं है। आपके काम की जगह पर और फर्श पर भी एक चादर या और कोई दूसरी कवरिंग बिछाना एक अच्छा विचार रहेगा। ये करना इसलिए जरूरी होता है, ताकि कोई भी छोटा पीस कहीं खो न जाए। [३]
विधि 2
विधि 2 का 5:

राउंड या फ्लेट पिन से लिंक्स निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जरूरी है कि कोई भी लिंक निकालने से पहले आप कुछ मेटल वॉच स्ट्रेप्स से ब्रेसलेट को निकाल लें। ऐसा करने के लिए:
    • वॉच स्ट्रेप क्लेस्प से स्प्रिंग बार को निकाल लें। ये कौन सा स्प्रिंग बार है, इसलिए पहचान करने के लिए, अपने बाएँ हाथ में क्लेस्प को पकड़ लें और ये एक बाएँ साइड पर रहेगा। [३]
    • स्प्रिंग बार को निकालने और क्लेस्प को उठाकर बाहर निकालने के लिए स्प्रिंग बार रिमूवल टूल या पिन पुशर का इस्तेमाल करें।
    • ध्यान रखें कि ये उसे पूरे कमरे में कहीं भी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि आपके पास में केवल यही एक है!
  2. किसी लिंक को सिक्योर करने वाली पिन को, मेटल लिंक के अंदर की साइड पर प्रिंट किए एरो के जरिए बताई हुई डाइरैक्शन के मुताबिक निकालने के लिए पिन पुशर या स्प्रिंग बार रिमूवल टूल का इस्तेमाल करें। [३]
    • आपको पिन को 2 या 3 mm धकेलना चाहिए और फिर पाइलर्स की पेयर का इस्तेमाल करके या फिर अपने हाथों से उसे दूसरी साइड से खींच लेना चाहिए।
    • पिन को अपने पार्ट्स ट्रे में रखें, आपको फिर से ब्रेसलेट को वापस लगाने के लिए इसकी जरूरत पड़ने वाली है।
  3. कुछ वॉच बैंड में जॉइनिंग लिंक्स के बीच में छोटे मेटल के छल्ले होते हैं, जो पिन को बाहर निकालने के साथ रिलीज हो जाएगी। ये शायद फर्श पर या आपकी काम की जगह पर गिर सकता है, इसलिए अपनी नजरों को उसी पर टिकाए रखें। आपको बाद में इसकी जरूरत पड़ने वाली है। [३]
  4. लिंक के दूसरे पिन को निकालने के लिए पिन निकालने की प्रोसेस को दोहराएँ। जब आपका काम हो जाए, आपके पास में दो पिन और संभावित रूप से दो फेरल्स होने चाहिए, जिन्हें आप बाद में इस्तेमाल करेंगे।
  5. अगर आपको जरूरत पड़े, तो इसी प्रोसेस का इस्तेमाल करके, क्लेस्प के दूसरे साइड से दूसरी लिंक को भी निकाल लें। जब आप आपकी जरूरत के हिसाब से सारे लिंक्स को निकाल लें, फिर आप अपने ब्रेसलेट को दोबारा जोड़ने के लिए तैयार हैं।
  6. जैसे ही सभी जरूरी लिंक्स निकल आएँ, फिर उसे पूरा करने के लिए आपको पिन को दोबारा वापस बैंड में लगाना होगा। ऐसा करने के लिए पिन को एरो की विपरीत दिशा में रिप्लेस कर दें।
    • अगर आपकी घड़ी में फेरल्स या छल्ले हैं, तो उन फेरल्स को आपके द्वारा जोड़े जाने वाली लिंक के बीच में रख दें और जब आप पिन को वापस छेद में धकेलें, तब ध्यान रखें कि वो फेरल्स को भी जोड़ रही है।
    • अगर आपको जरूरत पड़े, तो आप एक हथोड़ी की मदद से आराम से पिन को वापस उसकी जगह पर दबा सकते हैं।
  7. क्लेस्प को फिर से जोड़ने के लिए, आपको उसे खोलने की प्रोसेस का एकदम उल्टा करना होगा। ध्यान रखें कि क्लेस्प सही जगह पर घूमा है और स्प्रिंग बार को रिप्लेस कर दें।
  8. अगर आपने घड़ी से सही मात्रा में लिंक्स निकाल ली हैं, तो आपकी घड़ी को अब फिटना चाहिए। अगर ये अभी भी बहुत बड़ी है, तो आप कभी भी दूसरी लिंक को निकाल सकते हैं।
    • अगर ये थोड़ी ढीली या थोड़ी टाइट है, तो क्लेस्प की स्प्रिंग बार को छेद के किसी दूसरे सेट में डालकर भी उसके साइज को आगे एडजस्ट किया जा सकता है।
    • एक एक्सट्रा लिंक और पिन या फेरल को सेफ रखने का ध्यान रखें, आपको आगे जाकर वापस उनकी जरूरत पड़ने वाली है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

स्क्रू वाले पिन से लिंक्स को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस लिंक को निकालना चाहते हैं, उन्हें पहचानें: वॉच की उसकी साइड पलटें, आप जिन लिंक को निकालना चाहते हैं उनकी तलाश करें और फिर उन्हें उनकी जगह पर बनाकर रखने वाले स्क्रू की तलाश करें।
  2. जरूरी स्क्रू को निकालने के लिए एक 1mm स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। आप हल्का सा प्रैशर लगाकर और स्क्रूड्राईवर को एक काउंटरक्लॉकवाइज़ मोशन में घुमाकर ऐसा कर सकते हैं। [५]
    • जब तक कि स्क्रू ढीले नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह से काउंटरक्लॉकवाइज़ मोशन में घुमाना जारी रखें।
    • ट्वीजर्स या पाइलर्स के पेयर की मदद से स्क्रू को गिरने से पहले पकड़ लें। इसे किसी सेफ जगह पर रखना न भूलें, क्योंकि बाद में आपको आपकी घड़ी को जोड़ने के लिए इसे इस्तेमाल करना होगा।
    • ध्यान रखें कि ऐसा टेबल या ट्रे के ऊपर ही करें, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि ई प्रोसेस के दौरान आप स्क्रू को गिरा न दें।
  3. जैसे ही स्क्रू निकल जाए, आपकी चुनी हुई लिंक आसानी से वॉच बैंड से अलग हो सकती है। इस प्रोसेस को हर उस एक लिंक के ऊपर दोहराएं, जिसे आप निकालना चाहते हैं।
  4. [६] एक बार जैसे ही आप सभी निकालने वाली जरूरी लिंक को निकाल लेते हैं, उसके बाद फिर आप उनमें से निकाले हुए स्क्रू और स्क्रूड्राईवर की मदद से उनके स्क्रू को लगाकर उन्हें वापस जोड़ सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्ट्रेच बैंड से लिंक्स निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप वॉच स्ट्रेप के सिरे को उसके केस में जोड़कर, फिर अपनी कलाई पर लपेटकर कर आप ऐसा सकते हैं। जितनी भी लिंक एक-दूसरे को ओवर्लेप कर रही हैं, उन्हें गिनें और आपको मिली इस संख्या में 1 जोड़ दें। ऐसा करने के बाद आपको जो भी संख्या मिलेगी, वो निकालने के लायक जरूरी लिंक की संख्या रहेगी। इस तरह के वॉच बैंड से, आप आराम से बैंड के किसी भी भाग से लिंक को निकाल सकते हैं। [७]
  2. वॉच के फेस को आपकी काम की जगह पर नीचे करके रख लें और ऊपरी किनार को उस सेक्शन के ऊपर रखें, जिसे आप निकालना चाहते हैं।
  3. वॉच को पलटें और निचले किनार के फ्लैप को खोल लें। ये सभी आपके द्वारा पहले ही खोली टॉप फ्लैप के ठीक बाएँ तरफ मौजूद होगा।
  4. आप जिस हिस्से को निकालना चाहते हैं, उस लिंक को साइड में स्लाइड करके निकाल लें। इससे ऑटोमेटिकली वो स्टेपल्स खुल जाएंगे, जो लिंक को एक-साथ जोड़कर रखते हैं।
  5. इसे करने के लिए, आपको सभी फ्लैप्स को वापस उनकी जगह पर लगाने के पहले, आपको एक ही समय पर उन्हें एक-साथ दोनों साइड्स पर उनके स्टेपल्स को जोड़ना होगा। [८]
विधि 5
विधि 5 का 5:

स्नेप टाइप लिंक्स को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पिन पुशर का इस्तेमाल करके, पिन को उस लिंक से निकाल दें, जिसे आप हटाना चाहते हैं। लिंक के अंदर की तरफ बने एरो या तीर के जरिए डाइरैक्शन को फॉलो करने की पुष्टि कर लें।
  2. अपने एक हाथ को उस लिंक पर रखकर बैंड को अच्छे से पकड़ें, जिसकी पिन को अभी निकाल दिया गया है। [९] लिंक के उस साइड के ऊपर बहुत सावधानी के साथ आराम से ऊपर की तरफ प्रैशर डालें, जो केस के सबसे करीब हो। इसी समय पर, आराम से क्लेस्प के सबसे करीब वाले साइड के ऊपर नीचे की ओर वाला प्रैशर लगाएँ। ऐसा करते हुए आपको निकलने वाला मेकेनिज़्म महसूस होना चाहिए।
  3. मेकेनिज़्म के रिलीज को पूरा करने के लिए आराम से प्रैशर डालकर बैंड को "उछालें"।
  4. जब मेकेनिज़्म रिलीज हो जाए, फिर आप स्ट्रेप के क्लेस्प साइड को केस की तरफ मूव करके लिंक्स को अलग कर सकते हैं।
  5. जैसे ही लिंक्स खुल जाएँ, फिर आप लिंक्स को अलग निकाल पाएंगे। इसे बहुत आराम से करने की कोशिश करें। ऐसा ही जितना हो सके, उतनी जरूरी लिंक्स के लिए दोहराएँ।
  6. वॉच को दोबारा जोड़ने के लिए, फिर से ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करें, बस इस बार सब-उल्टा करें।

सलाह

  • अगर आपको वॉच लिंक्स निकालते समय देखने में मुश्किल हो रही है, तो पिन, लिंक्स और दूसरे छोटे हिस्सों को बड़ा करके देखने के लिए माउंटेड मैग्निफ़ाइंग ग्लास का इस्तेमाल करें।
  • साइज करने के बाद, कुछ लिंक्स को ब्रेसलेट की 6 o'clock वाली साइड (6 के नीचे वाली लिंक्स) पर ले आएँ। [१०] आमतौर पर, इससे पहनते समय क्लेस्प का बैलेंस ज्यादा अच्छा रहता है।

चेतावनी

  • अपने वॉच बैंड पर स्क्रेच पड़ने से बचने के लिए, सावधान रहें, अपना पूरा समय लें और बहुत ज्यादा ज़ोर मत लगाएँ!
  • अपनी वॉच की लिंक को निकालने से पहले एक फ्लेक्सिबल टेप की मदद से अपनी कलाई को अच्छी तरह से मापने की पुष्टि कर लें। अगर आप बहुत सारे लिंक्स को निकाल लेंगे, तो फिर आपको उन्हें दोबारा लगाने की मुसीबत को झेलना पड़ेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्प्रिंग बार रिमूविंग टूल या पिन पुशर
  • 1mm स्क्रूड्राईवर
  • नीडल नोज पाइलर्स (स्मूद किनार वाला)
  • एक छोटा हथोड़ा
  • एक पार्ट्स ट्रे
  • फ्लेक्सिबल टेप मेजर
  • मैग्निफ़ाइंग ग्लास (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?