आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यहाँ आपके लिए एक टुटोरिअल है जिससे आप घुंघराले बालों को ड्रा करने का तरीका सीख सकते हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

छोटे घुंघराले बाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    सर और कन्धों का एक ढांचा ड्रा करें।
  2. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    आप जिस तरह का केशविन्यास पसंद करते हैं, उसकी कल्पना करें: आप किस तरह के घुंघराले बाल ड्रा करेंगे ये सोंच लें, और इसके साथ-साथ वे बाल किस दिशा में लहराते हुए दिखायेंगे, इसका भी निर्णय ले लें।
  3. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    वक्री रेखाओं का प्रयोग करते हुए बालों का ढांचा भी ड्रा कर लें।
  4. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    जो ढांचा आपने तैयार किया है उसे भरने के लिए और वक्री रेखाएं ड्रा करें।
  5. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    जो ढांचा आपने ड्रा किया है उसमे से अवांछित रेखाओं को हटा दें, और अब आप अन्य अंगों को भी ड्रा कर सकते हैं जैसे चेहरा।
  6. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    अपनी ड्राइंग में रंग भरें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लंबे घुंघराले बाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    सर और कन्धों का ढांचा ड्रा करें।
  2. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    जिस तरह का केशविन्यास आप पसंद करते हैं, उसकी कल्पना करें: आप किस तरह के घुंघराले बाल ड्रा करना चाहते हैं और उन्हें किस दिशा में गिरते हुए दिखाना चाहते हैं, इसका निर्णय लें। सामान्यत: लंबे घुंघराले बाल जड़ों के पास थोड़े सीधे होते हैं जबकि सिरों के पास बहुत ज्यादा लटें होती हैं।
  3. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    लंबी वक्री रेखाएं ड्रा करके बालों का ढांचा बनायें: इस बात का ध्यान रखें कि बालों की लड़ियाँ मुलायम दिखें।
  4. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    अगर जरुरत हो तो जो ढांचा आपने बनाया है उसे भरने के लिए और वक्री रेखाएं ड्रा करें ताकि बालों की लड़ियाँ प्रभावित करें।
  5. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    जो बेकार की रेखाएं हों उन्हें मिटा दें और अन्य अंगों को भी ड्रा करें जैसे चेहरा, गर्दन इत्यादि।
  6. Watermark wikiHow to घुंघराले बाल ड्रा करें
    अपनी ड्राइंग में रंग भरें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?