आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चीनी की चींटियाँ हल्के भूरे या पीले भूरे रंग की होती हैं | चीनी की चींटियों को ऐसा उपनाम इसलिए मिला है क्योंकि वो मुख्य रूप से मीठी चीजों का भोजन करके जीवित रहती हैं, जैसे चीनी, जेली, और शहद | ये चींटियाँ ब्रेड, केक, और ज्यादा वसा वाली खाने-पीने की चीजों की तरफ भी आकर्षित होती हैं | कई क्षेत्रों में यह घरों में पाए जाने वाले सामान्य कीटों में से एक के रूप में जानी जाती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

चीनी में चींटियों का संक्रमण होने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खाने-पीने का काम सिर्फ किचन क्षेत्र तक सीमित रखें और खाने के अंश जैसे ही बिखरें, उन्हें फ़ौरन समेट लें: फ्रूट पंच की सिर्फ कुछ बूँदें या काउंटर पर गिरी हुई थोड़ी सी जेली भी खाने की तलाश में भटकती चींटियों के झुण्ड को आकर्षित करने के लिए काफी हैं |
  2. शेल्फ पर रखी हुई हर मीठी चीज को, जैसे कूकीज, कैंडी, और ब्रेड को मजबूती से बंद होने वाले कंटेनरों में स्टोर करके रख दें, या रेफ्रीजिरेटर या फ्रीजर में स्टोर करके रख दें |
  3. खिड़कियों और दरवाजों पर नए काक या अवरोध लगायें और जहाँ भी ऐसे छिद्र दिखें जिनसे चींटियाँ घर में प्रवेश कर सकती हों, उन्हें बंद कर दें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

चीनी की चींटियों को उनके खाने की सामग्री का प्रलोभन दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चीनी की चींटियों की बस्तियों में 1 या 1 से ज्यादा रानियाँ होती हैं, प्रजनन क्षमता रखने वाले नर होते हैं, और प्रजनन क्षमता नहीं रखने वाली, लेकिन काम करने वाली मादाएं भी होती हैं | ये काम करने वाली मादा चींटियाँ ही खाने की सामग्री ढूंढकर रानियों के पास लाती हैं |
  2. जेली को आसानी से गिराने के लिए आप केचप या मस्टर्ड की खाली बोतल का प्रयोग कर सकते हैं | जेली चीनी की चींटियों का प्रिय भोजन है और अपने घर तक ढो कर ले जाने के लिए जेली एक आसान भोजन भी है |
  3. अपने घर के किसी ऐसे हिस्से को चुनें जहाँ आपने चींटियाँ देखी हैं और जहाँ आपको अपना काम करने के लिए काफी खुली सतह मिल सके: जेली को सीधे-सीधे सतह पर गिरा दें, या पहले कोई मास्किंग टेप नीचे डालें, उसके बाद जेली गिराएँ | किसी जगह पर, जैसे किचन काउंटर के पीछे या और कहीं भी मास्किंग टेप डालने से जेली को साफ़ करना आसान हो जाता है |
  4. भोजन के आसपास थोड़ी मात्रा में बेबी पाउडर छिड़क दें ताकि जो चींटियाँ आपके घर में खाने की सामग्री की तलाश में घुसती हैं, उनके अपने ठिकाने तक वापस लौटने के आपको स्पष्ट निशान मिल जाएँ: अगर इन चींटियों को उनके खाने की सामग्री के लालच में फंसाने से समस्या का समाधान ना हो सके, तो ये जरूरी है कि आपको उनके ठिकाने का एकदम सही पता चल सके |
  5. खाने की सामग्री के तौर पर रखे भोजन पर ध्यान रखें ताकि आपको पता चले कि चींटियाँ उस भोजन को ढो कर कहाँ ले जाती हैं: अगर आपने जो जेली रखी है, उसे चींटियाँ उठाकर ले जाती हैं तो समझिये कि खाने की सामग्री रखने के लिए आपने अच्छी जगह ढूंढ ली है, लेकिन अगर ऐसा ना हो तो आपको कोई और अच्छी जगह ढूंढनी चाहिए |
  6. खाने की सामग्री की तलाश में घूमने वाली चींटियों को मारने के लिए किसी धीमे जहर का प्रयोग करें ताकि ये चींटियाँ मरने से पहले अपने ठिकाने तक खाने की सामग्री को पहुंचा सकें: आप हाइड्रामिथाइलनॉन या बोरिक एसिड का प्रयोग कर सकते हैं |
  7. जहर को जेली में मिला लें और इस जहरीले भोजन को टेस्ट एरिया में रख दें: आपको चींटियों के खाने की सामग्री किन-किन जगहों पर रखनी है और इन्हें एक-दूसरे से कितनी दूरी पर रखना है, इसके लिए पैकेज निर्देशों का अनुसरण करें |
  8. अगर आपको चींटियों की कोई गतिविधि नजर ना आये तो जहाँ-जहाँ आपने उनके खाने की सामग्री रखी है, वहाँ-वहाँ जरूरत के हिसाब से फिर से खाने की सामग्री डालें: चींटियों को मारने में आपको 3 से 5 हफ्ते लग सकते हैं और ये चींटियों का संक्रमण कितना है, इस बात पर निर्भर करता है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

चीनी की चींटियों को मारने के दूसरे तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इन चींटियों को मारने के लिए किसी रसायन का उपयोग नहीं करना चाहते हों तो किसी प्राकृतिक घरेलु उपाय को आजमायें |
    • चींटियों को कॉर्नमील खिलाएं जो वो पचा नहीं सकेंगी | इसे पीसी हुई चीनी के साथ मिला के चींटियों को आकर्षित करें |
    • चींटियों के ऊपर सीधे-सीधे विनेगर या बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण से बना घोल छिड़क दें | आप इन्हें सीधे-सीधे चींटियों के ठिकाने और उन जगहों पर भी स्प्रे कर सकते हैं जहाँ से चींटियाँ आपके घर में प्रवेश करती हैं |
  2. किसी खुरदरे रसायन का प्रयोग करके या मार्किट में मिलने वाले इंसेक्टिसाइड को स्प्रे करके चींटियों को नष्ट करें: ऐसे कई केमिकल इन्सेक्टिसाइड बाजार में उपलब्ध हैं जो चींटियों को मारने के लिए भी काफी असरदार हैं, जैसे डायाजीनॉन (diazinon), पर्मेथ्रिन (permethrin), साइपरमेथ्रिन (cypermethrin), अल्लेथ्रिन (allethrin) इत्यादि |
  3. अगर चींटियों के ठिकानों का पता चले तो इंसेक्टिसाइड का प्रयोग करके चींटियों को उनके ठिकानों में ही नष्ट कर दें: अगर चारों तरफ चींटियाँ तेजी से फ़ैल रही हों तो हो सकता है उनके कई ठिकाने हों | इसलिए आपको सिर्फ एक ठिकाने को नष्ट करने के बाद शान्ति से नहीं बैठना चाहिए क्योंकि जैसे-जैसे चींटियों की आबादी बढ़ने लगती है, उनमें विभाजन होता है और बहुत सारी चींटियाँ अलग होकर नया ठिकाना ढूंढ लेती हैं |
  4. अगर किसी बिल्डिंग में चींटियाँ बढ़ती जा रही हों तो बिल्डिंग के बाहर से किसी कीटनाशक को इसके फाउंडेशन में स्प्रे करें ताकि और ज्यादा चींटियाँ अंदर प्रवेश ना कर सकें |
  5. अगर चीनी की चींटियों को नष्ट करने के आपके सारे प्रयत्न विफल हो जाएँ तो किसी प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर या किसी पेस्ट कण्ट्रोल कंपनी को कांटेक्ट करके ये काम करवाएं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?