आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके घर में छिपकली को घूमना कुछ ज्यादा ही पसंद है? ये घर में मौजूद छोटे मोटे कीड़ों (insects) को खाकर उनको कम करती है, इसलिए उन्हें जहर देने या मारने की कोशिश करने के बजाय घर से बाहर निकालना सबसे अच्छा तरीका होता है। पहले स्टेप से पढ़ना शुरू करें और छिपकलियों का पीछा करने के तरीके को जानें और उन्हें वापस अंदर आने से रोकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

उनका पीछा करके बाहर करना (Chasing Them Away)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छिपने वाली जगह को सामने लाने के लिए फर्नीचर को अपनी जगह से हटाएँ: जब छिपकली के पास में छिपने की बहुत सारी जगह हो, उस समय उसका इस तरह से पीछा करके बाहर निकालने की कोशिश करना अच्छा नहीं होता है। यदि आपको एक कमरे में छिपकली दिखाई देती है, तो वहाँ के फर्नीचर को हटा दें ताकि जब तक कि आप छिपकली को बाहर नहीं निकाल देते, तब तक वो भागकर किसी भी फर्नीचर के नीचे की तरफ न चली जाए। सोफे को दीवारों से दूर हटाएँ, बेंच और कुर्सी को हटाएँ, और भी चीजें जहां छिपकली जाकर छिप सकती है, उन्हें हटाएँ। [१]
    • छिपकली दीवारों के साथ-साथ, नीचे रखी हुई चीजों पर भी घूमती रहती हैं। यदि आपकी अलमारी में सामान बहुत ज्यादा बिखरा हुआ है, तो उसे दूर हटा दें, ताकि छिपकली उसमें छिप न जाएँ।
  2. अपने घर के दूसरे दरवाजों को बाहर से बंद कर दें और उनमें दिख रही दरारों को टॉवल से बंद कर दें - अगर आप ध्यान दें, तो छिपकली बहुत ही ज्यादा लचीली होती है और वह आसानी से दरवाजों के नीचे पड़ी दरारों में छिप सकती है। सुनिश्चित करें कि आपके घर के दरवाजे और खिड़कियां आपके घर के बाहर की तरफ खुले हैं - नहीं तो आप बस अपने घर के अंदर ही छिपकली को निकालने की कोशिश करते रहेंगे। [२]
  3. इस काम में आपकी मदद के लिए किसी फ्रेंड की तलाश करें: छिपकली एक छोटे और तेजी से चलने वाले जीव (critter) होते हैं, जो कि आपको इसे पकड़ने की कोशिश करने के पहले ही शायद समझ आ चुका होगा। जब आपके पास में एक ऐसा फ्रेंड होगा, जो छिपकली को किसी एक दिशा की तरफ निकालने में आपकी मदद करता है, तो ऐसे में आपके लिए छिपकली को तेजी से बाहर निकाल पाना बहुत आसान हो जाता है।
    • बाहर के दरवाजे की दिशा में छिपकली की तरफ चलें: जिस जगह से छिपकली के भागने की कोशिश करने की सबसे अधिक संभावना है, उसी जगह पर आप अपने दोस्त को रहने को कहें।
    • छिपकली की तरफ चलते रहें, जैसे ही छिपकली छिपने या भागने की कोशिश करे, तो आप उसे जल्दी से नीचे की तरफ गिरा दें। यदि वह खुद से बाहर की तरफ नहीं निकलती है, तो आप उसे बाहर के दरवाजे की तरफ निकालते रहें।
  4. छिपकली को बाहर निकालने में मदद के लिए अखबार का इस्तेमाल करें: जब आपके घर पर एक ज़िद्दी छिपकली हो, तब आपको एक न्यूजपेपर की नोंक का इसेमल करके उसे बाहर की तरफ लेकर जाने में उसकी मदद करने की जरूरत पड़ सकती है। बाहर निकलने की दिशा में छिपकली को धीरे से धकेलें, और न्यूज़पेपर को एक एंगल दें ताकि छिपकली गलत दिशा में न भाग सके। न्यूज़पेपर से छिपकली को ज़ोर से न मारें या उसे मोड़े नहीं - उसे चोट नहीं पहुंचाने के लिए सावधान रहें।
    • कुछ लोग यह मानते हैं कि छिपकली मोर के पंख से डरती है। यदि आपको यह काम सुविधाजनक लगता है, तो आप छिपकली को निकालने के लिए मोर के पंख को इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इससे उन्हें चोट नहीं पहुंच पाएगी! [३]
  5. यदि जरूरी हो, तो छिपकली को निकालने में मदद करने के लिए पानी का इस्तेमाल करें: कुछ लोग यह मानते हैं कि ठंडे पानी के इस्तेमाल करने पर छिपकली तेज़ी से भाग जाती है। एक बॉटल में बर्फ और पानी को भर कर, इसे छिपकली पर एक पतली धार में फेंकें। इस वजह से छिपकली जल्दी से घर से बाहर निकल जाएगी। [४]
  6. यदि आपको एक धीमी छिपकली मिली है, घर में चारों तरफ उसका पीछा करने के बजाय उसे पकड़ना और घर के बाहर छोड़ना बहुत आसान है। छिपकली को पकड़ने के लिए एक कार्डबोर्ड के मजबूत टुकड़े को और एक बड़े जार को खोजें। जार के नीचे छिपकली को पकड़ें और कार्डबोर्ड के टुकड़े को जार के नीचे तब तक खिसकाएँ, जब तक की छिपकली कार्डबोर्ड पर न आ जाएँ। छिपकली को उठाएं और उसे बाहर ले जाएं, फिर जार को उठाएं और उसे बाहर छोड़ दें।
  7. कुछ छिपकली ज़्यादातर रात में बाहर निकलती है और उन्हें पकड़ने का यहीं समय सबसे अच्छा रहता है। यदि आप शाम के समय सूरज ढलने पर छिपकली को देखते हैं, तो दिन के समय में इंतजार करने के बजाय रात में उनको पकड़ने की कोशिश करें।
  8. आपके लिविंग रूम में छिपकली के गिरने का व्यू एक चिंता वाली बात हो सकती है, लेकिन कई लोग इस घटना को बहुत अच्छा मानते है। छिपकली हमें परेशान करने वाले कई कीड़ो, जैसे, मक्खी और झींगुर को खाकर हमारी मदद करती है। इतना ही नहीं, घर में छिपकली का होना सौभाग्य का संकेत माना जाता है। यदि आप छोटी सी छिपकली के साथ अपने घर को साझा कर सकते हैं, तो उसे कुछ समय के लिए अपने घर रहने देने पर विचार करें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

उन्हें बाहर रखना (Keeping Them Out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छिपकली जहां अपना भोजन मतलब कीड़े पा सकती हैं - वहीं जाती है। यदि आपके घर में बहुत से कीड़े पाये जाते हैं, तो वहाँ छिपकलियाँ आसानी से इकट्ठी हो जातीं हैं। अपने घर को साफ रखना, कीड़ों को बाहर रखने का सबसे अच्छा तरीका होता है। सुनिश्चित करें कि आप अपने घर में नियमित रूप से झाड़ू और वैक्युम करते हैं और अपने घर में गंदे बर्तन और धूल का ढेर इक्कट्ठा नहीं होने देते हैं। [६]
  2. इसी तरह से घर में बचे हुए खाने या बचे हुए खाने के टुकड़ों की वजह से कीड़े घर के अंदर आ सकते हैं और इससे छिपकली भी घर के अंदर आ सकती है। बचे हुए खाने के सभी टुकड़ो की जगह को अच्छे से साफ रखें और उन सभी सरफेस पर जहां पर ये हो सकते हैं, वहाँ से भी उन्हें अच्छी तरह से हटाएँ।
  3. इस बात पर ध्यान दें कि आपने घर में छिपकली कहाँ: कौन से कमरे, कौन से कोने, किस फर्नीचर के नीचे देखी है। फर्नीचर को उसकी जगह से हटाने से और उस जगह को अच्छे से साफ रखने से छिपकली को वहाँ आने से रोक सकते हैं।
  4. बिल्ली को छिपकली को खाना भी ठीक उतना ही पसंद होता है, जितना वो चूहे को खाना पसंद करती है। बिल्ली के होने से छिपकली की संख्या अपने आप से कम हो जाएगी। [७]
  5. छिपकली आपके दरवाजे और खिड़की के नीचे या किनारे में बनी दरारों से घर के अंदर आ सकती है। सुनिश्चित करें कि छिपकली को घर के अंदर आने से रोकने के लिए आपका घर पूरी तरह से सील है।
    • छिपकली को बाहर रखने के लिए हार्डवेयर क्लॉथ से अपने घर में मौजूद छेद को बंद करें।
    • इन जीवों को घर के अंदर आने के लिए और ज्यादा मुश्किल बनाने के लिए कॉल्क और डोर सील का इस्तेमाल करें।
    • अपनी खिड़की पर स्क्रीन रखें और सुनिश्चित करें कि वे कसकर बंद किए गए हों।

सलाह

  • छिपकली का पीछा ध्यान से करें। यदि उन्हें आपकी हल्की सी भी आहट मिलेगी, तो वे छिप जाएंगी।
  • गेकोक्स (Geckos) रात में एक्टिव होते हैं और दीवारों पर चढ़ते हैं और खिड़कियों पर चढ़ सकते हैं, जहां वे उन कीड़ों का शिकार करते हैं, जो किसी घर के अंदर से आने वाले प्रकाश या पोर्च की रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं।
  • छिपकली कीड़े खाती है। उनका आपके घर के आसपास होना बहुत अच्छा होता है।
  • रात में छिपकली अधिक एक्टिव होती हैं और चीखने वाली आवाज निकलती हैं। [८]
  • आपके बगीचे के लिए ग्रे वॉल छिपकली (Gray wall lizards) बहुत अच्छी रहती हैं। वे छोटे कॉकरोच (roaches) और दूसरे कीड़े, जो पौधों के लिए नुकसानदायक होते हैं, को खाते है। ये छोटे बिच्छू भी खाते हैं।
  • छिपकली को कभी जहर न दें—बहुत कम छिपकली खतरनाक होती है। वे आपके दोस्त होते हैं, शत्रु नहीं।
  • यदि आपके घर में कई चींटियां हैं, तो चीनी को घर के बाहर की तरफ रखें। फिर, धीरे-धीरे चींटियों को घर के बाहर की तरफ जाना होगा। यहां तक ​​कि, धीरे-धीरे छिपकली भी वहां जाएगी! फिर, धीरे-धीरे घर के बाहर की तरफ चीनी को रखें ... इस तरह छिपकली भी बाहर की तरफ जाने लगेगी। अब आपके घर में छिपकली नहीं होगी।

चेतावनी

  • यदि आप छिपकली को उसकी पूंछ से पकड़ते हैं, तो शायद उसकी पूंछ अकेली ही पकड़ में आ सकती है। [९]

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
पाइप की साइज नापें
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें
जीन्स पर लगे तेल के निशानों को हटाएँ (Get Oil Stains Out of Jeans)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?