आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पाइप की साइज नापना शुरू में थोड़ा कंफ्यूज़िंग हो सकता है, पर कोई भी ऐसा करना सीख सकता है। सही साइज पता करने के लिए, आपको सबसे पहले ये जानना होगा की आपको बाहर या अंदर कौन सा डायमीटर नापना है, फिर उसे रूलर या टेप से नापें। फिर आपको ये नाप “Nominal ” पाइप साइज या जिस नाम से पाइप स्टोर में मिलता है उस में परिवर्तित करना होगा। पाइप साइज नाप पाना प्लंबिंग और अन्य बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण कला है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सही डायमीटर नापना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें की आपके पाइप में “male” या “female” थ्रेड्स हैं या कोई भी थ्रेड्स नहीं है: थ्रेड्स कुछ पाइप के छोरों पर मौजूद छोटे ग्रूव्ज़ होते हैं जिनसे वो पाइप कहीं भी फिट हो सकते हैं। मेल थ्रेड्स पाइप के बाहरी हिस्से में होते हैं जबकि फीमेल थ्रेड्स उसकी अंदरूनी हिस्से में। [१]
  2. अगर पाइप में मेल थ्रेड्स या कोई थ्रेड्स नहीं है तो बाहर का डायमीटर पता करें: बाहर का डायमीटर पाइप के एक बाहरी एज से लेकर दूसरे एज तक नापा जाता है। इसे नापने के लिए, पाइप के सरकम्फ्रेंस में एक फ्लेक्सिबल मेजरिंग टेप से नापें। सरकम्फ्रेंस को फिर pi यानी करीबन 3.14159 से डिवाइड करें।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर सरकम्फ्रेंस 12.57 इंच (319 मिलीमीटर), आप उसे pi से डिवाइड करें, और आपको बाहर का डायमीटर करीब 4 इंच (100 मिलीमीटर) मिलेगा।
    • अगर आपके पास मेजरिंग टेप नहीं है तो स्ट्रिंग यानी धागे से नापें: धागे का वो पॉइंट मार्क करें जहाँ वो पूरा सरकम्फ्रेंस व्रैप कर ले। फिर धागे को हटा लें, उसे रूलर से नापें, और pi से उस लम्बाई को डिवाइड कर लें।
  3. अगर पाइप में फीमेल थ्रेड्स हैं तो अंदर का डायमीटर नापें: ये पाइप के मिडिल से होता हुआ डिस्टेंस होगा, जिसमें आप पाइप की दीवारों की चौड़ाई को नहीं नापेंगे। रूलर या कैलिपर से पाइप के अंत तक, जहाँ क्रॉस सेक्शन है, नापें। [२]
    • ध्यान रहे की आप बाहरी एज से नहीं नाप रहे हों। आपको अंदर के एज के एक छोर से दूसरे छोर तक नापना है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सामान्य पाइप की साइज में कन्वर्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर डायमीटर 14 इंच (360 मिलिमीटर) से कम है तो उसे सामान्य साइज में कन्वर्ट करें: अगर डायमीटर 14 इंच (360 मिलीमीटर) या उससे ज़्यादा है, तो कन्वर्ट करने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि डायमीटर पहले ही सामान्य डायमीटर के बराबर है। [३]
  2. पता करें की आपको NPS या DN में से किस में कन्वर्ट करना है: अगर आप दूसरे देश में हैं तो Nominal Pipe Size (NPS) नापें, और Diameter Nominal (DN) अगर आप मीट्रिक सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं।
    • अगर आप दुविधा में हैं, तो अपने लोकल एरिया की किसी ऐसे स्टोर की वेबसाइट पर जाएँ जहाँ पाइप बेचे जाते हैं। अगर वो पाइप को इंच में नापते हैं तो आपको NPS सिस्टम प्रयोग करने की ज़रुरत है।
  3. अपनी अंदरूनी या बाहरी डायमीटर के नाप को उपयुक्त नॉमिनल साइज में परिवर्तित करें: नॉमिनल साइज वो है जिस नाम से पाइप को स्टोर में बुलाया जाता है। आप टेबल का प्रयोग करके ऐसा कर सकते हैं। [४]
    • ये टेबल NPS नाप में मददगार साबित होता है। https://www.zoro.com/pipe-fitting-size-guide
    • इस टेबल में दोनों NPS और DN नाप दिए हैं। https://www.massflow-online.com/faqs/where-do-nps-or-dn-stand-for/
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप 1.05 इंच (27 मिलीमीटर) डायमीटर नापते हैं, तो उसकी नॉमिनल साइज NPS में ¾, और DN में 20 हो जायेगी।

सलाह

  • टेबल्स की मदद से आप अपने पाइप का “schedule” भी पता कर सकते हैं, जो की उसकी चौड़ाई से सम्बंधित होती है।
  • अगर आपके घर में पाइपिंग के बजाय टयुबिंग है, आपको सामान्य डायमीटर निकालने की ज़रुरत नहीं है। टयूबिंग बाहर के डायमीटर के आधार पर तय की जाती है।
  • अगर आपके पास PEX, क्रॉस लिंक्ड पॉलीइथिलीन ट्यूबिंग है, तो नॉमिनल डायमीटर इंटरनल डायमीटर के बराबर होता है। [५]

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें
एक शर्ट को तह करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,२२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?