आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बदबूदार पैर और जूतों से आप शर्मनाक और खिझलाहट महसूस कर सकते हैं, और ये आपके सामजिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ी रुकावट बनकर आपको दूसरों से अलग कर सकते हैं। इसलिए ऐसे बदबूदार जूतों की बदबू को दूर करने की योजना बनाएं जिससे आप हमेशा अपने महंगे जूतों या दोस्तों को बदलने से बच सकें। यहाँ पर जूतों की इस समस्या से निपटने के लिए तीन उपाय दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जूतों की बदबू को प्राकृतिक तरीकों से दूर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जूतों से आ रही बदबू का उपाय करने से पहले अपने जूतों की जाँच करें। यदि आपके जूतों के इन्सोल नम या टूटे हुए हैं तो या तो इन्हें बाहर निकाल कर सुखा दें या नए इन्सोल खरीद लें जो खासतौर पर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए बना होता है।
  2. अपने जूतों को हीटर के नज़दीक या धूप में रखकर सुखाएं: जूते की लेस को निकाल दें और इनकी टंग को बाहर निकालकर (अन्दर की ओर मौजूद सोल या कपड़ा) ऊपर कर दें ताकि जूते जल्दी सूख सकें। इन्हें सूखा रखने पर इनमें बदबू पैदा करने वाली बैक्टीरिया की वृद्धि में रोकथाम होती है।
  3. देवदार की लकड़ी से बने इन्सोल एंटीफंगल होते हैं और बदबू दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा देवदार की महक ताज़ी होती है और ये हल्के भी होते हैं, जिससे ये बदबू दूर करने और बैक्टीरिया की वृद्धि रोकने में सहायक होते हैं।
  4. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    अपने बदबूदार जूतों को एक प्लास्टिक बैग में रखें, और इसे रातभर के लिए फ्रीजर में रख दें। अच्छे परिणाम के लिए दूसरे दिन इन्हें धूप में रखकर सुखाएं।
    • यद्यपि इसके अनिर्णायक प्रमाण हैं, पर यह उपाय कारगर है। ऐसा माना जाता है कि जूतों को फ्रिज में रखने से बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाश होता है, लेकिन कुछ लोगों का ऐसा अनुमान है यह तरीका बस थोड़ी देर के लिए कारगर रहता है। इस तरीके को आप खुद जांचकर पता लगा सकते हैं कि ये कितना कारगर है।
  5. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट का इस्तेमाल करें: एक या दो फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट (जिन्हें आप ड्रायर में उपयोग करते हैं) को अपने हाथों में दबाकर बॉल बना लें और जूतों को इस्तेमाल करने के बाद इस बॉल को उनमें रख दें। इससे जूतों से अच्छी खुशबु आएगी और यह जूतों के भीतर की नमी भी सोख लेगा।
  6. स्टीम मशीन का उपयोग करें या अपने ड्रायर या वॉशर के स्टीम फीचर का उपयोग करें: स्टीम के उपयोग से बैक्टीरिया या फफूंद को हटाने में मदद मिलती है, जिससे बदबू से छुटकारा मिलता है। यदि आप जूतों के थोड़ा सा नम होने पर परेशान ना हों तो इसका प्रयोग कर सकते हैं।
  7. अपने जूतों के अंदर ताजे संतरे, नींबू, या मोसंबी के छिलके रखें: ताजे साइट्रस छिलकों में एसेंशियल आयल होने के कारण अच्छी गंध होती है। ताजे साइट्रस छिलकों को रातभर अपने जूतों में रखें और जूतों के उपयोग से पहले इन्हें निकाल दें। इससे जूतों से पहले से बेहतर गंध आएगी।
  8. हर एक जूते के सोल पर इसकी दो-दो बूंदें काफी होंगी। इससे जूतों को जीवणुरोधक (antibacterial) औए दुर्गन्धनाशक दोनों ही गुण मिलेंगे, जिससे इससे अच्छी खुशबू आएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

जूतों की बदबू को विभिन्न केमिकल द्वारा दूर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    एंटी-फंगल फूट पाउडर या एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे का इस्तेमाल करें: ये दोनों किसी भी जनरल या मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं।
    • एंटी-फंगल पाउडर को अक्सर पैरों के दाद (athlete's foot) से जोड़कर देखा जाता है। यद्यपि पैरों के दाद पैरों की बदबू का कारण होते हैं, लेकिन यह भी संभव है कि पैरों के दाद हुए बिना भी आपके पैरों से बदबू आ सकती है।
    • यदि आपको पैरों के दाद की परेशानी है तो इसके फंगस से लड़ने के लिए कोई क्रीम, लोशन या टी ट्री आयल के मिश्रण को पैरों पर लगायें। टी ट्री आयल एक प्राकृतिक तथा अच्छी महकवाला एंटी-फंगल आयल है। पैरों के दाद से निजात पाने के लिए इसे अपने पैरों पर रगड़ें।
  2. अपने जूतों के लेस और सोल निकाल कर इन्हें तकिये के खोल में रख दें: इन्हें वाशिंग मशीन में 40 से 50 डिग्री फ़ारेनहाइट पर धो दें। इसे पहला चक्कर होने के बाद फिर से दोहरायें और फिर जूतों को हवा में सुखा दें।
  3. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    यदि फ्रीजर वाला तरीका कारगर नहीं हो तो बेकिंग सोड़ा की भरपूर मात्रा अपने जूतों में डालें तथा इन्हें रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि ये पाउडर दुर्गन्ध सोख सके। बेकिंग सोडा को विभिन्न प्रकार द्वारा उपयोग में लाया जा सकता है जो एक एंटी-फंगल पाउडर भी है।
    • विकल्प के रूप में, बेकिंग सोडा को जिंक ऑक्साइड पाउडर के साथ मिलाइए जिससे एक दुर्गन्ध-नाशक, एंटी-फंगल पाउडर बन जाए। बेकिंग सोडा और जिंक ऑक्साइड को समान मात्रा में मिलाकर रातभर के लिए जूतों के अंदर लगाइए। जिंक ऑक्साइड में जीवणुरोधक (antibacterial) और दुर्गन्धनाशक गुण होते हैं। [१]
    • अगले दिन जूतों को पहनने से पहले झाड़कर ठीक से यह पाउडर निकाल लें जिससे आपके पैरों में पूरे दिन इसके निशान या गन्दगी न दिखे।
  4. स्टोर से ख़रीदे हुए दुर्गन्धनाशक का इस्तेमाल करें: इनमे ज्यादातर ऐसे एंजाइम होते हैं जो दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया का नाश करते हैं।
  5. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    जिन जूतों को धोया नहीं जा सकता उन्हें रुई के गोले या सूती कपड़े को रबिंग अल्कोहल में डूबा कर पोंछें। इससे पैदा हुई बदबू को सूखने में मदद मिलेगी और आप फिर से अपने जूतों को पहन सकेंगे। रबिंग अल्कोहल एंटीसेप्टिक होने के साथ साथ जल्दी बष्पिभूत होता है। जब यह दूसरे द्रवों से मिश्रित होता है तब उन्हें भी बष्पिभूत करने में मदद करता है।
  6. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    बिल्ली की लीद का उपयोग थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन इसके कारगर होने के कुछ कारण है। इसमें दुर्गन्धनाशक गुण होते हैं। एक मोज़े के अंदर बिल्ली की ताज़ी लीद भरकर गाँठ बाँध लें और जूतों के अंदर रातभर के लिए रख दें।
  7. Watermark wikiHow to जूतों की बदबू दूर करें
    अपने जूतों पर 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशत सफ़ेद विनेगर का मिश्रण छिड़कें। इस मिश्रण का अपने जुतों की लाइनिंग और सोल पर छिड़काव करें, फिर 30 मिनट के लिए हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। इसके पश्चात् जूतों में बेकिंग सोड़ा डालकर रातभर के लिए छोड़ दें।

सलाह

  • हर रोज के उपाय के लिए एक जोड़ी मोज़े के अंदर बेकिंग सोड़ा भर कर तथा गाँठ बांधकर हमेशा रखें। हर शाम अपने जूतों में इस मिश्रण को रात भर के लिए रखें जिससे दुर्गन्ध से छुटकारा मिले।
  • जूते पहनने के पहले पैरों को साफ करें तथा हमेशा साफ़ मोज़े पहनें।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

जूतों से बदबू आने पर उन्हें तरोताजा करने में मदद पाने के लिए, उन्हें सुखाने के लिए धूप मिलने वाली जगह पर या हीटर के पास रखें। नमी बैक्टीरिया की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकती है, जिसकी वजह से बदबू आना शुरू हो जाती है, इसलिए अपने जूतों से इनसोल को हटा दें और यदि जरूरत हो, तो उन्हें अलग से सुखाएं। आप अपने जूते पहनने के बाद उनमें से नमी को हटाने और अच्छी महक लाने के लिए जूतों में फ़ैब्रिक सॉफ्टनर शीट भी रख सकते हैं। बेकिंग सोडा या एंटीफंगल पाउडर भी आपके जूतों में मौजूद किसी भी जमा महक को खत्म करने में मदद कर सकता है। यदि आप अपने जूतों को तरोताजा करने के लिए नींबू या एशेन्शियल ऑयल का उपयोग करने जैसी और भी बातें जानना चाहते हैं, तो पढ़ना जारी रखें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३६,१०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?