आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
क्या आप एमजे के (MJ's) बाल की स्टाइल वापस लाने की ठान चुके हैं? एक समय था जब झेरी कर्ल्स लोगों की आत्मा में रचा-बसा था परंतु उन्हें जितने रख-रखाव की आवश्यकता होती थी उसके कारण अंततोगत्वा कम रख-रखाव वाले स्टाइल के लिए जगह बनती चली गई। यदि आपको पतले और चमकीले कर्ल्स की चाहत हो तो अभी भी उन्हें आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के कांबिनेशन से पा सकती हैं जो आपके बालों को मुलायम बनाता है और कर्ल्स को होल्ड कर सकता है। यह सीखने के लिए आप पढ़ती जाएँ कि आप झेरी कर्ल्स को क्लासिक तरीके से या केमिकल्सरहित तरीकों को अपनाकर लहराने वाले और आधुनिक दिखने वाले कर्ल्स को कैसे पा सकती हैं।
चरण
-
झेरी कार्ल सप्लाइज़ खरीदें: इन किट्स (kits) को आप अधिकांश ड्रग-स्टोर्स या ब्यूटी-स्टोर्स में पा सकती हैं। आपके किट में बालों को ढीला करने के लिए एक साफ़्टेनर, कर्ल्स को सेट करने के लिए एक सोल्युशन और पर्म राड्स होना चाहिए। इन मैटीरियल्स के अतिरिक्त आपको ऐक्टिवेटर्स जैसे कि झेरी जूस (aka Jheri juice) जो कर्ल्स को नम (moist) और चुस्त बनाए रखते हैं और एक शावर कैप की आवश्यकता पड़ेगी। [१] X रिसर्च सोर्स
- झेरी कर्ल्स को क्लासिक तरीके से बनाने के लिए ऐसे केमिकल्स के प्रयोग की आवश्यकता पड़ती है जिनसे आपके बालों को स्थायी रूप से हानि पहुँच सकती है। यदि आप केमिकल्स को गलत ढंग से लगाएंगी, आवश्यकता से अधिक प्रयोग करेंगी या किसी भी तरह से कुछ भी आवश्यकता से अधिक करेंगी तो आपके बाल सूखे और कमजोर पड़ सकते हैं और यहाँ तक कि टूट भी सकते हैं। बालों को होने वाला यह भारी नुकसान भी एक कारण है जिसकी वजह से लोगों ने नब्बे के दशक के मध्य में झेरी कर्ल्स को क्लासिक तरीके से बनाना बंद कर दिया। यदि आप बिना तेज़ केमिकल्स के झेरी-कर्ल-लुक अपनाना चाहती हैं तो अगला सेक्शन में जाएँ।
- झेरी कर्ल्स को स्वयं बनाने के बजाय आप किसी सैलून में बनवाना पसंद करेंगी। वास्तव में आप अपने बालों को घुंघरालापन (perm) देना चाहती हैं जिसके लिए कुछ कौशल और बालों के बारे में जानकारी की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप इसे सैलून में करवाती हैं तो आपको वहाँ रेगुलर टच-अप के लिए जाते रहना पड़ेगा।
-
अपने बालों को साफ़्टेनर से ट्रीट करें: आपके झेरी कार्ल किट में उपलब्ध साफ़्टेनर को लगाने के लिए उसपर दिये गए निर्देशों का पालन करें। उसे अपने बालों में हर तरफ से लगाकर निर्धारित समय के लिए छोड़ दें। यह आपके प्राकृतिक कर्ल्स को ढीला कर देगा और उन्हें पर्म होने के लिए तैयार कर देगा।
-
सेटिंग सोल्युशन को लगाएँ और बालों को पर्म राड्स पर लपेटें: अपने पैकेज पर दिये गए निर्देशों के अनुसार अपने बालों को सेटिंग सोल्युशन से संतृप्त (saturate) कर लें, उन्हें हिस्सों में बाँट लें और उन्हें पर्म राड्स पर लपेट लें। प्रत्येक राड को सुरक्षित कर लें तथा बालों को स्थायी रूप से कर्ल करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए और अधिक सोल्युशन का प्रयोग करें।
-
पर्म राड्स को बालों में निर्धारित समय तक के लिए लगा हुआ छोड़ दें: उन्हें ज्यादा लंबे समय तक लगा हुआ न छोड़ें अन्यथा सेटिंग सोल्यूशन्स में ऐसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो आपके बालों को वास्तव में हानि पहुंचा देंगे।
-
कार्ल ऐक्टिवेटर्स की सहायता से कर्ल्स को मेंटेन (Maintain) करें: इन्हें अपने बालों में लगाएँ और अपने उँगलियों की सहायता से निर्धारित कर्ल्स को बनाएँ। आपके लिए महत्वपूर्ण होगा कि आप अपने बालों को दिन भर नम बनाए रखें अन्यथा यह बहुत कमजोर और सूखे हो जाएँगे। ऐक्टिवेटर को रात में अपने बालों में लगाएँ और शावर कैप लगालें ताकि आपके तकिये गंदे होने से बच जाएँ।
-
किसी सौम्य केमिकलरहित शेम्पू का प्रयोग करें: जिन शेम्पुओं में सल्फेट्स, एल्कोहल्स, और प्लास्टिक होते हैं वे अफ्रीकन-अमेरिकन बालों पर काफी सख्त होते हैं जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और बेहद आसानी से टूट सकते हैं। केमिकल रहित शेम्पू के प्रयोग से हेयर-शाफ्ट मजबूत बने रहते हैं जिससे प्राकृतिक और मुलायम कर्ल्स के लिए एक अच्छा फाउंडेशन मिल जाता है।
-
किसी लीव-इन (leave-in) कंडीशनर का प्रयोग करें: जब निर्धारित (defined) कर्ल्स का मामला आता है तो नमी एक महत्वपूर्ण कुंजी होती है। जब आपके बाल अभी गीले ही हों उसी समय उन्हें एक अच्छे प्राकृतिक लीव-इन कंडीशनर, जिसमें शीआ मक्खन (shea butter) और आर्गन आयल (argan oil) जैसे पोषक तत्व उपस्थित होते हैं, से कवर करें। ये नमी को आपके बालों में कैद करके बालों को मुलायम बनाए रखता है। [२] X रिसर्च सोर्स
-
अपने बालों को कई हिस्सों में बाँट लें: इससे आपको कर्ल्स को सही आकृति में ट्विस्ट करना आसान हो जाएगा। प्रत्येक कार्ल को अलग-अलग सही आकृति में लाना पड़ेगा। क्लिप्स की सहायता से हर हिस्से को अलग-अलग बनाए रखें।
-
पहले हिस्से में कार्लिंग कस्टर्ड या क्रीम लगाएँ: कार्लिंग क्रीम या कार्लिंग कस्टर्ड ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जो प्राकृतिक अवयवों से मिलकर बने होते हैं जो मुलायम और चमकदार कर्ल्स को प्रोमोट करते हैं। पहले हिस्से में प्रोडक्ट की ढेर सारी मात्रा अपने उँगलियों और एक चौड़े दांतों वाले कंघे से लगाएँ ताकि यह पूर्णतया मुलायम हो जाये।
-
अपने बालों को सीधा घुमायेँ: प्रत्येक हिस्से को फिर से तीन हिस्सों में बांटें। हर हिस्से को ट्विस्ट करने के बाद तीनों हिस्सों को एक साथ ट्विस्ट करें।
-
ट्विस्ट को पर्म कर्लर पर लपेटें: छोरों से शुरू करके बालों को सिर तक लपेटें और कर्लर को वहीं सुरक्षित करे दें।
-
शेष बालों के साथ भी यही क्रिया दुहराएँ: हिसा दर हिस्सा आप बालों को सीधा ट्विस्ट करें और उन्हें कर्लर्स तक लपेट दें।
-
कर्लर्स को रात भर के लिए छोड़ दें: सोते समय एक स्कार्फ बांध लें ताकि रात में आपके बाल सुरक्षित रहें।
-
कर्लर्स को निकाल दें और तेल से बालों को नमी प्रदान करें: अपने उँगलियों की सहायता से कोकोनट या आर्गन आयल को प्रत्येक कर्ल में सावधानी बरतते हुए लगाएँ ताकि कर्ल्स गिरने न पाएँ। किसी हेयर पिक का प्रयोग करके कर्ल्स को मुलायमियत से फुलायेँ और उनके जड़ों को बड़ा बनाएँ। अब आपके कर्ल्स, आधुनिक झेरी कर्ल्स की तरह, पतले, ढीले और नम दिखने चाहिए।
सलाह
- ये प्रोडक्ट्स बहुत से रिटेल शाप्स पर बिकते हैं और महंगे भी नहीं होते हैं।
चेतावनी
- आपके बाल ज्वलनशील हो जाएँगे इसलिए उन्हें खुली आग से दूर रखें।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
क्लासिक झेरी कर्ल्स
- साफ़्टेनर (Softener)
*सेटिंग सोल्युशन *पर्म राड्स
- इंस्टेंट कर्ल ऐक्टिवेटर
- म्वाइश्चराजिंग स्प्रे
केमिकल रहित कर्ल्स
- नेचुरल शेम्पू
- नेचुरल लीव-इन कंडीशनर
- कार्लिंग क्रीम
*पर्म राड्स *स्कार्फ
- कोकोनट या आर्गन आयल