आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के साथ भी टेक्स्ट मेसेज के जरिये मजेदार और रोचक बातें कर पाना, आपको जरा सा कठिन लग सकता है, विशेष रूप से जब आप किसी नए फ्रेंड से बात कर रहे हों और चाहते हों कि अपनी बातों से उसके मन में अपनी एक अच्छी छवि बना लें या फिर किसी खास व्यक्ति से बातें कर रहे हों और चाहते हों कि अपनी बातों से उसका दिल जीत लें। टेक्स्ट करके किसी से अच्छी बातें करने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो ये कि आप चाहे जो कुछ भी कह रहे हों, उसके बारे में बहुत ज्यादा ना सोचें और आपके मन में जो कुछ भी हो, उसे बेफिक्र होकर सामने रख दें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रोचक बातें करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बहुत साधारण विषय/मुद्दे के साथ में शुरुआत करें: आपको कुछ एकदम नया और गर्म मुद्दा खोजकर लाने की जरूरत ना करें: बस अपने फ्रेंड से अपने मनपसंद टीवी शो के आखिरी एपिसोड के बारे में पूछकर शुरुआत करें, उससे पूछें कि क्या उसने वो एपिसोड देखा या फिर उसने इस वीकेंड पर क्या किया, ये सारी बातें पूछना चर्चा की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप किसी ऐसे विषय पर चर्चा कर सकें, जो आप दोनों को ही रोचक लगता हो, जैसे कि कोई खेल, कोई टीवी शो या फिर आने वाली कोई नई मूवी, तो फिर ये आपकी बातों की अच्छी शुरुआत करने में काफी मददगार साबित होंगे।
    • ऐसा नहीं है कि आपको पहली बार बात करने के लिए, अच्छे मुद्दे को ही चुनने के लिए अपने आप पर दबाव डालने की जरूरत है। यदि आपने गलती से किसी ऐसे मुद्दे पर चर्चा शुरू कर दी है, जो किसी वजह से आगे ही नहीं बढ़ पा रही है, तो फिर आप इस मुद्दे को किसी भी वक़्त बदल सकते हैं। याद रखें कि इस तरह से टेक्स्ट के जरिये चर्चा करने में आपको किसी इंसान के सामने जाकर बात करने में या फोन पर बात करने से जरा सा कम दबाव महसूस होगा।
    • यदि सामने वाला इंसान आपको किसी भी तरह से प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है या फिर बिजी लग रहा है, तो ऐसे में फौरन ही मुद्दे को बदल दें, और फिर किसी ऐसे विषय को सामने लेकर आएँ, जिसको सुनकर ही सामने वाले के मन में उत्साह भर जाए और आपको प्रतिक्रिया मिलने की संभावना भी बढ़ जाए।
  2. लोगों को तब बहुत अच्छा लगता है, जब आप उनसे किसी भी तरह की राय मांगते हैं और इस तरह से उनको भी आपको राय देना बहुत अच्छा लगने लगता है, फिर भले ही आप उनसे सामने से राय मांग रहे हों या फिर टेक्स्ट के जरिये। यदि आप उसे दर्शाते हैं कि उसकी सोच आपके लिए बहुत मायने रखती है, तो उसे भी आपसे बातें करना अच्छा लगने लगेगा। तो किसी भी बात पर अपनी राय देने से ज्यादा, उस इंसान की कही हुई बातों को सुनने पर ध्यान देने की कोशिश करें।
    • ओपन एंडेड सवाल (ऐसे सवाल जिनका जवाब सिर्फ हाँ या ना में ही ना मिलता हो) करने की कोशिश करें। जैसे कि, “क्या तुमने वो नई मूवी देखी?” पूछने की जगह पर पूछें कि, “तुम्हें क्या लगता है, ये नई मूवी कैसी है?” या फिर “तुम्हें वो कॉन्सर्ट पसंद क्यों नहीं आया?” इस तरह से आपको कहीं ज्यादा अच्छा जवाब सुनने को मिलेगा।
  3. अपने टेक्स्ट को उत्साह से भरपूर और मजेदार बनाए रखें: भले ही आप बोर हो चुके हों, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप इसे सामने वाले को दर्शा दें। यदि आप बार-बार उससे बोर होने की बात कहेंगे, तो सामने वाले की दिलचस्पी खत्म हो जाएगी और वो खुद ही आपको टेक्स्ट भेजना बंद कर देगा, उन्हें लगने लगेगा कि वो आपको बोर कर रहे हैं। इसके बजाय, अपने जीवन में मौजूद किसी पॉजिटिव बात की ओर अपना सारा ध्यान लगा दें और फिर चाहे जिस भी मुद्दे पर बात हो रही हो, सबमें अपनी दिलचस्पी दिखाएँ।
    • कुछ शब्दों को बार-बार दोहराने से बचें। यदि आप मेसेज पर बार-बार एक ही तरह के और घिसे-पिटे रिप्लाई कर रहे होंगे, तो फिर ऐसे में रोचक बातें कर पाना मुश्किल साबित हो जाएगा: "Lol", "Ah", "Wow", "अच्छा" "अरे", "ठीक है", "Oh", आदि। कुछ और भी शब्दों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें और सामने वाले को समझ आने दें कि वो जो कुछ भी बोल रहा है, आप उसमें दिलचस्पी ले रहे है। इस तरह बार-बार एक जैसे ही रिप्लाई देने की तुलना में आपकी चर्चा और भी मजेदार बन जाएगी।
    • आप चाहें तो थोड़ी-बहुत उत्सुकता को दिखाने के लिए इमोटिकॉन्स या एक्सक्लमेशन मार्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    • यदि आज का आपका सारा दिन बहुत बुरी तरह से निकला है और आपको किसी भी तरह की बात करने का मन ही नहीं है, तो ऐसे में अपने फ्रेंड को ये बता दें।
  4. टेक्स्ट का रिप्लाई भी इसी तरह से करें, जैसे आप सामने ही मौजूद हैं: याद रखें, कि इन छोटे-छोटे शब्दों के पीछे, वहाँ पर दूसरी ओर फोन स्क्रीन के सामने एक जीता-जागता इंसान बैठा हुआ है। तो ऐसे में स्माइली, इमोटिकॉन या फिर टेक्स्ट लाफ, जैसे कि "lol", "rofl", "cqts", आदि, जो कुछ भी चलन में शामिल हों, का इस्तेमाल करें। आपको अपने फ्रेंड को मेसेज भेजने का अपना एक अलग ही पैटर्न दिखाना है, बिल्कुल वैसा ही, जैसा कि यदि आप सामने बैठकर भी बात करें, तो भी आपके जैसे और कोई ना बोल पाए।
    • इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंता ना करें कि आपका फ्रेंड क्या सुनना पसंद करेगा और क्या नहीं; यदि कोई बात जरूरी है, तो वो ये कि आप जो कुछ भी बोल रहे हैं, बस उसी से आपकी छवि उभरकर सामने आए।
    • यदि आप जरा से नासमझ या भोले इंसान हैं, तो इसे भी सामने आने दें! जरा सा अजीब बर्ताव करने से भी ना घबराएँ; कोई भी आपकी आलोचना करने नहीं बैठा है।
  5. ये बातों को दिलचस्प बनाने का एक और अच्छा तरीका है, आप फ़िलहाल जो भी कुछ कर रहे हैं, उसी के बारे में बात करना शुरू कर दें। फिर भले ही आप टीवी ही क्यों ना देख रहे हों, या फिर किसी काम में अपनी मम्मी की मदद ही क्यों ना कर रहे हों, इसे भी सामने लाएँ, इसके जरिए भी आपकी चर्चा को दिलचस्प बनाया जा सकता है। और इसी के साथ आपका फ्रेंड भी आपको बताने लगेगा कि वो क्या कर रहा/रही है। इस तरह से आप खुद को अपने फ्रेंड के करीब महसूस करेंगे और उसकी लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाएँगे।
    • लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आप चाहे जो कुछ भी कर रहे हों, लेकिन आपको आपका फ्रेंड क्या कर रहा है, इसमें जरा ज्यादा दिलचस्पी दिखानी है। अपने फ्रेंड को समझ आने दें कि वो जो कुछ कर रहा/रही है, आपको उसे जानने में दिलचस्पी है।
  6. बेशक, आपको सिर्फ एक ही शब्द का मेसेज लिखना, एक पूरा और बड़ा सा मेसेज लिखने से कहीं ज्यादा आसान लगेगा, लेकिन एक बात याद रखें, कि इस तरह के मेसेज से शायद ही आपकी बातचीत आगे बढ़ पाएगी। फिर भले ही आप सिर्फ एक ही शब्द में सवाल पूछ रहे हों या फिर एक ही शब्द में रिप्लाई दे रहे हों, इस तरह से शायद ही आपकी चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आप जितने ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करेंगे, आपकी चर्चा को भी उतनी ही रफ़्तार मिलेगी।
    • यदि आप सिर्फ एक ही शब्द का मेसेज कर रहे हैं, तो फिर इसके बाद में इसकी और ज्यादा जानकारी देता हुआ या इसे अच्छी तरह से समझाने के लिए एक और मेसेज करें। यदि आप एक शब्द या कुछ ही शब्दों के जरिये भी चर्चा को आगे बढ़ा सकते हैं, तो फिर ऐसा करना ठीक है।
    • यदि आपके पास में उस मुद्दे पर बोलने के लायक और कुछ भी नहीं बचा है, तो फिर आप चाहें तो अपने द्वारा बोली जा रही बातों में ही कुछ ओपन-एंडेड सवाल करके इसे नए मुद्दे की ओर भी ले जा सकते हैं।
    • भले ही आपका फ्रेंड आपसे ऐसे सवाल कर रहा है, जिनका जवाब सिर्फ “हाँ” या “ना” में मिलता हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, कि आपको इसका जवाब सिर्फ ऐसे ही दें, बल्कि आपको अपने जवाब में “हाँ, और…” या “नहीं, लेकिन…” दे सकते हैं और अपने विचारों को और भी अच्छी तरह से समझाकर सामने रख सकते हैं। इस तरह से आपकी बातों को और भी ज्यादा गति मिल जाएगी।
  7. आप ये कभी भी नहीं जान सकते कि सामने वाला आपको क्या मेसेज भेजने वाला है और इसमें भी अलग ही मजा है। तो उसे एकदम अजीब सा मेसेज करके जरा आश्चर्य में डाल दें या फिर कोई ऐसा सवाल कर दें, जिसका कोई जवाब ही ना हो। याद रखें कि बातों की निरंतरता ही किसी भी चर्चा को सफल बनाने कुंजी है!
    • बिल्कुल वास्तविक चर्चा के जैसे ही, आपको बोलने वाले हर एक शब्द के लिए बहुत ज्यादा सोच-विचार करने की जरूरत नहीं है, अन्यथा चीज़ें जबरदस्ती खिंचती जाएंगी। इसकी जगह पर, यदि आप किसी भी मजेदार घटना को सामने लाना चाहते हैं, जैसे कि आपकी क्लास में हुई कोई मजेदार बात या फिर कल रात को घटी कोई अजीब सी घटना, जो काफी मजेदार है, तो बिल्कुल ऐसा ही करें।
    • प्रेरणा पाने के लिए, अपने चारों तरफ ध्यान दें। अपने आसपास मौजूद एक साधारण सा घरेलू सामान भी आपको प्रेरणा दे सकता है। ये एक छोटी सी सुई से लेकर बड़ा सा टीवी तक, ये कुछ भी हो सकता है, जो अचानक से आपको बात करने का एक विषय दे सकता है।
  8. गलती से कोई मेसेज गलत ढंग से लिखना ठीक है और स्वीकार कर सकने योग्य भी है, लेकिन यदि आप बार-बार ऐसा ही करेंगे तो आपके फ्रेंड को इन्हें समझने में और पढने में परेशानी होगी और इसमें कुछ भी मजेदार नहीं है। तो इस तरह की गलतियाँ कम ही करने की कोशिश करें और खास तौर पर यदि आप किसी ऐसे इंसान से बात कर रहे हैं, जिससे आपने पहले कभी भी बात ना की हो; और उसे पहले आपकी टेक्स्ट मेसेज लिखने की स्टाइल को समझने का समय दें, उसके बाद ही इस तरह की स्टाइल का इस्तेमाल करें।
    • इसके साथ ही, यदि सामने वाला इंसान बार-बार आपसे, आपकी बातों के लिए स्पष्टीकरण मांगेगा या दोबारा आपकी बातों को दोहराने का कहेगा, तो इस तरह से आपकी बातचीत की गति कम हो जाएगी।
  9. हर दिन के बोरिंग कामों की बातों को पर चर्चा करना टालें: जब आप पूरी तरह से निराश हो चुके हों, उस समय इस तरह की छोटी-मोटी बातें करना ठीक है, लेकिन इस तरह से शायद ही किसी तरह की यादगार चर्चा हो पाएगी। "कितना अच्छा मौसम है", इसकी जगह पर कुछ ऐसा बोलने की कोशिश करें, जो सच में इससे कहीं ज्यादा वास्तविक हो। ये उस समय के लिए और भी ज्यादा जरूरी है, जब आप किसी नए फ्रेंड का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हों या फिर किसी खास व्यक्ति के ऊपर अपनी छाप छोड़ना चाह रहे हों; आपको हर उस बात को बोलने की जरूरत नहीं है, जिसे हर कोई बोल रहा है।
    • ऐसी बातें बोलने से बचें, जो बहुत ही साधारण और बेसिक हैं, जैसे कि, “आज का दिन बहुत लम्बा था,” “मैं आज बहुत ज्यादा थक गया हूँ” “और क्या चल रहा है?,” “कैसे हो?” यदि आप सच में उस इंसान पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो आपको इन सारी बातों से अलग बातें सोचना होंगी।
  10. यदि आप अपने किसी पुराने फ्रेंड से बात कर रहे हैं, तो फिर आपको कुछ ऐसी पुरानी बातें सामना लेकर आना चाहिए, जिन पर आप दोनों को ही हँसी आए या फिर आप दोनों का साथ में बिताया हुआ कोई मजेदार पल, जिसे याद करके आपको मजेदार अहसास हो। वैसे तो, "तुम्हें याद है, जब..." या "मुझे वो पल बहुत याद आता है, जब..." इस तरह की बातें कर, शायद ही कुछ गलत हो सकता है। लेकिन अपनी भावनाओं के प्रति जरा सजग रहें, कहीं आप कुछ ऐसा तो नहीं कह रहे हैं, जिससे सामने वाला इंसान काफी भावुक हो रहा है, वरना आपकी बातें आगे बढ़े बिना ही, ना जाने कितने अहसासों को मन में दबाकर यहीं पर रुक जाए।
    • इस तरह की यादें, चर्चा के बीच में कहीं से भी आ सकती हैं, लेकिन यदि आप किसी ऐसे फ्रेंड के साथ में बातें शुरू करना चाहते हैं, जिससे आपने बहुत वक़्त से बात ही नहीं की है, तो फिर आप कुछ ऐसा इस्तेमाल कर सकते हैं, “वो वक़्त याद है, जब हम…”
  11. अपनी कोई एक मजेदार पिक्चर भेजना, या फिर कुछ मजेदार ग्राफिक भेजना, और भी ज्यादा मजेदार हो सकता है! चर्चा को और भी मजेदार बनाने के लिए, अपने मनपसंद गाने को एड करें या फिर कुछ अजीब सा ऑडियो इफ़ेक्ट एड करें। इस तरह के ऑडियो या पिक्चर मेसेज दोनों को ही चर्चा में बांधे रखने और हँसाने में काफी मदद करते हैं। मजाकिया बनना भी अलग-अलग तरह की बातों को इकठ्ठा करने का एक अच्छा तरीका है। अपने फ्रेंड के साथ में एक पिक्चर मेसेज के साथ बातों को खत्म करके, आप उसके मन में अपने साथ दोबारा बात करने की दिलचस्पी जगा सकते है।
    • बस इतना जरुर ध्यान में लेकर आगे बढ़ें कि आप जिसे भी मेसेज कर रहे हैं, उसका फोन इस तरह के पिक्चर मेसेज, साउंड इफेक्ट्स या इसी तरह के अन्य ग्राफिक इफेक्ट्स को पा सकने के लायक हो। और आप भी ऐसा नहीं चाहते होंगे, कि आपके द्वारा भेजी हुई इमेज या वीडियो के कारण, जिसको वो नहीं देख पा रहा है, उसके कारण, आपके फ्रेंड के मन में किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन हो।
विधि 2
विधि 2 का 3:

तमीज में रहकर बातें करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर लें, कि वो जो कुछ भी बोल रहा है, आप उसे सच में सुन रहे हैं: हो सकता है कि आप इस बात को लेकर सच में चिंता में हों, कि आगे क्या बोलना है या फिर आप जिससे बात कर रहे हैं, उसकी बातों पर प्रतिक्रिया देने और अपने विचारों को सामने लाने के लिए उत्साहित हो रहे हों। हो सकता है कि उसके पास भी आपके साथ में बाँटने लायक कोई राज़ की बात हो, या फिर उसकी बातों के पीछे का कोई और मतलब हो और वो इस बात को लेकर परेशान हो, कि वो अपनी बात को आपके सामने स्पष्ट रूप से नहीं बोल पा रहा हो। वो क्या बोल रहा है, उसकी बातों की तरफ पूरा ध्यान दें, ताकि आप सही प्रतिक्रिया दे सकें।
    • आपको उसके द्वारा अपनी बातों को समझाने के लिए दिए जाने वाले संकेतों की ओर ध्यान देना है, या फिर वो आपके साथ में कौन सी बात शेयर करना चाहता है, उस पर भी ध्यान देना होगा, वरना उसे लगेगा कि आप सिर्फ अपने ही बारे में सोचते हैं। यदि आपको ऐसा लगता है, कि उसके पास आपको बताने लायक कोई बहुत रोचक बात है और वो आपको पूरी बात नहीं बता पा रहा है या उसे मौका ही नहीं मिल रहा है, तो आप उसे अपनी बात कहने का एक मौका दे सकते हैं।
    • कोई भी प्रतिक्रिया देने से पहले, एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें कि उसने क्या लिखा है, खास तौर पर यदि उसका मेसेज बहुत लंबा हो, तब। आप भी ऐसा नहीं चाहते होंगे, कि आप आधी-अधूरी बात सुनें या पढ़ें और उसके द्वारा एक मिनट पहले बताई गई बात के लिए फिर से सवाल करें।
    • यदि वो इंसान किसी बहुत ही खास और गंभीर विषय के बारे में बात कर रहा है, तो उस समय इस बात की पुष्टि जरुर कर लें, कि आप उसकी बातों को सच में पूरा ध्यान देकर सुन रहे हैं। यदि आपकी फ्रेंड आपको अपनी दादीमाँ की बीमारी को लेकर कुछ बता रही है, तो आपको उससे फोन करके बात कर लेना चाहिए, ना कि उसे आधा-अधूरा मेसेज कर देना चाहिए, वो भी बस इसलिए क्योंकि आप किसी खास क्लास में बैठे हुए हैं।
  2. टेक्स्ट मेसेज करने के लिए अपने फोन को हाथ में लेकर आगे बढने से पहले, इस बात को अपने मन में बिठा लें, कि आपको मेसेज करने के लिए अपने ऊपर बहुत ज्यादा दबाव डालने की जरूरत नहीं है। ऐसा ना सोचें कि आपको बातचीत की एकदम परफेक्ट शुरुआत करनी है या फिर शुरुआत में ही आपको एक शानदार कहानी सुनाने की जरूरत है। यदि आप इस बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान होंगे, तो आपको उस इंसान के साथ में बात की शुरुआत करने में और बातों को आगे बढ़ाने में काफी कठिनाई का सामना करना होगा, और इसके साथ ही आप इसे सोच-सोच कर इतना परेशान होंगे, कि बहुत धीरे-धीरे रिप्लाई करने लगेंगे; और इस तरह से सामने वाले को लगने लगेगा कि आप बहुत ज्यादा बिजी हैं या फिर बातों पर से आपकी दिलचस्पी खत्म हो गई है, जबकि आप तो उसको रिप्लाई देने के बारे में सोच रहे हैं।
    • तो किसी अच्छी और शानदार कहानी के बारे में सोच-सोचकर समय गंवाने से अच्छा है, कि आप फालतू की और कुछ सामान्य बातें करके बातचीत को आगे बढ़ाते रहें। इसके साथ ही, आपको भी हर वक़्त ये तो नहीं पता होगा कि सामने वाला क्या कर रहा है या किस परिस्थिति में है, और इस तरह से आप उसके साथ घंटों तक बातें करने से वंचित रह जाएँगे।
  3. यदि आपने बस अभी बात करना शुरू किया है, या फिर आप किसी धीमी गति से चलने वाली चर्चा के बीच में हैं, तो ऐसे में आपको एक बार इस बारे में भी विचार कर लेना चाहिए, कि हो सकता है, वो किसी काम में लगा हो, या फिर हो सकता है, कि वो आपके साथ ही किसी और को भी मेसेज कर रहा हो। तो ऐसे में आपको जबरदस्ती में जल्दबाजी मचाने की जरूरत नहीं है, या फिर बार-बार अपने सवाल को दोहराकर, अपने मेसेज के बाद में बहुत सारे क्वेश्चन मार्क्स (question marks) भेजकर या फिर जब तक वो इंसान वापस आपसे बात ना करने लगे, तब तक उसके साथ में अशिष्टता से पेश आकर, खुद को उसके सामने अधीर व्यक्ति की तरह पेश करने की जरूरत नहीं है।
    • एक बात याद रखें कि टेक्स्ट मेसेज के जरिये बात करने का एक लाभ तो है और वो ये कि आपके पास अपनी प्रतिक्रिया देने के काफी समय रहता है। और इसका नुकसान भी है, वो ये, कि वो इंसान आपके साथ सामने बैठकर जितना ज्यादा आपकी बातों में ध्यान लगा सकता है, उतना मेसेज के जरिये नहीं लगा पाएगा; तो इस बात को स्वीकार कर लेना, उस इंसान के सामने खुद को अधीर दर्शाने से कहीं ज्यादा बेहतर होगा।
  4. आपको एक बात ध्यान में लेकर आगे बढने की जरूरत है, कि आपको अपनी बातों के बीच में संतुलन बनाकर ही आगे बढ़ना है। आप भी सामने वाले व्यक्ति को ये नहीं महसूस कराना चाहते होंगे, कि सिर्फ आप ही बोलते जा रहे हैं या फिर आप इतने ज्यादा सवाल कर रहे हैं, कि उसको सीधा जवाब देने में कठिनाई हो रही है और वो आपको जवाब भी नहीं दे पा रहा/रही है। बिल्कुल, जैसे आप सामने बैठकर वास्तविक रूप से बातें करते हैं, ठीक उसी तरह आपको टेक्स्ट के जरिये बात करते वक़्त भी सिर्फ आधे समय तक ही बात करना चाहिए, और इस बात की भी पुष्टि करनी होगी, कि आप सामने वाले को अपने विचार सामने रखने का पूरा समय दे रहे हैं, ना कि बस अपने ही विचारों को उस पर थोपते जा रहे हैं।
    • याद रखें कि विषय के रोचक होने से ज्यादा, जो भी बातें चल रहीं हैं, उन पर आप दोनों की दिलचस्पी होना मायने रखता है। तो आपके द्वारा दिनभर में महसूस की हुई हजारों बातों के बारे में चर्चा करने से ज्यादा बेहतर होगा कि आप उससे उसके बारे में कुछ पूछें, उससे पूछें कि उसका दिन कैसा गुजरा, उसके क्या विचार हैं या उसने आज क्या अनुभव किया। लोगों को अपने बारे में बातें करना, जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा अच्छा लगता है।
  5. यदि आप सच में कोई गम्भीर या जरूरी बात करना चाहते हैं, तो उसे फोन कर लें: हालाँकि जब आपके पास में कोई बहुत जरूरी बात ना हो, तब आपके और आपके फ्रेंड के बीच में कुछ हल्की-फुल्की बात करने के लिए टेक्स्ट मेसेज करना सही होगा, लेकिन यदि आप मजेदार बातचीत के बीच में सामने वाले से एकदम अचानक से कोई गम्भीर बात करने लगेंगे, तो शायद वो कंफ्यूज भी हो सकता है। यदि आपके पास में कोई बहुत बड़ी बात है, जिसे आप उसके साथ बाँटना चाहते हैं, तो फिर बेहतर यही होगा कि आप उसको फोन कर लें या फिर उसके सामने बैठकर उसे सारी बात बोल दें।
    • आपको भी पहले उस इंसान को परिस्थिति के लिए तैयार करना होगा, ना कि एकदम से उसके ऊपर धमाका कर देना होगा।
    • उदाहरण के लिए आप सामान्य बातचीत कर रहे हैं और अचानक आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कहे की मैं तुमसे ब्रेकअप करना चाहती हूँ तो आपको कैसा लगेगा।
  6. इस बातचीत का इस्तेमाल अपने रिश्ते को गहरा बनाने में करें: याद रखें कि किसी इंसान के साथ में टेक्स्ट मेसेज के जरिए बात करके आप उसके जरा करीब जा सकते हैं, लेकिन इस तरह से आपका एक पूरा रिश्ता परिभाषित नहीं हो जाता। आप टेक्स्ट मेसेज का इस्तेमाल अपनी पसंद के इंसान को जानने और उसके करीब आने के लिए कर सकते हैं, लेकिन आपको इसे वास्तविक रूप से की जाने वाली बातचीत के समान होने का दर्जा देने की जरूरत नहीं है। आप अपने किसी फ्रेंड या किसी खास इंसान के साथ मेसेज के जरिये जितना ज्यादा बात करना चाहें, किया करें, लेकिन यदि आप अपने रिश्ते को सच में बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको उसके साथ उसके सामने बैठकर या फोन पर बात करने की भी ज्यादा कोशिश करनी चाहिए।
    • आप चाहें तो इस तरह की बातचीत के जरिये भी कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे आप दोनों असली में भी बातें कर सकें। उदाहरण के लिए, यदि आप दोनों किसी नई मूवी के बारे में बात कर रहे हैं, तो ऐसे में आप कुछ बहुत ही साधारण सा सवाल कर सकते हैं, जैसे कि, “मूवी देखने मेरे साथ में चलना चाहोगी?” या फिर यदि आप दोनों ही बोर हो रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा भी बोल सकते हैं कि, “चलो आइसक्रीम खाने चलते है?” ऐसा बोलने में बिल्कुल ना शरमाएँ; इस बात को समझें कि शायद वो भी आपके साथ वक़्त बिताना चाहता हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टेक्स्ट के जरिये बातचीत करने के कुछ दिलचस्प टॉपिक्स की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोगों को अच्छा लगता है, जब कोई उनसे सलाह माँगता है, उन्हें ये जानकर अच्छा लगता है कि उनके पास में इतना दिमाग है कि लोग उनसे सलाह माँग रहे हैं और इसी के चलते उनके मन में आपको सलाह देने की चाह जागती है। इसका मतलब कुछ बहुत गंभीर पूछना नहीं है; बस इतना कि आपके जान-पहचान वाले किसी ऐसे इंसान से उनके विचार पूछना है, जो आपको सलाह दे सके। आप कुछ इस तरह के सवाल भी पूछ सकते हैं:
    • "इस वीकेंड पर मैं पहली बार राजबाड़ा जा रहा हूँ। आप बता सकेंगे कि वहाँ पर खाने के लिए क्या अच्छा मिलता है?"
    • "तुम्हें क्या लगता है, मुझे अपने बॉयफ्रेंड को उसके बर्थडे पर क्या देना चाहिए? मुझे कुछ सूझ नहीं रहा।"
    • "क्या लगता है, मुझे स्कूल के डांस के लिए कौन सी ड्रेस पहनना चाहिए? मैं तय नहीं कर पा रही हूँ।"
  2. उस इंसान ने आपको जो कुछ भी बोला है, उसे अपनाकर देखें: उसने आपको हाल ही में या हफ्ते भर पहले जो भी सलाह दी है, उसे कबूल करके, उस पर अमल करके, आप उसके प्रति अपनी परवाह को दर्शा सकते हैं। इस तरह से उस इंसान को लगेगा कि आप सच में उसकी बातों को ध्यान देकर सुनते हैं, और सिर्फ मेसेज में ही नही, बल्कि असल में भी उसकी परवाह करते हैं। यहाँ पर कुछ और तरीके हैं, जिन पर आप अमल कर सकते हैं:
    • "हे, तुम्हारी दादी माँ कैसी हैं? क्या वो अभी भी हॉस्पिटल में हैं?"
    • "क्या तुम्हें वो रिसेप्शनिस्ट की जॉब मिल गई, जिसके लिए तुमने पिछले हफ्ते अप्लाई किया था?"
    • "तुम्हारी मांडव की ट्रिप कैसी रही? मैं भी बहुत दिनों से वहाँ जाने के बारे में सोच रहा हूँ।"
  3. अपनी इस मेसेज के जरिये होने वाली चर्चा को वास्तविक मुलाकातों में तब्दील करने के लिए यदि आप कुछ कर सकते हैं, तो ऐसा करें कि उसे कुछ ऐसी गतिविधि की सलाह दें, जिसे करके आप दोनों को ही मजा आए। ये आने वाले समय में कभी भी किया जा सकता है, या फिर हफ्ते में कभी भी; यदि ये गतिविधि सच में दिलचस्प है, तो फिर इसके बारे में विवरण देने के साथ ही आपको टेक्स्ट के जरिये बात करने के लिए बहुत सारी बातें मिल जाएंगी। यहाँ पर कुछ सलाह दी गई हैं, जिन पर आप अमल कर सकते हैं:
    • "क्या तुम मेरे साथ मेरे फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में चलाना चाहोगी, जिसकी थीम जंगल है? हम दोनों शेर और शेरनी बनकर चलेंगे..."
    • "इस वीकेंड पर नीरजा मूवी देखने चलें क्या? मैनें सुना है, कि उस पर से टैक्स हटा लिया गया है!"
    • "क्या तुमने ईगल बॉयज का पिज़्ज़ा खाया है? अपने शहर में इसका एक नया प्लान लांच हुआ है, जिसमें एक के साथ एक पिज़्ज़ा फ्री आ रहा है।"
  4. आप को जबरदस्ती में बहुत ज्यादा तारीफ करने की जरूरत नहीं है और ना ही उसको देख-देखकर उसकी तारीफ करने की जरूरत भी नहीं है। एक छोटी सी भी तारीफ, बातचीत की शुरुआत करने के लिए काफी है और इससे उस इंसान को भी लगेगा कि आपको उसकी सच में परवाह है। जब तक कि आप सच्चे दिल से तारीफ कर रहे हैं और सामने वाले को आपकी तारीफ से असहज महसूस नहीं करा रहे हैं, तब तक ये किसी से भी फोन के जरिये बात करने का सबसे अच्छा माध्यम है। यहाँ पर तारीफ करने के कुछ अच्छे उदाहरण मौजूद हैं:
    • "तुमने कल कितना मजेदार वॉलीबॉल मैच खेला। मैं तो तुमसे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हो गया।"
    • "मुझे तुम्हारी वो डेनिम जैकेट बहुत अच्छी लगी, जिसे तुमने आज पहना था। तुम पर रेट्रो क्लॉथ बहुत अच्छे लगते हैं।"
    • "कल रात मैथ्स टेस्ट की तैयारी करने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। तुम सच में बहुत अच्छे फ्रेंड हो, तुम्हारे बिना तो मैं कुछ भी नहीं कर पाता।"
  5. वीकेंड के लिए बनाए हर कुछ मजेदार प्लान्स के बारे में बात करें: आप इस वीकेंड पर क्या करने वाले हैं या आने वाले वीक में क्या करने वाले हैं, इस बारे में बात करके भी आप अपनी बातों को आगे बढ़ा सकते हैं। ये उन बातों के बारे में बात करने का अच्छा तरीका है, जिनके बारे में आपको दिलचस्पी है, अपने बारे में कोई मजेदार चर्चा करने का भी अच्छा तरीका है यहाँ तक कि उसे अपने साथ वक़्त बिताने के लिए प्रेरित करने का भी अच्छा तरीका है। यहाँ पर कुछ बातें दी गई हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं:
    • "मैं इस वीकेंड पर अपने भाई-बहनों के साथ में वाटर पार्क जा रहा हूँ। वो लोग तो वहाँ जाते रहते हैं, लेकिन मैं पहली बार जा रहा हूँ और सच में वहां जाने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।"
    • "मैं इस वीकेंड पर डांस क्लास जाने वाला हूँ। ये बहुत मजेदार होगा।"
    • "मैं अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जा रहा हूँ। वो जगह बहुत ऊँचाई पर है, और वहाँ से हमारा शहर बहुत अच्छा दिखता है।"
  6. आप जिस इंसान से बात कर रहे हैं, यदि कल उसका कोई बड़ा टेस्ट या इंटरव्यू होने वाला है, तो आप चाहें तो उसे एक मेसेज कर सकते हैं, जिसके जरिये आप उसको ये दर्शा सकते हैं, कि आप उसी के बारे में सोच रहे हैं और इसी के साथ उसे कल के लिए शुभकामना भी दे दें। किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए जरा से प्रोत्साहन की जरुर होती है और इसके साथ ही उसे ये भी लगेगा कि आपको सच में उनकी परवाह है। यहाँ पर कुछ तरीके मौजूद हैं, जिनसे आप किसी को गुड लक विश कर सकते हैं:
    • "कल के टेस्ट के लिए गुड लक। मुझे मालूम है, तुम अच्छा ही करने वाले हो!"
    • "इंटरव्यू से पहले जरा आराम कर लो। और मुझे मालूम है कि इसके बाद तुम सभी को आश्चर्य में डालने वाले हो।"
    • "कल के मैच में सामने वाली टीम को दिन में तारे दिखा देना। मैं वहीं रहूँगा और तुम्हें प्रोत्साहित करूंगा।"

चेतावनी

  • गाड़ी चलाते वक़्त कभी भी मेसेज ना करें। ऐसा करके, आप खुद को तो खतरे के मुंह में धकेल ही रहे हैं, और साथ ही अपने आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?