आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के भी लिए अपने बालों के कलर को बनाए रखना महँगा हो सकता है | यदि आपने भी हाल ही में अपने बाल कलर करवाए हैं, लेकिन ये ज्यादा डार्क हो गए हैं, तो इन्हें ठीक करने के लिए यहाँ कुछ तरीके हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हैं, जिससे आपको फिर से सैलून न जाना पड़े और आपके पैसे भी खर्च न हों | आपके हेयर एक हद तक तो लाइट हो सकते हैं, पर आप ज्यादा की उम्मीद न करें, यदि आपके किए गए प्रयास सफल नहीं होते (और आपने जो बाल कलर करवाए हैं वैसे बाल आपको पसंद नहीं हैं), आपके हेयर का कलर वापिस नहीं आता, तो आपको फिर से प्रोफेशनल के पास जाना पड़ सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 5:

हेयर डाइ करवाने के बाद तुरंत ही हस्तक्षेप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१] गरम पानी की हीट से आपके सिर के क्यूटिकल्स (cuticles) खुल जाते हैं, और ज़्यादातर डाइ बालों से बाहर निकल जाता है | शॉवर या सिंक में अपने बालों को अच्छे से भिगाएँ |
  2. इस शैम्पू को अपने बालों में तुरंत लगाना चाहिए, जब आपको उनका डाइ किया गया कलर पसंद नहीं है, और इससे आपके बालों का कलर कुछ निकल जाएगा | [२] थोड़ा-सा शैम्पू अपनी हथेली पर निकालें (या जैसा शैम्पू के पैकेट पर बताया गया हो), और इसे डाइ किए हुये गीले बालों में मलें | आप शैम्पू को बहुत बुरी तरह से रगड़ें नहीं, पर नॉर्मल शैम्पू करने में जितना मलते हैं उससे थोड़ा अधिक प्रेशर के साथ धीरे-धीरे मलें |
    • आप जहां से भी खरीदें, आपको खरीदने के लिए बेशुमार, अच्छे ब्राण्ड्स उपलब्ध हैं, बस आप यह सुनिश्चित कर लें वह नॉन-कलर सेफ शैम्पू हो |
  3. अपने बालों को क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) से रगड़कर धोने के बाद, आप उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए, बालों को मॉइश्चराइज करें | पर्याप्त मात्रा में कंडीशनर लगाएँ: एक सिक्के के बराबर की मात्रा कंडीशनर की अपने हाथ में निकालकर बालों की जड़ से लेकर सिरे तक लगाएँ और मसाज करें, फिर इसे धोकर साफ कर लें |
    • आपको यह सलाह दी जाती है कि अगर संभव हो, तो आप कुछ दिन रुक जाएँ, और अपने बालों में डाइ के केमिकल (chemical) से हुये नुकसान, और उसे निकालने के लिए किए गए स्क्रब से बालों को जो नुकसान हुआ है, इससे उन्हें स्वस्थ्य होने दें | यदि आप जल्दी ही बालों की डाइ को निकालना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके बालों का नुकसान, कन्डीशनिंग करने से ज्यादा से ज्यादा ठीक हो गया है |
विधि 2
विधि 2 का 5:

बेकिंग सोडा और शैम्पू को मिलाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नॉन-मेटल बाउल (non-metal bowl) में 2 कप बेकिंग सोडा और ¼ कप क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू को मिलाएँ: [३] बेकिंग सोडा की क्षारीयता आपके बालों के क्यूटिकल्स को खोलने में मदद करती है, और क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू डाइ को हटाने में बेहतर है | [४] बेकिंग सोडा और शैम्पू को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें |
    • यदि आपके बालों की लंबाई शोल्डर से ज्यादा है, तो आपको 3 कप बेकिंग सोडा डालने की जरूरत पड़ सकती है |
  2. बेकिंग सोडा और गरम पानी की हीट साथ में मिलकर, आपके बालों के क्यूटिकल्स को अच्छे से खोल देते हैं | इसके लिए ठंडे पानी का उपयोग न करें, क्योंकि इससे क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे |
  3. आप अपने हाथों से या स्पेटुला (spatula) से अपने पूरे बालों को अच्छे से कवर करते हुये इस मिक्स को लगाएँ | जिससे कि आपके डाइ बालों का कलर अच्छे से निकल जाए और वे एक-समान हो जाएँ |
    • ध्यान रखें कि आपकी आँखों में ये मिश्रण न चला जाए | आप चाहें तो अपने सिर के आस-पास एक टॉवल या कपड़ा लगा सकते हैं, जिससे मिश्रण आपके चेहरे पर न टपके |
  4. कितनी देर बाद इसे धोना है यह निर्भर करता है कि आप कितना कलर निकालना चाहते हैं | इसको ज्यादा देर तक लगाए रखने से कलर अधिक निकल जाएगा, इसलिए इसे 15 मिनिट से ज्यादा देर तक नहीं लगाएँ | यदि 15 मिनिट में अच्छे परिणाम नहीं निकलते हैं, तो इसे थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बार-बार लगाएँ |
  5. कलर को चैक करने के लिए बालों के थोड़े से भाग में ब्लो-ड्राय (blow-dry) करें: आपको बालों को फिर धोने की जरूरत पड़े और हीट से आपके बालों को नुकसान न पहुँचे, इसलिए बालों के थोड़े से भाग को धोकर सुखाएँ | यदि आपके बालों का कलर निकल गया है, तो अच्छा है! यदि नहीं निकला है, तो आप फिर से बेकिंग सोडा और शैम्पू को मिलाकर, दोबारा लगाने के लिए तैयार रहें |
  6. यदि आपके बाल अच्छे से लाइट कलर के नहीं होते हैं, तो आप मिश्रण को दोबारा लगा सकते हैं, इससे आपके बालों का कलर सही हो जाएगा | इसके लिए आप ज्यादा असरदार मिश्रण तैयार करें, पहले जो ओरिजनल मिश्रण बनाया है उसमें एक चम्मच हेयर ब्लीच पाउडर मिला दें | ब्लीच को मिलाते समय ग्लव्ज पहनने का याद रखें |
    • बालों को डाइ करवाने और फिर उन्हें लाइट कलर करने से, आपके बाल कॉफी खराब हो जाते हैं, इसलिए कुछ दिनों तक उनमें कोई भी स्टायलिंग टूल्स (styling tools) यूज न करें, जिससे ये और खराब हों |
विधि 3
विधि 3 का 5:

सोप कैप (soap cap) लगाकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साफ बाउल में, समान मात्रा में ब्लीच, शैम्पू, और डेवलपर क्रीम को डालकर मिलाएँ | [५]
    • आप डेवलपर को ब्युटि स्टोर, दवाइयों के स्टोर, या जहां से आप हेयर डाइ लेते हैं, उस स्टोर से खरीद सकते हैं |
  2. मिश्रण को लगाने से पहले बालों को भिगा लें और टॉवल से हल्का-सा पोंछ लें | मिश्रण को मिलाते समय हाथों में ग्लव्ज पहन लें | अब अपने बालों की जड़ों से शुरू कर के पूरी लंबाई में इसे अच्छे से लगाएँ | [६]
  3. मिश्रण को लगाकर बालों में शॉवर कैप लगाएँ और 10 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दें | इसे ज्यादा देर तक न लगा रहने दें, यह आपके बालों को क्षति पहुँचा सकता है | [७]
    • यदि आपके पास शॉवर कैप नहीं हो, तो आप बालों को प्लास्टिक रैपर (wrapper) से भी कवर कर सकते हैं |
  4. सोप कैप को निकालने के लिए ठंडे पानी से बालों को धोएँ | सोप कैप से बालों को नुकसान पहुँचता है, इसलिए बालों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें कंडीशनर करें | इसके लिए आप एक अच्छा कन्डीशनिंग मास्क अपने बालों में लगाएँ | [८]
विधि 4
विधि 4 का 5:

विटामिन सी (Vitamin C) का पेस्ट बनाकर लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 15-20 विटामिन सी की टेबलेट्स को एक बाउल में तोड़कर डालें: [९] इन्हें तोड़ने के लिए आप खल और बट्टा, या फिर कोई बिना धार वाली चीज का यूज कर सकते हैं, जिससे आपका बाउल न टूटे |
  2. टूटी हुई टेबलेट्स में थोड़ा-सा एंटी-डेंड्रफ (anti-dandruff) शैम्पू मिलाएँ: टेबलेट्स के पाउडर में थोड़ी मात्रा एंटी-डेंड्रफ शैम्पू की मिलाने पर एक अच्छा असरदार पेस्ट बन जाएगा | दोनों सामग्रियों को मिलाकर अच्छे से फेंट लें |
  3. गरम पानी की हीट आपके बालों के छिद्रों को खोल देगी, जिससे मिश्रण आपके बालों से कलर को अच्छी तरह से निकाल देगा |
  4. आप हाथों से इसे बालों में लगा सकते हैं | अपने पूरे बालों में इस मिश्रण को अच्छी तरह लगाएँ; यदि आप इसे अच्छे से पूरे बालों में नहीं लगा पाये, तो आपके बाल चितकबरे हो सकते हैं |
  5. मिश्रण को एक घंटे के लिए ऐसे ही बालों में लगा रहने दें: यदि आपको लगता है तो अपने बालों को शॉवर कैप से कवर करें | एक घंटे बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धोकर पेस्ट को निकालें |
    • पेस्ट निकालने के बाद यदि आपको बाल ड्राइ लगते हैं, तो उन्हें कंडीशनर लगाकर मॉइश्चराइज करें |
विधि 5
विधि 5 का 5:

पेरोक्साइड से स्प्रे करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide) को एक स्प्रे बोतल में भरें: बालों में सही तरह से हाइड्रोजन पेरोक्साइड को डालने के लिए स्प्रे बोतल में भरकर उसे स्प्रे करें, यदि आप डायरेक्ट इसे बालों में डालेंगे तो आपको पता नहीं चल पाएगा कि ये पूरे बालों में अच्छे से डल गयी है |
    • पेरोक्साइड के बारे में निश्चित रूप से पता नहीं है, और यह आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है | यह आपके डाइ और केमिकल लगे बालों पर सही काम नहीं करता और अपने केमिकल भी बालों में छोड़ देता है, इसलिए इसे सावधानी से उपयोग करें |
  2. पेरोक्साइड को अपने बालों में अच्छे से स्प्रे करें: आपके पास स्प्रे करने के लिए बोतल में “मिस्टर” (mister) और “स्टीम” (stream) सेटिंग के दोनों ऑप्शन हैं | आप जिन बालों को लाइट करना चाहते हैं, उन पर एक फुट दूर से स्प्रे करें | अपनी आँखों को हाथ या कपड़े से ढक लें |
    • पेरोक्साइड आपकी स्किन के लिए तो सुरक्षित है, पर इससे आँखों में जलन हो सकती है | [१०] यदि आपकी आँखों में ये चली जाती है, तो तुरंत आँखों को ठाड़े पानी से धोएँ |
    • बाहर जाने पर धूप से आपके बाल लाइट हो सकते हैं, लेकिन धूप आपके बालों को ड्राइ भी कर सकती है | यदि आप पेरोक्साइड लगे बालों के साथ बाहर जाते हैं, तो धूप के प्रभाव से उन्हें बचाना होगा |
    • अपने बालों में पिन और क्लिप लगाकर उन्हें सेट करें, इससे आप जो बाल स्प्रे करना चाहते हैं वही होंगे |
  3. [११] ज्यादा समय के लिए इसे लगाए रखने से आपके बाल ज्यादा ड्राइ, या ज्यादा ब्लीच हो सकते हैं | ज्यादा पेरोक्साइड लगाने से आपके बाल सुनहले-ओरेंज कलर जैसे हो जाएंगे |
    • पेरोक्साइड ट्रीटमेंट के बाद यदि आपके बाल ड्राइ हो जाते हैं, तो उनमें डीप कन्डीशनिंग करें |

सलाह

  • यदि आपके बाल कलरिंग से बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं, तो हेयर स्टायलिस्ट से सलाह लें |
  • कुछ स्टोर्स में हेयर-रिमूविंग शैम्पू या अन्य कलर निकालने वाले प्रोडक्ट मिलते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?