आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सही तरीके से डिबेट की शुरुआत करने से आप अपने श्रोताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेंगे और अपनी बात को सही साबित कर पाएंगे | डिबेट शुरू करने से पहले, कुछ समय लेकर ऐसी दमदार शुरुआत सोच लें जो लोगों का दिल जीत ले |

विधि 1
विधि 1 का 3:

श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये कोई ऐसी बात हो सकती है जिससे साबित हो की आप इस विषय में इतनी रूचि क्यूँ रखते हैं, या किसी और व्यक्ति से जुड़ी बात जिससे श्रोता कुछ सबक ले सकें, कहानी, ज्ञान भरा सबक, आपके विवाद का समर्थन करती हुई कोई भी प्राचीन घटना या बात | [१]
    • आपकी कहानी डिबेट के मुख्य सार को सही प्रकार से पेश कर पाए | मसलन, वो ये दिखा सकती है, की इस विषय के सम्बन्ध में आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, आपने उन चुनातियों का कैसे सामना किया, और इस दौरान आपने क्या सबक सीखे |
    • उदहारण के तौर पर, "दौरों से प्रभावित व्यक्ति होने के कारण, मेरे लिए मेडिसिनल मारिजुआना (Medicinal Marijuana) जान बचाने का एक अहम् जरिया था | मेरे परिवार को और मुझे इसे पाने के लिए अपना स्थान बदलना पड़ा, पर ये कोशिश मददगार साबित हुई | मेरे दौरे दिन में पांच से कम होकर हफ्ते में एक तक आ गए |"
  2. जब आप बात को सही तरह से घुमा कर सवाल पूछते हैं, तो श्रोता आपकी स्थिति समझने के लिए मजबूर हो जाते हैं | आप चाहते हैं की श्रोता अपने मन में इस सवाल का जवाब खुद दें, लेकिन उनका ध्यान आपके विषय से भटके नहीं | श्रोताओं से ऐसा सवाल पूछें जो आपके श्रोताओं को भरोसा दिला दे की आपके विचार उनसे मिलते हैं और आप उन्हीं में से एक हैं | [२]
    • मसलन, आप पूछ सकते हैं, “क्या आप चाहेंगे की आप जिसे प्यार करते हैं वो बिना किसी कारण के तकलीफ पाए?”
  3. आपके स्टेटिसटिक आपके विवाद के मुख्य उद्देश्य से सम्बंधित होनी चाहिए | इस स्टेटिसटिक के प्रभाव से आपके श्रोता मुद्दे पर प्रक्रिया देने के समय आपकी बात को प्राथमिकता देंगे | [३]
    • उदाहरण के तौर पर, आप कह सकते हैं, “लाखों टन प्लास्टिक इस समय समुद्र में तैर रहा है | ये इतना प्लास्टिक है की इससे लक्षद्वीप के आकार का एक द्वीप बन जाए |” उसके बाद, मुद्दे पर बात करना शुरू करें और श्रोताओं को समझाएं की क्यूँ आपके द्वारा पेश किया गया हल सर्वोत्तम है |
  4. भाषण के दौरान कोट्स का इस्तेमाल आपके विचारों को सही साबित करते हुए उन्हें प्रभावी बनाता है | कोट्स ये भी साबित करते हैं की आपको विषय के बारे में पर्याप्त ज्ञान है | आपका कोट् विषय से सम्बंधित होना चाहिए, और श्रोताओं के लिए भी उसकी अहमियत होनी चाहिए | इसके इलावा, जाने माने लोगों को कोट् करें या, फिर ऐसे लोगों को जिन्हें श्रोता जानते हैं | [४]
    • उदाहरण के तौर पर, ये सोचें की आप इस मुद्दे पर भाषण दे रहे हैं की क्यों जीवन में सफल होने के लिए उच्चा शिक्षा पाना ज़रूरी नहीं है | आप ऐसे शुरुआत कर सकते हैं, “मार्क ट्वेन ने एक बार कहा था, ‘स्कूल को अपनी शिक्षा में अड़चन नहीं पैदा करने दें |’”
  5. प्रोप (Prop) या क्रिएटिव विजुअल ऐड (Creative Visual aid) का इस्तेमाल करें: मसलन, कोई पिक्चर, विडियो, या ऐसी वस्तु जो आपके विवाद के सार का समर्थन कर रहा हो | क्रिएटिव विजुअल ऐड मुद्दे की समझ को बेहतर करता है, सुन्दरता बढ़ाता है, और आपके श्रोताओं की कल्पना को जागृत करता है | इससे मेसेज ज्यादा यादगार बन जाता है | [५]
    • मसलन, अगर आप ये बहस कर रहे हैं की वास्तव में मौसम में बदलाव आ रहा, तो वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की अधिक मात्रा से प्रभावित एक ग्लेशियर के पहले और बाद की तस्वीर लोगों को दिखाएं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिबेट शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले स्पीकर को डिबेट के मुख्य शब्द लोगों को सही प्रकार से समझाने होंगे | इसके इलावा, ऐसे कुछ टर्म्स की परिभाषा बताएं जिनके बारे में श्रोताओं को नहीं मालूम होगा | [६]
    • अपने विवाद के मुख्य टर्म्स की पहचान करें और उनकी परिभाषाएं अलग अलग डिक्शनरी में से समझें | हर शब्द के लिए सबसे उपयुक्त परिभाषा का चुनाव करें | आप ऐसी परिभाषा का चुनाव कर सकते हैं जो पारंपरिक और पक्षपातों से भिन्न हो |
    • आपकी परिभाषाएं शाब्दिक, या विषय के मुताबिक हो सकती हैं | विषय के मुताबिक लिखी परिभाषाएं में आप ये उदहारण डाल सकते हैं की कैसे ये बातें हकीकत की दुनिया में काम आती हैं | मसलन, पैसे की विषय के मुताबिक परिभाषा में आप कह सकते हैं की पैसे से हम सेवाएं जैसे, खाना और गैस खरीद सकते हैं | [७]
  2. मुख्य टर्म्स की परिभाषा लिखने के बाद, आपको श्रोताओं को बताना होगा की आप और आपके साथी किस मुद्दे पर विवाद कर रहे हैं और क्यूँ | अपने विवाद को पुख्ता करने के लिए अलग अलग तरीकों से अपनी स्थिति को समझाँयें | [८]
    • उदाहरण के तौर पर, “मेरे साथी और मैं आपको मेडिसिनल मारिजुआना की ज़रुरत, इस्तेमाल और फायदों के बारे में बताएँगे | साथ में हम आपको बताएँगे की हजारों रोगी, जिनमें से कई छोटे बच्चे हैं, और जो दौरों से पीड़ित हैं, वो मेडिसिनल मारिजुआना से आराम पाते हैं | क्षोध से पता चलता है की मेडिकल मारिजुआना 80 % तक दौरों की घटनाओं को कम कर सकते हैं | इसके इलावा, मेडिसिनल मारिजुआना के साइड इफ़ेक्ट अन्य पारंपरिक दवाईयों के देखे कम तीव्र होते हैं, ख़ास तौर से बच्चों के लिए | हम ये साबित करेंगे की मेडिसिनल मारिजुआना रोगियों और उनके परिवार के लिए एक उपयोगी, सुरक्षित, और किफायती हल है |”
  3. आपकी टीम को ये फैसला करना होगा की आप जिस मुद्दे पर बात कर रहे हैं उसे कैसे पेश करेंगे | डिबेट करने वाली टीम्स ऐसी एक नीति जिसका वो पालन करने वाले हैं, को परिभाषित करके कहते हैं | पहला स्पीकर उस नीति की विस्तृत जानकारी देने के बजाय उस का मुख्य सार बतायेंगे | [९]
    • ये साबित करने के लिए की आपकी टीम की नीति काम करेगी, लागू हो चुकी अन्य नीतियों को अपनी नीति का आधार बनाएं | उदाहरण के तौर पर, आप ये कह सकते हैं की ड्राइविंग करते समय सेलफोन पर प्रतिबन्ध शराब पी कर ड्राइविंग करने से मिलता जुलता है |
    • ऐसी तीन महत्वपूर्ण वजहों पर ध्यान केन्द्रित करें जो ये बताएं की क्यूँ उस नीति की या उसमें बदलाव की ज़रुरत है | [१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

डिबेट पेश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको हमेशा अपने श्रोताओं का अभिवादन करना चाहिए | श्रोताओं का अभिवादन करने से ये पता चलता है की आप जिस विषय के बारे में डिबेट करने वाले हैं उसके बारे में आप गंभीर और आश्वस्त हैं | इसके इलावा इससे ये भी पता चलता है की आप अपने श्रोताओं के विचारों की इज्ज़त करते हैं |
    • अपने श्रोताओं का अभिवादन करके कहें, “गुड मोर्निंग फैकल्टी और स्टाफ | आज के डिबेट का विषय है स्टूडेंट पार्किंग,” या “गुड मोर्निंग टीचर्स और स्टूडेंट्स | इस डिबेट के लिए समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद | आज, विषय है स्टूडेंट पार्किंग |”
  2. ये बताएं की आप और आपके साथी किस पक्ष से विवाद करेंगे: एक बार आपने श्रोताओं का अभिवादन कर दिया हो, अपनी टीम का पक्ष साफ़ बताएं | अगर आप बहुत सारे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो श्रोताओं का ध्यान बंट जायेगा और वह विषय में रूचि खो देंगे | इसके इलावा, श्रोताओं को स्पीकरस की ज़िम्मेदारी भी बताएं |
    • आपका पक्ष किस बात पर बहस कर रहा है उसे बताने के लिए कहें, “हमें लगता है की पढ़ने वाले छात्रों से कैंपस पर पार्क करने के लिए पार्किंग पास के पैसे नहीं मांगने चाहिए,” या “हमें लगता है की सभी छात्रों को कैंपस में पार्क करने के लिए पार्किंग पास के पैसे देने चाहिए |”
    • स्पीकर्स की ज़िम्मेदारी समझाने के लिए कहें, “पहले स्पीकर के तौर पर, मैं मुख्य टर्म्स और तर्क की भूमिका पेश करूंगा | दूसरा स्पीकर उस तर्क के समर्थन में वजहें पेश करेगा, और तीसरा स्पीकर हमारे तर्कों को सम्मारयिज़ करेगा |”
  3. अपने श्रोताओं में से आँखों से संपर्क बनाने का प्रयत्न करें | आँखों से संपर्क स्थापित करके आप उनके चहरे के भाव समझ कर उनकी प्रतिक्रिया जान सकते हैं | इसके इलावा, आप अपने श्रोताओं से ज्यादा निजी तौर पर सम्बन्ध बना पाएंगे, और, इससे आपके तथ्य का ज्यादा बेहतर असर पड़ेगा | [११]
    • हर वाक्य के बाद अपने श्रोताओं से आँखों से संपर्क साधना नहीं भूलें |
    • एक व्यक्ति से सिर्फ तीन या पांच सेकंड तक आँखों का संपर्क रखें, और फिर दूसरे व्यक्ति पर जांयें |
  4. अपने बोलने की रफ़्तार को धीमी रखने के लिए बीच बीच में रुक कर सांस लेते रहे | एक वाक्य ख़त्म करने के बाद, गहरी सांस लें, और फिर अपने अगले वाक्य पर जाएँ | [१२]
    • इसके इलावा, बीच में रुकना नहीं भूलें | रुकने से आपको साँस लेने का अवसर मिलता है और आप आगे क्या कहना है ये सोच सकते हैं | आप के श्रोता भी जो आपने कहा उन बातों को सही से समझ पाएंगे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,३०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?