आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डेविएँटआर्ट (DeviantArt) पर न्यूडिटी या हिंसा जैसे मैच्योर कंटेंट को देखने के लिए इसके सदस्यों को कम से कम 18 वर्ष का होना ज़रूरी है। यदि आपके अकाउंट में डाली गई उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप अभी भी अडल्ट मटेरीयल नहीं देख पाते हैं, तो आपको ऐंड्रॉइड ऐप या DeviantArt.com में इस फ़ीचर को एनेबल करना होगा। कम उम्र के सदस्यों को इस फ़ीचर का यूज करने के लिए 18 वर्ष की उम्र के साथ एक नया अकाउंट बनाना होगा। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने डेविएँटआर्ट अकाउंट की सेटिंग को कैसे अपडेट करना है जिससे आप अपने कम्प्यूटर, फोन, या टैबलेट पर मैच्योर कंटेंट देख सकें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेबब्राउज़र में DeviantArt.com यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेबब्राउज़र में https://www.deviantart.com पर जाएँ: आप अपने कम्प्यूटर, फोन, या टैबलेट पर डेविएँटआर्ट को ऐक्सेस करने के लिए कोई भी वेबब्राउज़र यूज़ कर सकते हैं। यदि आप साइन इन नहीं हैं, तो ऐसा करने के लिए पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • ऐप स्टोर स्टैंडर्ड के कारण, डेविएँटआर्ट ऐप के आईफोन और आईपैड वर्ज़न में वह ऑप्शन नहीं होता है जो आपको मैच्योर कंटेंट देखने देता है। [१]
    • यदि आपने अपना अकाउंट बनाते समय जो बर्थडे डाला था वह 18 वर्ष से कम का है, तो मैच्योर कंटेंट को एनेबल करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा। मैच्योर फिल्टर को बाईपैस करने का एकमात्र तरीका एक नया अकाउंट बनाना और एक ऐसा बर्थडे डालना है जो 18 वर्ष से अधिक हो। यह जानने के लिए इस तरीके को देखें।
  2. यह पेज के ऊपरी-दाएँ कोने के पास है। यदि आपने अपने अकाउंट में प्रोफ़ायल इमेज को सेलेक्ट नहीं किया है, तो एक व्यक्ति जैसा दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. यह मेनू के बॉटम के पास है। यह सर्कल में चेकमार्क लगा देता है, जो आपको डेविएँटआर्ट पर मैच्योर कंटेंट देखने देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऐंड्रॉइड ऐप यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक ग्रीन सिंबल के साथ ब्लैक आइकॉन है जो ऊपर से लंबी लाइन वाले "z" जैसा दिखता है।
    • यदि आप साइन इन नहीं हैं, तो ऊपरी-दाएँ कोने में Log In पर टैप करें और अपने अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। यदि आपके पास अकाउंट ऐसे बर्थडे के साथ नहीं है जो 18 वर्ष या उससे ज़्यादा का है, तो एक नया मैच्योर अकाउंट बनाना देखें।
    • ऐप स्टोर स्टैंडर्ड के कारण, डेविएँटआर्ट ऐप के आईफोन और आईपैड वर्ज़न में वह ऑप्शन नहीं होता है जो आपको मैच्योर कंटेंट देखने देता है। [२] अपने ब्राउज़र में चेंज कैसे करना है इसके लिए इस तरीक़े को देखें।
  2. यह ऐप के ऊपरी-दाएँ कोने में है। यदि आपने प्रोफ़ायल इमेज को सेलेक्ट नहीं किया है, तो एक व्यक्ति जैसा दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने के पास में है।
  4. यह सेटिंग्स मेनू के बॉटम में है। अब आप अपने ऐंड्रॉइड पर डेविएँटआर्ट ऐप को यूज करके अडल्ट कंटेंट देख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक नया मैच्योर अकाउंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेबब्राउज़र में https://www.deviantart.com पर जाएँ: यदि आप डेविएँटआर्ट की वेबसाइट पर या ऐंड्रॉइड ऐप में मैच्योर कंटेंट को एनेबल करने के ऑप्शन नहीं ला पाते हैं, तो हो सकता है कि आपके अकाउंट में उम्र 18 के नीचे सेट है। यह तरीका आपको एक नया अकाउंट बनाने में मदद करेगा जिसे आप मैच्योर मटेरीयल को देखने में यूज कर सकते हैं। आप अपने कम्प्यूटर, फोन, या टैबलेट पर एक नया अकाउंट बनाने के लिए कोई भी ब्राउज़र यूज कर सकते हैं।
    • यदि आप अपने करेंट अकाउंट में ऑटमैटिक रूप से साइन इन हैं, तो इससे पहले कि आप एक नया अकाउंट बना सकें आपको साइन आउट करना पड़ेगा। साइन आउट करने के लिए, अपनी प्रोफ़ायल इमेज के ऊपरी-दाएँ कोने में क्लिक या टैप करें और ऐसा करने के लिए Log Out सेलेक्ट करें।
  2. यह पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में एक व्यक्ति की आउटलाइन है।
  3. पर क्लिक करें: यह मेनू के बीच में है।
  4. आप कोई भी यूज़रनेम यूज़ कर सकते हैं जिसे पहले से नहीं लिया गया है। यदि आप लाल टेक्स्ट दिखता है जो कहता है कि यूज़रनेम को पहले से लिया हुआ है, तो कुछ नया ट्राई करें।
  5. अपने ईमेल ऐड्रेस को "Add your email" और "Confirm your email" दोनो में बिलकुल एक जैसा टाइप करें। सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसा ईमेल ऐड्रेस चुनते हैं जिसे आप तुरंत ऐक्सेस कर सकते हैं। क्योंकि आपको अपने अकाउंट को कन्फ़र्म करने के लिए इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
  6. सुनिश्चित करें कि आप अक्षरों, संख्याओं, और स्पेशल अक्षरों को मिलकर एक स्ट्रोंग पासवर्ड चुनते हैं।
  7. बर्थडे को सेलेक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू से "Month," "Day," और "Year" यूज़ करें। चूँकि डेविएँटआर्ट के पास आपके बर्थडे को कन्फ़र्म करने का कोई तरीका नहीं है इसलिए आप कोई भी बर्थडे सेलेक्ट कर सकते हैं।
  8. बटन पर क्लिक या टैप करें: यह पेज के बॉटम में है। यह आपके ईमेल पर एक कॉन्फ़र्मेशन मेसिज भेजता है।
  9. डेविएँटआर्ट से आए ईमेल को देखें। आपको ईमेल को देखने के लिए "Social", "Promotion", "Junk" या "Spam" में चेक करना पड़ सकता है।
    • यदि आप कॉन्फ़र्मेशन ईमेल नहीं ढूँढ पाते हैं, तो डेविएँटआर्ट साइन अप पेज पर एक कॉन्फ़र्मेशन ईमेल को फिर से भेजने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  10. बटन पर क्लिक करें: यह आपको लॉगिन स्क्रीन पर ले जाता है, जहाँ आपको आपके द्वारा बनाए गए नए यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करने के लिए कहा जाएगा।
  11. साइन इन करने पर आपका ईमेल वैलिडेट हो जाता है और आपको अकाउंट को मॉडिफ़ाई करने के साथ-साथ मैच्योर फ़िल्टर को बाईपास करने के ऑप्शन को सेट करने देता है।
  12. यह पेज के ऊपरी-दाएँ कोने के पास है। यदि आपने अपने अकाउंट में प्रोफ़ायल इमेज को सेलेक्ट नहीं किया है, तो एक व्यक्ति जैसा दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  13. यह मेनू के बॉटम के पास है। यह सर्कल में चेकमार्क लगा देता है, जो आपको डेविएँटआर्ट पर मैच्योर कंटेंट देखने देता है।

सलाह

  • आप ऑनलाइन इमेज सर्च में पोस्ट का टाइटल और क्रीएटर का यूज़रनेम भी सर्च करने की कोशिश कर सकते हैं। कभी-कभी थम्बनेल इस तरह से दिखते हैं, या आप क्रीएटर की पर्सनल वेबसाइट पता कर सकते हैं।

चेतावनी

  • चेतावनी: डेविएँटआर्ट मैच्योर फ़िल्टर कम उम्र के लोगों को सुरक्षित करने के लिए है। यदि आपको कुछ जानना है तो अपने मातापिता से बात करें। ऑनलाइन अनजान लोगों से बात न करें, किसी अनजान को ख़ुद मिलने, या कोई पर्सनल इन्फ़र्मेशन देने के लिए राज़ी न हों।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?