आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

छेद बनाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल्स के सामने के हिस्से में एक छोटा सा काटने वाला टूल जुड़ा होता है जिसे बिट कहते हैं। अनेक प्रकार की बिट्स मिलती हैं जिनको भिन्न परिस्थितियों में यूज़ किया जाता है। अपनी ड्रिल में एक नयी बिट जोड़ने के लिए आपको उसमें जो पहले से बिट लगी हुई है उसे निकालने की ज़रूरत होगी। अधिकांश मॉडर्न ड्रिल्स की बिट्स को मैन्युअल तरीके से या ड्रिल को यूज़ करके निकाला जा सकता है। पुराने टाइप की ड्रिल या ड्रिल प्रेस में से बिट को निकालने के लिए आपको एक खास टूल की ज़रूरत होगी जिसे ड्रिल चक की (drill chuck key) कहते हैं। आप चाहें किसी भी तरह की ड्रिल यूज़ कर रहे हों, उसमें से बिट को आसानी से निकाल सकते हैं और उसे निकालने में केवल कुछ मिनट लगेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बिट को मैन्युअल तरीके से हटायें (Removing the Bit Manually)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चक वह पार्ट है जो बिट को उसकी जगह पर पकड़कर रखता है। इस पार्ट का बाहर का हिस्सा प्लास्टिक से बना होता है और उसे आगे-पीछे घुमाया जा सकता है। [१]
    • ड्रिल ऑन या ऑफ हो सकती है।
  2. एक हाथ से हैंडल को पकड़ें और चक को वामावर्त घुमाएं। ऐसा करने से अंदर के पार्ट्स ढीले हो जायेंगे और ड्रिल की बिट मुक्त हो जाएगी। आप चक को घुमाते जाएँ जब तक बिट बाहर गिर जाये। आप एक डेस्क पर काम करें ताकि बिट फर्श पर न गिरे। [२]
  3. आप बिट को ज़िपलॉक बैग में या अन्य ड्रिल की बिट्स के साथ रखें ताकि वह गुम न हो। ड्रिल की बिट्स को व्यवस्थित रूप से एक टूल बॉक्स में भी रखा जा सकता है।
  4. अगर आप चक को घुमाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह हिलता नहीं है तो हो सकता है कि वह अटक गया हो। आप एक फिलिप्स हेड स्क्रूड्राइवर (Phillip’s Head screwdriver) को ड्रिल की टिप में डालें और चक के अंदर जो पेंच है उसे वामावर्त घुमाएं। इससे चक काफी ढीला हो जायेगा और आप उसे घुमा सकेंगे। जब चक दोबारा घूमने लगे तो आप पेंच को वापस लगायें। [३]
  5. यदि चक अटका हुआ हो तो आप उसे एक रिंच से वामावर्त घुमाएं: अगर आप चक को हाथ से नहीं घुमा पा रहे हैं तो हो सकता है कि वह अटक गया हो। आप एक बड़ा रिंच (wrench) या वाइस ग्रिप्स (vice grips) लें और उससे चक को वामावर्त घुमाएं। [४]
    • अगर चक अटका हुआ होगा और आप उसे जबरदस्ती घुमाएंगे तो ड्रिल को और नुकसान पहुँच सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बिट को हटाने के लिए ड्रिल यूज़ करें (Using the Drill to Remove the Bit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी इलेक्ट्रिक ड्रिल के हैंडल के ऊपर एक बटन होगा। ये बटन इस बात पर नियंत्रण रखता है कि जब आप ट्रिगर को खींचेंगे तो ड्रिल किस दिशा में घूमेगी। बिट को हटाने के लिए आपको बिट को वामावर्त घुमाना चाहिए। [५]
    • लेफ्ट साइड के बटन को दबाने से ड्रिल वामावर्त घूमती है और राइट साइड के बटन को दबाने से ड्रिल दक्षिणावर्त घूमती है।
  2. ड्रिल के अंतिम हिस्से में चक होता है जो बिट को उसकी जगह पर पकड़कर रखता है। वह ज्यादातर प्लास्टिक का बना होता है। एक हाथ से चक को पकड़ें ताकि वह घूमे नहीं और दूसरे हाथ से ड्रिल के ट्रिगर को खींचें। [६]
  3. ट्रिगर को खींचते समय चक को पकड़े रहें। इससे चक के अंदर के पार्ट्स घूमेंगे और बिट मुक्त हो जाएगी। बिट को निकालने के बाद एक सुरक्षित जगह पर रखें ताकि वह खो न जाये। [७]
  4. अगर चक अटका हुआ हो तो आप उसे वाइस ग्रिप्स या रिंच से वामावर्त घुमाएं। इससे आपको ज्यादा उत्तोलन मिलेगा और आप उसे मैन्युअल तरीके से घुमा सकेंगे। ध्यान रखें कि ऐसा करने से ड्रिल को नुकसान पहुँच सकता है। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

खास चाभी से बिट को ड्रिल में से हटायें (Removing a Bit from a Drill with a Key)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ पुराने टाइप की ड्रिल्स और ड्रिल प्रेसों (drill presses) के अंतिम हिस्से में छेद होते हैं जिनमें एक खास चाभी फिट हो जाती है। उस पार्ट को देखें जहाँ पर बिट, ड्रिल में फिट होती है। उस पार्ट को चक कहते हैं। ड्रिल प्रेसों में एक से ज्यादा छेद हो सकते हैं जिनको आपको ढीला करना पड़ेगा तभी बिट मुक्त होगी। [९]
  2. आपको ड्रिल के साथ एक चाभी मिली होगी जो चक के छेदों में फिट हो जाती है। चाभी के अंतिम हिस्से को, चक में जो छेद है उसमें डालें और चाभी को 5 से 6 बार वामावर्त घुमाएं। ऐसा करने से बिट ढीली होकर ड्रिल से अलग होने लगेगी। [१०]
    • अगर आपको अपनी चक की चाभी न मिले तो आप अपनी खास ड्रिल के लिए बनी हुई दूसरी चाभी खरीदें।
  3. एक छेद को ढीला करने के बाद आप बाकी छेदों पर काम करें जब तक सब छेद ढीले हो जाएँ। जब सब छेद ढीले हो जायेंगे तो बिट मुक्त हो जाएगी। आप बिट को ड्रिल में से हटायें और अलग रखें।
    • अगर इसके बाद भी बिट अटकी रहती है तो हो सकता है कि आपने सब छेदों को ढीला नहीं किया हो। आप दोबारा चेक करें और पक्का करें कि आपने सबको वामावर्त घुमाया है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?