आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप से आपके ताले की चाबी कहीं खो गई है और आपको समझ नहीं आ रहा कि अब उसे किस तरह से खोला जाए, तो आपके पास में ताला तोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाता है। अच्छी बात ये है कि किसी भी बेसिक कमर्शियल-ग्रेड लॉक को बस कुछ सही टूल्स की मदद से और थोड़ा सा उसके बारे में जानकारी रखके आसानी से खोला जाना मुमकिन है। उदाहरण के लिए, एक स्टैंडर्ड पैडलॉक, को हथौड़ी, स्क्रूड्राईवर या फिर ओपन-एंडेड रेंच या पाना (wrench) की मदद से तोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही, बाइक को सिक्योर करने के लिए इस्तेमाल होने वाले खास मजबूत लॉक्स के साथ में निपटने के लिए लॉक को कंप्रेस्ड एयर के एक कनिस्टर से फ्रीज़ करने और उस पर हथौड़ी से चोट करने के जैसे भी कुछ क्रिएटिव सलुशन मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पैडलॉक को हथौड़ी से तोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कड़ी या बेड़ी के लूप में अपनी दो उँगलियों को डालना और फिर उनकी मदद से बेड़ी को लॉक अलग करने के लिए फोर्स डालना, ऐसा करने का सबसे आसान तरीका होता है। ऐसा करने से लॉकिंग पिन लॉक को खोलने के लिए, उसके अंदर उनकी सही पोजीशन में पहुँच जाएंगी। [१]
    • सुनिश्चित कर लें कि आपने कड़ी में से सारा ढीलापन हटा लिया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो फिर आप चाहे आप उस पर कितनी भी बार चोट क्यों न मार लें, आप लॉक को लूज नहीं कर पाएंगे।
    • लॉक की बॉडी के ऊपर पकड़ बनाने की कोशिश मत करें—ये वो जगह है, जहां पर आप हथौड़ी से चोट करेंगे।
  2. लॉक के साइड पर हथौड़ी से या फिर इसी तरह के किसी और टूल से चोट करें: विषेशरूप से, आपको उस साइड को टार्गेट करना है, जहां पर कड़ी का फिक्स एंड रहता है, क्योंकि पिन ठीक इसके नीचे ही मौजूद रहती हैं। तेज, हल्के स्ट्राइक्स का इस्तेमाल करके ताले पर बार-बार चोट करें। आखिर में आप ताला “तोड़ने” के लायक जरूरी काफी पिन को उसकी जगह से हटा लेंगे। [२]
    • अगर आपके पास में हथौड़ा नहीं है, तो फिर आप चाहें तो स्क्रूड्राईवर के हैंडल का या फिर इसी तरह की किसी ठोस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। [३]

    चेतावनी: इस समय आपके मन में बेड़ी को हिलाने की जरूरत महसूस हो सकती है, लेकिन ऐसा मत करें। ये पिन की निरंतर गति है, जो लॉक को तोड़ने के लिए जिम्मेदार होती है, न कि उस पर लगाए जाने वाला जोरदार बल। इस तरह से जोरदार बल लगाने की कोशिश से केवल आपको चोट पहुँचने के अलावा और कुछ नहीं होगा।

  3. एक पैडलॉक को हथौड़े से खोलने के बारे में सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसे अभी भी ठीक पहले की ही तरह काम करना चाहिए जैसे कि उसे कुछ हुआ ही नहीं, बशर्ते आप उस पर इतना ज़ोर से नहीं मारते हैं कि उसकी पिन ही टूट जाएँ। जैसे ही आप आपके ताले को तोड़ लेते हैं, फिर एक बार उसके लिए एक टेस्ट करें। अगर ये सही तरीके से लगता या खुलता है, तो फिर उसे आगे इस्तेमाल करने के लिए रख लें। अगर नहीं, तो फिर उसे कचरे के डिब्बे में डाल दें।
    • ये मेथड उस समय मददगार होती है, जब आपके पैडलॉक को चाबी के बिना निकालने की जरूरत हो, लेकिन आप ऐसा करते समय उसे खराब नहीं करना चाहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पैडलॉक को रेन्च की मदद से खोलना (Breaking a Padlock with a Pair of Wrenches)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो किसी भी साइज की रेन्च आपके काम आ जाएगी। हालांकि, आमतौर पर, हैड जितना बड़ा होगा, रेन्च उतना ही ज्यादा अच्छी तरह से काम करेंगी, क्योंकि ये लॉक पर ज्यादा प्रैशर डाल पाएँगी। [४]
    • इसके लिए जरूरी है कि दोनों रेन्च का साइज लगभग एक बराबर ही हो, ताकि इससे सुनिश्चित हो जाए कि कड़ी या U-शेप का मेटल, जो ताले को खोलता है, उसके दोनों साइड के ऊपर एक-बराबर मात्रा में फोर्स पहुँच रहा है। [५]
  2. रेन्च के खुले हुए सिरों को कड़ी के दोनों साइड्स के ऊपर फंसाएँ: जैसे ही आपके रेन्च ताले के ऊपर उनकी सही पोजीशन में आ जाते हैं, फिर आप से जितना हो सके, हैंडल को उतना करीब लेकर आने की कोशिश करें। इसकी वजह से रेन्च की इंटरनल आर्म्स एक दूसरे के खिलाफ एक-दूसरे के ऊपर दबाव डालना शुरू कर देंगी। [६]
    • रेंच को कड़ी के वर्टीकल शाफ्ट के बीच में रखने की कोशिश करें। अगर वो बहुत ज्यादा ऊंचे या फिर बहुत ज्यादा नीचे रहेंगे, तो आपके प्रैशर डालना शुरू करते ही वो स्लिप होकर निकल जाएंगे। [७]
    • इसके पहले कि आप असल में लॉक तोड़ना शुरू करें, आपको रेंच के हैंडल को खिसकने, उसे शिफ्ट होने या फिर उनकी पकड़ एक-दूसरे पर से लूज होने से रोकने के लिए उन को ज़ोर से जल्दी-जल्दी दबाना होगा।
  3. जब तक कि कड़ी दो हिस्सों में टूट न जाए, तब तक रेंच के हैंडल को फोर्स करें: आपकी मिडलाइन की ओर हैंडल को एक-साथ जितना हो सके, उतना दूर तक धकेलें। कड़ी को तोड़ने के लिए ऐसा करने में शायद थोड़ी सी मेहनत लगेगी, इसलिए धैर्य रखें और हार न मानें। जब ये फाइनली अलग हो जाएंगी, फिर आप उन्हें बीच में से तोड़कर अलग कर सकेंगे। [८]
    • आपके हैंडल की ग्रिप को रोके रखना भी मददगार रहेगा, जिसमें आप आपकी उँगलियों की किनारों की बजाय, आपकी हथेली के फ्लेट वाले हिस्से से धक्का दे रहे होंगे।

    सलाह : अगर आप विषेशरूप से एक बड़े लॉक या फिर छोटे रेंच का इस्तेमाल कर रहे हैं और आर्म्स टच नहीं होती हैं, तो फिर पेपर या इसी तरह की किसी दूसरी चीज के पीस को फ़ोल्ड करके एक कड़ी बना लें और फिर जरूरी खिंचाव या बल तैयार करने के लिए उसे आर्म्स के बीच में डाल दें। [९]

  4. लॉक को निकालने के लिए कड़ी के दोनों आधे हिस्सों को निकाल लें: अब जैसे कि आपने कड़ी को तोड़ लिया है, तो आपको बस उसके टूटे हुए हिस्सों को खींचकर ऊपर निकालना है। उन्हें निकालने के लिए आपको उन्हें कई बार हिलाना या खींचना पड़ेगा, क्योंकि वो अभी भी लॉक के अंदर लॉकिंग मेकेनिज़्म के चलते लॉक ही होंगे। [१०]
    • अगर आप जिस लॉक को तोड़ रहे हैं, उसकी बॉडी प्लास्टिक की है, तो आप उसकी कड़ी को आराम से एक पीस में तोड़ सकेंगे।
    • अगर आपने आपकी पूरी ताकत का इस्तेमाल करके, उसे दबा लिया है और उसके बाद भी कड़ी हिलने का नाम भी नहीं ले रही है, तो आपकी एनर्जी को बर्बाद न करें और हथौड़ी की मदद से तोड़ने के जैसी दूसरी किसी मेथड का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्क्रूड्राईवर के साथ जैम करके टम्बलर लॉक को खोलना (Jimmying a Tumbler Lock with a Screwdriver)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लॉक के अंदर जाने लायक छोटी सी टिप या सिरे वाले एक स्क्रूड्राईवर की तलाश करें: अगर टिप बहुत चौड़ी हुई, तो आप उसे कीहोल (चाबी के छेद) में अंदर तक नहीं ले जा सकेंगे और आपकी ताला तोड़ने की कोशिश, शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी। ज्वेलरी और आइग्लासेस को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्लेंडर स्क्रूड्राईवर ज़्यादातर छोटे और मीडियम साइज के लॉक के लिए परफेक्ट रहेगा। [११]
    • अगर हो सके, तो एक दूसरा लॉक खरीद लें और उसे स्क्रूड्राईवर के साथ में कंपेयर करें, ताकि आप पक्का कर सकें कि आपको सही मैच मिल गया है।
    • एक बॉबी पिन या अनरेवेल्ड पेपरक्लिप भी जल्दी में आपके लिए काफी रहेगी, लेकिन इससे मदद मिलने की गारंटी नहीं।

    वैकल्पिक रूप से: कई सारे अलग-अलग तरह के स्क्रूड्राईवर इकट्ठे कर लें, ताकि अगर एक काम न करे, तो आपके पास में बैकअप के तौर पर दूसरा रहे।

  2. स्क्रूड्राईवर को तब तक लॉक के अंदर स्लाइड करें, जब तक कि आप उसे इससे ज्यादा आगे तक न लेकर जा सकें। अगर आप लॉक के बेरल तक पहुँचने के हिसाब से अंदर तक नहीं जा सकते हैं, तो इसका मतलब कि ये थोड़ा बड़ा है, जिसका मतलब कि आपको एक बार फिर से एक छोटे स्क्रूड्राईवर के साथ में ट्राय करना होगा। [१२]
    • एक स्टैंडर्ड पिन टम्बलर लॉक में, लॉकिंग पिन लॉक की बॉडी के अंदर ऊपर और नीचे मूव करेगी। पिन को लॉक प्लग के साथ में अलाइन करने के लिए पिन का इस्तेमाल करने से लॉक खुल जाएगा। [१३]
  3. स्क्रूड्राईवर के ऊपर ज़ोर लगाते हुए, उसे लॉक के अंदर और बाहर घुमाएं: स्क्रूड्राईवर की ब्लेड को लॉक में पीछे और आगे धीरे-धीरे स्लाइड करें। इसी समय, लॉक की ज्यादा से ज्यादा पिन को शामिल करने के लिए हैंडल को अलग-अलग एंगल पर हिलाएँ। ज़्यादातर टम्बलर लॉक को, अगर पिन की कम से कम संख्या के शिफ्ट होने पर ऑटोमेटिकली रिलीज होने के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। [१४]
    • स्क्रूड्राईवर को लॉक से बहुत ज्यादा बाहर तक जाने देने से रोकें। ऐसा करने से पिन छूटना शुरू हो जाती हैं, जिसकी वजह से आपके द्वारा अभी तक की हुई मेहनत किसी काम की नहीं रह जाती।
  4. जब तक कि स्प्रिंग खुल नहीं जाती, तब तक लॉक को लगातार खोलना जारी रखें: अगर आप किसी भी तरह से सभी सही टम्बलर्स को हिट कर लेते हैं, तो लॉक अपने आप खुल जाएगा। तब तक के लिए, ये पूरी तरह से बंद रहेगा और खुलने के लक्षण भी नही देगा। अगर ऐसा होने में कुछ टाइम लगता है, तो इसे लेकर हताश न हों-बस आप उसे हिलाते और स्लाइड करते रहें। अगर आप काफी समय तक उसके ऊपर काम कर लेते हैं, तो फिर आपके द्वारा इस्तेमाल किए हुए धैर्य का आपको फल मिल जाएगा। [१५]
    • इस ट्रिक को पब्लिक प्लेस में करने को लेकर सावधान रहें। अगर कोई आपको देख लेता है, तो वो समझेगा कि आप किसी और के घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
    • अगर आपको स्क्रूड्राईवर से कोई मदद नहीं मिल रही है, तो फिर वापस हथौड़ी या फिर रेंच की जोड़ी का इस्तेमाल करें और देखें अगर आपको उनसे कोई मदद मिले।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करके बाइक का लॉक तोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप कम्प्रेस्ड एयर को किसी भी हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं, साथ ही ये कई सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर में भी मिल जाता है। उम्मीद है कि आपके गैरेज, टूल बॉक्स या यूटिलिटी ड्रॉअर में पहले से ही हथौड़ी होगी। [१६]
    • कम्प्रेस्ड एयर से लॉक तोड़ने का सीक्रेट ये होता है कि कम्प्रेस्ड एयर असल में “हवा” नहीं होती है, ये असल में डाइफ्लुरोईथेन (Difluoroethane) नाम की एक कूलिंग गैस होती है, जो लॉक को फ्रीज़ कर देती है और उसे मेनुअली तोड़ा जाना आसान बना देती है। [१७]

    सलाह: यदि आप एक मोटे U-लॉक के ऊपर काम कर रहे हैं, तो एक स्लेजहेमर (sledgehammer) एक साधारण हथौड़ा की तुलना में कहीं अधिक अच्छी पकड़ और शक्ति प्रदान करेगा। बस इतना ध्यान रखें कि आप रबर की बजाय एक हैड मेड मटेरियल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

  2. लॉक के एक सिरे के ऊपर लगातार करीब 20-30 सेकंड के लिए स्प्रे करें: लॉक के उस हिस्से के ऊपर ज्यादा ध्यान दें, जहां पर कड़ी लॉक के कॉलर के अंदर जाती है। ऐसा करते हुए आप देखेंगे कि मेटल का कलर थोड़ा हल्का दिखना शुरू हो जाएगा या काम पूरा होने के बाद, एक फ्रोस्ट हुए जैसा अपीयरेंस ले लेगा। [१८]
    • डाइफ्लुरोईथेन इतनी ठंडी होती है कि इसकी वजह से त्वचा के ऊपर फ्रोस्टबाइट हो सकती है। कम्प्रेस्ड एयर के साथ में काम करते समय, हमेशा अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स पहना करें।
    • आपको लॉक को तोड़ने के लायक भरपूर कमजोर बनाने के लिए लॉक के टेम्परेचर को −13 °F (−25 °C) तक लेकर जाने लायक कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करना होगा। [१९]
  3. लॉकिंग मेकेनिज़्म के आसपास के मेटल को तोड़ने के लिए कुछ बार अच्छे से चोट करने की जरूरत पड़ेगी, फिर भले इसका टेम्परेचर −13 °F (−25 °C) पर ही क्यों न पहुँच गया हो। सफल होने के अपने चांस को बढ़ाने के लिए एक ही जगह पर हर एक चोट को टार्गेट करने की कोशिश करें। [२०]
    • एक बात का ध्यान रखें कि लॉक को तोड़ने के बाद आपका लॉक फिर दोबारा इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह जाएगा। ज़्यादातर मामलों में, मेटल असल में कई टुकड़ों में बिखर जाएगा।
    • ये मेथड चैन और केवल लॉक के ऊपर भी काम करेगी, इसलिए फिर चाहे आपने इसे कितनी भी मजबूती से ही क्यों सिक्योर किया हो, आप अपनी बाइक को दोबारा हासिल कर ही लेंगे। [२१]

सलाह

  • सस्ते लॉक हमेशा आसानी से टूट जाते हैं, खासतौर पर अगर वो मेटल की बजाय प्लास्टिक से बने हों।
  • खुद को अलग-अलग तरह के लॉक की बेसिक डिजाइन और फंक्शन से अवगत रखें। आपको होने वाली परेशानी के बारे में जितना ज्यादा अच्छी तरह से जानकारी होगी, आप उसके हल को उतनी ही आसानी से निकाल सकेंगे।

चेतावनी

  • आपके ऐसे किसी भी लॉक को तोड़ने की कोशिश न क्रेन, जो आपका खुद का न हो। चोरी करने या किसी और की प्रॉपर्टी पर दाखिल होने की उम्मीद से किसी ताले को तोड़ने की कोशिश करना एक गुनाह है और इसकी वजह से आप कानूनी मुश्किलों में भी पड़ सकते हैं। [२२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पैडलॉक को हथौड़ी से तोड़ना

  • हथौड़ी
  • स्क्रूड्राईवर या इसी तरह की कोई दूसरी चीज (ऑप्शनल)

पैडलॉक को रेन्च की मदद से खोलना

  • 2 ओपन-एंडेड रेंच (wrenches)
  • मेकशिफ्ट शिम (Makeshift shim, ऑप्शनल)

स्क्रूड्राईवर के साथ जैम करके टम्बलर लॉक को खोलना

  • छोटा, स्लेंडर स्क्रूड्राईवर (ज्वेलरी और आइग्लासेस को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल होने वाली की तरह)

कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करके बाइक का लॉक तोड़ना

  • कम्प्रेस्ड एयर का एक कनिस्टर
  • हथौड़ी या स्लेजहैमर
  • ग्लव्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,१३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?