आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आज सुबह नाश्ता बनाते समय आपकी आस्तीन पर छोटा सा तेल का दाग लग गया है? या शायद आपकी बाइक की चैन से आपके पैंट पर ग्रीस का दाग लग गया है, या गलती से आपके बच्चों के धोने वाले कपड़ों के ढेर पर बेबी ऑइल गिर गया है। एक ही आसान से तरीके से इन कपड़ों पर लगे तेल या ग्रीस के दाग को निकाल सकते हैं, और इसके लिए आपको बस जरूरत है घर में रोजाना उपयोग होने वाली कुछ चीजों की। यहाँ सीखें की हर प्रकार के कपड़ों पर लगे नए या पुराने ग्रीस के दाग को कैसे छुटाये।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दाग पर पहले किए जाने वाले कुछ उपाय

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    आप बेबी पाउडर, टैल्कम पाउडर, बेकिंग पाउडर या कॉर्न स्टार्च जो भी आपके पास हो उसे उपयोग कर सकते हैं। ग्रीस लगी हुई जगह पर पाउडर लगाने में कंजूसी ना करें और दाग को पाउडर से अच्छे से कवर करे। पाउडर ग्रीस को सोखना (absorb) शुरू कर देगा।
    • ग्रीस को सेट होने और सोखने के लिए आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • ऐसी स्थिति जहां तेल गीला,ज्यादा फैला हुआ है और उसे साफ करना है, तो पहले उसे पेपर टॉवल से पहले सुखा लें, उसके बाद पाउडर डालें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
  2. पाउडर को निकालने के लिए एक मुलायम दांते वाले ब्रश का उपयोग करें:ब्रश के छोटे, स्विफ्ट स्ट्रोक (swift stroke) की मदद से पाउडर को को कपड़े की प्रभावित जगह से निकाले।
    • कडक दांते वाले ब्रश का उपयोग न करें, क्यूंकी इससे आपके कपड़ों के रेशों को नुकसान पहुँच सकता है। एक पुराने मुलायम दाँते वाले टूथब्रश या बेस्टिंग (basting) ब्रश का उपयोग करें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • पाउडर निकालने के बाद दाग लगे हुए भाग का निरीक्षण करें। क्या आपको अब भी गीला ग्रीस लगा हुआ दिखाई दे रहा है? यदि यह अभी भी गीला लग रहा है, तो इस प्रक्रिया को एक बार और दोहराएँ।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
विधि 2
विधि 2 का 4:

दाग को धोएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    अपनी अंगुलीयों से, या मोटे कपड़े के लिए, एक पुराने मुलायम दांते वाले ब्रश का उपयोग करें। यह सुनिश्चित करें की जिस जगह पर ग्रीस लगा है, वो पूरी तरह से साबुन को सोख लें।
    • बहुत से दाग कपड़े धोने वाले डिटेर्जेंट से भी निकाल जाते हैं।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • यदि आपके कपड़े डाई करने के लिए अतिसंवेदनशील है, तो जो भी साबुन आप उपयोग करें उसमे रंग नहीं होना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    कपड़ों को 20 मिनिट के लिए गर्म पानी में डालकर रखें: अपने सिंक (sink), बाल्टी या कोई और बर्तन को गर्म पानी से भरे। कपड़ों को पानी में पूरी तरह अच्छे से डुबाए, यह सुनिश्चित करें की दाग लगा हुआ हिस्सा अच्छे से पानी में डूबा हुआ हो।
    • ध्यान रखे की गर्म पानी से आपके कपड़े सिकुड़े या खराब न हो जाए, इसके लिए पहले ही कपड़े की देखभाल के लिए दिए निर्देशों को पढ़ लें। यदि टैग (tag) में निर्देश दिया है, तो कुनकुने पानी का उपयोग करें। यदि टैग में सिर्फ ठंडा पानी उपयोग करने को कहा है, तो इस चरण को छोड़ दें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • यदि आप पूरे कपड़े को गर्म पानी में नहीं डुबना चाहते है, तो सिर्फ ग्रीस का दाग लगे हुये भाग को ही गरम पानी में डुबाएँ। यदि ग्रीस का दाग एक आस्तीन में या कपड़े के किसी कोने में लगा है, तो उस भाग को गर्म पानी में डुबाकर रखने के लिए उसे पत्थर या किसी और भारी चीज जो की वॉटर प्रूफ (water proof) हो उसकी मदद से रखें, ताकि वह भाग पानी के अंदर डूबा रहे।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
  3. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    कपड़े में जिस जगह पर ग्रीस का दाग है उसे कमरे के तापमान के बराबर वाले बहते हुए पानी से धोए।
    • कपड़े के जिस भाग में दाग लगा है उसका निरीक्षण करें। क्या आपको अब भी ग्रीस का दाग लगा हुआ दिखाई दे रहा है? यदि अभी भी दाग लगा है, तो इस प्रक्रिया को एक बार और दोहराएँ।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • यदि आपको लग रहा है की दाग चला गया है, तो आप कपड़े को सूखने के लिए टांग सकते है, या इसे ड्रायर में भी सुखा सकते है।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
विधि 3
विधि 3 का 4:

ज्यादा जिद्दी दाग को छुटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    थोड़े से पानी और बेकिंग सोडा से पेस्ट बनाए, और इसे ग्रीस के दाग वाली जगह पर लगाए। इसे तब तक लगे रहने दे, जब तक की यह पूरी तरह से दाग वाली जगह पर सूख कर सेट न हो जाए।
  2. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    कपड़े से पेस्ट को निकालने के लिए एक मुलायम दांते वाले ब्रश का उपयोग करके निकाले। जिस भाग में दाग लगा है उसका निरीक्षण करें; यदि आपको अभी भी ग्रीस लगी वाली जगह दिख रही है, तो अगले चरण की तरफ बढ़ें।
  3. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    इसे चिकनाई से लड़ने वाले बर्तन धोने के साबुन में भिगोए: इस दाग लगी हुई जगह को एक और बार बर्तन धोने वाले साबुन से रगड़े, इसे गर्म या कुनकुने पानी में 20 मिनिट तक डुबाकर रखें और और कपड़े को कमरे के बराबर तापमान वाले पानी से धोए। यदि दाग चला गया है, तो कपड़े को सुखाए।
  4. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    बहुत ज्यादा जिद्दी दाग के लिए बेहतर होगा की इसे किसी प्रोफेशनल के पास ले जाए। इस पर तेज केमिकल लगाने और अपने कपड़े के खराब होने का जोखिम लेने के बजाय, किसी ऐसे व्यक्ति के पास ले जाए जिसके पास सही ट्रेनिंग, साधन और उपकरण हो, जिससे की कपड़े का दाग निकाल जाए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

नाजुक कपड़ो से ग्रीस के दाग छुटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुएड (suede) पर कॉर्नस्टार्च और विनेगर का उपयोग करें: प्रक्रिया के हर चरण में सुएड को बहुत ही सावधानी से उपयोग करें, क्यूकी ये नाजुक होता है और जल्दी खराब हो जाता है।
    • ग्रीस लगी हुई जगह पर कॉर्न स्टार्च डालें और इसे सोखने के लिए आधे घंटे के लिए छोड़ दें। सुएड ब्रश का उपयोग करके इसे निकाले।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • माइक्रो फाइबर के कपड़े को (उस प्रकार का कपड़ा जिससे आप चश्मा साफ करते है) या अन्य लिंट फ्री (lint free) कपड़े को सफ़ेद विनेगर में डुबाए। और उससे धीरे धीरे ग्रीस लगी हुई जगह पर तब तक रगड़े जब तक की ग्रीस निकाल न जाए।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • उस जगह को सूखने दें, फिर लिंट ब्रश का उपयोग करके सुएड से निकाले।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
  2. सिल्क के कपड़ों के लिए बेबी पाउडर और बर्तन धोने के डिटेर्जेंट का उपयोग करे: सिल्क पर ग्रीस के दाग लगने पर ऐसा लगता है की अब वो कभी नहीं निकल पाएंगे, लेकिन बेबी पाउडर और बर्तन धोने वाले डिटेर्जेंट वाले उपाय बहुत से केस (case) में काम हो जाता है।
    • बेबी पाउडर को ग्रीस लगी जगह पर लगाकर सोखने के लिए आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर इसे ब्रश से निकाल लें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • ग्रीस लगी जगह पर बर्तन धोने वाला डिटेर्जेंट लगाए और इसे आधे घंटे तक सेट होने के लिए छोड़ दें, फिर इसे धो लें।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    • कपड़ों को हैंगर पर सुखाएँ।
      Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
  3. Watermark wikiHow to तेल (grease) के दाग को कपड़ों से छुड़ाएँ
    सैटिन और लेदर के कपड़ों को प्रोफेशनल क्लीनर के पास ले जाएँ: इन कपड़ों से ग्रीस आसानी से निकल जाता है, और ये कपड़े घर पर किए उपाय से दूसरे कपड़ों की तुलना में जल्दी खराब हो जाते है, इसलिए इन कपड़ों को ड्राइ क्लीनर के पास ले जाना ही बेहतर है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेबी पाउडर, टैल्कम पाउडर, कॉर्न स्टार्च या बेकिंग पाउडर
  • बर्तन या कपड़े धोने वाला डिटेर्जेंट
  • मुलायम दांते वाला ब्रश

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

कपड़े पर से ग्रीस के दाग निकालने के लिए, दाग को 30 मिनट के लिए या ग्रीस के सूखने तक बेबी पाउडर, बेकिंग पाउडर या कॉर्नस्टार्च से ढँके रहने दें। फिर, बर्तन धोने के एक बिना कलर वाले साबुन को उस जगह पर रगड़ें और कपड़े को 20 मिनट के लिए गरम पानी में रखें। कपड़े को धो लें और दाग की जांच करें। अगर वो दाग अभी भी दिख रहा है, तो जरूरत के अनुसार फिर दोहराएँ। पूरा होने के बाद सूखने के लिए टांग दें। ज्यादा जिद्दी दाग निकालने या नाजुक कपड़े को संभालने के ऊपर और सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५५,६७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?